कुंडली से निर्धारित होगा आपके बच्चे का दाखिला

अहमदाबाद के हेमचंद्राचार्य संस्कृत विद्यालय में केवल एक फॉर्म भरना है. इस फॉर्म के साथ बच्चे की जन्म कुंडली जोड़ना अनिवार्य है. जन्म कुंडली देखने के बाद, बच्चे को प्रवेश के लिए बुलाया जाता है और 15 दिनों के लिए बच्चे का ट्रायल भी लिया जाता है. यदि हर तरह से बच्चा प्रवेश के लिए पात्र है तो केवल 3,000 रुपये अभिभावक से शुल्क लिए जाते हैं.

अहमदाबाद:

 आज हम एक ऐसे स्कूल के बारे में बात करेंगे जिसमें प्रवेश के लिए अभिभावकों को लाखों रुपये नहीं बल्कि बच्चे की जन्मकुंडली देनी होती है. आपको आश्चर्य हो सकता है लेकिन यह सच है. अहमदाबाद के साबरमती इलाके में स्थित इस हेमचंद्राचार्य संस्कृत स्कूल में बच्चे की जन्मकुंडली से निर्धारित होता है कि क्या बच्चा पढ़ेगा या नहीं. बच्चे के जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर, यह देखा जाता है कि उसमें अध्ययन योग है या नहीं. स्कूल में प्रवेश के लिए कुंडली में बच्चे की सफलता और महिमा की आवश्यकता होती है. 

स्कूल के प्रशासक अकील उत्तम भाई शाह ने कहा कि जन्म कुंडली के आधार पर प्रवेश के पीछे प्राचीन शिक्षा प्रणाली जो नष्ट हो गई है उसे जीवित करना है. स्कूल का उद्देश्य कई साल पहले नालंदा और तक्षशिला विद्यापीठ में पढ़ाए गए कलाएं बच्चों को सिखाना स्कूल का लक्ष्य है. इसके लिए बच्चों की कुंडली देखी जाती है और 15-दिवसीय परीक्षण के दौरान बच्चे की वाणी, प्रदर्शन, प्रतिभा देखी जाती है.

प्रवेश फॉर्म के साथ जन्म कुंडली अनिवार्य 

अहमदाबाद के हेमचंद्राचार्य संस्कृत विद्यालय में केवल एक फॉर्म भरना है. इस फॉर्म के साथ बच्चे की जन्म कुंडली जोड़ना अनिवार्य है. जन्म कुंडली देखने के बाद, बच्चे को प्रवेश के लिए बुलाया जाता है और 15 दिनों के लिए बच्चे का ट्रायल भी लिया जाता है. यदि हर तरह से बच्चा प्रवेश के लिए पात्र है तो केवल 3,000 रुपये अभिभावक से शुल्क लिए जाते हैं. लेकिन इन 15 दिनों में बच्चा कितना प्रतिभाशाली है, इसका कोई अंदाजा नहीं हो पाता है. छात्र किस क्षेत्र में आगे बढ़ पाएगा, किस विषय में छात्र रुचि रखता है वह कुंडली की मदद से निर्धारित होता है. यहां बच्चे के अध्ययन के लिए ग्रह और बुद्ध के अच्छे संबंध, बुद्धि में ग्रह की स्थिति हैं, बच्चे में यश किती का योग देखा जाता है.

हेमचंद्राचार्य संस्कृत विद्यालय, जिसका राज्य शिक्षा विभाग से कोई संबंध नहीं है. विद्यालय में कोई निश्चित पाठ्यक्रम नहीं है, लेकिन यहां के छात्र के पूर्ण विकास का दावा किया जाता है. स्कूल की वेबसाइट के वेबसाइट पर स्पष्ट रूप से लिखा है. ‘अनर्थकारी आधुनिक शिक्षा का प्रभावशाली विकल्प है’ 10 बच्चों के साथ शुरू हुई यह यात्रा में आज इस स्कूल में 100 छात्रों तक पहुँच गई है. प्रवेश के लिए 400 छात्रों की वेटिंग लिस्ट है. 7 साल से 12 साल तक के बच्चे को यहां भर्ती किया जाता है, उसके बाद 10-12 साल तक बच्चे को पढ़ाया जाता है.

सिखाई जाती हैं 45 कलाएं

यहां पढ़ने वाले बच्चों को लगभग 45 कलाएं सिखाई जाती हैं. इस बारे में बात करते हुए, प्रशासक अकील उत्तम भाई शाह कहते हैं कि पहले के समय में पुरुषों के लिए 72 कला और महिलाओं के लिए 64 कला की अवधारणा थी जिससे बच्चे, वेद, मैल्कम, ज्योतिष, आयुर्वेद, भाषा, गणित, वैदिक गणित, योग, कराटे, जिमनास्टिक्स, कुश्ती, संगीत, व्याकरण, धर्मशास्त्र, चित्रकला, लेखा, घुड़सवारी, लोकगीत, गीत, न्याय, वास्तु में शोध और अध्ययन किया जा सकता है. शास्त्र, मध्य मस्तिष्क, अभिनय, इतिहास, भूगोल, मार्शल आर्ट्स, हस्तशिल्प, कुश्ती सहित कई अध्ययन करवाया जाता है. जमीन पर लिपाई की जाती है और गोमूत्र का छिड़काव किया जाता है. गुरुकुल से ही बच्चों को दवा भी दी जाती है.

देश के 16 अलग-अलग राज्यों के छात्र, जिनमें कुछ विदेशी छात्र भी शामिल हैं. यहां अध्ययन करते हैं लेकिन अध्ययन के बाद किसी भी बच्चे को डिग्री नहीं दी जाती है. इस स्कूल का मानना है कि डिग्री होने से कोई प्रतिभा है ये कहना या समझना मुश्किल है. फिर भी इस वर्ष, स्कूल के लगभग 35 छात्र भारत सरकार द्वारा अनुमोदित NIUS संस्थान के मानक 10वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं. जिसके लिए बच्चे अभी तैयारी कर रहे हैं. हालांकि लाखों वैदिक गणित के जानकार छात्र जिनके पास डिग्री नहीं है और लाखो करोड़ का हिसाब जबानी करके देते है.

इस स्कूल में प्रवेश करने के बाद, यहां पढ़ने वाले छात्र को दिवाली के 25 और गर्मियों में एक महीने की छुट्टी दी जाती है. सिवाय इसके कि छात्र महीने में केवल एक दिन अपने माता-पिता से मिल सकता है. छात्र को सुबह 5 बजे उठना पड़ता है और उनकी पढ़ाई सहित विभिन्न गतिविधियां पूरे दिन चलती हैं और रात 9.30 बजे उनका दिन समाप्त होता है. दिन के दौरान, बच्चा पढ़ाई करता है, विभिन्न कलाओं का अध्ययन और प्रदर्शन करता है, चूल्हा पर भोजन बना ना साथ ही बच्चे खुद एक-दूसरे को खाना परोसते है और पीतल और कांसे के बर्तनों में खाते है. बच्चों को शुद्ध गाय का घी और दूध पिलाया जाता है. बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं और जमीन पर सोते हैं. बच्चे कई तरह के चित्र बनाते हैं, जिनमें वीर पुरुष, नेता शामिल हैं.

पंचकूला में महाराजा अग्रसेन और मां माधवी रसोई का शुभारंभ

भगवान अग्रसेन मां माधवी रसोई का शुभारंभ आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर किया गया है। यह रसोई महीने में दो बार लगाई जाएगी। रसोई का मकसद उन लोगों तक भोजन पहुंचाना है, जो लोग रात को फुटपाथ पर सोते हैं, उन्हें कहीं भी खाने की व्यवस्था नहीं हो पाती, उनके लिए भी जल्द ही एक ई रिक्शा के माध्यम से रात को खाना खिलाया जाए।

पंचकूला:

अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला द्वारा भगवान अग्रसेन जी महाराज एवं मां माधवी रसोई की शुरुआत सेवा भारती हरियाणा के सहयोग से गांव खडक़ मंगोली बाल्मीकि मंदिर के तत्वाधान में शुरु हो गई। रसोई का उद्घाटन सेवा भारती हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल, जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान ओपी सिहाग तथा कामधेनु गौशाला पिंजौर के प्रधान अशोक सिंगला द्वारा किया गया। ईश्वर जिदंल ने कहा कि अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला बहुत समाजिक कार्य करते आ रहा है। भगवान अग्रसेन मां माधवी रसोई की जो शुरुआत की गई है, वह सराहनीय कदम है। इससे जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचेगा।

पहले दिन 800 से अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया। ओपी सिहाग ने कहा कि अग्रवाल विकास ट्रस्ट की महिलाओं द्वारा जो रसोई का शुभारंभ किया गया है, वह सर्दी के मौसम में बहुत जरुरी था, क्योंकि कई घरों चूल्हा भी नहीं जल पाता औैर उन्हें भूखे ही सोना पड़ता है। अशोक सिंगला ने भी भगवान अग्रसेन मां माधवी रसोई की शुरुआत को प्रशंसनीय बताया, खासकर महिलाओं द्वारा जो रसोई का कार्य किया गया है, जोकि मेहनत की गई है, वह भी सराहनीय है। महिलाओं से ज्यादा ओर कोई नहीं इतनी सेवा दे सकता, जितनी सेवा लोगों तक रसोई की व्यवस्था कर वितरण कर सकते हैं।

इस अवसर पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि भगवान अग्रसेन मां माधवी रसोई का शुभारंभ आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर किया गया है। यह रसोई महीने में दो बार लगाई जाएगी। रसोई का मकसद उन लोगों तक भोजन पहुंचाना है, जो लोग रात को फुटपाथ पर सोते हैं, उन्हें कहीं भी खाने की व्यवस्था नहीं हो पाती, उनके लिए भी जल्द ही एक ई रिक्शा के माध्यम से रात को खाना खिलाया जाए। हमारा प्रयास रहेगा कि पंचकूला के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर भूखा ना रहे।

इस अवसर पर अग्रवाल विकास महिला मंडल की प्रधान इंदिरा गुप्ता, महासचिव उषा गर्ग, कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल, उपप्रधान किरण गुप्ता, कृष्णा गोयल, स्नेह लता गोयल अंजू अग्रवाल, हरसू मित्तल, अनिता अग्रवाल, राज बाला बसंल, तथा अग्रवाल विकास ट्रस्ट के पैटर्न पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौरभ गर्ग, उप प्रधान नरेंद्र जैन, वरिष्ठ उपप्रधान मनोज अग्रवाल, कृष्ण गोयल, सतपाल गर्ग, मुकेश मित्तल, पवन अग्रवाल, राकेश गोयल, वीरेंद्र गर्ग, रोहित गोयल, मुकेश अग्रवाल सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh

CHANDIGARH – 29.12.2019

Two person arrested for consuming liquor at public place

Two cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & 19, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 28.12.2019. Later they were released on bail.

One arrested under NDPS Act

          Chandigarh Police arrested Kamalpreet Singh @ Kali r/o # 341-A, Sector-56, Chandigarh and recovered 20 injections of pheniramine maleate and Buperanorphine drugs from his possession near Dispensary, Sector 56, Chandigarh. A case FIR No. 468, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady R/o # 1070/C, Small Falts, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Silver ornaments, 2 mobile phones and some documents from her parental residence # P-626, Sector-52, Chandigarh on 27.12.2019. A case FIR No. 262, U/S 380, 451 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Accused  namely Jitender @ Ajay R/o # B-327, Sunder Nagar, Maulijagran, Chandigarh arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Insult the modesty of a woman

A case FIR No. 317, U/S 509 IPC & 67 IT Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of a person resident of Maulijagran, Chandigarh against a lady resident of Bareli (UP), who told complainant that she will viral the photos of complainant’s sister’s on net, if he did not arrange Rs. 20 lac for trade.Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A girl resident of Sector-29, Chandigarh reported that unknown person, who stole away her activa Scooter No. CH04B-7503 from Palika Bazar, Sector-19, Chandigarh on 25.12.2019. A case FIR No. 148, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Parveen R/o # 421, Sector-45, Chandigarh reported that unknown person stole away his Activa No. CH01BZ4621 from infront of Public Library, Sector-34, Chandigarh on 17.12.2019. A case FIR No. 317, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

कॉंग्रेस स्वयं प्रियंका का सच सामने लायी

“क्षेत्राधिकारी डॉ. अर्चना सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रेषित रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रियंका गांधी निर्धारित रूट से नहीं जा रही थीं, इसलिए उनकी गाड़ी रोकी गई. ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया गया लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने जानकारी देने से इनकार कर दिया गया. बाद में प्रियंका गांधी पैदल उतरकर कार्यकर्ताओं के साथ चलने लगीं. सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक बातें मसलन गला पकड़ना/गिराना पूरी तरह असत्य है.”

लखनऊ: यूपी पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बदसलूकी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस पूरे विवाद में यूपी पुलिस और महिला ऑफिसर डॉ. अर्चना सिंह का पक्ष रखा जिस पर प्रियंका गांधी ने धक्का देने, गला दबाने का आरोप लगाया है. एसएसपी ने प्रियंका की कार को रोकने की वजह का भी खुलासा किया.

नैथानी के मुताबिक, “प्रियंका गांधी का लखनऊ में आज भ्रमण का कार्यक्रम थ! वहीं शाम को जब यह अपने कार्यालय से निकले तो इनके द्वारा गलत रूट जाने पर क्षेत्राधिकारी द्वारा रोका गया क्योंकि उधर जाने का कोई प्रोटोकॉल नही था. इसीलिए रोका गया.” 

काँग्रेस ने एक विडियो जारी किया है जिसमे प्रियंका वाड्रा और उसके गुंडों ने महिला पुलिस अधिकारी को धकेला और अपने रास्ते बढ़ते गए।

नैथानी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “क्षेत्राधिकारी डॉ. अर्चना सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रेषित रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रियंका गांधी निर्धारित रूट से नहीं जा रही थीं, इसलिए उनकी गाड़ी रोकी गई. ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया गया लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने जानकारी देने से इनकार कर दिया गया. बाद में प्रियंका गांधी पैदल उतरकर कार्यकर्ताओं के साथ चलने लगीं. सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक बातें मसलन गला पकड़ना/गिराना पूरी तरह असत्य है.”


इससे पहले, प्रियंका गांधी ने लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर धक्का-मुक्की करने और गला दबाने का आरोप लगाया. प्रियंका के मुताबिक ये घटना उस वक्त हुई जब वो पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने जा रही थीं. महिला कांग्रेस ने भी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हुई बदसलूकी पर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस ने इस मामले में CRPF के IG और डायरेक्टर जनरल को चिट्ठी लिखकर मामले की जानकारी दी. हालांकि यूपी सरकार ने प्रियंका के आरोपों को बेबुनियाद बताया. यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसे पूरे मामले को नौटंकी बताया. उन्होंने कहा कि ये कुछ वक्त तक प्रियंका को पब्लिसिटी जरुर दे सकती है लेकिन वोट नहीं.

आज का राशिफल

Aries

29 दिसंबर 2019: आप आज एक बड़े परिवर्तन के बीच में हैं. कुछ अप्रत्याशित आपके रास्ते आने वाला हैं जिसके लिए आपको बहुत अधिक शारीरिक ऊर्जा की आवश्यकता होने वाली है. अपने आप को आने वाले समय से लड़ने के लिए तैयार करें क्योंकि इसके लिए आपकी तरफ से बहुत ध्यान देने की आवश्यकता होगी. 

Taurus

29 दिसंबर 2019: आज दूसरे लोगों के झगड़े में फंसना आपके लिए बेहद आसान है. दूसरे लोगों के व्यवसाय से दूर रहने की कोशिश करें, और अपने आप से चिपके रहें। पेशेवर क्षेत्र में चीजें आपके अनुकूल रहने वाली हैं. अच्छी बात यह है कि आपने अपने करियरपर ध्यान केंद्रित किया है. आज की सूची से अपना ध्यान न हटाएं.

Gemini

29 दिसंबर 2019: यह अतीत में पहुंचने और समय और संसाधनों की कमी के कारण आपके द्वारा छोड़ी गई कुछ चीजों को लेने का एक शानदार समय है. आज आपके पास हर समय और संसाधन होंगे जिन्हें आपको समाप्त करने की आवश्यकता है जो आपने थोड़ी देर पहले छोड़ दिया था. अलग-अलग कारण हो सकते हैं कि आपने किन चीजों को छोड़ दिया है, लेकिन चिंतना तम करो, यह सब अंततः में फिट होने जा रहा है.

Cancer

29 दिसंबर 2019: आपके लिए यह एक महान समय है. आप अपने सभी लक्ष्यों तक पहुंच सकते हैं, चाहे वह पेशावर हो या व्यक्तिगत. केवल एक चीज जो आपको करनी है वह है सभी गलतफहमी जो आपके रास्ते में आ रही हैं. सुनिश्चित करें कि हर कोई समझता है कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं, और आपके शब्दों और कार्यों को गलत तरीके से नहीं लिया गया है. इसके अलावा, आपके द्वारा अपने मन को निर्धारित करने के लिए यह एक शानदार दिन है.

Leo

29 दिसंबर 2019:
आज आपके पास बहुत अधिक ऊर्जा है. हालांकि आपको ऐसा लगता है कि कुछ चीजें करने में आपको अड़चन आ रही है. यह निर्णय लेने में आत्मविश्वास की कमी और आत्मविश्वास की कमी का कारण हो सकता है. आप दिन के दौरान यहां और वहां बिखरे हुए महसूस कर सकते हैं. इस वजह से अपने आप पर बहुत अधिक दबाव न डालें हालांकि जरूरत पड़ने पर चीजें आपके लिए गिर जाएंगी.

Virgo

29 दिसंबर 2019:  किसी को भी अस्वीकृति पसंद नहीं है लेकिन आपका सकारात्मक रवैया आपको एक अच्छी तरह से संचालित तरीके से एक निश्चित अस्वीकृति लेने में मदद करता है. इसे देखकर लोग आपसे प्रभावित होने जा रहे हैं और आप अप्रत्याशित अवसर प्राप्त करने जा रहे हैं जो आपको जीवन में आगे ले जाने वाले हैं, इससे भी अधिक आप कल्पना कर सकते हैं. इसलिए रिजेक्शन कन्या की चिंतना तम करो चीजें हमेशा ठीक हो जाएंगी.

Libra

29 दिसंबर 2019: आज संचार महत्वपूर्ण है. आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि कोई भी आपको समझता नहीं है. लेकिन केवल इसलिए कि आप उनके साथ खुले नहीं हैं. लोगों की मानें तो इसका मतलब यह है कि आप बुरा व्यवहार करते हैं. आज सुनिश्चित करें कि आप अपने साथियों के साथ अच्छी तरह से संवाद करते हैं और उन्हें समझाते हैं कि आप वास्तव में दिन से क्या चाहते हैं. 

Scorpio

29 दिसंबर 2019: आज आप अपनी वर्तमान दिनचर्या के प्रति चित्रित हो सकते हैं और आप बदलाव को तरस सकते हैं. यह मत भूलो कि दरवाजे हमेशा खुले रहने वाले हैं और आप जब चाहें कुछ नया कर सकते हैं. कुछ जोखिम उठाएं और देखें कि आप इस समय वास्तव में क्या कर रहे हैं. यदि आप वर्तमान में जो कर रहे हैं उससे संतुष्ट नहीं हैं तो जब तक यह आपको खुश करता है तब तक आगे बढ़ने और कुछ नया लेने में कोई बुराई नहीं है. 

Sagittarius

29 दिसंबर 2019: आपकी शारीरिक ऊर्जा अधिक है. हालांकि आज आपकी मानसिक ऊर्जा कम चल रही है. आप मानसिक रूप से बहुत सूखा महसूस करेंगे. केवल इधर-उधर भटकने और भयानक महसूस करने के बजाय व्यायाम करें ताकि आपका मन भी तरोताजा हो सके. 

Capricorn

29 दिसंबर 2019: आज अपने तरीके से काम करने के लिए किसी भी स्थिति में हेरफेर न करें. यदि आप उनके साथ छेड़छाड़ नहीं करते हैं तो चीजें आपके अनुकूल होंगी. प्रवाह के साथ जाओ और जो हो रहा है होने दो. आप सफलता के लिए निश्चिंत हैं लेकिन कभी-कभी आप बीच में ही निराश हो जाते हैं.

Aquarius

29 दिसंबर 2019: आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ बहस कर सकते हैं. आपके विचार मेल नहीं खा सकते हैं और यह ठीक है. कभी-कभी लोगों की राय अलग-अलग होती है इसका मतलब यह नहीं है कि कोई सही या गलत है. हर कोई अपनी राय के भी हकदार है.

Pisces

29 दिसंबर 2019: आज आप किसी से मदद मांगने के लिए आगे बढ़ें. लोग इसे पसंद करते हैं जब आप उन्हें खोजते हैं और यह उन रिश्तों का निर्माण भी करता है जिनकी आपको भविष्य में कभी आवश्यकता हो सकती है. इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपने अहंकार को अपने दिमाग में नहीं आने देंगे और दूसरों को भी आज आपकी मदद करने की अनुमति देंगे. 

आज का पंचांग

पंचांग 29 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया दोपहर 12.16 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रि 08.30 तक है, 

योगः हर्ष रात्रि 08.17 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, 

सूर्यास्तः 05.29 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।