World Theatre Day celebrated at PU

Chandigarh March 27, 2019

The Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day, today in the presence of  eminent Theatre personalities  like Prof. Mahendra Kumar (Emeritus Professor), Prof. Rani BalbirKaur (Emeritus Professor), Dr.NavdeepKaur, Chairperson, Department of Indian Theatre and Ms.ShvetaMahendra, Assistant Professor, Department of Indian Theatre.

They blessed the students of the department on this special day.

Dr.NavdeepKaur initiated the discussion on the emerging trends in Theatre and all the personalities and students participated in the discussion on searching new language of theatre. Some innovative performances were also presented by the students of the department, on this occasion.

PU Declares Results

Chandigarh March 27, 2019

It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

  1. Master of Business Administration, (UIAMS),3rd Sem., Dec. 2018
  2. M.B.A. (UIAMS) (Re-appear), 2nd Sem. & 4th Sem., Dec. 2018
  3. M.Sc.(TYC) Physics, 1st Sem., Dec. 2018
  4. M.Tech (Instrumentation), 3rd Sem., Dec. 2018
  5. M.Sc.(Home Science) (Foods & Nutrition), 4th Sem., May 2018
  6. B.Sc.(Honours) Bio-Technology, 1st & 3rd Sem., Dec. 2018
  7. B.A.LLB(Hons) (5 year Integrated Course), 3rd Sem., Dec. 2018
  8. B.Com LLB (Hons.) (5 year Integrated Course), 3r Sem., Dec. 2018
  9. B.A.LLB(Hons) (5 year Integrated Course), 5th Sem., Dec. 2018
  10. B.Com LL.B(Hons.) (5 year Integrated Course), 5th Sem., Dec. 2018
  11. Master of Business Administration (UIAMS) 1st Sem., Dec. 2018
  12. B.Sc.(Home Science), 3rd Sem., Dec. 2018
  13. B.Voc Software Development, 1st Sem., Re-appear, Dec. 2017
  14. M.A.(Comparative Study of Sikh Religion), 3rd Sem., Dec. 2018
  15. Bachelor of Tourism and Travel Management, 5th Sem., Dec. 2018
  16. M.Sc.(H.S.) Mathematics, 1st Sem., Dec. 2018
  17. M.Sc.(H.S.) Mathematics, 3rd Sem., Dec. 2018
  18. M.A. History of Arts, 3rd Sem., Dec. 2018

The students are advised to see their results in their respective Departments/Colleges/University website.

National Seminar on “Gender and Disability” at PU

Chandigarh March 27, 2019

The inaugural session of the two day national seminar on “Gender and
Disability” organised by Department of Community Education and
Disability Studies, Panjab University Chandigarh started with the
welcome address by Dr. Dazy Zarabi, Chairperson of the department. She
discussed the objectives of the National seminar and welcomed the
delegates from different states.

Mrs. Rajinder Kaur, Deputy Director, Adult Education Department
Chandigarh Administration and member CCPCR highlighted that people
with disability in general are denied many rights like those of a
love, spouse, parent and so on.

Dr. Jitender Grover, Dean Faculty of Education, Panjab University,
Chandigarh delivered the presidential address wherein he stressed that
Gender and Disability are both a state of mind. It was also emphasized
that lack of proper infrastructure makes a person ask for help which
also affects their self esteem.

Dr. Kuldip Singh Principal, Panjab University Constituent College,
Nihal Singh Wala, Moga brought out that a woman is not born, she moves
from being girl to be a woman through societal practices. He also said
woman need to protect their kind. He gave example of Amrita Pritam and
Dalip kaur Tiwana from Punjabi literature. He very boldly highlighted
some facts of our society which people practised but don’t talk about.

Dr. B.S Chavan, Director Principal, GMCH Sector- 32 Chandigarh is
actively working for protecting the rights of women and disabled
children. He has setup homes for the disabled and homeless girl/women
across Chandigarh, Aavas and Aashreya are two such places. He
presented a report of initiatives taken by GRIID, Sector- 31,
Chandigarh for rehabilitation of persons with disabilities in
Chandigarh.

Later the Panel Discussion on Sociological, Economic, Political,
Policy and Legal Perspectives of Gender and Disability was held which
had panelists Dr. S K Prasad: Deputy Chief Commissioner, Office of the
Chief Commissioner for persons with disabilities, New Delhi, Prof. Raj
Kumari Gupta: Department of Education, Panjab University, Chandigarh,
Dr. Priti Arun: Joint Director, GRIID, Sector 31, Chandigarh, Prof.
Sangita Bhalla: University Institute of Legal Studies, Panjab
University, Chandigarh, Dr. Ameer Sultana: Assistant Professor
Department cum Centre for Women’s Studies & Development, Panjab
University, Chandigarh.

पुलिस फ़ाइलस पंचकुला

पंचकूला, 27 मार्च :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला पुलिस थाना, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 49 दिनांक 26.03.2019 धारा 6 पोक्सो एक्ट महिला थाना, पंचकुला मे आरोपी शिबू उर्फ ऋषिदेव पुत्र भागानन्द वासी गिन्नी पोल्ट्री फार्म, गांव कम्बवाला, थाना रायपुररानी जिला पंचकुला को विधी-पूर्वक किया गया ।

2. पुलिस थाना सैक्टर-14, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 35 दिनांक 03.03.2019 धारा 279, 304-A IPC, थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे वांछित आरोपी रविन्द्र पुत्र गुरनाम सिंह वासी # 1317, सैक्टर-25, पंचकुला को उसके घर से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

7वाँ द्वि दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन अगामी 30 – 31 मार्च को श्री माता मनसा देवी गौधाम (गौशाला) में

पंचकुला मार्च 24 राजकुमार :

श्री त्रिशक्ति साधना एवं ज्योतिष अनुसंधान समिति व अग्र क्रांति मंच की ओर से सातवाँ द्वि दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन अगामी 30 – 31 मार्च को श्री माता मनसा देवी गौधाम (गौशाला) में आयोजित होगी । इस बारे आज रेड बिशप में समिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश वशिष्ठ ने  कहा कि इस विशाल राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रान्तों /राज्यों से सैकड़ों ज्योतिषियों की ओर से अभी तक  बुकिंग हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में सटिक भविष्यववक्ता , वास्तुवेत्ता , नुमरोलॉजिस्ट आदि संबंधित ज्ञानीजनों की पुनः इस वर्ष भी उपस्थिति होने जा रही है । पूर्व में समिति के वार्षिक सम्मेलन में पधार चुके ज्योतिषियों के द्वारा की गई सटिक भविष्यवाणियों पर प्रकाश डालते हुए इन्होंने कहा कि     उन ज्योतिषाचार्यों के भविष्यवाणियों के प्रतिफलों के कायल स्थानीय कई स्थानीय शख्सियतों के प्रतिफलों का भी नतीजा इस तरह के निरंतर आयोजित होने वाले सम्मेलन में समाहित है । कई स्थानीय जनों ने हमारे ऐसे सम्मेलन के लाभ को समिति की संज्ञान में लाते हुए इस प्रकार के सरीखे सम्मेलन को आयोजित करने की दिशा में हौसला बढ़ाने की अहम भूमिका इस बार भी अदा की है ।समिति उन नतीजों को शब्द्श: प्रामाणिक मानने वालों और लाभप्रद समझने वालों के प्रति आभार व्यक्त करती है

  राजेश वशिष्ठ ने बताया कि इस समिति के द्वारा गत कई कई वर्षों से निरंतर आयोजित होते आ रही सम्मेलन के पुरोधा अतिविशिष्ट परम गुरुदेव अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु पंचानन्दगीरीजीमहाराज   व उनके परम सानिध्य श्रीमत परमहंस परिव्रकाचार्य बँग्लापीठाधीश्वर स्वामी विश्वामित्रानंद जी महाराज जी के आशीर्वाद से देशभर के अनेकोंनेक ज्योतिषविद व संबंधित जन  खुद में गौरवान्वित महशूस करते रहे हैं समिति के ऐसे सम्मेलन से न केवल सटिक भविष्यवक्ता अपितु अन्य जन भी इसकी महत्ता को समझते आ रहे हैं ।

इस दो दिवसीय सम्मेलन में गणमान्य विशिष्ट अतिथि जनों की उपस्थिति स्वीकृति मिल चुकी है जिनमें श्री विशाल सेठ तकनीकी सलाहकार , सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक व सरकार में सचेतक ज्ञानचन्द गुप्ता जी, विधायिका कालका श्रीमति लतिका शर्मा जी , संजीव भारद्वाज जी , सुधा भारद्वाज , पूर्व मंत्री डॉक्टर नंदकिशोर पुरोहित , कुलभूषण गोयल , तेजपाल गुप्ता जी ,अंजली बंसल , अजय गौतम , आलोक रॉय (IPS) , समाजसेविका रचना रॉय , एस पी अरोड़ा , पंडित आर के शर्मा , नरेश अग्रवाल , रेणु गौतम , Er. रौशनलाल जिंदल , तरसेम गर्ग , अशोक जिंदल , शालीन सिंह , संजय शर्मा, राकेश गुप्ता , ओमप्रकाश गर्ग आदि अनेकोंनेक गणमान्य अतिथि के शामिल होने की भी श्री वशिष्ठ ने जानकारी दी ।

” मै भी चौकिदार ” अभियान की 31 मार्च को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में औपचारिक शुरुआत की जाएगी

भाजपा के अम्बाला लोक सभा क्षेत्र , ” मै भी चौकिदार ” अभियान की 31 मार्च को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
यह जानकारी विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने पत्रकरों को सम्बोधित करते हुए दी।
देश भर में 500 स्थानों पर 31 मार्च को शाम 5 बजे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सम्बोधन देंगे।
यह कार्यक्रम द्विपक्षीय होगा जिसमें प्रधानमंत्री में जनता को सम्बोधित करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से बात चीत भी करेंगे। देश का हर व्यक्ति चौकीदार है जो कि भ्र्ष्टाचार और अन्याय के खिलाफ खड़ा है और इसे रोकने के लिए वचन बद्ध है।

भारत के “मिशन शक्ति” ने अन्तरिक्ष किया सुरक्षित

नई दिल्‍ली :

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व भारत ने अभूतपूर्व सिद्धि हासिल कर ली है. स्‍पेस पावर के रूप में भारत ने अपना नाम दर्ज करा लिया है. अब तक दुनिया के तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी अब भारत चौथा देश है, जिसने आज यह सिद्धि प्राप्‍त की है. यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है. हमारे वैज्ञानिकों ने स्‍पेस में 300 किमी दूर एलईओ ऑरबिट को मार गिराया है. यह एक पूर्व निर्धारित लक्ष्‍य था. इसे ए सेट मिसाइल द्वारा तीन मिनट में मार गिराया गया. मिशन शक्ति अत्‍यंत कठिन ऑपरेशन था. पीएम ने साफ किया कि भारत हमेशा अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ के खिलाफ रहा है. 

उन्‍होंने कहा कि भारत ने मिशन शक्ति को तीन मिनट में पूरा किया. एंटी सैटेलाइट ए सेट मिसाइल भारत की विकास यात्रा की दृष्टि से देश को नई दिशा देगा. यह किसी देश के विरुद्ध नहीं था. यह किसी भी अंतरराष्‍ट्रीय कानून या संधि समझौतों का उल्‍लंघन नहीं करता है. हम आधुनिक तकनीक का उपयोग देश के 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा के लिए किया है. एक मजबूत भारत का होना बेहद जरूरी है. हमारा मकसद युद्ध का माहौल बनाना नहीं है. 

उन्‍होंने कहा कि हमारा उद्देश्‍य शांति बनाए रखना है. हम निसंदेह एकजुट होकर एक शक्तिशाली और सुरक्षित भारत का निर्माण करेंगे. मैं ऐसे भारत की परिकल्‍पना करता हूं जो अपने समय से दो कदम आगे की सोच सके और चलने की हिम्‍मत भी जुटा सके. सभी देशवासियों को आज की इस महान उपलब्धि के बहुत बधाई. इस पराक्रम को करने वाले मेरे साथियों को बहुत धन्‍यवाद.

हालांकि तय समय में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन सामने न आने के बाद न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने दोपहर 12.16 बजे ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी अगले 8 मिनट के भीतर राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे.

इससे पहले सुबह 11.23 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कहा था, मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं राष्‍ट्र के नाम एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा. टेलीविजन, रेडियो या सोशल मीडिया पर मेरा संदेश सुनें.

मेरे प्यारे देशवासियों,

आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा।

I would be addressing the nation at around 11:45 AM – 12.00 noon with an important message.

Do watch the address on television, radio or social media.99.2K11:23 AM – Mar 27, 2019Twitter Ads info and privacy47.6K people are talking about this

Blood donation camp organised at bar library today

Chandigarh, 27.03.2019:

The Punjab & Haryana High Court Bar Association in collaboration with
Blood Contributors Club and the High Court Employees’ Union, in
association Rotary & Blood Bank Society Resource Centre, Sector -37,
Chandigarh organized a blood donation camp today i.e. 27.03.2019 in
the Bar Library, Punjab and Haryana High Court, Chandigarh was
received with an overwhelming response with 216 units of blood donated
on this special occasion. What was even more encouraging was the fact
that litigant and other visitors to the High Court premises and two
handicap person also participated actively in promoting this noble
cause. The Blood Donation Camp is always organized under the able
guidance of Sh. M.L. Sarin, Sr. Advocate, who himself is also a
centurion donor.
        The Blood Donation Camp was inaugurated by Hon’ble Mr. Justice
Krishna Murari, Chief Justice of the Punjab & Haryana High Court along with his companion Judges Hon’ble Mr. Justice Arun Palli and Hon’ble Ms. Justice Ritu Bahri.  Dr. Anmol Rattan Sidhu, Sr. Advocate, President and entire Executive Committee of the Punjab & Haryana High Court Bar Association also participated actively in furthering such a noble cause by donating blood. The Members of Punjab & Haryana High Court Employees’ Union and the Clerks’ Association also came forward enthusiastically to make the Blood Donation Camp success.
      On this occasion Mr. Karam Singh, Superintendent, Punjab and Haryana High Court Bar Association and  Committee of Clerk’s Bar Association, Punjab & Haryana High Court  were  Honoured for their efficacious services are done on every Blood Donation camp held in the premises of Punjab and Haryana High Court Bar Association, Chandigarh.
        Such Blood Donation Camps are a regular feature in the High Court and
the Camps are organized in the High Court premises within every three
months.

जिला की तीनों मंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूूरा कर लें: डाॅ. अमरिंदर कौर

पंचकूला, 27 मार्च-

आईएफएसपीसीसीएफ की प्रबंध निर्देशक डाॅ0 अमरिंदर कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला की तीनों मंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूूरा कर लें। उन्होंने कहा कि मंडियों में आवश्यक मरम्मत के साथ-साथ शौचालयों की सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये भी सभी कार्य समय पर पूरा कर लें।

डाॅ0 अमरिंदर कौर आज जिला सचिवालय में गेंहू व सरसों की खरीद से संबंधित बिंदुओं को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने एसडीएम को एक अप्रैल को मंडी का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मौसम अनुकूल होने के कारण गत वर्ष की तुलना में अधिक फसल आने की उम्मीद को देखते हुए फसल खरीद के आवश्यक प्रबंध करें और किसानों को चैक द्वारा तुरंत भुगतान करें। उन्होंने तहसीलदार द्वारा गांव में मुनादी करवाने के निर्देश दिये कि एक किसान 25 क्विंटल तक सरसों दे सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी खरीद एजेंसियां मंडियों में बारदाने की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करें ताकि खरीदे गये गेंहू की भराई बिना किसी परेशानी के की जा सके। उन्होंने कहा कि मार्किंट कमेटियों के सचिव मंडियों में सुनिश्चित करें कि सभी आढ़तियों के पास गेंहू की सफाई के लिये पंखे, खरीदे गये गेंहू को वर्षा से सुरक्षित रखने के लिये त्रिपाल इत्यादि उपलब्ध हो।

जिला खाद्य व आपूर्ति नियंत्रक मेघना कंवर ने बताया कि जिला की इन तीनों मंडियों में हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियों को खरीद के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये है।

बैठक में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप, उपनिदेशक कृषि वजीर सिंह, हैफड डीएम वीजी मलिक, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पूनिया, डी0एफ0सी0 मेघना कंवर व मार्किंट कमेटियों के सचिव मौजूद रहे।

Police File

DATED 27.03.2019 :

One arrested for Theft

A case FIR No. 83, U/S 379, 411 IPC & 3 Prevention of Damage to Public Motor Vehicle Act 1987 has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of ASI. Swaran Kumar, Traffic Staff against Varinder Singh R/o # 166, Guru-Ki-Nagri, Mandi Govind Nagar, Distt-Fatehgarh Sahib, Punjab (age-21 yrs) who broken clamps on Swift Dzire car No. DL-1Z-4063 and took away the car which was clamped by traffic staff for wrong parking at back side PNB Bank, Sec-22/D, Chandigarh on 26.03.2019. Later on alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 74, U/S 420 IPC & 24 Immigration Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Gangaasudhan P.M R/o # 192, Jarnail Enclave Ph-1, Zirakpur, Chandigarh who alleged that Malkit Kaur, Office No. 201, SCO No. 364, 365 Sec-24/A taken Rs. 12 lakh from complainant and 14.5 lakh from other persons for providing Visa. But she neither provided them visa and nor returned their money. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Jaspal Singh R/o # 3374, Sector-15, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Audi car No PB-11CN-9266 parked near his house on the night intervening 17/18-03-2019. A case FIR No. 59, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Dinesh Walia R/o # 677, Ph-1, Mohali (PB) reported that unknown person stolen away 23 batteries of Luminous Company from Plot No. 402, Ph-2, Ind. Area Chandigarh on night intervening dated 25/26-03-2019. A case FIR No. 104, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31 Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Missing/Abduction

A person resident of Jhujhar Nagar, Distt. Mohali (PB) reported that his son age about 17 years has been missing from near Shop No. 58, Village-Maloya, Chandigarh since 20.02.2019. A case FIR No. 44, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh.