PUAA organizes web lecture on Things to Know to keep your Heart Healthy

Chandigarh October 16, 2020

Panjab University Alumni Association organized a web lecture on “Things to Know to keep your Heart Healthy” by Dr. Rajesh Vijayvergiya , MD, DM, FSCAI, FACC, FISES, Department of Cardiology, PGIMER , a senior interventional cardiologist performing coronary and peripheral intervention at PGI for over 20 years. 

Ms. Sonia Chandel from PUAA welcomed and introduced Dr. Vijayvergiya to the participants. 

He has published over 150 research papers in both national and international journals, received many awards and is a member of many professional bodies like Cardiology Society of India, Fellow of Society of the Cardiac Angiography and Intervention, International Society of Heart Research to name a few.

Dr. Vijayvergiya discussed about Major Cardiovascular Diseases like Heart Attack, Stroke, Rhythm etc and the reasons for their increase. He said smoking is the major reason for heart diseases and went on to discuss hypertension, obesity etc. He then discussed how to manage these problems. He discussed diet and exercise, stress and cardiovascular risk, warnings for heart attacks. Dr. Vijayvergiya concluded by describing what is angiography/ angioplasty and showed a video of the treatment to dispel the fear about this procedure.

Next, the participants asked a lot of questions regarding Cardiovascular Diseases and treatment which Dr. Vijayvergiya answered to their satisfaction.

 Ms. Sonia Chandel gave a vote of thanks. Dr. Vijayvergia also thanked PUAA for the interaction .

Team Enactus of PU wins KPMG Business Ethics Grant 2020

Chandigarh October 15, 2020

The Enactus team of Panjab University has once again brought fame and glory to its University by winning the grant of Rs. 50,000/- for its projects- “Project Dhra ” & “Project Uday “, told Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor, Enactus team.  

Enactus, Panjab University is a community of students using the power of entrepreneurial action to uplift the underprivileged sections of society. The team in its endeavor to make bigger impacts had applied for the KPMG Business Ethics Grant, 2020. Out of 58 Enactus teams nationwide that had contested for this grant, Enactus Panjab University was selected among top 10 teams.

 Project Dhra aims to uplift the potter community in and around Chandigarh by promoting the art of pottery as well as eradicating the use of plastic ware. Project Uday works on similar lines by eliminating the use of plastic bags by bringing up cloth bags into function and also uplifting the underprivileged semi-skilled women. Both the projects were started with an aim to curb plastic menace, conveyed Amandeep Singh, Vice President of Enactus team.

The team is highly motivated and has formulated a road map to accomplish greater goals by utilizing the grant money to build a better world for everyone, conveyed Sumedha Sen and Ishpreet Kaur of  Enactus Team. The team President, Shubham Jindal, expressed sincere gratitude towards Enactus India and Panjab University administration for the constant support and motivation that has always been provided to the team for its endeavours.

NEP 2009/2020: Open Standards For Interactive Computing

Chandigarh October 15, 2020

The Department of Computer Science and Applications, Panjab University Chandigarh organized a webinar on ‘NEP 2009/2020: Open Standards For Interactive Computing’ on October 15th, 2020.

The occasion was graced by Prof. V.R. Sinha, Dean Research and officiating  Dean of University Instructions, Panjab University Chandigarh.Hehighlighted upon the mandate of NEP 2020 which is to make the education system holistic and multidisciplinary and encourage the use of technology for effective teaching.

He dwelled upon the changes proposed by the policy which were :- Multiple entry and Multiple exits, abolishment of M.Phil, autonomy which could be given to private colleges, one regulator for higher education and parity between the government and private colleges.

Prof. Maninder Singh, Head of Computer Science and Engineering Department and Center of Information and Technology Management (CITM), Thapar Institute of Engineering and Technology, Patiala, highlighted the importance of quality education which can only be achieved through a strong framework and design.He also focused on 2009’s Right to Education in the Constitution of India which provided free and compulsory education for all children in the age group of six to fourteen years as a Fundamental Right.He emphasised on quality education and virtual labs and the change in the overall spending of the government from 3% of the GDP to proposed 6% of the GDP on the national education, and the key aspect of measurement such as international rankings and research aspect.He vividly explained the importance of Google Colaboratory and Project Jupyter(Project Jupyter exists to develop open-source software, open-standards, and services for interactive computing across dozens of programming languages) through interactive examples and great explanation.

The programme was coordinated by Prof. Sonal Chawla, DCSA, Panjab University, Chandigarh. The session was overwhelmingly attended by DCSA students, research scholars, faculty from other departments and colleges too 

Senate Elections Stands Postponed Till Further Orders

Chandigarh October 15, 2020

After taking cognizance of unlock 5 guidelines, Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh has decided to seek advice of UT administration regarding the conduct of senate elections 2020 . In the meantime the dates of senate elections stands postponed till further order .

Further course of action shall be decided after the receipt of advice from UT administration Chandigarh.

PU to remain open on 16.10.20

Chandigarh October 15, 2020

It is hereby notified that the Institutions/Regional Centers/ Rural Center, Affiliated Colleges of Panjab University located in the State of Punjab will remain closed on Friday 16th October 2020 on account of 350th Birthday of Baba Banda Singh Bahadur Ji. The declaration has been made in terms of Punjab Govt. Notification No. 1/77726/2020 dated 16.09.2020. The Panjab University (Sector-14&25) Campus, offices/Teaching departments and affiliated colleges in Chandigarh shall remain open on 16.10.2020 as usual.   

मुंबई में वेस्टर्न पावर ग्रिड फेल

मुंबई टाउनशिव में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट ने बताया है कि शहर को बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट का ग्रिड फेल हो गया है। इस कारण शहर के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गई है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

मुंबई(ब्यूरो) – 12 अक्तूबर:

मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल हो गई है. मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है. मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गई है. इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रिड फेल होने का असर लोकल पर भी पड़ा है.

बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि टाटा कडुना में ग्रिड फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. असुविधा के लिए खेद है. हालांकि, बेस्ट की ओर से बताया नहीं गया है कि कब तक बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हो पाएगी. बांद्रा, कोलाबा, माहिम इलाके में सुबह 10 बजे से ही बिजली गुल है.

कब फेल हु्आ ग्रिड
पूरे मुंबई में 10 बजकर 15 मिनट पर बिजली गुल गई है. बताया जा रहा है कि कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. मुंबई में बिजली की बहाली में एक घंटे का समय लग सकता है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है. सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है.

360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित

मुंबई प्रणाली को बिजली की आपूर्ति के लिए लाइनों और ट्रांसफार्मर (कलावा-पडग़े और खरगर आईसीटी) पर कई ट्रिपिंग है. मुंबई में 360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई है. पूरे मुंबई में बिजली गुल है. बिजली की आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है.

जहां-तहां खड़ी है मुंबई लोकल

ग्रिड फेल होने का असर मुंबई लोकल पर भी पड़ा है. जहां-तहां लोकल खड़ी है. इस वजह से लोग लोकल को छोड़कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल चुके हैं. रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) ने कहा कि ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई लोकल ट्रेन की सेवा बाधित हुई है. बिजली की आपूर्ति शुरू होने के बाद लोकल की सेवा फिर से शुरू हो जाएगी.

International Girl Child Day celebrated by NSS UILS Panjab University

Chandigarh October 11, 2020:

NSS team and Legal Aid Society of University Institute Of Legal Studies organized a Webinar on ‘Let us Value Girl Child” today on account of International Girl Child Day.         

International girl child day is celebrated /observed every year on 11th October. The event commenced with the Welcome address given by Director of UILS, Prof. (Dr) Rajinder Kaur welcoming over 60 attendees and the speaker of the event Prof. Jyoti Seth, Professor of Sociology, Post Graduate Government College of Girls, Sector 42, Chandigarh

She highlighted that the theme of this year’s International Girl Child Day is “My voice, our equal future”. The theme focuses on how girls globally are leading the way. This year, Day of the Girl Child is also significant as the ‘Generation Equality’ campaign has been launched. It is a “multi-year, multi-partner campaign and movement for bold action on gender equality”. She also told that International Day of Girl Child, 2020 marks 25 years of the Beijing Declaration and Platform for Action for working towards empowering girls and their rights globally. The Beijing Declaration is one of the first “most comprehensive international agreements on women’s rights and gender equality”. She explained how the problems and situations faced by women and girls are different worldwide and how is it important to address both separately and how clear agenda and multi-pronged approach is essential to look after the needs and opportunities of adolescent girls. She even showed various power point presentation and short films about how is it important for girls to voice their opinions and shun patriarchal thoughts.

The event culminated with queries to the speaker and gave their insights on the topic. Programme Officers of NSS Unit of Panjab University also attended the webinar. The event was a huge success due to the efforts of the teacher coordinators Dr Amita Verma, Dr Karan Jawanda and Dr Anupam Bahri .

Webinar on “Women Scientists into the Center-Stage through NEP 2020: Saluting their pivotal Contributions”

Chandigarh October 11, 2020:

Dr. SSB UICET jointly with Department of Chemistry, Panjab University, Chandigarh organized a Webinar on Women Scientists into the Center-Stage through NEP 2020: Saluting their pivotal Contribution under the Technical Education Quality Improvement Programme (TEQIP-III) on 10th October 2020.

 Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University; Prof. K. N. Ganesh and Dr. Sanjay Mishra ) graced the occasion.

Prof. K. N. Ganesh, Director, IISER Tirupati  inaugurated the webinar and shared his valuable thoughts in this topic with the audience. He expressed that there is a need to boost female participation and acknowledge their pivotal contributions as role models. He named various role models in the field of science and technology and emphasized that highlighting and saluting successful female leaders within S&T and making them ambassadors of change will motivate bright young girls to pursue careers in science and engineering. 

The inaugural address was followed by presidential address by Vice Chancellor, Panjab University, Prof. Raj Kumar who underlined that women have rendered a significant contribution in the sharing of information, technology transfer, organizational development, financial assistance and policy development in our country through their pivotal contributions. Progression of the fields of science and technology are regarded as indispensable for the development of the country and so is the role of women. NEP 2020 is precisely what India needs to dominate in the future decades of growth, and drive the education requirements of our young population. 

Dr. Sanjay Mishra, Head and Scientist G, KIRAN-MANAK, DST, New Delhi ,the keynote speaker for the webinar delivered a very exhaustive and animated presentation covering wide aspects of related to  Role of Women scientists in S&T and how NEP 2020 can catalyze the participation of women scientists further. He presented very exciting figures regarding enrollment of women in higher education and reason for their dropout. 

Earlier, Prof. Anupama Sharma, Coordinator, TEQIP-III gave a brief introduction regarding the webinar. She expressed that this is the third webinar in the series of 6 webinars planed under TEQIP-III on various aspects of NEP-2020. Prof. K. N. Singh, Chairperson, Department of Chemistry welcomed the guests, speakers and all the attendees. It was followed by brief about TEQIP-III by Prof. Amrit Toor, Chairperson, Dr. SSBUICET and Project Head, TEQIP-III.  

 The webinar was a lively and interactive session. More than 120 participants attended the webinar. Finally, Prof. Sonal Singhal acknowledged all the organizers, chief guest, speaker and attendees. Motivating and praising comments were shared by the audience.

‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: कार्यान्वयन के लिए रोडमैप’ पीयू में हुआ वेबिनार

कोरल ‘पुरनूर’, चंडीगढ़ – 10 अक्तूबर:

आज 10 अक्टूबर 2020 को पंजाब विश्वविद्यालय ने 2020 ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: कार्यान्वयन के लिए रोडमैप ‘पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार में, सुश्री  अनुसुईया उइके, छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल, मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर सुश्री उइके ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल कार्यान्वयन के लिए वेबिनार श्रृंखला के आयोजन के लिए पंजाब विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा हालांकि, NEP के बारे में देशव्यापी उत्साह अभी भी जारी है, हमारे लिए यह समझने का समय है कि ऐसे क्या क्या कारक आकार लेने जा रहे है  जो  देश भर में इसके कार्यान्वयन को प्रभावित करने जा रहे हैं। इस एनईपी में कई अच्छे तत्व हैं जैसे : समस्या और लक्ष्य अच्छी तरह से स्पष्ट हैं, यह सबूत-आधारित है और हितधारकों द्वारा व्यापक समर्थन के साथ समर्थित है। “मातृ भाषा पर ध्यान देना इस नीति की शीर्ष विशेषता है, इस तरह से हम आदिवासी युवाओं के बीच उनकी मातृ भाषा के लिए गर्व ला सकते हैं अन्यथा ये मूल भाषाएं बहुत जल्द नष्ट हो जाएंगी “सुश्री उइके ने कहा।

उन्होंने कहा कि इस शैक्षिक नीति की अवधारणा महात्मा गांधी की बुनियादी शिक्षा की अवधारणा पर आधारित है। यह शिक्षा नीति अत्यधिक प्रतिस्पर्धी 21 वीं सदी के लिए तैयार होने के लिए भारत के लिए एक मजबूत आधार का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि यह भारत को ‘आत्म निर्भर भारत ‘बनाने की एकमात्र नीति है, क्योंकि यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल प्रदान करने पर केंद्रित है।

“किसी भी नीति के कार्यान्वयन में पहली बाधा हितधारकों के साथ संचार की कमी होती है। किसी भी नीति को पहले हितधारकों द्वारा प्रभावी संचार के माध्यम से अच्छी तरह से समझा जाना चाहिए। सौभाग्य से, शिक्षा मंत्रालय के इस श्रेय के रूप में कि एनईपी की घोषणा से पहले ड्राफ्ट एनईपी पर हितधारकों के साथ बड़े पैमाने पर विचार-विमर्श किया गया था ” राज्यपाल ने कहा।

नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की अवधारणा; जीडीपी का 6% खर्च इस नीति  की विशेषताएं हैं।

सही प्राथमिकताएं निर्धारित करना किसी भी नीति के सफल कार्यान्वयन का एक और महत्वपूर्ण कदम है। एनईपी के कार्यान्वयन में दो प्रमुख खिलाड़ी हैं – केंद्र में शिक्षा मंत्रालय और हितधारक, जिसमें राज्य सरकारें, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं। इस प्रकार इन सभी हितधारकों पर भी इसके सफल क्रियान्वन की जिम्मेवारी निहित है। “आधुनिक शिक्षा प्रणाली में स्थानीय साहित्य के विकास पर जोर दिया जाना चाहिए। अच्छी और गुणवत्ता वाली सामग्री विकसित करना समय की आवश्यकता है और यह इस नीति के कार्यान्वयन की कुंजी रहने वाली है। ” एनईपी के कार्यान्वयन के बारे में बात करते हुए राज्यपाल ने कहा

राज्यपाल ने कहा कि चूंकि एनईपी प्रकृति में दीर्घकालिक है, इसलिए हमें पहली प्राथमिकता के रूप में समर्थन तंत्र बनाने की जरूरत है। समर्थन तंत्र का विचार पहले से ही भारत के उच्च शिक्षा आयोग (HECI) की स्थापना के माध्यम से नियमन, मान्यता, वित्त पोषण और शैक्षणिक मानक-सेटिंग के लिए अलग-अलग कार्यों के साथ चार ऊर्ध्वाधर बनाये गए है। राज्यपाल की राय थी कि इस पैटर्न में हमारे पास एक आयोग होना चाहिए, जिसमें सभी हितधारकों का  प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

इससे पहले, प्रोफेसर राजकुमार, पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति, ने अपने संबोधन में कोरोना महामारी के समय में पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया था। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल 2020 से लेकर आज तक पंजाब विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन मंच पर लगभग 370 वेबिनार / कार्यशालाएं आयोजित की हैं।

इस अवसर पर प्रो वी.आर. सिन्हा ने वेबिनार के परिचयात्मक नोट को प्रस्तुत किया और अतिथियों का परिचय दिया। अंत में प्रो हरीश ने औपचारिक वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया।

पंचकूला को मिली 53 संस्कृति मॉडल स्कूलों की सौगात

  • सरकारी स्कूलों का कायाकल्प
  • स्कूल प्रधानाचार्यों के कार्यक्रम में ज्ञान चंद गुप्ता ने विधिवत शुरुआत
  • बोले – पंचकूला की जरूरतों के अनुसार विकसित हो रहा शिक्षा ढांचा

पंचकूला, 22  सितंबर

पंचकूला जिले के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प शुरू हो गया है। मंगलवार को हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 19 के सरकारी स्कूल में आयोजित भव्य समारोह में जिले के 38 प्राथमिक और 3 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को संस्कृति मॉडल स्कूल में रूपांतरित करने की विधिवत शुरुआत की। इसके साथ ही जिले में अब कुल 53 प्राथमिक विद्यालय और 6 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संस्कृति मॉडल स्कूलों की श्रेणी में आ गए। इनमें से 4 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और 38 प्राथमिक विद्यालय पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के कार्यक्रम में गुप्ता ने अनेक बड़ी घोषणाएं की। कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिस प्रकार की व्यवस्थाएं बनाई गईं,  उसके लिए विधान सभा अध्यक्ष ने स्कूल प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह चौहान की जमकर तारीफ भी की।

हलके के हर स्कूल में होगा स्मार्ट क्लास रूम

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ी सौगात दी है। अब यहां के बच्चे भी कारपोरेट की तर्ज पर स्मार्ट क्लास रूम में शिक्षा अर्जित करेंगे। पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ज्ञान चंद गुप्ता अपने स्वेच्छिक कोटे से स्मार्ट क्लास रूम बनवाएंगे। इसके साथ ही इन स्कूलों में स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने और शौचालय बनाने के लिए भी गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक अनुदान से राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने मौके पर उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दो माह के भीतर इस इन कार्यों की योजना बनाकर इन्हें सिरे चढ़ाएं।

इस मौके पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गत वर्षों में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता जिस प्रकार से सुधरी है,  उससे अभिभावकों में अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में करवाने की होड़ लग गई है। अब हालात यह हो गए हैं कि अनेक लोग अपने परिचितों के माध्यम से सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के दाखिले के लिए सिफारिशें करवाते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला विधान सभा क्षेत्र पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विशेष कृपा रहती है। इसी के चलते इस जिले को 59 संस्कृति मॉडल स्कूलों की सौगात मिल सकी है। उन्होंने इसके लिए शिक्षा मंत्री कंवर पाल का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

सुपर 100 में पंचकूला के दो विद्यार्थी, गुप्ता ने किए सम्मानित

होनहार बच्चे को प्रोत्साहन और आर्थिक मदद देने लिए हरियाणा सरकार की ओर से चलाई जा रही विशेष योजना सुपर 100 में पंचकूला के 2 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। ये दोनों विद्यार्थी सेक्टर 19 स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। इस योजना के तहत आयोजित परीक्षा में दसवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक वाले विद्यार्थी भाग लेते हैं। परीक्षा के आधार पर शीर्ष 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। सरकार इन 100 विद्यार्थियों के उच्च शिक्षण संस्थानों या व्यावसायिक कोर्सों में दाखिले के लिए कोचिंग का प्रबंध अपने खर्च पर करती है। इनके लिए पंचकूला और गुरुग्राम में विशेष छात्रावास भी बनाए गए हैं। इस योजना के तहत सम्मानित पंचकूला सेक्टर 19 की छात्र हिमानी रावत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह सरकारी खर्च पर चंडीगढ़ के सेक्टर 34 स्थित एक निजी संस्थान से कोचिंग ले रही है।

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि संस्कृति मॉडल स्कूलों की जो श्रृंखला पंचकूला में विकसित हो रही है, उससे इस क्षेत्र की विशिष्ट पहचान बनेगी। पंचकूला निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ रहा है। इसके साथ ही यहां बड़ी संख्या में कर्मचारी और कारोबारी वर्ग भी विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों के अनुसार शिक्षा ढांचा तैयार करना अनिवार्य हो गया है। संस्कृति मॉडल स्कूल उसी दिशा में प्रभावी प्रयास है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रानी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा, उप जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, पिंजौर खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा, बरवाला खंड शिक्षा अधिकारी कुल भूषण शर्मा, सार्थक स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश शर्मा, बतौड़ संस्कृति मॉडल स्कूल के प्राधानाचार्य जितेद्र शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।