Police Files Panchkula – 07 March 22

पुलिस नें अवैध खनन के मामलें आरोपी को ट्रैक्टर सहित किया काबू

                     पचंकूला 07 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूलामोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी मढावाला उप.नि. जिले सिंह द्वारा अवैध खनन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र लज्जा राम वासी गाँव कोणा पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को थाना में अवैध खनन बारें शिकायत प्राप्त हुई थी जिस शिकायत पर आगामी कार्यवाही करते हुए पाया गया ति 75*50*20 फीट व ग्रेवल का अवैध खनन होना पाया जानें पर माईनिंग एक्ट के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें मे आरोपी को कल दिनांक 06 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के पास से अवैध खनन करनें वाले वाहन ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया ।

घर के अन्दर घुसकर हमला करनें के मामलें मे दो आरोपियो को किया काबू

                     पचंकूला 07 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार प्रबंधक थाना कालका निरिक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में थाना कालका की टीम नें घर के अन्दर घुसकर हमला करने तथा घर का समान व गाडी को तोडफोड करके नुक्सान करनें के मामलें में दो सलिप्त आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र भाग सिंह वासी प्रगियां कालका तथा दिलबर सिंह पुत्र प्रमोद कुमार वासी गाँव कंडीयाला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अली शेर नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26 फरवरी 2022 को शाम के समय शिकायतकर्ता के घर पर दिलावर पुत्र प्रमोद अपनें साथियो के साथ मिलकर घर में घुसकर तलवार, डडो और लोहे की रॉड के साथ घर की खिडकिया दरवाजें , दो कारें तथा दो मोटरसाईकिल के साथ तोडफोड की लडाई-झगडा किया जाते-2 जान से मारनें की धमकी भी दी गई । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148, 149, 452, 427, 506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनांक 06 मार्च को 2 सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ड्रग इंफो लाईन न. 708-708-1100 पर नशा तस्करी औऱ बिक्री बारें दे जानकारी  : एसीपी पचंकूला

                     पचंकूला 07 मार्च :- 

सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार एंटी नारोटिक्स नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार ह.पु.से. नें जानकारी देते हुए कहा कि डीसीपी पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशा तस्करी व तस्करों की सूचना हेतु ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 नंबर की शुरुआत की गई है ।

पुलिस ने नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष प्लानिंग के तहत इन्फो लाईन की व्यवस्था की है । ताकि इस इन्फो लाईन के माध्यम से सूचना प्राप्त करके नशा की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कदम लेकर कडी कार्यवाही करते नशा का जड से खत्म किया जा सके । क्योकि नशा समाज का दुश्मन है जिसकी लत में पड लाखो लोग अपनी जिन्दगी औऱ अपनें परिवार को बर्बाद कर लेते है इस नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्रग इन्फो लाईन नंबर – 708-708-1100 है जिस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), के माध्यम से नशा तस्करी और बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा । सटीक और ठोस जानकारी प्रदान करने के लिए उपयुक्त इनाम भी दिया जाएगा । डीसीपी पचंकूला ने लोगों से निडर होकर आगे आने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने नशे की तस्करी को जड़ से मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है । आमजन बिना किसी भय के उपरोक्त नंबरों या ईमेल पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेंडर इक्वालटी कार्यक्रम के तहत महिला मोटर बाईक रैली का होगा आयोजन :- एसीपी पचंकूला  

                                 पचंकूला 07 मार्च  :- 

On International Women’s Day Motor Bike Ride Google Map :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से. द्वारा पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह भा.पु.से एंव पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में कल दिनांक 08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर जेंडर इक्वालटी (Gender Equality) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिस कार्यक्रम के तहत महिला पुलिस कर्मचारी, अधिकारियो तथा आम नागरिको द्वारा मोटर बाईक राईड चलाई आयोयित की जायेगी । जिस कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 08 मार्च 2022 को समय 07.30 ए.एम मोटर बाईक राईड को पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह भा.पु.से. के द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा । जो महिला मोटर बाईक ड्राईव महिला थाना के सामनें यवनिका पार्क से चलते हुए,  ट्रैफिक लाईट सेक्टर 4/5 से होते हुए तवा चौंक से, चौक 11/15, चौंक 17/18, माजरी चौंक, रामगढ सीनियर सैकण्डरी स्कूल बरवाला पहुँचकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जायेगा कि महिलाएं आज पुरुषों से कम नहीं हैं । हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकल रही हैं आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है ।

पर्यावरण को स्वच्छ बनानें का सकंल्प हेतु और प्लास्टिक के उपयोग को कम करनें हेतु इन्सपेक्टर नें दुकान -2 पहुँच किया जागरुक

पचंकूला 07 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में एक पॉलिथिन पर रोक हेतु पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ प्लास्टिक बारें विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पचंकूला क्षेत्र सभी ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में लगातार इस अभियान के तहत जागरुकता के कदम बढाये जा रहे है ताकि आमजन प्लास्टिक के दुष्परिणाम बारें जागरुक होकर इस मानव जीवन को इस पर्यावरण को बचा सकें ।

अभियान के तहत प्रबंधक थाना कालका अरुण कुमार द्वारा इस विशेष अभियान के तहत मार्किट में दुकानों पर पहुँचकर जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदुषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुक्सान पहुँचा रहा है प्लास्टिक एक ऐसी सामग्री है जो विघटित नही होता है । प्लास्टिक के बैग, पॉलिथिन इत्यादि नदियों , झीलो, सागरो के जल तो भीषण रुप से प्रदुषित करता है औऱ प्लास्टिक मिट्टी के साथ भी मिश्रित नही होता है और हजारे वर्षो तक यूही जमान में, समुद्री तल में पडा रहता है नदी नालों, झीलों मे अटक जाती है और हवा में उडकर पर्यावरण को खतरा पहुँचाती है जिसकी वजह से भयंकर बिमारिया फैलती है ।

इसके साथ ही कहा कि क्योकि यह एक अघुलनशील पदार्थ है औऱ नही पानी में, ना ही धरती में गलती नही है जिससे दिन प्रतिदिन प्रदुषण बढता जा रहा है इसलिए इस बारें खुद भी जागरुक रहें और अपनें बच्चो को भी जागरुक करें और आज ही पर्यावरण को स्वच्छ बनानें का सकंल्प करें प्लास्टिक के उपयोग को कम करें । क्योकि प्लास्टिक एक जहर है जो पर्यावरण को और मानव जीवन को खत्म कर देगा औऱ धीरें हमारें द्वारा बढते प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण को खतरा बढता जा रहा जैसे कोरोना जैसें बडी बिमारिया सामनें आ रही है । जिससे पर्यावरण को तो खतरा है और मानव जीवन को भी है क्योकि एक अच्छा रास्ते पर चलकर एक अच्छी शुरुआत करके इस मानव जीवन को पर्यावरण को बचा सकें । तथा आपकी इस अच्छी शुरुआत से समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सकें ।

क्राईम ब्रांच 26 नें दो गांजा तस्करो को अलग-2 स्थान से किया काबू  

  • दोनो आरोपियो से 7 किलो 415 ग्रांजा किया बरामद
  • एक आरोपी को 1 दिन के दुसरे को लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

                     पचंकूला 07 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है इसके अलावा इस अभियान के तहत नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 06 मार्च डीएसपी अमन कुमार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के  मामलें में अलग-2 स्थानों से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान ललित कुमार पुत्र रोहताश कुमार वासी गाँव मौली पिण्ड चण्डीगढ तथा आशिफ अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद वासी मोरी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच 26 की टीम गस्त पडताल करते हुये कल दिनांक 06 मार्च को ओघोगिक क्षेत्र फेस-2 पचंकूला में मौजूद थी तभी वहा से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की मोजूद गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू किया जिस व्यकित की पहचान ललीत कुमार पुत्र रोहताश कुमार गांव मौली पिण्ड चण्डीगड के रुप में हुई जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर 2 किलो 65 ग्रांम गांजा बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा क्राईम ब्रांच की दुसरी टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 21 से अमर टैक्स की तरफ से गस्त पडताल करते हुये शक के आधार पर एक व्यकित आशिफ अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद वासी  मौरी गेट मनीमाजरा चण्डीगड  उम्र 31 को नशीला पदार्थ गान्जा 5 किलो 350 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

Iconic Week Celebrations Started At Panjab University

Chandigarh March 7, 2022

Iconic Week Celebrations under the theme of Azadi Ka Amrit Mahotsav kick-started at Panjab University with a walk organized by NSS in collaboration with UIAMS and Centre for Medical Physics department. NSS volunteers have shown great enthusiasm by participating actively in the event. Dr. Naveen Kumar welcomed the guests and shared the idea and objective behind the event among wide array of around 100 participants. Participants thoroughly enjoyed the walk that initiated from Gandhi Bhawan, Sector 14 and concluded at UIAMS, Sector 25. The event concluded with the vote of thanks by and Dr. Vivek Kumar. The event was attended by Prof. Anju Suri, Dean College Development Council, Dr. Veenu Mangat, University Institute of Engineering & Technology(UIET), Dr. Naresh Kumar (UIET), Dr. Manju Shri Sharma, University Institute of Applied Management Sciences(UIAMS) and Dr. Sucha Singh, University School Of Open Learning. The event was coordinated by Dr. Naveen Kumar (UIAMS) and Dr. Vivek Kumar, Centre For Medical Physics.

आज पंचकूला के दर्जनों गांवों के ग्रामीण किसान नेता बहादुर राणा ककराली की अध्यक्षता में अपनी समस्याओं को लेकर पंचकूला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे किसानों ने सीजेएम को ज्ञापन भी सौंपा

  •  जलोली टोल टैक्स को 15 km तक निशुल्क कराने,क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक,क्षेत्र की जर्जर हुई सड़कों बारे

पचकुलां :
आज खंड रायपुररानी के दर्जनों गांवों के किसानों  ने उपायुकत पचकुलां के नाम ज्ञापन सीजेएम से अपील करते हुए कहा की हमारे क्षेत्र के दर्जनों गांव जलोली टोल प्लाजा के 15 km के अंतर्गत आते है जो की हमारे क्षेत्र का जिला पंचकूला होने से हमे प्रतिदिन जिले में अपने कार्यों से आना पड़ता है हमें दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है हमारे क्षेत्र को इस टैक्स में राहत प्रदान की जाए,हमारा क्षेत्र पड़ोसी राज्य पंजाब से लगता है जिस कारण वहां चुनाव होने कारण वहां की सरकार ने अपने किसानों को राहत देने के लिए आवारा पशुओं को हमारे क्षेत्र में छोड़ दिया गया है एवं उन आवारा पशुओ से हमारी फसल नष्ट हो रहीं है और प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रहीं है,ओर हमारे क्षेत्र की सड़के भी जर्जर हालत में  है ओर हम खंड रायपुररानी के दर्जनों गांवों के किसान आज ज़िला प्रशासन को मिले ओर कहा हमारे क्षेत्र के दर्जनों गांव जलोली टोल प्लाजा के 15 km के अंतर्गत आते है जो की हमारे क्षेत्र का जिला पंचकूला होने से हमे प्रतिदिन जिले में अपने कार्यों से आना पड़ता है हमारे क्षेत्र को इस टैक्स में राहत प्रदान की जाए,

हमारे क्षेत्र को जलोली टोल टैक्स से 15 km तक राहत प्रदान की जाएं क्योंकि हमारे क्षेत्र के लोग प्रतिदिन पंचकूला आवागमन करते है और क्षेत्र में आवारा पशुओ के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए क्योंकि आवारा पशुओ के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रहीं है एवं किसानों की फसलें भी नष्ट हो रहीं है जिस कारण आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, किसान नेता राणा ने कहा की हमारे क्षेत्र की सभी सड़कें जर्जर अवस्था में होने से हर रोज क्षेत्र के लोग चोटिल हो जाते है लेकीन गृह मंत्री आदरणीय श्री अनिल विज प्रतिदिन उन्ही जर्जर सड़को से निकलते है लेकीन सड़को की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रहि कृपा हमारी इन समस्याओ का संज्ञान लेकर हल किया जाएं।

किसान नेता बहादुर राणा ककराली, प्रदीप शर्मा, डा मोहित, डा प्रवीण शर्मा जासपुर, नरेन्द्र मान, संदीप नंबरदार ठरवा, रणदीप राणा, सतपाल राणा, संदीप सैंडी ककराली, रजत बागवाली, मदन नटवाल, पुर्व सरपंच जसमेर टोडा, बृजपाल हांगोली, सहित ग्रामीण मौजूद रहें

Rashifal

राशिफल, 07 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

07 मार्च 2022:  

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 मार्च 2022:  

आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 मार्च 2022 :  

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 मार्च 2022:  

दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 मार्च 2022 :

सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 मार्च 2022 :   

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 मार्च 2022 :   

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 मार्च 2022 : 

खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 मार्च 2022 :  

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

07 मार्च 2022 : 

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 मार्च 2022 : 

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 मार्च 2022 : 

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 07 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज याज्ञवल्क्य जयंती है। महर्षि याज्ञवल्क्य, जिन्हें चारों वेदों, ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद तथा अथर्ववेद के ज्ञाता का दर्जा प्राप्त है उनकी जयंती को याज्ञवल्क्य जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष कार्तिक शुक्ल की द्वादशी, यानि कि आज 28 फ़रवरी 2020, शुक्रवार के दिन याज्ञवल्क्य जयंती मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : आज याज्ञवल्क्य जयंती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 10.33 तक है, 

वारः सोमवार।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी 29.54 तक है, 

योगः ऐन्द्र, रात्रि काल 23.59 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.44,  सूर्यास्तः 06.21 बजे।

आज महर्षि याज्ञवल्क्य जयंती है

महर्षि याज्ञवल्क्य, जिन्हें चारों वेदों, ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद तथा अथर्ववेद के ज्ञाता का दर्जा प्राप्त है उनकी जयंती को याज्ञवल्क्य जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष कार्तिक शुक्ल की द्वादशी, यानि कि आज 07 मार्च 2022, शुक्रवार के दिन याज्ञवल्क्य जयंती मनाई जाएगी। बताया जाता है कि महर्षि याज्ञवल्क्य आध्यात्म से जुड़ी बातों के एक बेहतरीन वक्ता, होने के साथ-साथ एक महान ज्ञानी, योगी, उच्च कोटि के धर्मात्मा और श्रीराम कथा के वक्ता के रूप में भी जाने जाते हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, धर्म/संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़ :

भारतीय ऋषि-परंपरा के अनुसार महर्षि याज्ञवल्क्य को ऋषियों-मुनियों में सबसे उच्च दर्जा दिया गया है। इसके अलावा पुराणों में महर्षि याज्ञवल्क्य को ब्रह्मा जी का साक्षात् अवतार भी माना गया है, यही वजह है जिसके चलते महर्षि याज्ञवल्क्य को ब्रह्मर्षि के नाम से भी जाना जाता है। यज्ञ संपन्न कराने में उन्होंने जो महारत हासिल की थी उसके चलते उनका नाम याज्ञवल्क्य पड़ा। महर्षि याज्ञवल्क्य को याज्ञिक सम्राट का दर्जा प्राप्त था। बताया जाता है कि यज्ञ समपन्न कराने में वो इस कदर निपुण हो चुके थे मानो वो उनके बाएं हाथ का खेल हो। 

महर्षि याज्ञवल्क्य का जन्म फाल्गुन कृष्ण पंचमी को मिथिला नगरी के निवासी ब्रह्मरथ और सुनंदा के घर हुआ था। श्रीमद्भागवत के अनुसार, इनका जन्म देवराज के पुत्र के रूप में हुआ था। सातवें वर्ष में याज्ञवल्क्य ने अपने मामा वैशंपायन से शिक्षा ग्रहण कर वेद की समस्त ऋचाएं कंठस्थ कर ली थीं। बाद में इन्होंने उद्धालक आरुणि ऋषि से अध्यात्म तो ऋषि हिरण्यनाम से योगशास्त्र की शिक्षा ली। आगे की शिक्षा के लिए वे वर्धमान नगरी के गुरु शाकल्य के आश्रम में ऋग्वेद का विशेष अध्ययन करने के लिए गए। लेकिन वहां के राजा सुप्रिय की अधार्मिक व विलासी प्रवृत्ति और गुरु शाकल्य का उनके प्रति पूज्य भाव देख वे अपने गुरु से विमुख हो गए और आश्रम छोड़ दिया। फिर राजा जनक का शिष्य बन आगे की विद्या प्राप्त की।

युवावस्था में महर्षि याज्ञवल्क्य का विवाह कात्यायनी से हुआ तथा एक पुत्र हुआ कात्यायन। इधर राजा जनक के यहां एक ऋषि मित्र की कन्या मैत्रेयी ने भी मन ही मन याज्ञवल्क्य को पति मान लिया था। जब ऋषि अपनी पुत्री के लिए वर खोजने निकले, तब मैत्रेयी ने बताया कि मैंने मन ही मन याज्ञवल्क्य को पति स्वीकार कर किया है। तब पिता ने पुत्री से कहा कि वे तो विवाहित हैं और एक पुत्र के पिता हैं, तो यह कैसे संभव है। इस पर मैत्रेयी ने कहा कि वे कात्यायनी को बड़ी बहन व पुत्र कात्यायन को सगे पुत्र जैसा ही प्यार देंगी। फिर कात्यायनी की ही इच्छा से याज्ञवल्क्य और मैत्रेयी का विवाह हुआ।

एक बार राजा जनक ने एक शास्त्रार्थ का आयोजन कराया जिसमें ये शर्त रखी गयी कि जो कोई भी इंसान ब्रह्मविद्या का सर्वोच्च ज्ञानी होगा उसे इनाम में सोने के सींगों वाली एक हज़ार गायें दी जाएँगी। आपको जानकर अचरज होगा कि इस शास्त्रार्थ में महर्षि याज्ञवल्क्य के अलावा और किसी ने भाग तक नहीं लिया। शास्त्रार्थ में महर्षि याज्ञवल्क्य से अनेकों जटिल प्रश्न पूछे गए जिसके जवाब में महर्षि याज्ञवल्क्य एक बार भी नहीं अटके या रुके। और अंत में महर्षि याज्ञवल्क्य इस शास्त्रार्थ में विजयी हुए। इसके परिणामस्वरूप राजा जनक ने उन्हें अपने गुरू और सलाहकार के रूप में अपने साथ ही रख लिया।

याज्ञवल्क्य को ‘वाजसनी’ भी कहा गया है, क्योंकि प्रतिदिन भोजन, दान के बाद ही अन्नग्रहण करते थे। एक बार याज्ञवल्क्य ने घोर जप-तप कर सूर्यदेव को प्रसन्न किया। सूर्यदेव ने वरदान मांगने को कहा। याज्ञवल्क्य बोले, ‘मुझे आपसे यजुर्वेद का ज्ञान प्राप्त करना है।’ सूर्यदेव के अनुग्रह से मां शारदे आचार्य के मुख में प्रविष्ट हुईं। ऐसा होते ही महर्षि याज्ञवल्क्य के पूरे शरीर में जलन होने लगी और वे पानी में कूद पड़े। तुरंत सूर्यदेव प्रकट हुए और कहा, ‘इस पीड़ा के समाप्त होते ही तुम्हारे मन-मस्तिष्क में समस्त वेद प्रतिष्ठित हो जाएंगे।’ हुआ भी ऐसा ही, याज्ञवल्क्य सम्पूर्ण वेद-पुराण में पारंगत हो गए। याज्ञवल्क्य की कृतियों में शुक्ल यजुर्वेद संहिता, याज्ञवल्क्य स्मृति, याज्ञवल्क्य शिक्षा, प्रतिज्ञा सूत्र, शतपथ ब्राह्मण, योगशास्त्र आदि का विशेष महत्व है। इनकी कृति वृहदारण्यकोपनिषद् के तीन भाग में द्वितीय भाग इन्हीं के नाम पर ‘याज्ञवल्क्य कांड’ के नाम से प्रसिद्ध है। महर्षि याज्ञवल्क्य के सैकड़ों शिष्य हुए, इनमें वेदज्ञ विश्वासु का नाम सबसे प्रमुख है।