शुगर, ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल व स्वस्थ जीवनशैली से किडनी की बीमारी से बचा जा सकता है: डा. नवजीत सिद्धू

विश्व किडनी दिवस:
पंचकूला, 10 मार्च:
 

अच्छी जीवन शैली अपनाकर और रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) व ब्लड शुगर को सावधानी से कंट्रोल करके लोग अपनी किडनियों को स्वस्थ रख सकते हैं तथा किडनी की बीमारियों से बचा जा सकता है। यह बात आज वल्र्ड किडनी दिवस पर लोगों को जागरूक करने के मकसद से पारस अस्पताल में आयोजित सेमीनार ‘किडनी को कैसे स्वस्थ रखें’ को संबोधित करते हुए डा. नवजीत सिद्धू ने कही।

पारस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी व किडनी ट्रांस्पलांट के एसोसिऐट डायरेक्टर नवजीत सिद्धू ने कहा कि क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) से बचने के लिए लोगों को रोजाना व्यायाम करना चाहिए, वजन को कंट्रोल में रखना चाहिए व स्वस्थ रहने के लिए तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा धूम्रपान व शराब के सेवन से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वय-दवाई व दर्द निवारक दवाईयों के लंबे सेवन से भी बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विश्व की 11 से 13 प्रतिशत आबादी किडनी की बीमारियों से पीडि़त हैं, जिनमें से तीन-चौथाई को शुरूआती या हल्की बीमारी है, जबकि अन्य इससे गंभीर पीडि़त हैं। भारत में हर वर्ष 150000 से 200000 नए केस सामने आ रहे हैं व रोजाना इनकी संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।

डा. सिद्धू ने कहा कि सीकेडी संक्रमण उन रोगियों में सबसे आम है, जो शुगर व उच्च रक्तचाप से पीडि़त हैं। अन्य सामान्य कारणों में गलोमेरूलॉजीफ्राइटी, कुछ खानदानी व जन्मजात रोग, गुर्दे की पत्थरी, बार-बार मूत्र पथ के संक्रमण व दर्द निवारण दवाओं का अधिक सेवन शामिल है।

सीकेडी के शुरूआती लक्ष्णों में कम ऊर्जा व थकान, आखों के आसपास सूजन, पैरों व टकनों में सूजन व रात में अधिक बार पेशाब करने के लक्ष्ण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लक्ष्णों की सूरत में पीडि़त व्यक्ति को तुरंत डाक्टरी सलाह लेनी चाहिए, ताकि उचित उपचार जल्द किया जा सके।

हार गए अखिलेश यादव, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से गुहार

सोशल मीडिया पर दो व्यक्तियों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति खुद को टीचर बताते हुए कहता है कि उसकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी और उसने देखा कि ईवीएम बदल दिए गये। बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 403 सीटों में से 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें कि अखिलेश यादव एग्जिट पोल्स के बाद से ही ईवीएम और काउंटिंग में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से संज्ञान लेकर सुरक्षा देने की मांग की है।  

लखनऊ(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

यूपी विधानसभा चुनाव  में भारतीय जनता पार्टी के हाथों मिला करारी शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ईवीएम पर सवाल खड़ा किया हैं। अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और लिखा, “EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे। किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर दो व्यक्तियों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति खुद को टीचर बताते हुए कहता है कि उसकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी और उसने देखा कि ईवीएम बदल दिए गए। वह दावा करते हुए कहता है कि सपा की सरकार नहीं आएगी, बीजेपी जीतने जा रही है, क्योंकि ईवीएम बदल दिए गए हैं। वह खुद को सपा समर्थक बताते हुए कहता है कि स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचने से पहले ईवीएम बदल दिए गए। हिन्दुस्तान इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और खुद इसके मुखिया अखिलेश यादव एग्जिट पोल्स के बाद से ही ईवीएम और काउंटिंग में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सपा के कई नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आरोप लगाया है कि सपा को गड़बड़ी करके हराया गया।

गुरुवार को आए नतीजों में भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला तो सपा को हार का सामना करना पड़ा है। भजपा गठबंधन को 273 सीटें हासिल हुईं तो सपा गठबंधन 125 सीटों पर सिमट गया।

panchang

पंचांग 12 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी (तिथि की वृद्धि है जो) शनिवार को प्रातः 08.08 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा सांय 05.32 तक है, 

योगः सौभाग्य 27.54 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ,  चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.39,  सूर्यास्तः 06.24 बजे।