बेटियों की रक्षा करने में असक्षम खट्टर सरकार, खो चुकी है शासन का अधिकार ! मुख्यमंत्री खट्टर इस्तीफा दें- सुरजेवाला

file photograph of Randeep singh Surjewala

 

 

चंडीगढ़- 16 सितम्बर, 2018

गैंगरेप व बलात्कार की लगातार हो रही घटनाओं से प्रदेश हुआ शर्मसार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोर कमेटी सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही गैंगरेप व बलात्कारों की घटनाओं में वृद्धि को शर्मनाक बताते हुए इसे भाजपा सरकार की नाकामी का ज्वलंत उदाहरण बताया है।

रेवाड़ी सामूहिक दुष्कर्म मामले में खट्टर सरकार और हरियाणा पुलिस के संवेदनहीन रवैये और लचर कार्यवाही की कड़ी निंदा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इनके निकम्मेपन के चलते हरियाणा प्रदेश सबसे अधिक सामूहिक बलात्कार के मामलों में पूरे देश में बदनाम हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा इस मामले पर कार्यवाही करना तो दूर पत्रकारों के सवाल पर उल्टा अपना आपा खोकर उन पर भड़कने से पता चलता है की सत्ता का घमंड भाजपा नेताओं के सर चढ़ कर बोल रहा है और उन्हें सत्ता से हटाने का उचित समय आ गया है।

सुरजेवाला ने कहा कि सीबीएसई टॉपर छात्रा से गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी भी नहीं हुई है और सरकार की और से पीड़ित परिवार को सहायता चेक देकर लज्जित किये जाने का निंदनीय प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटियों की रक्षा करने में असक्षम खट्टर सरकार शासन का अधिकार खो चुकी है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिये।

हरियाणा विधानसभा में दिए सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से गैंगरेप, बलात्कार, महिलाओं के अपहरण व स्नेचिंग आदि महिला विरुद्ध अपराधों में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्रदेश की महिलाएं पूर्णतया असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सितम्बर 2014 से अगस्त 2015 के बीच राज्य में बलात्कार की 961 घटी, जो सितम्बर 2015 से अगस्त 2016 के बीच 1026, सितम्बर 2016 से अगस्त 2017 के बीच 1193 और सितम्बर 2017 से जून 2018 तक 1413 बलात्कार हुए, जिससे प्रदेश में बिगड़ रही स्थिति का पता चलता है।

सुरजेवाला ने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ें भी बताते हैं कि प्रदेश में वर्ष 2016 में हत्या के 1090, बलात्कार के 1198, सामूहिक बलात्कार के 191 और अपहरण के 4019 मामले दर्ज हुए, जिसका मतलब है कि प्रदेश में हर रोज़ लगभग तीन हत्याएं, तीन बलात्कार और 11 अपहरण की घटनाएं घटी।

सुरजेवाला ने कहा कि इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि अपराधों को रोकने में नाकाम यह सरकार अपराधियों के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर चुकी है।

नेशनल क्राइम ब्यूरो के आकड़ें के हवाले से एक अहम् खुलासा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि वर्ष 2016 में हरियाणा पुलिस ने केवल 56.2 प्रतिशत मामलों में चार्ज़शीट दायर की, जो देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नीचे से दूसरे नंबर पर है।हरियाणा पुलिस के इस अदक्ष रवैये और निकम्मेपन से अपराधियों को बढ़ावा मिलता है और उनके हौंसले बुलंद होते हैं। देश में चार्ज़शीट दायर करने की राष्ट्रीय औसत 78.1 प्रतिशत है।

सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर जिनके पास स्वयं गृह मंत्रालय है उनका गैंगरेप के सवालों से मुँह छुपाना और उनकी पार्टी के नेताओं के आ रहे बयान बेहद ही शर्मनाक हैं। मुख्यमंत्री प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। बेटियों से हर रोज अनाचार, छेड़छाड़, वह्शीपन और बलात्कार हो रहे हैं, जिससे मानवता शर्मसार हो रही है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर कानून व्यवस्था कि लगातार असफलता पर चुप्पी साढ़े हुए हैं; जिससे साफ़ है की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा केवल खोखला नारा है और उन्हें बेटियों से कोई सरोकार नहीं है।

SFJ has threatened to stop Indian media organisations from overseas coverage

Chandigarh, Sept 16, 2018: Sikhs For Justice (SFJ) has threatened to stop Indian media organisations from overseas coverage citing their alleged propaganda of labelling Referendum 2020 campaigners as terrorists.

Using a new Twitter handle, its leader Gurpatwant Pannun tweeted that Punjabi TV Channel PTC News and news agency ANI would not be allowed to cover programmes in the US, UK and Canada.

Twitter had earlier blocked Pannun’s account.

TV Channel PTC is associated with Badals of Akali Dal.

Topper’S Gang Rape: Police detained two

 

Chandigarh, Sep 15, 2018:

The Haryana Police on Saturday detained two persons for questioning in the gangrape of a 19-year-old board examination topper in Mahendragarh district.

Special Investigating Team (SIT) chief Nazneen Bhasin told media in Rewari that the rape of the young woman had been confirmed in the medical examination.

However, the three accused in the gang-rape case continued to evade the police, 85 hours after the incident.

The accused include a serving Armyman Pankaj, and two other youth, Manish and Nishu. All belong to Kanina village.

The police said it had detained a local medical practitioner, who was called by the accused youth when the condition of the rape victim deteriorated on Wednesday (September 12) after she had been sexually assaulted.

Police officials said that the medical practitioner gave the victim first aid after he was threatened by the accused.

The police has also detained and is questioning a local farmer, Dayanand. It was the room in the agricultural fields owned by the farmer that the accused allegedly gangraped the victim.

The Haryana Police has drawn flak for not being able to arrest any of the accused even after three days of the incident.

State Director General of Police (DGP) B.S. Sandhu said on Saturday that the accused would be arrested soon.

“One of the accused, Pankaj Fauji, is with the Army and is supposed to report for duty. We have sent teams to nab him,” Sandhu told media.

Pankaj is with an Army unit posted at Kota in neighbouring Rajasthan. He got married last year.

Though the victim initially told the police that she was allegedly gang-raped by three men, her father claimed that she had seen eight to 10 men around her when she regained consciousness following the gangrape on Wednesday near Kanina village, around 350 km from here.

The victim, who has identified her attackers, and her parents had said earlier that the police were not taking action in the matter and were dealing with it casually.

The accused, who belong to the same village as the victim and knew her, allegedly kidnapped the victim from Kanina bus stand while she was on her way for coaching classes.

She said they gave her water to drink which was laced with a sedative. They then took turns raping her in a room adjoining agricultural fields till she fell unconscious.

They later dumped her at a bus stop near the village. One accused, Manish, even called up the victim’s father and told him to pick her from the bus stand.

The victim, a second year student in a college, topped the board examination and was felicitated by the government.

Newly elected Student Council took oath today

PU Students’ Council president Nishant Kaushal (left), vice-president Avneet Kaur, general secretary Ashiq Mohammad, joint secretary Amit Kaushik in Chandigarh

Chandigarh:

The newly elected panel of Panjab University Campus Student Council (PUCSC) will take oath at Panjab University around 4 pm on Wednesday. The election for executive members will be held before the oath taking ceremony. The candidates of PUSU, National Students Union of India (NSUI Students Front), a breakaway group of the Congress students’ body NSO, and Himachal Students Association (HSA) had won all four seats of President, Vice President, Secretary and Joint Secretary, in the recently concluded PU elections last week.
PUSU has made a comeback after a gap of three years.

Nishant Kaushal, who won the post of President with a margin of 318 votes, defeating his closest rival Piyush Anand of Students Organisation of India (SOI) who got 2318 votes. The NSUI presidential candidate, Siya Minocha got 2,074 votes.

“Senate representation will be done so that the students also have a say in the matters of the University. Especially when it comes to issues like fee hike etc. As an elected student representatives, we need to have a say in the matters related to examination fee hike and fee hike in general. As these issues concern the students making it hard for them to cope up with such steep rise in tuition and examination fees,” said the newly elected President Nishant Kaushal.

Avneet Kaur, a student of the Department of Law, who won the post of vice president with 3,296 votes said, “I will work for transparency in the allotment of girls hostel which is the need of the hour as there are too many complications in the university’s procedure to provide a hostel.”

Ashiq Mohammad from UIAMS, who narrowly won the closely fought seat of secretary with 3,381 votes, said,“My priority will be that there should be a neat and clean campus. Secondly, the food in hostels need to be more hygienic. Hostel food is a big problem and needs due attention of the authorities. I will work to improve the condition of food as a priority.”

Amit Kaushik won the seat of Joint Secretary with 3,576 votes as against 2,819 by Manvi Gandhi of ABVP.

“First and foremost, a special team should be constituted to understand the requirements of the companies coming in for placements following which we will organise various personality based programmes and training initiatives for students so that they are fully prepared during the interview,” said Amit Kaushik of UIET.

“The nominations for the executive elections will be filled up by 1 pm on Wednesday. After the nominations are finalised, the department representatives will poll for the executive members,” said Dean of Student Welfare, Navdeep Goyal

Motivational Seminar organized on “Career as an Officer in Indian Air Force”


Chandigarh, 14th September 2018: 

Under the guidance of Chandigarh Administration, the Regional Employment Exchange in association with Director Higher Education organized a Motivational Seminar on “Career as an Officer in Indian Air Force”.  The event was hosted by DAV College Sector-10, Chandigarh. Group Captain Manish Sabharwal, an Ex-NDA Officer and an alumnus of Defence Services Staff College and College of Air Welfare from DISHA CELL, Air Headquarter (New Delhi) was the motivational speaker of the event.

The event was inaugurated by Sh. Rubinderjit Singh Brar, PCS, Director, Higher Education. Dr. B.C.Josan, Principal, DAV College appreciated the event and motivated students. More than 500 students from different colleges actively participated in the event and came to know about various opportunities in Indian Air Force.  Major General(Retd) Sh. I.P.Singh, Director, Mai Bhago Armed Forces Preparatory Institute was also present on the occasion along with students of the institute.

Sh. Bikram Rana (SLO), Ms. Sanjeeda Beri (REO), Ms. Meenaksh Goyal (SREO) were also present.  Event was well organized by Dr. Puneet Raini (Placement Co-ordinator), Mr Bibek Bhuyan (NCC Air Wing Incharge) and Ms. Indu (Training and Placement Officer) and other staff members. Such efforts/events will continue in future also.

Poshan Maah celebrations at Nursing school GMSH 16 to generate Nutrition awareness.

Poshan Maah celebrations at Nursing school GMSH 16 to generate Nutrition awareness.

 

 

सेक्टर 12ए के कम्युनिटी सेंटर में दो दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज अंतिम दिन स्वच्छ भारत विषय पर जागरुकता शिविर व शपथ का आयोजन किया गया

पंचकूला, 14 सितंबर:
पंचकूला नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल की अध्यक्षता में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्ड आउटरीच ब्यूरो जालंधर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सेक्टर 12ए के कम्युनिटी सेंटर में दो दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज अंतिम दिन स्वच्छ भारत विषय पर जागरुकता शिविर व शपथ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता ही सेवा पर शपथ दिला कर किया गया। इस अवसर पर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याणकारी  योजनाएं चलाई जा रही हैं। हमें इन योजनाओं के प्रति जागरुक होकर इनका अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर अधिक से अधिक जन भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति सोच बदलने की जरूरत है और स्वच्छता को अपनाने से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं।
इस अवसर पर उप फील्ड आउटरीच ब्यूरो जालंधन के  उप निदेशक प्रीतम सिंह ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत विषय पर लोगों को जागरुक करना है। स्वच्छता को अपनाने के लिए हमें अपने आप को, अपने घर, अपने आस-पास व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नगर निगम की सिटी टीम लीडर प्रियंका चौहान ने स्वच्छता ऐप/स्वच्छ सर्वेंक्षण-2019, स्वच्छ भारत कोओर्डिनेटर अनिल कुमार ने ओडीएफ पर और अनु चावला ने स्वच्छता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो चण्डीगढ़ के कलाकारों ने जादू और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया।

जिला के ग्रास रूट लेवल अधिकारियों के लिए विशेष कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया गया

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक गोयल जिला सचिवालय के सभागार में जिला के ग्रास रूट लेवल अधिकारियों के लिए विशेष कानूनी साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए


पंचकूला, 14 सितंबर:
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विवेक गोयल की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला के ग्रास रूट लेवल अधिकारियों के लिए विशेष कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में करीब 300 लोगों ने भाग लिया, जिसमें सरपंच-पंच, नंबरदार व आशा वर्कर शामिल थे।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से समय-समय पर जिला के विभिन्न गांवों में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग दें। इस बारे शिविर आयोजित होने से 2 दिन पहले गांव में मुनादी करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठे हो सकें। प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक करने के लिए आते हैं। वे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जो भी जानकारी देते हैं वह दूसरे लोगों को भी बताएं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की भी जानकारी दी जाती है। उन्हें भी अपनाएं और उनका लाभ उठाएं।
इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता मनवीर राठी ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण  अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यदि वरिष्ठ नागरिक द्वारा अपनी संपत्ति पुत्रों के नाम कर दी है और पुत्र उनकी देखभाल नहीं करते, ऐसे में अधिनियम के तहत वे संपत्ति दुबारा अपने नाम करवा सकते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही तीर्थ यात्रा स्कीम के बारे में बताया कि सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए पूरे भारत में भ्रमण करवाने के लिए यह स्कीम चलाई गई है। पीबीपी के लोगों को सरकार की ओर से यह यात्रा नि:शुल्क करवाई जाती है जबकि अन्य वर्गों के लिए 30 प्रतिशत राशि स्वयं द्वारा तथा 70 प्रतिशत सरकार की ओर से वहन की जाती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति इसके लिए हरियाणा टूरिज्म में अपना आवेदन दे सकते हैं।
इस मौके पर एडवोकेट कंचन बाला ने पीएनडीटी अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विध्वा पेंशन तथा इंदिरा गांधी मातृत्व लाभ योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत हों। एडवोकेट शलिंदर कौर ने घरेलु हिंसा अधिनियम के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने नशे के कुप्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग माफिया द्वारा बच्चों को नशे की आदत डाली जाती है। ऐसे लोगों की सूूचना जिला प्रशासन को दें। उन्होंने यह भी कहा कि नशे की आदत में धकेलने के लिए स्कूलों के पास पानवाडी की दुकानें भी होती हैं और इन दुकानों पर बच्चों को शिकार बनाया जाता है। ऐसे लोगों की भी सूचना जिला प्रशासन को दें। अधिवक्ता हरजिंदर कौर ने पोस्को एक्ट की विस्तार से जानकारी दी।
कृषि विभाग की ओर से डॉ जतिंदर ने भूमि जल एवं पर्यावरण बचाओ-फसलों के अवशेष न जलाओ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फसल के अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पड़ता है। सरकार की ओर से धान व गेहूं के अवशेष जलाने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में 9 हजार हैक्टेयर भूमि पर धान की फसल रोपित की हुई है और किसान धान की फसल की कटाई के बाद फसल अवशेषों को जलाते हैं। सरकार की ओर से दो एकड़ तक अवशेष जलाने पर 2500 रुपये, 2 से 5 एकड़ 5 हजार तथा 5 से अधिक एकड़ पर फसल अवशेष जलाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इसके प्रबंधन के लिए प्रावधान किया गया है। किसान कृषि उपकरणों के माध्यम से फसल अवशेषों को भूमि में ही मिलाएं जिससे जहां भूमि की उर्वरा शक्ति बढेगी वहीं प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।
इस अवसर पर तहसीलदार वरिंदर गिल्ल सहित सरपंच, पंच, नंबरदार व आशा वर्कर उपस्थित थे।

Kirron Kher inagurates Community Centre at Sarangpur

Chandigarh, 14th September, 2018:

The inauguration of the newly built Community Centre at Sarangpur was done today by the Chief Guest – Smt. Kirron Kher, Hon’ble Member of Parliament, UT Chandigarh in the presence of officers of the Engineering Department and Chandigarh Administration, along with the residents of the village. The foundation stone of Community Centre at Sarangpur was also laid by Smt. Kirron Kher on 13th November, 2016.

The new community centre is a sight to be watched. It boasts of a plinth area of 12,100 sq ft with double height hall and two side entrances. The building consists of Kitchen, Dining area, Pantry, two rooms, Ladies & Gents Toilets at the ground floor, whereas 2 rooms, Gymnasium, Library and Ladies & Gents Toilet on the 1st floor. The Community Centre has been built at a cost of Rs. 3.30 crores including Rs. 278.75 Lac for Civil work, Rs. 20 lac for Public Health and Rs. 30.83 Lakh for Electrical Work.

Appreciating the contribution of all those associated with the construction of the community centre, Smt. Kirron Kher said that this community center will be a role model for other villages in the city to follow the architecture and amenities imbibed in it.

सांड़ ने एक्टिवा सवार को बीच रोड पर दौड़ाकर मारी टक्कर, गंभीर

चंडीगढ़:

25 स्थित रैली ग्राउंड रोड के बीच में एक्टिवा सवार को सांड़ ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी। जिसे गंभीर हालात में सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह 10 बजे के करीब सेक्टर 25 के रोड से एक्टिवा सवार अपने किसी काम से मार्केट जा रहा था कि अचानक रैली ग्राउंड के पास पहुंचते ही श्मशान घाट की तरफ से आ रहे सांड़ ने उसे रोड पर दौड़ाकर जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण वह लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया।

महिला ने अपनी कार से घायल को पहुंचाया अस्पताल…..

देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जहां पर मौजूद एक महिला ने अपनी कार में घायल युवक को सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया जहां पर युवक का इलाज जारी है। हालांकि अब उसकी हालत  खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं अभी घायल युवक की पहचान नही हो पाई है।

आवारा कुत्तों ने एक मासूम को नोचा था 

सवाल यह है कि अगर रोड पर इसी प्रकार से लावारिस पशु घूमते रहेंगे और रोड पर आने-जाने वाले राहगीरों को घायल करते रहेंगे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। ध्यान रहे कि अभी बीते कुछ दिन पहले ही आवारा कुत्तों का आतंक जारी था जिसमें एक मासूम बच्चे आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था। उसके बाद भी अभी जिम्मेदार लोगों ने कोई खास कदम नहीं उठाया जिससे लावारिस पशुओंं पर शिकंजा कसा जा सके।