धूमधाम से  मनाई बसंत पंचमी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज सरस्वती वंदना के साथ बसंत पंचमी मनाई गई। सरस्वती माता की पूजा के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया।

किंडरगार्टन के नन्हे- मुन्ने बच्चे पीले  परिधानो में स्कूल आए । सभी बच्चों ने  पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया।
इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को संस्कृति से जुड़े रहने की महत्ता का पता चलता है।

लड़कियां अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखें : अलका गर्ग

  • लड़कियां अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखें व अपनी प्रतिभा व हौसलें का प्रर्दशन करते हुए अपने घर,गांव, जिला,प्रदेश,देश का नाम रोशन करे : अलका गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13  फरवरी

समाजसेवी अलका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय मांडखेड़ी में रोल मॉडल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए विधालय में पढ़ रही लड़कियों का हौंसला बढ़ाते हुए बताया कि बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें सुकन्या समृद्धि योजना बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना है जो एक तरह से लड़कियों का भविष्य उज्जवल बनाने का काम करती है। यह योजना सरकारी डाकघरों से जुड़ी हुई है। यह योजना लडक़ी की पढ़ाई से लेकर विवाह तक सहायक बनती है।  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत मात्र 250 रुपए में खाता खोला जाता है। समाजसेवी अलका गर्ग ने विधालय की छात्राओं को बताया कि लड़कियों को अपने जीवन काल लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ाना चाहिए, लड़कियों को अपने लक्ष्य के सामने आ रही समस्याओं का डट कर मुकाबला करना चाहिए, सरकार ने लड़कियों को लेकर बहुत कड़े कानून बनाए हैं,हर जिला में महिला पुलिस थाने खोले गए हैं, राजकीय उच्च विद्यालय मांडखेड़ी के मुख्याध्यापक कृष्ण सैनी ने कहा की लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने को कहा व लड़कियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, मुख्य अतिथि अलका गर्ग ने लड़कियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया व कहा कि लड़कियों को सकारात्मक सोच रखकर अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें

इस दौरान मुख्याध्यापक कृष्ण सैनी,गांव की प्रतिभाशाली लड़कियां नेहा व शालू,सरपंच रोशनी देवी,ए एन एम वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर,अनिल कुमार सहित विधालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

सामाजिक समस्याओं के निवारण के लिए सुक्ष्म शोध जरूरी : डॉ अतुल यादव

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13  फरवरी

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र विभाग तथा रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय अंबाला कैंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अतुल यादव मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने उत्तर भारत में सामाजिक आर्थिक परिवर्तन व ब्रिटिश आर्थिक औपनिवेशिकता और सुक्ष्म शोध कार्य विषय पर विचार व्यक्त किए। कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ विनीत, इतिहास विभाग इंचार्ज डॉ अमनप्रीत कौर, समाजशास्त्र विभाग इंचार्ज प्रिया कालरा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

डॉ अतुल यादव ने छात्राओं को सामाजिक विषयों में शोध कार्यों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किस प्रकार सामाजिक विषयों पर शोध कार्य करने से समाज में सुधार लाया जा सकता है। शोध के जरिए सामाजिक समस्याओं का समाधान किया जाता है। शोध कार्य के लिए हमें किसी बडे विषय की नहीं, बल्कि अपने आसपास मौजूद समाज का अध्ययन कर उसका सुक्ष्म विशलेषण करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हर घटना, हर रीति रिवाज का क्यों ढूंढने का प्रयास किया जाना चाहिए। सुक्ष्म शोध कार्य के महत्व को बताते हुए उन्होंने गौरवमयी इतिहास से रूबरू करवाया। उन्होंने तत्कालीन आर्थिक परिस्थितियों व सम सामयिक आर्थिक परिस्थितियों में संबंध बताते हुए छात्राओं को विषयों की गंभीरता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भारत की आर्थिक  परिस्थितियो को लाभ उठाकर ही अंग्रेजी ने इंग्लैंड को संपन्न बनाने के लिए औपनिवेशिकवाद को बढावा दिया। जिस कारण भारत के संसाधनों को दोहन हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका जसमीत कौर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल सदस्या डॉ मधु ने सहयोग दिया।

राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी  में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 12 फरवरी

 आज महाविद्यालय में प्रजना N.G.O.  के साथ मिलकर दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। सभी डॉक्टर्स स्वामी देवी दयाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज से चेकअप के लिए आए थे। लगभग 150 छात्रों ने दंत चिकित्सा शिविर में हिस्सा लियाएवं अपना इलाज करवाया। कार्यक्रम का प्रयोजन श्री नरेंद्र आंचल जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रोहित कुमार भुल्लर डॉ मनदीप चल, डॉ सुनील दत्त शर्मा डॉ पवन भारद्वाज कैप्टन श्वेता शर्मा द्वारा किया गया।

राजकीय उच्च विद्यालय टोडा के छात्र -छात्राओं ने राजकीय महाविद्‌यालय, रायपुर रानी में फील्ड विजिट’ किया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 09 फरवरी

राजकीय वि‌द्यालय टोडा द्वारा एन. एस. क्यू. एफ कार्यक्रम के. अन्तर्गत कक्षा १वीं से 12वीं के आई टी के छात्र । छात्राओं का एक दल  विशाल अग्रवाल अध्यापक के नेतृत्व में राजकीय महाविद्‌यालय, रायपुर रानी, पंचकूला में फील्ड विजिट’ पर गया।

महाविद्‌यालय पहुंचने पर प्राचार्य श्री नरेन्द्र अंचल ने विद्‌यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्बोधित करते हुए महावि‌द्यालय तमा उसमें पढ़ाए जाने वाले विषयों को विस्तृत जानकारी दी हाया उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

फील्ड विजिट’ के दौरान महाविद्‌यालय के अन्य सदस्य डॉ. रोहित कुमार (HOD. Com. Sc.), डॉ० पारुल शर्मा (Assn. Prot), डॉ. पूजा बिश्नोई, (वाइस प्रिंसिपल) आदि भी मौजूद रहे। इस फील्ड विजिट’ के दौरान विद्‌यार्थियों ने महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा खूब आनन्द लिया

सरस्वती स्कूल में छात्रों की विदायगी समारोह

सरस्वती स्कूल में छात्रों की विदायगी समारोह के दौरान ‘मिस’ गॉर्जियस रुहानी और ‘मिस्टर हैंडसम’ रामजोत सिंह को चुना 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09 फरवरी

स्थानीय सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल इकाई जैतो में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।

स्कूल की प्रिंसिपल मैडम कुसम कालडा और समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों पर फूलों की वर्षा की। स्कूल आगमन पर स्कूल प्रबंधन समिति के संरक्षक श्री पवन कुमार गोयल,अध्यक्ष श्री मदन लाल,उपाध्यक्ष श्री राकेश रोमाणा, मैनेजर सुखविंदर गर्ग और सचिव श्री दिनेश गोयल ने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें कड़ी मेहनत करने,अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करने की शिक्षा दी और उन्हें दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल ने छात्रों को उपहार और विभिन्न चश्मे भी दिए।  ‘मिस’ गॉर्जियस रुहानी (+2 नॉन-मेडिकल) ) एवं मिस्टर हैंडसम रामजोत सिंह (+2 कॉमर्स) को चुना गया।

इस अवसर पर प्रबंधन समिति के परिवारिक सदस्य श्रीमती नीरा गोयल,शमां गोयल,सपना रोमाना, सिमिता रोमाना,चारू गोयल,नेहा वर्मा,सरस्वती जीनियस स्कूल के प्रिंसिपल अंजू डोगरा, सरस्वती प्लेवे प्रिंसिपल विनीता मित्तल और  प्रबंधक अशोक अरोड़ा भी मौजूद रहे।

Healthcare Seminar on ” Workplace Ethics in Healthcare Industry: Recent Issues and Trends” at UIAMS, PU

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Panchkula – 09 February :

University Institute of Applied Management Sciences, Panjab University was proud to host a transformative Healthcare Seminar focused on “Workplace Ethics in Healthcare Industry: Recent Issues and Trends”. The National Seminar was a dynamic platform for healthcare professionals, students, researchers, and industry experts to engage in discussions, share insights, and explore the latest issues and trends as experienced in healthcare industry. Prof. Amit Chauhan, DSW, Panjab University was the chief guest of the event. He motivated the students to be ethical in whichever domain they work and also adopt ethical practices in campus where they are studying. 110 students and research scholars attended the seminar. Dr. Monika Aggarwal, Director, UIAMS welcomed the guest and highlighted that ethics are important w.r.t. peers, customers and one’s performance at workplace and in society.

Renowned healthcare professionals and researchers lead thought-provoking discussions on various topics. Dr. Krishan Kumar, Associate Professor of Clinical Psychology, PGI, Chandigarh shed light on Workplace Ethics in healthcare industry and challenges faced. Dr. Sonika Bakshi, Chitkara University gave meaningful insights on true meaning of Ethics in healthcare industry through classical case studies. Mr. Gladwin Nayyar, Paras Hospital, communicated, short brief of work culture at Paras Hospital in relation to ethical conduct and a detailed Q&A session.

The seminar was graced by presence of the Director – Prof. Monika Aggarwal, faculty coordinators – Dr. Arunachal Khosla, Dr. Aman Khera and Dr. Ajay Dogra, UIAMS faculty organisers, research scholars and students. The participants engaged with speakers from different niche to expand professional understanding, gain knowledge and explore the viewpoints of various professionals as per their job profile and experience. The event was concluded with a vote of thanks by Dr. Ajay Dogra and Dr. Arunachal Khosla.

नैतिकता : शिक्षा और न्याय का प्रतिबिंब पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 फरवरी

  • पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 के कानूनी साहित्यिक सेल ने नैतिकता : शिक्षा और न्याय का प्रतिबिंब पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया।

पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ के संकाय डॉ. भरत का स्वागत कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने किया। डॉ. सुदर्शन ने नैतिकता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह शिक्षा के क्षेत्र से कैसे सह-संबंधित  है। डॉ. भरत ने अपनी बात में नैतिकता के विभिन्न दृष्टिकोणों और शिक्षा और सामाजिक न्याय के बीच संभावित संबंधों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि इससे हमें यह समझाने की प्रेरणा मिलती है कि शिक्षक और बच्चे या युवा व्यक्ति के बीच संबंध क्यों महत्वपूर्ण है और केवल ज्ञान के संदर्भ में शिक्षा की अवधारणा के लिए यह अपर्याप्त क्यों है। सत्र का समापन स्वस्थ चर्चा के साथ हुआ। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन प्रवीण चौबे, संयोजक, कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ और उनकी टीम द्वारा किया गया था।

राजकीय महाविद्यालय छछरौली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बना ओवर आल विजेता

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 08  फरवरी

राजकीय महाविधालय छछरौली हिसार में 5 और 6 फरवरी 2024 को आयोजित की गई राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतकर यमुनानगर जिले का नाम रोशन किया | इस उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय छछरौली में 8 फरवरी 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र सिंह लांबा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया | प्राचार्य ने प्रेस वार्तालाप के दौरान बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में हरियाणा के 10 जोन से 49 महाविद्यालयों के 139 विधार्थियों ने 69 माडॅल के साथ भाग लिया था | प्रदर्शनी में महाविद्यालय की  टीमों ने चार मॉडल प्रस्तुत किए | इनमें फिजिक्स विभाग की ओर से पलक एवं बालमुकुंद ने न्यू इरा फिजिक्स मॉडल को प्रस्तुत कर राज्य में दूसरा स्थान तथा जूलॉजी विभाग की ओर से नम्रता और नरगिस ने सेलिक डिजीज इनविजिबल थ्रेट को प्रस्तुत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया | इसके साथ-साथ कंप्यूटर साइंस विभाग में से दिलीप ने आई पावर वर्चुअल असिस्टेंट मॉडल प्रस्तुत कर उत्कृष्ट प्रेजेंटर का अवार्ड हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया | उन्होंने कहा कि ऐसी विज्ञान प्रर्दशनियों या मेलों के आयोजन के पीछे मुख्य कारण छात्रों को एक मंच प्रदान करना है जहां वे विभिन्न परियोजनाओं/माॅडलों के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों/ विधियों को लागू कर सकें | यह छात्रों के बीच टीम वर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करता है | उन्होंने कहा कि महाविद्यालय लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है | चाहे वह अकादमी का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या फिर अनुसंधान हो, महाविद्यालय रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है | आज राजकीय महाविद्यालय छछरौली राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है | उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि समस्त महाविद्यालय परिवार की मेहनत का परिणाम है | उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और टीचर इंचार्ज प्रोफेसर विनोद शर्मा, प्रोफेसर सुजाता शर्मा, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर कोमल  को बधाई दी व उनकी सराहना करते हुए आगे भी महाविद्यालय को आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया | महाविद्यालय में विज्ञान विभागों की उपलब्धियां से पूरे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है  | इस अवसर पर डॉ इंदु बाला ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी | इस अवसर पर प्रो. लखविंदर सिंह,  डॉ प्रियंका, प्रोफेसर संदीपी, डॉक्टर भावना एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |

चंडीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों में इंटरनेशनल एनीमेशन डे मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 फरवरी

एसोसिएशन इंटरनेशनेल डु फिल्म डी’एनिमेशन इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म एसोसिएशन (आसिफा), चंडीगढ़ चैप्टर और चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल द्वारा संचालित एसएक्सआईएलएल (स्कूल ऑफ एक्सपीरियंस इल्यूजन एंड लाइफ लर्निंग), ने पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फ़ॉर गर्ल्स सेक्टर 11 कॉलेज में इंटरनेशनल एनीमेशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया। इससे पूर्व यह कार्यक्रम पहले 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को सेक्टर 46 स्थित पीजी कॉलेज, सेक्टर 42 स्थित पीजी कॉलेज फॉर गर्ल्स और अक्टूबर 2023 में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर आर्ट्स सेक्टर 10 में आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम को एनिमेशनएक्सप्रेस, वर्ककनेक्ट्स, एमईएससी, एसीई फेयर, आईएक्सडीए द्वारा समर्थित किया गया था। आसिफा एनीमेशन का एक इंटरनेशनल कम्युनिटी है, जिसका मिशन छात्रों के बीच एनीमेशन करियर के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

इस महीने की शुरुआत में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 42 और 11 ने कैंपस में आसिफा इंटरनेशनल एनीमेशन डे की मेजबानी की।

प्रवक्ता मंगत चौहान (पूर्व लीडर एनिमेटर मोटू पतलू, मेंटर एसएक्सआईएल) और विनीत राज कपूर (चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल में यूएक्स डिजाइन मेंटर) थे। एसएक्सआईएल की फाउंडर नीलू कपूर ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

बिक्रमजीत सिंह (प्रोडक्शन हेड, वर्चुअलसॉफ्ट) ने आसिफा के इतिहास और इसके मिशन को सांझा किया। उन्होंने टिप्पणी की कि कैसे आसिफा दुनिया भर में इन करियर के बारे में जागरूकता लाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। आसिफा चंडीगढ़ अपनी भूमिका निभाने के लिए शहर भर में विभिन्न सेमिनार आयोजित करता रहा है।

मंगत चौहान ने छात्रों को एनीमेशन फिल्में बनाने की पूरी प्रक्रिया में संपूर्ण एनीमेशन परियोजनाओं और विभिन्न कैरियर अवसरों के बारे में जानकारी दी।

चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल के फाउंडर विनीत राज कपूर ने छात्रों को विभिन्न डिजाइन कैरियर के बारे में बताया और साथ ही उन कैरियर में सफलता हासिल करने के लिए अपना खुद का रोडमैप कैसे बनाया जाए। उन्होंने छात्र को बताया कि कैसे निर्णय लेना सभी कैरियरों में व्याप्त है और यह किसी भी सार्थक कैरियर के लिए उपयोगी होगा।

इसके बाद छात्रों ने मिमिक्री से लेकर कहानी लेखन, एनीमेशन से लेकर यूएक्स डिजाइन तक अपने दिमाग में विभिन्न करियर के बारे में पूछा और स्टीव जॉब्स और अन्य विशेषज्ञों की सफलता की कहानियों के पीछे के उदाहरणों के माध्यम से अपने सपनों को सफल बनाने के लिए स्पष्ट रोडमैप के साथ-साथ सलाह भी प्राप्त की।