Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 24 अगस्त

 पंचकूला 24 अगस्त :-  

पुलिस नें मारपिटाई के मामलें दो को किया काबू ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला शिकायतकर्ता वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में दिनाक 23.08.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बेटे राजेश कुमार के साथ मिश्री लाल ने मारपीट की है और सरियो से वार भी किया है जिससें उसके बेटे राजेश के सिर में चोटें आई है और इसनें पहलें भी राजेश के साथ मारपीट की है अब फिर दौबारा मारपिटाई की है जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 16 में शिकायत प्राप्त होनें पर और घायल की स्टेटमैन्ट लेनें औऱ डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ धारा 323/325/34 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज कर लिया । और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी मिश्री लाल पुत्र जब्बर वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला व सुरज पुत्र वृन्दावन वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला को गिरफ्तार कर लिया गया । और आरोपियो को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजें गयें ।

 पंचकूला 24 अगस्त :-  

मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में पुलिस नें दो आरोपियो को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पुलिस सैक्टर 25 की टीम नें सैक्टर 26 पंचकूला सें मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान आशु पुत्र जीव सिह वासी गाँव माँनकटबरा पंचकूला तथा मुकेश पुत्र शिवजी वासी काजल फार्म गाँव सुन्दरपुर बरवाला पंचकूला के रुप में हुई ।

पुलिस चौकी सैक्टर 26 में ईशवर पुत्र रामकला वासी हाऊसिंग बोर्ड सैक्टर 26 पंचकूला नें सूचना दि कि वह दिनाक 26.07.2021 को समय 11.00 बजे वह अपनी डयुटी से घर पर आया और रात को मोटरसाईकिल को घर के बाहर पार्किग में खडा कर दिया । जब अलगी सुबह उठकर देखा तो वहां पर बाईक नही मिली जिसको किसी नामालूम व्यकित ने चोरी कर लिया है जिसकी शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला की टीम नें सी0सी0टी0वी0 फुटेज की मदद और अन्य तकनीकी सहायता से मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पंचकूला 24 अगस्त :- 

“पंचकूला पुलिस ने डेबिड कार्ड/क्रेडिट कार्ड को क्लोनिंग से बचनें के लिए जारी की एडवाईजरी  :- डीसीपी पंचकूला                    

                         पुलिस उपायुक्त पंचकूलामोहित हांडा (आईपीएस) नें जानकारी देते हुए बताया कि साईबर धोखाधडी से बचनें के लिए खुद को जागरुक करने की जरुरत है क्योकि जब तक आप जागरुक नही होगें तो आप भी साईबर धोखाधडी के जालसाज में फस सकतें हो । कुछ साईबर अपराधी अलग अलग तरीके से धोखाधडी करतें कुछ जालसाज फोन काल के माध्यम से कुछ सन्देश भेज कर और कुछ सोशल मिडिया के माध्यम सें धोखाधडी करतें है । इनसे आपके सर्तक रहनें की जरुर है ।इस बारें में डीसीपी पंचकूला नें जानकारी देते हुए कहा कि डेबिट कार्ड के द्वारा आपके खातें से धोखे से निकाली गई रकम दो तरीके से वारदात करतें है ।

पहला वारदात का तरीका :- कार्ड क्लोनिंग करकें जैसें कि ए.टी.एम बुथ पर ए.टी.एम स्कीमर के द्वारा आपके कार्ड का नम्बर व पिन नम्बर रिकोर्ड करकें एक डुपलिकेट कार्ड क्लोन तैयार करतें फिर उस से पैसा निकालकर खाता खाली कर देतें है । ऐसें में बचनें के लिए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग होने से बचने के लिए ध्यान दें कि शॉपिंग मॉल, मार्केट, रेस्टोरेंट्स एवं अन्य जगह पर शॉपिंग करते समय, अपना क्रेडिटॅ या डेबिट कार्ड स्वाईप करवाते समय ध्यान रखें कि काउंटर पर कार्ड स्वाइप करने वाला व्यक्ति कार्ड को एक मशीन के अलावा दूसरी मशीन में कार्ड स्वाइप ना करें । और इसके अलावा एटीएम बूथ पर भी चैक करें की कभी मशीन के साथ ए.टी.एम स्कीमर तो नही लगा ।

दुसरे तरीका :- ए.टी.एम से पैसा निकालते वक्त सावधान रहे, ए.टी.एम बुथ पर कुछ अनजान व्यकित मौजूद होतें है जो ट्रांजैक्शन करने में असमर्थ होने पर सहायता करतें है जिससें वह आपके ए.टी.एम का पिन जानकर आपकी ट्रासजैक्शन करकें आपके सेम बैक का दुसरा कार्ड देते है फिर वह आपके कार्ड के द्वारा अलग अलग ए.टी.एम में जाकर आपके खातें से पैसा निकालतै है ऐसें किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता ना लें । क्योकि वह अपरिचित आपके साथ धोखेबाजी कर सकता है, आपके एटीएम कार्ड को बदल सकता है और आपके खाते से पैसा उडा सकता है । कुछ जालसाज अपने शिकार की तलाश में एटीएम बूथ के पास खडे रहते है । ये जानबूझकर आपकी मदद करने का आफर देते है, लेकिन ऐसी मदद करने वाले व्यक्ति की सहायता ना ले । किसी भी अपरिचित पर विश्वास ना करें । पैसे निकालने में कभी मदद लेनी पड़े तो केवल बैंक के कर्मचारियों या एटीएम बूथ में मौजूद गार्ड की सहायता लें । किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक डिटेल, ए.टी.एम. कार्ड नंबर, कार्ड की एक्सपायरी, एवं कार्ड पर पीछे लिखे 3 डिजिट के cvv नंबर को किसी के साथ शेयर ना करें । जैसे ही आपको अपने साथ हुई धोखाधडी के बारे में पता चलता है, तो तुरन्त अपने बैक पर काल कर अपने बैक को सूचित करें ।

पंचकूला 24 अगस्त :- 

पुलिस नें 36 बोतलों सहित दो आरोपियो को किया काबू

  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कल दिनाक 23 अगस्त को थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें दो व्यक्तियो को अवैध 36 बोतल देसी शराब के सहित गिरफ्तार किया गया । काबू कियें गयें व्यक्तियो की पहचान सुखविन्द्र पुत्र प्रीतम तथा राजकुमार पुत्र गुरपाल वासीयान गाँव बिल्ला पंचकूला के रुप में हुई ।

मुखबर खास नें पुलिस को दिनाक 23 अगस्त को सूचना दी कि उपरोक्त नाम के व्यकित अवैध शराब बेचनें काम करते है जो आज भी शराब ठेका से शराब खरीद लेकर आयेंगें । जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें गाँव बिल्ला के पास सें दोनों व्यकित को नाकाबन्दी करकें काबू कर लिया गया । काबू कियें व्यक्तियो सें अवैध शराब की बोतल भी बरामद कर ली गई । आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला 24 अगस्त :-

पंचकूला पुलिस नें पिता पर गोली से फायर करनें वालें आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।

 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल व उसकी टीम नें दिनाक 23.08.2021 को बेटे के द्वारा अपनें पिता गोली से फायर करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान योगराज पुत्र औम प्रकाश वासी गाँव खडकुआ पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता औम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय राम सिह वासी गाँव खडकुआ पिन्जौर उम्र 49 साल नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह MES चण्डीमंदिर कैंट मे चौंकीदार के पद पर तैनात हूँ । औऱ मेरे पास एक एक लडका योगराज वा एक लडकी है । जो मेरे दोनो बच्चे शादी शुदा है जिसकी पत्नी कि मृत्यु कैंसर की बीमारी से करीब 6 साल पहले मौत हो गई थी । औऱ मेरा बेटा योगराज अपने परिवार सहित अलग मकान मे रहता है । और मै उसके मकान के साथ लगते अलग मकान मे अकेला रहता हूँ । मेरे लडके योगराज के पास लडके मिलने जुलने आते जाते रहते हैं। जिनको मै आने से रोकता हूँ। दिनांक 22/08/2021 को शाम करीब 6 बजे मै अपने घर पर था योगराज के पास कोई लडका मिलने आया जिसको मैने आने से मना किया। जो इसी बात को लेकर मेरी वा मेरे बेटे योगराज की आपस मे बहस हो गई । जो योगराज ने घर मे पडी काँच की बोतल मेरे बाई तरफ सिर पर मारी तथा अपने घर के अंदर से एक पिस्टल लेकर आया और आते ही उसने मेरे उपर एक फायर किया । जो मै जान बचाने के लिए वहां से भागा तो योगराज ने दूसरा फायर किया । जो मेरे बायें टाँग के कूल्हे पर जा लगा । जो फिर योगराज ने कहा की मै तेरे को छोडूंगा नही भाग कर कहा जायेगा । जो मैं अपनी गाडी मे बैठकर मुमताज पत्नी यूसफ अली गांव टिब्बी पिंजौर को फौन करके बतलाया की मेरे बेटे ने मुझे गौली मारी है । मेरे साथ हस्पताल चले ।जो फिर मैने इशरनगर से मुमताज को लेकर पिन्जौर अड्डा पर पहुचा और पुलिस पी.सी.आर की मदद सें SDH कालका में प्राथमिक चिकित्सा देकर पी.जी.आई. रैफर कर दिया । पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 307 IPC, 25-54-59 ARMS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनाक 23 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को पेश अदालत कालका में एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

उपायुक्त ने नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक की

पंचकूला, 24 अगस्त:

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की व संबंधित विभागों को जिला में अवैध निर्माण को हटाने के लिए काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।

  उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण एक गंभीर मुद्दा है और इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करें। श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि तय कार्यक्रम के हिसाब से अवैध निर्माण को गिराने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को मैजिस्ट्रियल पाॅवर देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बैठक के दौरान ही  पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) व नगर निगम के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश दिये। उन्होंने बताया कि बाकी सभी संबंधित विभागों के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट पहले ही नियुक्त कर दिये गए हैं। श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण को गिराने में जिला नगर योजनाकार विभाग, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर), यूएचबीवीएन के साथ-साथ पुलिस विभाग का एक अहम योगदान होता है।

उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वे डैमोलिशन ड्राईव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पुलिस फोर्स की तैनाती करना सुनिश्चित करें ताकि अवैध निर्माण को हटाने के समय लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध को कानून के दायरे में रहते हुए रोका जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग को यह भी निर्देश दिये कि पुलिस टीम में महिला पुलिस कर्मचारियों को अवश्य शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि डैमोलिशन ड्राईव को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए पुलिस टीम के इंचार्ज अपना नाम व काॅटैक्ट नंबर सभी संबंधित विभागों के साथ सांझा करें ताकि अवैध निर्माण को हटाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला नगर योजनाकार द्वारा अवैध निर्माण को लेकर की पुलिस में दर्ज की गई शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि वे पिछले दो वर्षों में जिला में अवैध निर्माण से संबंधित मामलों में दर्ज की गई एफआईआर का ब्यौरा शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अवैध निर्माण के मामलों में अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज की जायें ताकि अवैध निर्माण पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिये कि वे सितंबर माह में अवैध निर्माण को गिराए जाने के लिए की जाने वाली कार्यवाही का शेडयूल अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित विभागों को इसके बारे में सूचित किया जा सके। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को डैमोलिशन ड्राईव बढाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी   (बी एण्ड आर) व नगर निगम को भी उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों में अवैध निर्माण को हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिये।  *जिला नगर योजनाकार द्वारा जुलाई व अगस्त 2021 में अनेक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध डैमोलिशन ड्राईव चलाया गया* बैठक में बताया गया कि जुलाई माह में गांव झोलूवाल और मढांवाला, राष्ट्रीय राजमार्ग 21ए पर पिंजौर-नालागढ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके तहत तीन अवैध भवनों को तोड़ा गया व चार दुकानों को सील किया गया। इसी प्रकार इस अभियान के तहत गांव बरवाला में 6 दुकानों व एक बाउंड्री वाॅल व गांव रायपुररानी और टिब्बी माजरा में 8 दुकानों को तोड़ा गया। बैठक में बताया गया कि अगस्त माह में गांव भोगपुर, बक्शीवाला और बुर्जकोटियां में अभियान चला कर 10 डीपीसी, 3 अस्थाई स्ट्रक्चर व 4 स्ट्रक्चर जिसमें दो दुकानें, 1 होटल व 1 क्लब शामिल हैं, को सील किया गया। 

बैठक में जिला नगर योजनाकार प्रियम भारद्वाज, एसीपी उमेद सिंह, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीओ जगविंदर रंगा व नगर निगम तथा यूएचबीवीएन के नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय स्वीकृति कमेटी, जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं जिला स्तरीय टैलीकाॅम कमेटी की बैठक हुई

पंचकूला, 24 अगस्त:

लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वीकृति कमेटी, जिला स्तरीय कष्ट निवारण एवं जिला स्तरीय टैलीकाॅम कमेटी की बैठक उपायुक्त एवं डीएलसीसी. के चेयरमैन विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों की लंबित समस्याओं के बारे में जानकारी ली।   उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की पाॅलिसी के अनुसार पोर्टल पर आई किसी भी सर्विसेज को सभी विभागों के अधिकारी तुरंत प्रभाव से निपटाएं या तय समय सीमा में स्वीकृति या अस्वीकृति दें ताकि प्रार्थी दुबारा सुविधा के लिए आवेदन कर सके।  बैठक में आए विभिन्न विभागों के अेिधकारियों ने अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट उपायुक्त को बताई। उन्होंने समस्याओ को लंबित रखने वाले विभागों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से संबंधित सर्विसेज को जल्द से जल्द निपटाएं। उन्होंने नगर निगम पचंकूला व कालका के अधिकारियों को लंबे समय से पड़ी लंबित समस्याओं को जल्द निपटाने के भी निर्देश दिये।  उपायुक्त ने जिला में लगने वाले टावर को लेकर भी टैलीकाॅम कमेटी के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने डीआइओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को  टावर से संबंधित सभी समस्याओं का पता लगवा कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिय। उन्होंने टावर लगने को लेकर विभिन्न कंपनियों की किसी भी समस्या व शिकायत के निदान के लिए नगराधीश सिमरनजीत कौर को नोडल अधिकारी व डीआईओ सतपाल शर्मा को नगराधीश की सहायता के लिए नियुक्त किया। उन्होंने एचएसवीपी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) को बिना स्वीकृति के लगाए गए टावर की अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट देने को कहा।

  बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, जिला उद्यौग के संयुक्त निदेशक दर्शन लाल, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक, कंस्ट्रक्शन विंग चण्डीगढ के कार्यकारी अभियंता अभिषेक, नगर निगम के ईओ कुलदीप सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ਫਰਨੀਚਰ ਮਾਰਕੀਟ ਸੈਕਟਰ 34 ਸੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ, 31 ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ 24 ਅਗਸਤ 2021 :

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ, ਇੰਡੀਅਨ ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਸ਼ਾਖਾ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਅਤੇ ਨਹਿਰੂ ਸ਼ਾਸਤਰੀ ਫਰਨੀਚਰ ਮਾਰਕੀਟ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਨੇ ਮੰਗਲਵਾਰ ਨੂੰ ਫਰਨੀਚਰ ਮਾਰਕੀਟ ਸੈਕਟਰ 34 ਸੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ। ਇਹ ਕੈਂਪ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਖੂਨ ਦੀ ਕਮੀ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਕਰਨ ਲਈ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਸਮਾਜਿਕ ਦੂਰੀਆਂ, ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸਵੱਛਤਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ। ਇਹ ਕੈਂਪ ਸਵੇਰੇ 10:30 ਵਜੇ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋਇਆ ਅਤੇ ਦੁਪਹਿਰ 3 ਵਜੇ ਤੱਕ ਚੱਲਿਆ।

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਦੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਾਧਵੀ ਨੀਲਿਮਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕੈਂਪ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ ਮਾਰਕੀਟ ਵਲੋਂ ਅਨਿਕੇਤ ਜੈਨ, ਅਖਿਲ ਅਗਰਵਾਲ ਅਤੇ ਪੈਂਸੀ ਨੇ ਕੀਤਾ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਲਈ ਡਾਕਟਰਾਂ ਦੁਆਰਾ ਨਿਰਧਾਰਤ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤੇ ਗਏ ਸਨ। ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਡਾਕਟਰਾਂ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਦਾ ਪਹਿਲਾ ਚੈਕਅਪ ਕੀਤਾ, ਡਾਕਟਰਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਕੋਈ ਸਮੱਸਿਆ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਇਸ ਦੀ ਬਜਾਏ, ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਨਾਲ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਮਾਣ ਮਹਿਸੂਸ ਹੁੰਦਾ ਹੈ।

31 ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਇੱਛਾ ਅਤੇ ਉਤਸ਼ਾਹ ਨਾਲ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਜੀਐਮਐਸਐਚ ਸੈਕਟਰ 16 ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਬਾਰਾਂ ਮੈਂਬਰਾਂ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਡਾ: ਸਿਮਰਜੀਤ ਕੌਰ ਗਿੱਲ ਦੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਹੇਠ ਖੂਨ ਇਕੱਤਰ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਆਏ ਸਾਰੇ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ੰਸਾ ਪੱਤਰ, ਸਾਬਣ ਅਤੇ ਤੋਹਫ਼ੇ ਦੇ ਕੇ ਉਤਸ਼ਾਹਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਅਵਿਨਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ, ਵਿਕਾਸ ਕਾਲੀਆ, ਸ਼ਤਰੂਘਨ ਕੁਮਾਰ, ਵਿਸ਼ਾਲ ਕੁੰਵਰ, ਨੀਰਜ ਯਾਦਵ ਅਤੇ ਹੋਰ ਪਤਵੰਤੇ ਵੀ ਮੌਜੂਦ ਸਨ।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh 24 August

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH : – 24.08.2021

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested lady R/o # Ph-1 Ind. Area, Chandigarh and recovered 60 quarters of country made liquor marka damdar santra from her possession from Sabji Mandi colony No. 4, Ph-1 Ind. Area, Chandigarh on 23.08.2021. A case FIR No.129, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS- Ind. Area, Chandigarh. Later, she bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Manpreet Singh R/o # 661, Village Kisangarh, Chandigarh and recovered 24 bottles and 8 quarters of country made liquor from his possession from kishangarh chowk, Chandigarh on 23.08.2021. A case FIR No. 66, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-IT-Park, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Surender Kant R/o # 4945/2, Sector-38/West, Chandigarh and recovered 48 quarters of country made liquor from his possession from ground near tubwell, Sector-38/W, Chandigarh on 23.08.2021. A case FIR No. 117, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Gurjinder Singh R/o # Village Kainaur Distt. Rupnagar (PB) while he was consuming liquor at a public place parking secyor-42/C, Chandigarh on 23.08.2021. A case FIR No. 151, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. He was later bailed out.

Theft

Raj Kumar R/o # 3665, Sector 22/D, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant 1 Necklace, 01 Mangal sutar, one gold ring, 5 gold ladies ring, one nathni tikka, 3 silver hath fool, 7 silver payal, one silver coin, one laptop and cash Rs 50000/- form his residence between 20.08.2021 to 22.08.2021 by breaking the lock of main door while they were gone Delhi for celebration of Rakshabandhan. A case FIR No. 130, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 145, U/S 323, 341, 427,34  IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the complaint of Tirlochan Singh R/o # 62, Village Mauli jagran, Chandigarh against Raja, Samir, Namajudin and a lady, they all beaten to complainant near Shiv mandir, takur dwara, Mani majra, Chandigarh on 23.08.2021. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 131, U/S 279, 337, 304 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the statement of Abid R/o # 636, Village Burail, Chandigarh who reported that driver of unknown driver of innova ambulance No. PB-13BC-7979 who hit to 3 Activa, 2 Auto and a car at Piccadilly chowk, Sector-34 on 23-08-2021. Complainant brother namely Arshad R/o # 636, Village Burail, Chandigarh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where he expired during treatment. Investigation of the case is in progress.

CLEANLINESS DRIVE AT CENTRE FOR MEDICAL PHYSICS GARDEN, PU

Chandigarh August 24, 2021

Department of NSS in association with Centre for Medical Physics and Centre for Systems Biology and Bioinformatics, Panjab University, Chandigarh has organized CLEANLINESS DRIVE today at the Centre for Medical Physics Garden, Sector-25, Chandigarh to promote Swachh Bharat Mission among students.

Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics), Dr. Tilak Raj (UBS), Dr. Naveen Kumar (UIAMS), Dr. Anuj Kumar (DCSA), Dr. Tammanna R. Sahrawat (Chairperson, CSBB), Dr. Veena Puri (CSBB) & various other non-teaching staff and about 20 NSS student volunteers participated in this program. The main objective of the drive was to remove polythene and garbage from the garden. NSS program officers motivated the participants to protect the environment from the plastic waste and to make these kinds of cleanliness activities a routine to keep their surroundings clean and green.

PU-CET (U.G.)-2021 and PU-M.Phil./Ph.D. Entrance Test-2021 date re-scheduled

Chandigarh August 24, 2021

This is for the information of the candidates in particular and public in general that the Panjab University had decided to re-schedule the PU-CET (U.G.)-2021 and PU-M.Phil./Ph.D. Entrance Test-2021 on 19th September 2021 and 3rd October 2021 instead of 5th September 2021 and 19th September 2021 respectively. The websites will be reopened / extended for the fresh candidates as well as for those who have not completed their form on time. Detailed schedule is available on the concerned websites.

भाजपा के कुशासन में जिला पंचकूला सबसे कम ग्रामीण विकास फंड मिलने की श्रेणी में : चन्द्रमोहन

2014 से 2021 तक केवल 47 करोड़ 35 लाख ही स्वीकृत किया एचआरडीएफ,हरियाणा में ऐसा दूसरा जिला जहां सबसे कम जारी हुआ फंड

  • पंचकूला को बैठक-रैली स्थल न बनाकर विकसित करने के लिए योजना बनाई मुख्यमंत्री,स्पीकर व भाजपा सरकार : चन्द्रमोहन
  • 2019 चुनावो के नजदीक आते ही जारी किए थे 35 करोड़ 29 लाख,इससे पहले 2014 से 2018 तक 4 सालो में सिर्फ 12 करोड़ 7 लाख ही हुए स्वीकृत,2015 व 2021 में एक रुपया भी जारी नही हुआ

पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने कहा,जिला पंचकूला के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाना बन्द करे भाजपा-जजपा सरकार

पंचकूला, 24 अगस्त 2021:

27 वर्ष पहले हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व॰ भजनलाल जी द्वारा जिला पंचकूला का गठन सबसे बेहतर,विकसित व आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाने के उद्देश्य से किया गया था जिसके लिए तत्कालीन विधायक व हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे श्री चन्द्रमोहन ने तयबद्ध नीति तैयार कर रोडमेप भी तैयार किया और निरन्तर जिला पंचकूला को विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए हर योजना को इलाके में धरातल पर लागू करवाकर आमजन को सुविधाए मुहैया करवाई।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रहे चन्द्रमोहन का कहना है कि जिला पंचकूला के विकास में हरियाणा ग्रामीण विकास फंड का एहम योगदान रहा है परंतु अब जब 2014 से भाजपा शासन में आई तब से इस फंड को जिला पंचकूला में कम लगाया जा रहा है जिससे ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे है।आलम यह है कि 2014 से लेकर 2021 तक के भाजपा के शासन में पूरे हरियाणा के 22 जिलों के मुकाबले जिला पंचकूला ऐसा दूसरा जिला है जहां सबसे कम एचआरडीएफ जारी हुआ हालांकि सीएम ने अपने गृह क्षेत्र करनाल में 228 करोड़ 85 लाख रुपए जारी किए है।ऐसे में मुख्यमंत्री पंचकूला को सिर्फ रैली,यात्राएं,बैठके करने के लिए उपयोग में ला रहे है परंतु लोगो को सुविधाए मुहैया करवाने में हर मोर्चे पर फेल साबित हो रहे है।

पूरे हरियाणा में पंचकूला ऐसा दूसरा जिला जहां सबसे कम जारी हुआ एचआरडीएफ

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने बताया कि 1 अप्रेल 2014 से लेकर 31 मार्च 2021 तक हरियाणा सरकार द्वारा एचआरडीएफ की कुल 47 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई जिसमें से सिर्फ 44 करोड़ 99 लाख ही खर्च किए गए।2015 से 2016 व 2020-21 ऐसे वित्तीय वर्ष भी है जब एक रुपया भी जिला पंचकूला के लिए जारी नही किया गया।जैसे ही 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव नजदीक आए तो भाजपा सरकार व यहां के भाजपाई नुमाइंदों को जिला पंचकूला की याद आगई।इस दौरान 2018-19 में 20 करोड़ 42 लाख व 2019-20 में 14 करोड़ 87 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई जबकि 2018-19 में 20 करोड़ 17 लाख व 2019-20 मव 15 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए गए हालांकि इससे पहले 2014 से लेकर 2018 तक 4 वर्षो में सिर्फ 12 करोड़ 7 लाख रुपए ही स्वीकृत हुए और इन 4 सालो में सिर्फ 9 करोड़ 19 लाख रुपए ही खर्च हुए।

मुख्यमंत्री,स्पीकर व भाजपा नेताओं के पंचकूला को विकास की राह पर आगे बढाने के दावे खोखले

पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री,स्पीकर ससमेत भाजपा नेताओं के पंचकूला को विकास की राह पर आगे बढ़ाने के दावे खोखले है।उन्होंने बताया कि 1 अप्रेल 2014 से लेकर 31 मार्च 2021 तक पंचकूला विधानसभा के लिए कुल 19 करोड़ 43 लाख रुपए स्वीकृत हुए परन्तु सिर्फ 18 करोड़ 87 लाख ही जारी किए गए।ऐसे में 2014 से लेकर 2018 तक सिर्फ 3 करोड़ 98 लाख रुपए ही जारी हुए जिसमे से 3 करोड़ 24 लाख खर्च किए गए।जैसे ही चुनाव नजदीक आए वैसे ही 2018-19 में 8 करोड़ 30 लाख व 2019-20 में 7 करोड़ 15 लाख जारी किए।

पंचकूला को बैठक स्थल न बनाकर विकसित करने की ओर ध्यान दे प्रदेश सरकार

पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने बताया कि हरियाणा ग्रामीण विकास फंड के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में सड़के,सम्पर्क मार्ग,धर्मशालाए,आंगनवाड़ी केंद्र,श्मशान घाट,ड्रेनेज नालियां आदि निर्माण कार्यो की सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है।पिछले 7 वर्षों के भाजपा के कुशासन में आमजन को इन सभी सुविधाओ से वंचित रखा गया है।मुख्यमंत्री,स्पीकर समेत भाजपा नेता पंचकूला के विकास के लिए धरातल पर कुछ नही कर रहे जबकि सिर्फ घोषणाओं से ही लोगो को गुमराह करने का काम कर रहे है।ऐसे में पंचकूला को भाजपा सरकार बैठक स्थल न बनाकर विकसित करने के लिए योजना बनाकर काम करे और इलाके के साथ भेदभावपूर्ण रवैया बन्द करे।

राशिफल, 24 अगस्त

Aries

24 अगस्त, 2021: 

आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।    व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

24 अगस्त, 2021:  आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

24 अगस्त, 2021:   आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे – आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

24 अगस्त, 2021: आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

24 अगस्त, 2021:   बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

24 अगस्त, 2021:   अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

24 अगस्त, 2021:  अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

24 अगस्त, 2021:   खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

24 अगस्त, 2021:  प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

24 अगस्त, 2021:  पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

24 अगस्त, 2021:  किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

24 अगस्त, 2021:  अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 24 अगस्त 2021

भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया को कज्जली तीज का व्रत करने का विधान है.  कज्जली तीज को कजरी तीज, बूढ़ी तीज व सातूड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है . सौभाग्य और सुख की प्राप्ति में एक और व्रत है जिसे कजली तृतीया के रुप में मनाया जाता है. भाद्रपद माह में आने वाला यह व्रत सुख एवं सौभाग्य को देने वाला होता है. कज्जली तृतीया का त्यौहार भारत के अनेक क्षेत्रों में मनाया जाता है. देश के कई भागों में कज्जली तीज के दिन व्रत धारण किया जाता है इस दिन माता पार्वती का पूजन भी होता है.

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया सांय 04.05 तक है। 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद सांय 07.47 तक हैं, 

योगः सुकृत प्रातः काल 06.59 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः05.59, सूर्यास्तः06.47 बजे।

नोटः आज कज्जली तृतीया व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।