Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 March – 22

पुलिस नें ग्रामीण में पहुँचकर लोगो को नशे के प्रति किया जागरुक

                        पचंकूला 09 मार्च :-

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में जिला पंचकूला में शहर को नशा मुक्त बनानें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्र ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में नशे के प्रति जागरुक करके लोगो को इस होनें वालें दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा ताकि इस शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके ।

इस सम्बन्ध में आज 09 मार्च सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला विजय कुमार द्वारा गाँव देवी नगर, सैक्टर 03 पचंकूला में पहुँचकर रु बू रु लोगो के साथ मिलकर बातचीत करते हुए लोगो को नशें के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि नशा हमारें स्वास्थ को, परिवार को, वितिय स्थिति को बर्बाद करता है और इसके साथ जो व्यकित नशा का आदि  जाता है वह किसी काम के काबिल नही रहता जो फिर नशा करनें के लिए चोरी,डकैती इत्यादि अपराधो को अंजाम देता है इसलिए इसके प्रति खुद को जागरुक करें और अपनें साथियो को भी इससे बचनें के लिए जागरुक करें ।

 इसी सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें जानकारी देते हुए कहा कि पचंकूला पुलिस नें ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की गई जिस नम्बर के माध्यम से कोई भी आमजन व्यकित नशे तस्करी करता है या कही कोई बिक्री करता है तो उसकी सूचना इस नम्बर पर व्टसअप मैसेज, फोटो, विडियो तथा लोकेशन भेजकर सूचना सकता है सटीक औऱ ठोस सूचना पर सूचना देनें वालें व्यकित को उचित इनाम दिया जायेगा ।

इस दौरान एसीपी पचंकूला जानकारी देते हुए बताया कि नशे के साथ-2 प्लास्टिक जिसका प्रयोग हम दिन प्रतिदिन करते जा रहे है जिसका नुक्सान हमारें स्वास्थ को और हमारे पर्यावरण को हो रहा है जिसकी वजह से बडी भयानक बिमारी बनकर सामनें आ रही है क्योकि प्लास्टिक ऐसा पद्रार्थ है जो धरती में , हवा में, पानी में जहा भी होगा नुक्सान करेंगा इसलिए प्लास्टिक के प्रयोग को कम से कम करके प्लास्टिक की चीजों का प्रयोग करना बिल्कूल छोड दें ।

फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल बेचनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया काबू

                        पचंकूला 09 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम नें फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल को बेचनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रमोद पुत्र हुक्कम सिंह वासी सुकना कालौनी मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र सुरेश वासी गांव दरामनगर थाना ओलां जिला बरेली उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव माजरी सैक्टर 02 पचंकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सफेदी पेन्ट का कार्य करता है जिसनें एक पुरानी मोटरसाईकिल पप्पू पुत्र गोपी चन्द वर्मा वासी गांव नाडा साहिब के पास से 21000 रुपये में खरीदी थी । जिस मोटरसाईकिल को ट्रैफिक पुलिस नें चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल के कागजात चैक करनें लगें जिस मोटरसाईकिल के इन्जन से चालानिंग मशीन द्वारा चैक करनें पर फर्जी नम्बर पाया गया था जिसका असली नम्बर दिल्ली रजिस्ट्रेशन का है और फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी जिस बारें थाना 14 पचंकूला में धारा 379/411/420/467/468/471/473 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त सलिप्त आरोपी प्रमोद पुत्र हुक्कम सिह को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

पुलिस नें ट्राई सिटी घरो में चोरी का वारदातों को अन्जाम देनें वालें आरोपी को चोरी करते हुए किया काबू

  • आरोपी को लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

                        पचंकूला 09 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम द्वारा सैक्टर 16 से घर के अन्दर से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान गिरीराज सिंह पुत्र स्व. राम नरेश सिंह वासी चरण सिंह कालौनी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 मार्च को पुलिस चौकी सैक्टर 16 में सूचना प्राप्त हुई कि भीम सेन कक्कड वासी सैक्टर-12A पंचकुला का रहने वाला हुँ औऱ सैक्टर 16 में अपनें रिश्तेदार के मकान की देखरेख करता है जिस मकान में गीजर उतारकर चोरी की वारदात को अंजान दे रहें है और जो घर के अंदर घुसे हुए है जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना प्राप्त करके पुलिस नें ततपर्ता से मौका पर पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजान देनें वालें आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 में धारा 454/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।

मामलें में आरोपी नें पुछताछ के दौरान बताया कि उन्होनें सैक्टर 16 में पहले भी मकान में घर टुंटिया व अन्य ताबें का समान चोरी किया था जिसको यमुनानगर में बेच दिया है और ट्राई सिटी चण्डीगढ औऱ पचंकूला में कई चोरी की वारदातों को अन्जाम दे चुके है और कुछ दिन पहले उन्होनें चण्डीगढ से इलैक्ट्रिक साईकिल भी चोरी करके उतर प्रदेश में रखी हुई है । जिस आरोपी को माननीय पेश न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें एमएलए का करीबी बताकर जॉब लगवानें के नाम ठगी करने के मामलें में महिला सहित 2 आरोपियो को किया काबू

  • एक आरोपी को जेल व दुसरे आरोपी को लिया 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

                        पचंकूला 09 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र सिह के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती स.उप.नि. नरेन्द्र सिंह नें विधानसभा स्पीकर करीबी बताकर जॉब लगवानें के नाम पर ठगी करनें के मामलें महिला सहित 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान उमेद सिह पुत्र पन्ना राम तथा वीणा पत्नी उमेद सिह वासीयान गाँव बीढ घग्घर चण्डीमन्दिर पचंकूला हाल गाँव राहूवाला पिंजौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना पिन्जौर में कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि शिकायतकर्ता लुईस छेत्री वासी रामपुर सियुडी महादेव कलोनी सुरजपुर पिजौंर नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के पति का दोस्त लाडी जो एमईएस से रिटायर है जिसनें उमेद नाम के व्यकित से मुलाकत करवाई और एक दिन उमेद सिह अपनी पत्नी सहित घर पर आये जिन्होनें कहा कि 4 लाख 50 हजार रुपये रेलवे मे नौकरी लगवानें के लगेगे और कहा कि उनकी एमएलए ज्ञान चन्द गुप्ता जी के साथ जानकारी है औऱ तभी उन्होनें एक विक्की नाम के व्यकित से मिलवाया जिसका बड़े-बड़े नेताओ के ऑफिस मे आना जाना है और श्री ज्ञान चन्द गुप्ता एमएलए विधान सभा स्पीकर हरियाणा से अच्छी पहचान है जो शिकायतकर्ता नें उनके झासें में आकर उमेद सिह को नौकरी लगवानें के नाम पर पहले 1लाख 50 हजार रुपये की राशि दे दी और इसी तरह शिकायतककर्ता की बेटी रीना छेत्री को चण्डीगढ़ होम गार्ड मे सरकारी नौकरी लगाने के बदले 4 लाख रुपये की मांग की और जिस बारें पहले 50000 रुपये नकद फिर 2लाख 20 हजार रुपये की राशि तथा 99500 हजार रुपये अर्जुन छेत्री की चण्डीगढ रेलवे मे सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ऑनलाईन ट्रासफर किये जो दो नौकरी लगवानें के नाम पर शिकायतकर्ता के साथ कुल 723950/- रुपये  की धोखाधडी की गई फिर बाद में  आरोपियो नें फोन उठानें बंद कर दिये औऱ नम्बरो को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जिन्होनें झुठा आई डी कार्ड बनवाकर फोन के माध्यम से व्टसअप पर एग्रीमेंट लेटर भेजा । जब शिकायतकर्ता ने आईडी कार्ड और एग्रीमेंट लेटर देखा तो ये नौकरी प्राईवेट ठेकेदार के अधीन है ना कि सरकारी नौकरी । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर दिनांक 06 मार्च को धारा 406,420,34 भा0द0स0 के तहत थाना पिंजौर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए महिला सहित दो उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी उमेद सिह को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर औऱ दुसरी महिला आरोपी वीणा को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें सरेआम हगांमा करनें वालें तीन आरोपियो को किया काबू

पचंकूला 09 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार जिला पचंकूला मे अवैध गतिविधियो पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 08 मार्च को इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी की टीम नें तीन आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियी की पहचान विजय कुमार पुत्र राम नारायण वासी रायपुर कलां चण्डीगढ, मुन्ना पुत्र केसरी प्रशाद वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला तथा प्रियांशु कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 मार्च को वैष्णो ढाबा सैक्टर 16 के पास तीन नौजवान लडके लडाई –झगडा करके गोलगपाडा कर रहें थे और आपस में ईंट पत्थर से वार कर रहें थे जिससे आमजन की शान्ति को बाधा उत्पन्न कर रहें थे जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त सूचना पर पुलिस नें मौका पर पहुंचकर तीन आरोपियो को आमजन की शान्ति भगं करनें पर काबू किया औऱ आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया ।

राजा सुरेंद्र सिंह बने अखिल भारतीय जाट महासभा पंजाब के जनरल सेक्रेटरी

चंडीगढ़:

राजा सुरेंद्र सिंह को अखिल भारतीय जाट महासभा का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र सौंपते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के पंजाब के अध्यक्ष व नेशनल वाइस प्रेसिडेंट हरपाल सिंह हरपुरा ने राजा सुरेंद्र सिंह को इस जिम्मेदारी के लिए तत्पर रहने को कहा व उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब है राजा सुरेंद्र सिंह की पंजाब की राजनीति में लंबे समय से अपनी पहचान है व हाल ही में उनकी पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का प्रस्ताव भी पेश किया गया था।

दिल्ली के एमसीडी चुनावों की तारीख टली

“भाजपा भाग गयी। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त करायेंगे हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएँगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।” अरविंद केजरीवाल

  • फिलहाल एमसीडी चुनाव की पूरी प्रक्रिया जारी है
  •  एलजी के जरिए राज्य चुनाव आयुक्त के पास प्रस्ताव आया है
  •  आज चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं होगा

नयी द्ल्लि(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के ऐलान से पहले बड़ा उलटफेर हुआ है। राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा की केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानून जांच अभी बाकी है। हम एमसीडी चुनावों की घोषणा अभी नहीं कर पाएंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव अवश्य करवाना है।

चुनाव के ऐलान से हुआ बड़ा उलटफेर हुआ है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के राज्य  चुनाव की तीनों एमसीडी को एक  करने के लिए कहा है। एलजी के जरिए राज्य चुनाव आयुक्त के पास प्रस्ताव आया है। फिलहाल एमसीडी  चुनाव की पूरी प्रक्रिया जारी है।

 राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि आज एमसीडी चुनावों कि तारीख का एलान नहीं होगा, नगर निकाय चुनाव इस साल अप्रैल में होने वाले थे।

 दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला कराते हुए ट्वीट कर कहा  कि भाजपा ने एमसीडी चुनाव टाल दिया, हार मान ली। दिल्ली वाले खूब गुस्सा है, कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना कराएं? अब इनकी जमानत ज़ब्त कराएंगे। हमारे सर्वे में अभी क्यों 772 सीटों से 250 सीट आ रही थी अब 260 से ज्यादा सीटें आएंगी। चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।

 उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली मैं  104 -104 वार्ड है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं। आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, इसके के अलावा  अनुसूचित जाति के  उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑर्गन डोनेशन की जागरूकता के लिए  कार रैली आयोजित 

 पंचकूला :

 पंचकूला के सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार ने महिला ड्राइवर द्वारा ऑर्गन डोनेशन की जागरूकता के लिए आयोजित कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
 इस रैली में बड़ी संख्या में हेल्थ ऑफिसर वह पंचकूला के ऑफिसर कई एनजीओ जिनमें इनरव्हील ,रोटरी, फिक्की शामिल है कि महिलाएं भी शामिल हुई । हरियाणा की  डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर वीना  सिंह  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही व इस रैली की हौसला अफजाई के लिए महिला बाइक राइडर सूची कपूर अनिल श्रीवास्तव भी रैली के साथ रहे ।

25 महिलाओं को फ्री प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला देखकर एनजीओ परिवर्तन के तत्वाधान में सी बिट्स  ने बनाया महिला दिवस

चंड़ीगढ़ – 9 मार्च 
सही मायनों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सी बिट्स संस्थान व एनजीओ परिवर्तन आए एक मंच पर, सेक्टर 34 ,सी बिट्स के फाउंडर डायरेक्टर नवनीत शर्मा ने बताया कि वुमन एंपावरमेंट की बात तो सभी करते हैं लेकिन सही मायनों पर महिलाओं को समानता का अधिकार ही महिलाओं का सम्मान है और समानता तभी आ सकती है जब महिलाएं प्रोफेशनली इक्विप्ड हों व  आसानी से रोजगार हासिल कर पाए । आसानी से रोजगार हासिल करने के लिए प्रोफेशनल जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की आवश्यकता होती है और यही हमारी स्पेशलिटी है और यही आज हमने महिलाओं को ऑफर की है ताकि वह सर्व संपन्न बनकर देश का भला करें ।

पंजाबी यूथ आईकॉन सिंगर नोबी सिंह वीरवार को पंचकूला मेले में लाइव परफॉर्मेंस देंगे

पंचकूला 9 March 

पंजाब के महान गायक सरदूल सिकन्दर को श्रद्धांजलि का वीडियो  असीं जिस लयी दुनिया छड दिति  और फिर सिग्नेचर स्टेप्स वाली वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिग पंजाबी सिंगर नोबी सिंह  अक्सर लीक से हट कर परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं ।
करोना की दूसरी वेव में चंडीगढ़ में मिनी  कोविड केयर  सेंटर में पीपी किट  पहनकर करोना  मरीजों के लिए लाइव परफारमेंस से चर्चा में आए पंजाबी म्यूजिक के युवा आइकॉन नोबी सिंह  करेंगे  लाइव परफॉर्मेंस पंचकूला मेले में  वीरवार शाम 5 बजे ।
गौरतलब है पंचकूला सेक्टर 5 शालीमार मॉल के  साथ कई वर्षों बाद मेला लगा है , जिसमें  आस-पास के दर्शक भी बड़ी संख्या में इस मेले में रोबोटिक डायनासोर,  देश के लगभग सभी राज्यों से आए शिल्पकार ,आर्टिस्ट  स्टॉल्स व झुलों का आनंद उठा रहे हैं।Attachments area

प्रियंका वाड्रा को राज्यसभा में क्यों लाना चाहते हैं कांग्रेस के ‘वफादार’?

कांग्रेस के कुछ नेता यह भी याद कर रहे हैं कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद कैसे इंदिरा गांधी ने राज्यसभा के जरिए संसद में प्रवेश किया था। लेकिन अगर प्रियंका राज्यसभा में जाने की राह चुनती हैं तो यह गांधी परिवार के वफादारों के लिए खुशी का एक कारण होगा। कांग्रेस इस बार अपने उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक से राज्यसभा भेज सकती है। इन राज्यों में कांग्रेस की या उसके गठबंधन वाली सरकार है। पश्चिम बंगाल और बिहार से पांच- पांच और गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से चार-चार सीटें रिक्त होंगी। कांग्रेस राजस्थान से खाली हो रही राज्यसभा की तीन में से दो सीटें रख सकती है, जबकि मध्य प्रदेश से तीन में से दो, छत्तीसगढ़ से दो, महाराष्ट्र और कर्नाटक से एक-एक सीट जीत सकती है। पार्टी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मेघालय और असम से सीटें गवाएगी। इससे एक ‘बड़ा फायदा’ यह होगा कि संसद में आने से प्रियंका के घर को लेकर आशंका समाप्त हो सकती है। हाल ही में एसपीजी सुरक्षा हटने और सिक्यॉरिटी के मापदंड के तहत आधिकारिक निवास के नियम कड़े होने से प्रियंका के परिवार का आधिकारिक निवास वापस लिए जाने की संभावना है।

  • अप्रैल में राज्यसभा की 51 सीटें हो रही हैं खाली
  • कांग्रेस अपने महासचिव प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की कर रही है तैयारी
  • अभी प्रियंका उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने के लिए कर रही हैं कोशिश
  • राज्यसभा जाने के लिए प्रियंका ने अभी नहीं भारी है हामी

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट:

विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी में बड़ा हेरफेर होने की संभावना है। कई नए चेहरों को बड़ी कमान देते हुए उन्हें राज्यसभा में भेजा जा सकता है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी राज्यसभा भेजने पर विचार किया जा रहा है। उन्हें छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि इस साल राज्यसभा में विपक्ष की ताकत और कम होगी, क्योंकि इस साल 68 सीटें खाली हो रही हैं और इनको भरने के लिए होने वाले चुनावों में कांग्रेस को अपनी कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ राज्यों में कांग्रेस की क्षमता कम होने के कारण पार्टी उच्च सदन के लिए होने वाले चुनावों में शामिल अपनी करीब 19 में से नौ सीटें तक गवां सकती है। इस तरह की अटकलें हैं कि पार्टी प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और रणदीप सुरजेवाला जैसे बड़े नेताओं को राज्यसभा में लाने पर विचार कर रही है। कांग्रेस को अपने दम पर नौ सीटों को बरकरार रखने का भरोसा है और अपने सहयोगियों की मदद से एक या दो से अधिक सीटें जीत सकती है।

पार्टी उन राज्यों से सीटें हासिल कर सकती है, जहां वह सत्ता में है। कांग्रेस छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में सत्ता में है या सरकार में हिस्सेदार है। सूत्रों ने कहा कि अप्रैल, जून और नवंबर में 68 रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव होने के बाद विपक्ष की ताकत में गिरावट आएगी, जिससे सत्तारूढ़ राजग धीरे-धीरे ऊपरी सदन में बहुमत की ओर बढ़ सकता है। राज्यसभा की 51 सीटें अप्रैल में खाली हो रही हैं, जून में पांच और जुलाई में एक और नवंबर में 11 सीटें रिक्त होंगी।

मोतीलाल वोरा, मधुसूदन मिस्त्री, कुमारी शैलजा, दिग्विजय सिंह, बी के हरिप्रसाद और एम वी राजीव गौड़ा कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं, जिनका कार्यकाल अप्रैल और जून में समाप्त हो रहा है। उनमें से, वोरा, शैलजा और दिग्विजय सिंह को पार्टी द्वारा फिर से नामित किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, कांग्रेस नेता राज बब्बर और पीएल पुनिया को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से फिर से नामित किए जाने की संभावना नहीं है। इन राज्यों में भाजपा की सरकार है और भगवा दल को बड़ा लाभ होगा। उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट और उत्तर प्रदेश से 10 सीटें इस साल नवंबर में खाली हो रही हैं।

राज्यसभा में महाराष्ट्र से छह सीटें रिक्त हो रही रही हैं, जिनमें राकांपा प्रमुख शरद पवार की सीट भी शामिल हैं। इसके अलावा तमिलनाडु से भी छह सीटें खाली हो रही हैं, जबकि पश्चिम बंगाल और बिहार से पांच- पांच और गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से चार-चार सीटें रिक्त होंगी। कांग्रेस राजस्थान से खाली हो रही राज्यसभा की तीन में से दो सीटें रख सकती है, जबकि मध्य प्रदेश से तीन में से दो, छत्तीसगढ़ से दो, महाराष्ट्र और कर्नाटक से एक-एक सीट जीत सकती है। पार्टी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मेघालय और असम से सीटें गवाएगी।

Rashifal

राशिफल, 09 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

09 मार्च 2022:  

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 मार्च 2022:  

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

09 मार्च 2022 :  

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 मार्च 2022:  

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 मार्च 2022 :

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 मार्च 2022 :   

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 मार्च 2022 :   

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 मार्च 2022 : 

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

09 मार्च 2022 :  

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

09 मार्च 2022 : 

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 मार्च 2022 : 

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 मार्च 2022 : 

भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 09 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज सर्वार्थ सिद्धि योग है।  यह अत्यंत शुभ योग है। यह वार और नक्षत्र के मेल से बनने वाला योग है। गुरुवार और शुक्रवार के दिन अगर यह योग बनता है तो तिथि कोई भी यह योग नष्ट नहीं होता है अन्यथा कुछ विशेष तिथियों में यह योग निर्मित होने पर यह योग नष्ट भी हो जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 26.57 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः कृतिका की वृद्धि है, जो कि बुधवार को प्रातः 08.31 तक है, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि काल 25.15 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ,  चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.42,  सूर्यास्तः 06.22 बजे।