नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ देशभर में सरकार के खिलाफ लगातार चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए अब भारतीय जनता पार्टी संगठन ने जनता के बीच पहुंचकर भ्रम दूर करने की कमान संभाली है. दिल्ली में शनिवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी प्रदेशों के संगठन महासचिवों, प्रवक्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें में तय हुआ कि पार्टी विपक्ष के झूठ के बेनकाब करने के लिए सीधे जनता के बीच पहुंचकर असलियत बताएगी.
संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद जैसे ही इसने कानून की शक्ल ली देश भर में विरोध एक साथ बढ़ गया. बीजेपी का मानना है कि विपक्ष लगातार जनता में अफवाह और भ्रम फैला रहा है. खासतौर से मुस्लिम तबके में बड़े पैमाने पर अफवाह फैलाई जा रही है कि उनको देश से निकाल दिया जाएगा. लिहाजा अब सरकार के साध कंधे से कंधा मिलाने के लिए पार्टी अपने कैडर को जनता के बीच उतारना शुरू करेगा.
किसी को डरने की जरूरत नहीं
बैठक के बाद बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम अगले 10 दिन में देशभर के 3 करोड़ परिवारों तक पहुंचकर उनको असलियत समझायेंगे कि इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
भाजपा का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए अनेकों लोगों को नई आशा, विश्वास, सुरक्षा, आस्था, गरिमापूर्ण जीवन देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
आरोप- कांग्रेस नेता लगातार लोगों को भड़का रहे
पिछले एक सप्ताह से कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. कई राज्यों में और कई यूनिवर्सिटीज में प्रदर्शन हुए हैं. बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस के नेता लगातार लोगों को भड़का रहे हैं और सीएए और एनआरसी पर भ्रम फैला रहे हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/bhupendra_yadav_bjp_5537424_835x547-m.png547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-21 14:54:512019-12-21 14:54:54CAA पर फैले भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए भाजपा करेगी 100 रैलियाँ
हमलावर रहीस का हाथ कलाई से बम विस्फोट में उड़ गया और मांस के लोथड़े लटक गए थे.
नई दिल्ली(ब्यूरो):
उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को पुलिस और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में भीड़ ने पुलिस पर खुल कर ‘पेट्रोल-बम’ फेंके थे. ये बम देसी फॉर्मूले से बनाए गए थे. इन बमों को बनाने के लिए ज्यादा सामान की जरूरत नहीं पड़ती है. एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने में भी ज्यादा जोखिम नहीं रहता है, और इनका हमला कई गुना ज्यादा प्रभावी और घातक होता है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के एक उच्चाधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर शनिवार को आईएएनएस को बताया, “गिरफ्तार हमलावर का नाम रहीस है. उसके साथ उसके साथी हसन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल रहीस ने मंगलवार को खुलकर पब्लिक और पुलिस के ऊपर देसी स्टाइल में तैयार इन पेट्रोल-बम का इस्तेमाल किया था. तमाम लोग हमले में घायल हुए थे. रहीस को हाथ में कुछ लेकर भागते हुए देखे जाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक उच्चाधिकारी के मुताबिक, “सीलमपुर-जाफराबाद में मंगलवार को हुई हिंसा के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा भी सामने आया, जिसमें एक शख्स बम फेंकने के बाद घटनास्थल पर पीछे की ओर भागता हुआ दिखाई दे रहा था. गले में मफलर डाले और चश्मा लगाए यह युवक बदहवास था. उस संदिग्ध के साथ-साथ कुछ और युवक भी पीछे की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे थे. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विस्फोट के साथ ही मौके से भाग रहे संदिग्ध (जो बाद में पेट्रोल बम फेंकने वाला रहीस निकला) का हाथ कलाई से विस्फोट में उड़ चुका है. उसके जख्मी हाथ से खून टपक रहा था, और मांस के लोथड़े लटके हुए थे.”
हमलावर का नाम रहीस
सीलमपुर थाने में तैनात और मौके पर उपद्रवियों से मोर्चा लेते वक्त जख्मी हुए सब-इंस्पेक्टर ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “वायरल वीडियो में बम विस्फोट से ठीक पहले जिसके हाथ में थैला लटका दिखाई दे रहा है, और विस्फोट के तुरंत बाद जिस युवक का हाथ लहूलुहान नजर आ रहा है, उसका नाम रहीस है. वायरल वीडियो के जरिए ही इलाके के लोगों ने उसकी पहचान की. रहीस उत्तर-पूर्वी जिले का ही रहने वाला है.”
देशद्रोह का केस दर्ज होगा
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “बम विस्फोट करने वाले आरोपी की पहचान होने के बाद उसकी तलाश शुरू हुई. उत्तर पूर्वी जिले के कई निजी और सरकारी अस्पतालों में पुलिस ने दो दिन तक संदिग्ध घायल की तलाश की. अंतत: उसे उत्तर पूर्वी-शाहदार जिले में स्थित एक सरकारी अस्पताल में इलाज कराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस अब उसके खिलाफ देशद्रोह, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, दंगा भड़काने, निर्दोष लोगों की हत्या की कोशिश करने जैसी गंभीर धाराओं के तहत आपराधिक मामला चलाने की तैयारी में जुटी है. हालांकि मंगलवार को हुई हिंसा के मामले में दर्ज तीन अलग-अलग एफआईआर में भी इसका नाम शामिल किया जाना है.”
रहीस ने कब और कहां सीखा बम बनाना?
शनिवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा में तैनात डीसीपी स्तर के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “रहीस से अब तक हुई पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. हम लोग इसका भी पता लगा चुके हैं कि पेट्रोल बम बनाना रहीस ने किससे कब और कहां सीखा था. हालांकि उस शख्स तक हम अभी नहीं पहुंच सके हैं. तलाश जारी है. रहीस ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनमें से दो पुलिस को मिल गए हैं. बाकी अन्य 5-6 की तलाश जारी है.”
वायरल वीडियो सही पाया गया
इसी अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में पुष्टि की है, “वायरल वीडियो सही पाया गया है. वीडियो मंगलवार दोपहर बाद सीलमपुर जाफराबाद में हुए दंगे की घटना के दौरान का ही है. फिर भी कानूनी रूप से सही साबित करने के लिए वायरल वीडियो को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है. ताकि अदालत में कहीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस का पड़ताली पक्ष कमजोर साबित न हो जाए.”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/aacf72a652e4f94aa7606c2668c1c664.jpg385696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-21 14:37:232019-12-21 14:37:25पेटोल बॉम्ब फैंकने गए रहीस के हाथ में फटा बॉम्ब
सीएए (CAA) के विरोध में जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं जम्मू (jammu) में इस कानून के पक्ष में लोगों प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में सभी धर्मिक समुदायों के लोगों ने शिरकत की.
जम्मू:
सीएए (CAA) के विरोध में जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं जम्मू (jammu) में इस कानून के पक्ष में लोगों प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में सभी धर्मिक समुदायों के लोगों ने शिरकत की. जम्मू के लोगों ने कहा कि यह कानून देश के लोगों के खिलाफ नहीं है. नागरिकता कानून के समर्थन में भी देश के कई शहरों में मार्च की खबरें हैं. दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश के लिए नागरिकता क़ानून जरूरी है. कानून के समर्थन में देशभर से एक हजार प्रोफेसर्स आए. नागरिकता कानून के समर्थन में दिल्ली के राजघाट समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन चल रहा है.
बता दें सीएए के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई राज्यों में यह विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुके हैं. खासकर उत्तर प्रदेश में इन हिंसक प्रदर्शन में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में सीएए के खिलाफ कई प्रदर्शन हुए हैं. उत्तर प्रदेश में हिंसा के बाद यूपी में अब तक 5200 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. गोरखपुर हिंसा में शामिल उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की गई हैं. दिल्ली के दरियागंज में हिंसा को लेकर 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. उधर, नागरिकता कानून के खिलाफ आज RJD ने बिहार बंद का आह्वान किया. पटना, समस्तीपुर, आरा, भागलपुर और वैशाली में प्रदर्शन हुए. शुक्रवार को इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया. दिल्ली गेट के पास पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के कार्यालय के सामने प्रदर्शनकारियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया. इससे पहले उन्होंने मार्च की अनुमति नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके. प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही जमा मस्जिद से जंतरमंतर जाने के लिए प्रस्थान किया, पुलिस ने दिल्ली गेट से कुछ दूरी पर उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक लिया, जिसके बाद उन्होंने पत्थरबाजी की. भीड़ ने सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और बैरिकेड को हटाने का प्रयत्न किया. पुलिस ने इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर वाटर-कैनन का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने जली कार को भी बुझाने के प्रयत्न किए.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/2019_12image_18_32_265746452muslim-ll.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-21 14:17:482019-12-21 14:17:51जम्मू में CAA के समर्थन में उतरे लोग
सरकार ने आज (शनिवार) राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. प्रदेश में CAA के विरोध के बीच एहतियात के तौर पर यूपी में होने वाली TET परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 22 दिसंबर को होनी वाली परीक्षा में 75 जिलों के करीब 16 लाख छात्रों को शामिल होना था.
लखनऊ(ब्यूरो):
नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. यूपी में हिंसा को लेकर डीजीपी ओपी सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (2 दिसंबर) को तलब किया, जिसके बाद डीजीपी ओपी सिंह सीएम से मिलने पहुंचे. करीब 20 मिनट तक चली इस बैठक में उन्होंने सीएम को हिंसा को लेकर अपडेट दी. इस बातचीत में सीएम योगी ने डीजीपी को कड़ाई से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके बाद सीएम योगी ने हिंसा की घटनाओं को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की है. सीएम योगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ चर्चा की
हालात अब तक:
– यूपी में सीएए के खिलाफ हुई हिंसा के तार पश्चिम बंगाल से जुड़ रहे हैं. यूपी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे यूपी से अब तक 5200 लोगों को गिरफ्तार किया है.
– दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन पर 3 लोग पहुंचे थे प्रर्दशन करने, तीनों को पुलिस अपने साथ ले गई.
– रामपुर में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन में 6 गाड़ियों में आगजनी की खबर है. प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर
– दिल्ली के चाणक्य पुरी इलाके में उत्तर प्रदेश भवन के बाहर भारी पुलिसफोर्स तैनात है..पुलिस को जानकारी मिली थी की यहां पर्दशनकारी पहुंच सकते हैं..लेकिन अभी तक कोई प्रदर्शन शुरू नहीं हुआ है..
– लखनऊ में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में गिरफ्तार हुए लोगों की तस्वीरें इस प्रकार हैं.
– अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र और जवाहरलाल यूनिवर्सिटी के छात्र सीएएए के खिलाफ दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन पर प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन की आशंकाओं को लेकर उत्तर प्रदेश भवन पर सुरक्षा का खासा इंतजाम.
– मुजफ्फरनगर में हिंसा करने वाले आरोपियों की 47 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है. मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सतपाल ने जी मीडिया को फोन पर बताया कि हमने हिंसा के दौरान जो वीडियोग्राफी की थी उसके आधार पर इन उपद्रवियों की पहचान की गई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले इन लोगोें की दुकानों को प्रशासन ने अब सील कर दिया है
– डीजीपी ओपी सिंह ने बताय, ‘प्रारंभिक जांच में कल हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान बाहरी तत्वों की मौजूदगी का पता चला है. हम सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. उन सभी क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने जरूरत देखी.’
– मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह के मुताबिक, ‘पूरे मेरठ रेंज में 102 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को हुई हिंसा में 35 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मेरठ रेंज में हिंसा के दौरान 2 लोगों की मौत हुई है, 2 लोग लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.’
– यूपी पुलिस ने ट्वीट किया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों की संपत्तियों को जब्त करके नुकसान की भरपाई की जाएगी.
– यूपी में हिंसा फैलाने यूपी के जिलों में CAA के विरोध में हुई हिंसा में अबतक 10 की मौतें हो चुकी हैं. संभल – 2, मेरठ -2, बिजनौर – 2, वाराणसी – 1, फिरोजाबाद – 1( इलाज के दौरान आगरा मेडिकल कॉलेज में हुई मौत), कानपुर – 1, आगरा – 1
– यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया से कहा, ‘जिन्होंने हिंसा फैलाई है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.’
– मेरठ में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 102 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मेरठ हिंसा में हुई हिंसा में कई पुलिसवाले घायल हुए थे. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हुई थी.
– बुलंदशहर में 800 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है. बुलंदशहर में 6 अलग अलग केस दर्ज हुए हैं. बुलंदशहर हिंस में अब तक 12 उपद्रवी गिरफ्तार हुए हैं. 25 उपद्रवियों पर केस दर्ज हुआ है.
– लखनऊ में हिंसा करने वाले 218 आरोपी गिरफ्तार किया गया है: डीजीपी
– लखनऊ हिंसा मामला में पुलिस ने 1 लाख 25 हजार का नोटिस भेजा है. करीब एक दर्जन हिंसा करने वालों के घर नोटिस भेजा गया है. सभी को 1 लाख 25 हजार रूपये का नोटिस भेजा गया है. यूपी सरकार उपद्रवियों की पहचान करके नोटिस भेज रही है.
– गोरखपुर में हिंसा करने वाले कई उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने ऐसे लोगों की तस्वीरें भी जारी हैं लोगों से इनके बारे में जानकारी मांगी है. इन उपद्रवियों की जानकारी देने वालों को सरकार की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा.
– लखनऊ में हिंसा करने वाले कुछ उपद्रवी बांग्ला में बात कर रहे थे. पुलिस के हाथ लगी वीडियो फुटेज से यह खुलासा हुआ. लिहाजा, लखनऊ हिंसा का बंगाल कनेक्शन खंगालने में लखनऊ पुलिस जुटी है.
बता दें कि शुक्रवार (20 दिसंबर) को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. गोरखपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, संभल, कानपुर समेत कई जिलों में पुलिस पर पथराव और जगह जगह आगजनी की गई.
यूपी में संभावित विरोध-प्रदर्शनों और सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई हैं. ये जिले हैं आगरा, अलीगढ़, मऊ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, मेरठ, लखनऊ, बरेली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर और शाहजहांपुर.
वहीं, लखनऊ हिंसा मामले में एक रिटायर आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी को परिवर्तन चौक हिंसा मामले में को हज़रतगंज कोतवाली ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा 70 और लोगों को जेल भेजा गया. इनमें 80 लोगों को धारा 151 में हिरासत में लिया गया.
उधर, प्रयागराज में धारा 144 के उल्लंघन में 100 नामजद सहित 10,000 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. शहर के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हुए हैं. थानाध्यक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई हैं. यहां 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हिंसा के बाद योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के विरोध में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद सरकार ने आज (शनिवार) राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.
उधर, प्रदेश में CAA के विरोध के बीच एहतियात के तौर पर यूपी में होने वाली TET परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 22 दिसंबर को होनी वाली परीक्षा में 75 जिलों के करीब 16 लाख छात्रों को शामिल होना था.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हिंसक विरोध जारी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. गोरखपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, संभल, कानपुर समेत कई जिलों में पुलिस पर पथराव और जगह जगह आगजनी की गई.
उधर, फिरोजाबाद में भी हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं. साथ ही 2 गंभीर रूप से घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर फिरोजाबाद में भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/CM-Yogi.jpg552698Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-21 13:30:062019-12-21 13:30:09लखनऊ हिंसा में मालदा के 6 लोग गिरफ्तार
Three persons arrested for consuming liquor at public place
Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-26, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public places on 20.12.2019. Later they were released on bail.
MV Theft
Rahul Kanwar R/o # 248 Sector-15, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s CT-100 M/Cycle No. CH-03Z-0490 parked near DAV School, Sector-15, Chandigarh on 11-12-2019. A case FIR No. 247, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Gurmit Singh R/o # 3855, Sector-32/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti 800 car No. CH-03M-8492 parked near park near SD Mandir, Sector-19, Chandigarh on 20-12-2019. A case FIR No. 147, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Dowry
A lady resident of Mohali (PB) alleged that her husband and others resident of Sector-48, Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 169, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
A lady resident of Sector-22, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Ludhiana (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 170, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Burglary
Hansraj resident of # 78, Vikash Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away one silver anklet, one gold chain, one gold kitti and cash Rs 9200/- from his residence on 20-12-2019. A case FIR No. 217, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Missing/Abduction
A lady resident of Daddu Majra, Chandigarh reported that her daughter age about 16 years has been missing from her residence since 19.12.2019. A case FIR No. 208, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later missing girl has been traced. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-21 09:41:542019-12-21 09:41:58Police Files, Chandigarh
गोरखपुर में हिंसा करने वाले कई उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने ऐसे लोगों की तस्वीरें भी जारी हैं लोगों से इनके बारे में जानकारी मांगी है. इन उपद्रवियों की जानकारी देने वालों को सरकार की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा.
लखनऊ:
नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. यूपी में हिंसा को लेकर डीजीपी ओपी सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तलब किया, जिसके बाद डीजीपी ओपी सिंह सीएम से मिलने पहुंचे. करीब 20 मिनट तक चली इस बैठक में उन्होंने सीएम को हिंसा को लेकर अपडेट दी. इस बातचीत में सीएम योगी ने डीजीपी को कड़ाई से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके बाद सीएम योगी ने हिंसा की घटनाओं को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की है. सीएम योगी राज्यपाल से चर्चा कर रहे हैं.
वहीं मेरठ में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 102 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मेरठ हिंसा में हुई हिंसा में कई पुलिसवाले घायल हुए थे. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हुई थी.
उधर, लखनऊ हिंसा मामला में पुलिस ने 1 लाख 25 हजार का नोटिस भेजा है. करीब एक दर्जन हिंसा करने वालों के घर नोटिस भेजा गया है. सभी को 1 लाख 25 हजार रूपये का नोटिस भेजा गया है. यूपी सरकार उपद्रवियों की पहचान करके नोटिस भेज रही है.
गोरखपुर में हिंसा करने वाले कई उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने ऐसे लोगों की तस्वीरें भी जारी हैं लोगों से इनके बारे में जानकारी मांगी है. इन उपद्रवियों की जानकारी देने वालों को सरकार की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा.
वहीं, लखनऊ में हिंसा करने वाले कुछ उपद्रवी बांग्ला में बात कर रहे थे. पुलिस के हाथ लगी वीडियो फुटेज से यह खुलासा हुआ. लिहाजा, लखनऊ हिंसा का बंगाल कनेक्शन खंगालने में लखनऊ पुलिस जुटी है.
राज्य में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी के जिलों में CAA के विरोध में हुई हिंसा में शुक्रवार शाम तक 9 की मौतें हुईं. इनमें फिरोजाबाद में 1 (इलाज के दौरान आगरा मेडिकल कॉलेज में हुई मौत), संभल में 2, वाराणसी में 1, बिजनौर में 2, कानपुर में 1, आगरा में 1, जबकि मेरठ में 1 की मौत हुई है.
बता दें कि शुक्रवार (20 दिसंबर) को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. गोरखपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, संभल, कानपुर समेत कई जिलों में पुलिस पर पथराव और जगह जगह आगजनी की गई.
यूपी में संभावित विरोध-प्रदर्शनों और सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई हैं. ये जिले हैं आगरा, अलीगढ़, मऊ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, मेरठ, लखनऊ, बरेली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर और शाहजहांपुर.
वहीं, लखनऊ हिंसा मामले में एक रिटायर आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी को परिवर्तन चौक हिंसा मामले में को हज़रतगंज कोतवाली ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा 70 और लोगों को जेल भेजा गया. इनमें 80 लोगों को धारा 151 में हिरासत में लिया गया.
उधर, प्रयागराज में धारा 144 के उल्लंघन में 100 नामजद सहित 10,000 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. शहर के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हुए हैं. थानाध्यक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई हैं. यहां 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हिंसा के बाद योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) के विरोध में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद सरकार ने आज (शनिवार) राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.
उधर, प्रदेश में CAA के विरोध के बीच एहतियात के तौर पर यूपी में होने वाली TET परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 22 दिसंबर को होनी वाली परीक्षा में 75 जिलों के करीब 16 लाख छात्रों को शामिल होना था.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हिंसक विरोध जारी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. गोरखपुर, बिजनौर, फिरोजाबाद, संभल, कानपुर समेत कई जिलों में पुलिस पर पथराव और जगह जगह आगजनी की गई.
उधर, फिरोजाबाद में भी हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं. साथ ही 2 गंभीर रूप से घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर फिरोजाबाद में भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/476503-caa1.gif400700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-21 07:06:392019-12-21 07:06:41यूपी दंगों पर योगी अपनाएँगे कडा रुख
रात तकरीबन सवा 3 बजे भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर को पुलिस अपने साथ लेकर गई. बता दें कि शुक्रवार सुबह ही चन्द्रशेखर जामा मस्ज़िद अपने समर्थकों के साथ पहुंच गया था.
नई दिल्ली:
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 40 लोगों को दिल्ली पुलिस ने आधी रात के बाद छोड़ दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इन लोगों को शनिवार तड़के छोड़ा गया है. बता दें कि जामा मस्जिद में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद इन लोगों को छोड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय के बाहर लोगों ने धरना दिया. बाद में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया गया.
इसके अलावा प्रदर्शऩ में शामिल होने पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस हिरासत में लिया है. रात तकरीबन सवा 3 बजे भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर को पुलिस अपने साथ लेकर गई. बता दें कि शुक्रवार सुबह ही चन्द्रशेखर जामा मस्ज़िद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. इसके बाद जब जंतर -मंतर मार्च के लिए निकलने पर वह भीड़ से गायब हो गए.
लेकिन शाम को अचानक से चन्द्रशेखर भीड़ में पहुंचकर भाषण देने लगे. इसी दौरान कई बार जामा मस्ज़िद के शाही इमाम लॉडस्पीकर से भीड़ को जाने के लिए कहते हैं. देर रात को पुलिस भी लॉडस्पीकर से प्रदर्शन कर रहे लोगों से घर जाने के लिए आग्रह किया ये धर्मिकस्थल है यहां प्रदर्शन नहीं किया जा सकता.
इसके बाद सवा 3 बजे पुलिस चन्द्रशेखर को अपने साथ लेकर जाती है. क्योंकि जिस तरह से इलाके में शान्ति व्यवस्था को भंग किया गया.पुलिस के मना करने के बावजूद भी प्रदर्शन किया गया. इसी बात को लेकर पुलिस ने चन्द्रशेखर को हिरासत में लिया गया है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/12/bhim-dalit-army.jpg506749Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-21 04:25:052019-12-21 04:25:08पुलिस ने गिरफ्तार CAA प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया, लेकिन भीम सेना प्रमुख को हिरासत में रखा
21 दिसंबर 2019: यदि आप बहुत मेहनत कर रहे हैं और आराम करने का समय नहीं है, तो आज यह करने का दिन है। दिन निकाल दें और वही करें जो आप करना चाहते हैं। नए महीने की शुरुआत एक ऐसे उपचार से करें जिसे आप जानते हैं कि आप योग्य हैं। यह आपको पूरे सप्ताह शांत रखेगा और आपको काम के साथ-साथ कड़ी मेहनत करने में भी मदद करेगा।
21 दिसंबर 2019: आज आपकी उत्पादकता बहुत अधिक है। यदि आपको अपने कार्य स्थल में हाल ही में कुछ करने में परेशानी हो रही है, तो आज यह बदलने वाला है। आप रचनात्मक महसूस कर सकते हैं और आपके पास पूरे दिन नए विचार आ सकते हैं। अपने सहयोगियों के साथ अपने विचारों को साझा करना न भूलें क्योंकि आज वह दिन है जब उनका सम्मान किया जाएगा।
21 दिसंबर 2019: आज आपके लिए फाइनेंशियल गुड आ रहा है। यदि आप काम और अपने पैसे की स्थिति के बारे में चिंतित हैं, तो वह आज बदलने वाला है। आप एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं आपने जो गलियाँ की हैं, उन पर एक नज़र डालने के लिए समय निकालें ताकि आप उन्हें फिर से न बनाएँ। यदि आप एक नई नौकरी पाने या नया उद्यमी शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आज ऐसा करने का दिन है। लेकिन, पहले योजना बनाना तम भूलना!
21 दिसंबर 2019: कर्क को प्राप्त करने के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। तुम एक योद्धा की मानसिकता है। आपकी ताकत और उत्पादकता आज बहुत मजबूत है। आपके विचारों का सम्मान काम और घर दोनों जगह होगा। बस अपने विचारों को सबसे अच्छे तरीके से खोलने के लिए याद रखें। सुनिश्चित करें कि आपको अपनी बात सही तरीके से पूरी करनी है
21 दिसंबर 2019: लोग आज आपको तोड़ने का प्रयास कर सकते हैं और आपसे वे बातें पूछ सकते हैं जो आप दुनिया के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं। इन लोगों द्वारा नहीं लिया जाएगा। अपने विचारों को मजबूत रखें और सुनिश्चित करें कि आप पहले से निजी रखने के लिए कुछ भी नहीं देना चाहते हैं। आप जैसे हैं हमेशा गुप्त रहें।
21 दिसंबर 2019: आप अपने रोमांचित जीवन में जिस गंभीरता की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह आज आपको मिल जाएगी। आप गंभीर रिश्तों में आना पसंद नहीं करते जब तक कि वे सत्यवादी न हों। यह आज चिंतना का विषय नहीं होगा क्योंकि जो कोई भी आपके जीवन में प्रवेश करेगा, वह आपके प्रति शुद्ध इरादे रखने वाला है। अपने आप को उनके लिए खोलें।
21 दिसंबर 2019: आज अपने पैतरों पर केंद्रित रहें। बहुत सारे प्रश्न और कार्य आज आप पर फेंके जा सकते हैं, जिनके लिए आपको तेजी से सोचना होगा और जवाबों के साथ आना होगा। आपका अच्छा संचार कौशल निश्चित रूप से आपकी मदद करेगा। हालाँकि, कुछ भी कहने से पहले दो बार सोचें
21 दिसंबर 2019: काम की कुछ चीजें आपके काम करने की इच्छा शक्ति को प्रभावित कर सकती हैं। इसे आप नीचे न आने दें। अपनी शक्ति पूरी शक्ति से लगाओ और अपने लक्ष्यों को पूरा करना जारी रखो और यह निश्चित रूप से आपके सहयोगियों और आपके वरिष्ठ द्वारा आपको सम्मान और प्रशंसा दिलाएगा।
21 दिसंबर 2019: समय प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसे आज अच्छी तरह से करते हैं। आप सोच सकते हैं कि आपके पास करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन यह केवल इसलिए है क्योंकि आप अपने दिन की ठीक से योजना नहीं बना रहे हैं। चीजों में भाग लेने से पहले, एक पेन और पेपर के साथ बैठें और अपने दिन की अच्छी तरह से योजना बनाएं। इससे आपके लिए चीजें आसान हो जाएंगी और आप हर काम समय पर कर पाएंगे।
21 दिसंबर 2019: हो सकता है कि आपको कोई ऐसा काम मिल जाए, जिसमें आपको कोई दिलचस्पी न हो। आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव इसे वैसे भी करना चाहेगा। हालाँकि, यह ठीक है यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं। यदि आप कुछ करने के लिए उत्सुक नहीं हैं, तो एक मजबूत रुख अपनाएं और अपनी पसंद-नापसंद के लिए खड़े हों। आप जो करना चाहते हैं उसे करने के लिए आश्वस्त न हों।
21 दिसंबर 2019: आपकी वाइब्स और एनेरजी आज चमक रही है। यह ऊर्जा आपके कार्य स्थल पर त्वरित समस्या समाधान में आपकी सहायता करने वाली है। आपके पास उस दिन के दौरान कुछ समय के लिए एक नवीन विचार पनप अपक हो सकता है, जिसका आपको नेतृत्व करना होगा। आप आज एक सकारात्मक स्थान पर हैं कुंभ राशि, इसका अधिकतम लाभ उठाएं।
21 दिसंबर 2019: आज आप अपनी सलाह देने के लिए उत्सुक हो सकते हैं। लेकिन इसे अपने तक ही रखें क्योंकि यह अनुपात से बाहर हो सकता है, और आपके पक्ष में नहीं। आप इसका सबसे अच्छे तरीके से मतलब निकाल सकते हैं, लेकिन लोग आपके इरादों को समझ नहीं पाएंगे। इसलिए आज खुद को रखना सबसे अच्छा है
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-21 02:54:032019-12-21 02:54:05आज का राशिफल
नक्षत्रः चित्रा सांय 07.49 तक है, योगः शोभन प्रातः 11.26 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः धनु,
चंद्र राशिः धनु, राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 07.14,
सूर्यास्तः 05.24 बजे।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-12-21 02:02:512019-12-21 02:03:42आज का पंचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.