Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 19 अगस्त

पंचकूला पुलिस नें घी चोरी करनें वालें दो को किया गिरफ्तार

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें बरवाला से करियाना स्टोर से देस्सी घी चोरी करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान राजकुमार उर्फ राजू उर्फ बोढी पुत्र महेन्द्रापाल उर्फ पाली वासी दुर्गा कालौनी बरवाला जिला पंचकूला तथा मीर हसन पुत्र मेहन्दी हसन वासी कस्बा विसारत गंज जिला बरैली उतर प्रदेश हाल बरवाला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता वेद प्रकाश वासी बरवाला जिला पंचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी एक करियाना होलसेल की दुकान बरवाला में स्थित है जो कि दिनाक 14 अगस्त 2021 को दोपहर लगभग 1.30 पीएम पर करियाना स्टोर के अन्दर रखी 3 पेटिया घी मार्का गगन उपरोक्त नाम के व्यकित नें चोरी कर लियें है जो पेटियो के अन्दर ½, ½ किलो के 40 पाऊच है । जिस बारें पुलिस चौकी बरवाला में प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 454, 380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए चोरी करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

–चोरी कियें गयें घी के टीन को बरामद कर लिया गया ।

–गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पंचकूला नें घर में घुसकर लडाई-झगडा करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई –झगडा के मामले में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मौहम्मज रफीक पुत्र हकीमदीन तथा अशलम पुत्र आमिर मौहम्द वासी रायपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जयदेव वासी गाँव रायपुर थाना पिन्जौर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि गाँव सडक पर खल फीड व दुध की डायरी के दुकान है जो उसकी दुकान से गाँव के व्यकित भी नगद व उधार चीज लें जातें है इसी प्रकार गाँव का रफीक पुत्र हकीमदीन भी दुकान से नगर व उधार सामान ले जाता था जो करीब एक साल पहलें मेरे खल फीड वगैरा का उधार करीब 19735 रुपये का लेकर गया था । जो पैसें ना देनं बारें दिनाँक 12.08.2021 को समय करीब 6.30 PM पर अपने जानकार दिलशाद वासी रायपुर के मोबाईल पर फोन करके पैसें देनें बारें कहा तो वह आगे से गाली गलौच करनें लगा कहता है कि एक दो दिन में ही तेरा काम कर दुँगा व कहा कि मैनें तेरा पैसा कोई नही देना है जो दिनाक 13.08.2021 को रफीक का पिता घर में घुसा और उसके पीछे रफीक, अली मोहम्मद उर्फ मंदी व अन्य साथियो के साथ हाथों में डंडे, लेकर घर में घुस कर मेरे साथ गाली गलौच मारपीट करने लग गया और मेरे बेटे को भी सिर व बाजू पर डंडे व लोहे के खोंचे मारे और मारते मारते मेरी जेब से 1,52,000 रुपये और मेरे बेटे उज्जवल के गले में पहनी हुई सोने की चैन छीन ली और उसके बाद मेरी और मेरे बेटे की पुरी तसल्ली करके और जाते समय पुरे परिवार को जान से मारने वा गांव छोडने की धमकी देकर चले गए । जिस बारें पुलिस थाना मे सूचना प्राप्त होनें पर धारा 148,149,323,325,452,506,379-B IPC के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 18 अगस्त 2021 को उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें बैट्ररी सैल चोरी करनें के मामलें दो आरोपियो को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें चोरी की वारदातो पर रोकथाम करते हुए बैट्ररिया चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अलिशान पुत्र उमरदीन वासी गाँव गोगवान जिला शामली उतर प्रदेश तथा राशिद उर्फ खुडू पुत्र अलिशेर वासी बिल अकरबरपुर सन्हेती के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता गगन दीप पुत्र योगराज वासी ग्रीन पार्क यमुनानगर कि दिंनाक 21/22.10.2020 की रात को गाँव खगेशरा के पास साईट का अलार्म कम्पनी का लगा हुआ है जो देखरेख के लिए लगायें गये अशोक कुमार अपनी साईट पर जाकर देखा तो वहा पर जहा से कुछ सदिग्ध कार वहा से जाती हुई नजर आई । तभी साईट टैक्नीशियन ने यह सूचना दी कि खंगेसरा साईट से Amul Raja 600 AH के 24 cell चोरी हो गये । जो कि साईट पर जाकर देखा को तो बैट्ररी सैल होनें पायें गयें । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई गई जिस शिकायत पर धारा 457,380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगमी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लातें हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

–गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो से चोरी की हुई बैट्ररिया को बरामद कर लिया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें हिरोईन के मामलें आरोपी को भेजा जेल ।

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह की टीम नें नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र कृष्ण सिह वासी गाँव बीड घग्गर जिला पंचकूला , उम्र 28 साल के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए टोल प्लाजा चण्डीमन्दिर कें पास मौजूद थें । जैसें डिटैक्टिव स्टाफ पुलिस की टीम टोल प्लाजा चण्डीमन्दिर की तरफ से लिंक रोड से गस्त करते हुए माजरी चौक पंचकुला की तरफ जा रहे थे र गांव बीड घग्गर (जुलमगढ ) के सामने पहुचे तो गांव बीड घग्गर की तरफ से एक नौजवान लडका जिसने आसमानी रगं की कैफरी व सफेद रग की कमीज पहनी हुई थी आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज गति सें भागनें लगा । जिसको संदिग्ध व्यक्ति जानकर कि कुछ नाजायज असला हो सकता है जो कुछ दुरी पर जाकर दौडकर काबू करके नाम पता पुछा जिसनें अपना नाम राकेश कुमार उपरोक्त बतलाया तभी उसनें अपनी जेब से कुछ निकालकर फेंकने की कोशिश की । जिसको काबू करके उसके पास एक ट्रासंपरेन्ट मोमी बरामद की गई । जिसके अन्दर एक डलीनुमा भुरे रंग पदार्थ पाया गया । जिसको सूघनें व अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन करनें पर 4.58 ग्राम हुआ । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

–आरोपी के पास सें हिरोईन 4.58 ग्राम बरामद किया ।

–आरोपी राकेश कुमार गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला में पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन हुआ,चार पुस्तकें विमोचित कि गई।

पंचकूला,19 अगस्त 2021( पुरनूर):

होटल रेड बिशप में एक पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित हुआ,जिसमें हरियाणा प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक एसके जैन पंचकूला द्वारा लिखित एवं संपादित 4 पुस्तकें विमोचित कि गई,यथा ;
विविधा 2.0,( लेख एवं व्यंग्य चित्र संग्रह )
हिंदी पत्रकारिता शब्दार्थ कोष, टाइम क्लान्तरित ज्ञान,ख्यालों का चरागा गजलें नग़्मे,अशआर,छंद,कते रुबाइयां।आगे एसके जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि विविधा 2.0 पुस्तक पुरानी श्रृंखला की नई कड़ी है।इसमें 62 लेखों द्वारा अलग-अलग सामाजिक मुद्दों पर व्याख्या की गई है।हिंदी पत्रिका के शब्दार्थ कोष के बारे में उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता में पदार्पण करने वालों के लिए यह पुस्तक बहुत सहायक सिद्ध होगी।टाइम कैप्सूल में बीते समय का कुछ विशेष ज्ञान देने की कोशिश की गई है।इसमे पुराने और नए दौर की शायरी का एक बड़ा संकलन है जिसे हर वर्ग का पाठक सरहायेगा।पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान हरियाणा के एडीजीपी (होमगार्ड)संजीव जैन जैन, बीजेपी नेत्री रंजीता मेहता, पार्षद सुनित सिंगला, स्कोलर वी.पी.एस.राव,मुख्य संपादक राजेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार,डॉक्टर सारिका तिवारी मौजूद रहे।

राजकीय आदर्श संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही पांच दिवसीय राज्य स्तरीय पीजीटी फाइन आर्ट्स कार्यशाला में तीसरे दिन 37 मॉडल विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं ने आज भी विभिन्न नई कलाएं सीखी

पंचकूला , 19 अगस्त:

हरियाणा शिक्षा निदेशालय के दिशा निर्देश पर पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही पांच दिवसीय राज्य स्तरीय पीजीटी फाइन आर्ट्स कार्यशाला के तीसरे दिन 37 मॉडल विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं ने आज भी विभिन्न नई कलाएं सीखी।

राजकीय आदर्श संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 के डॉ अमित सिंह, पीजीटी फाइन आर्ट्स,श्रीमती दीपा टीजीटी ड्राइंग ने बताया कि तीसरे दिन डॉ रवींद्र शर्मा, सेवानिवृत्त फाइन आर्ट कॉलेज चंडीगढ़ ने फ्री हैंड ड्राइंग जिसमें आयल पेस्टल व सॉफ्ट पेस्टल की नई तकनीक सिखाई गई। डॉ रविंदर शर्मा ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए सभी अध्यापकों को बताया कि कला सीखने वाले विद्यार्थी के साथ कला अध्यापक की भो साधना होती है कि वो अपने ज्ञान देने के साथ साथ उसकी राजद कला को उकेरने में सहायक हो सके।
बठिंडा से फ्रीलांसर आर्टिस्ट गुरप्रीत जी ने पोर्ट्रेट आर्ट व लाइव स्केचिंग का प्रशिक्षण दिया।

वहीं दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों ने कला की कुछ ओर नई बारीकियां सीखी।

ग्राफिक्स विभाग कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर राकेश बानी ने सभी प्रतिभागियों को वुडेन कार्विंग करके दिखाई व बताया कि लकड़ी की नक्काशी की कला को इन अध्यापकों द्वारा विद्यालय स्तर तक पहुंचाने से भविष्य में कई बच्चे स्व रोज़गार करने में भी सक्षम हो पाएंगे।

वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालय , कांगड़ा , हिमाचल प्रदेश से आए डॉ वेद प्रकाश पालीवाल ने सभी प्रतिभागियों को ऐक्रेलिक पेंटिंग,सॉफ्ट पोस्टल पेंटिंग, स्केचिंग ऑफ ह्यूमन फिगर के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इन सभी क्लायों का प्रशिक्षण भी दिया।

प्रोग्राम अधिकारी पूनम अहलावत , सेक्टर 26 विद्यालय की प्रधानाचार्य संजू शर्मा , नीलम शर्मा , वाईस प्रिंसीपल ने डॉ रविंदर कुमार ,फ्रीलांसर आर्टिस्ट गुरप्रीत,
प्रोफेसर राकेश बानी व डॉ वेद प्रकाश पालीवाल स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

राजकीय आदर्श संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 के सुशील पराशर, पीजीटी, संस्कृत व संगीता बेनीवाल, टीजीटी संस्कृत द्वारा कार्यशाला को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दे रहे है।

ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਿੱਖ ‘ਤੇ ਹਿੰਦੂ ਰਾਜਪੂਤਾਂ ਦਰਮਿਆਨ ਪਾੜਾ ਪਾਉਣ ਦੀ ਸਾਜਿਸ਼ ਪ੍ਰਵਾਨ ਨਹੀਂ – ਫੁਗਲਾਣਾ

ਵਿਸ਼ਵ ਦੁਆਬਾ ਰਾਜਪੂਤ ਸਭਾ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਮੁੱਖ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਸਕੱਤਰ ਸੁਰੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਨੂੰ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਦੇ ਕੇ ਓਬੀਸੀ ਸ਼੍ਰੇਣੀ ਤੋਂ ਡੀ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਦੀ ਮੰਗ ਕੀਤੀ

ਅੱਜ ਦੀ ਪ੍ਰੈਸ ਕਾਨਫਰੰਸ ਰਾਹੀਂ ਅਸੀਂ ਆਪ ਮੀਡੀਆ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਧਿਆਨ ਵਿਚ ਲਿਆਉਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹਾਂ ਕਿ ਮਿਤੀ 15.12.2016 ਵਿਚ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ (ਬ) ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਆਗੂ ਸ਼ਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਵਲੋਂ ਵਿਧਾਨਸਭਾ ਹਲਕਾ ਸਾਹਨੇਵਾਲ ਸੀਟ ਜਿੱਤਣ ਲਈ ਸਿੱਖ ਰਾਜਪੂਤਾਂ ਨੂੰ ਪਛੜੀਆਂ ਸ਼੍ਰੇਣੀਆਂ ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਲ ਕਰਨ ਦਾ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਜਾਰੀ ਕਰਵਾ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਸੀ। ਕਿਉਂਕਿ ਹਲਕਾ ਵਿਧਾਨਸਭਾ ਸਾਹਨੇਵਾਲ ਅਤੇ ਮਾਛੀਵਾੜਾ ਆਦਿ ਦੀਆਂ ਕੁੱਝ ਜਾਤੀਆਂ ਜੋ ਵੀ ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਰਾਜਪੂਤ ਪ੍ਰਚਾਰਦੀਆਂ ਹਨ, ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਖੁਸ਼ ਕਰਨ ਲਈ ਇਹ ਸਾਰਾ ਪ੍ਰਪੰਚ ਰੱਚਿਆ ਗਿਆ। ਜਦਕਿ ਕਸ਼ਤਰੀ ਸਿੱਖ ਰਾਜਪੂਤਾਂ ਨੇ ਕਦੇ ਵੀ ਕਿਸੇ ਸਰਕਾਰ ਪਾਸੋਂ ਅਜਿਹੀ ਕੋਈ ਮੰਗ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਤੇ ਨਾ ਹੀ ਉਸ ਸਮੇਂ ਦੀ ਬਾਦਲ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਕਸ਼ਤਰੀਅ ਰਾਜਪੂਤਾਂ ਨੂੰ ਓ.ਬੀ.ਸੀ. ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਲ ਕਰਨ ਦੀ ਮੰਗ ਸਬੰਧੀ ਕੋਈ ਸਰਵੇ ਕਰਾਉਣਾ ਜਰੂਰੀ ਸਮਝਿਆ। ਅਸੀਂ ਉਸ ਸਮੇਂ ਦੀ ਬਾਦਲ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਇਸ ਫੈਸਲੇ ਨਾਲ ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਅਪਮਾਨਤ ਮਹਿਸੂਸ ਕਰਦੇ ਹਾਂ। ਕਿਉਂਕਿ ਰਾਜਪੂਤਾਂ ਦਾ ਆਪਣਾ ਇਕ ਗੌਰਵਮਈ ਇਤਿਹਾਸ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਫਿਰ ਰਾਜਪੂਤ ਕੌਮ ਪਛੜੀ ਸ੍ਰੇਣੀ ਕਿਵੇਂ ਹੋ ਸਕਦੀ ਹੈ? ਅਸੀਂ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਪਹਿਲਾਂ ਵੀ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਭੇਜ ਕੇ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਰੱਦ ਕਰਨ ਦੀ ਬੇਨਤੀ ਕਰ ਚੁੱਕੇ ਹਾਂ ਪਰ ਅੱਜ ਤਕ ਕੋਈ ਕਾਰਵਾਈ ਨਹੀਂ ਹੋਈ ਹੈ। ਕਸ਼ਤਰੀਅ ਸਿੱਖ ਰਾਜਪੂਤ ਭਾਈਚਾਰਾ ਸਿਰਫ ਪੰਜਾਬ ਵਿਚ ਹੀ ਨਹੀਂ ਸਗੋਂ ਪੂਰੀ ਦੁਨੀਆ
 ਵਿਚ ਆਪਣੀ ਵੱਖਰੀ ਪਛਾਣ ਰੱਖਦਾ ਹੈ। ਦੇਸ਼ ਵਿਦੇਸ਼ ਵਿਚ ਰਹਿੰਦੇ ਕਸ਼ਤਰੀਅ ਸਿੱਖ ਰਾਜਪੂਤ ਵੀ ਪਿਛੜੀ ਸ੍ਰੇਣੀ ਅਖਵਾਉਣ ਦਾ ਦੁੱਖ ਮਹਿਸੂਸ ਕਰਦੇ ਹਨ। ਅਸੀਂ ਵਿਸ਼ਵ ਦੁਆਬਾ ਰਾਜਪੂਤ ਸਭਾ ਰਜਿ ਅਤੇ ਸਮੂਹ ਕਸ਼ਤਰੀਅ ਸਿੱਖ ਰਾਜਪੂਤ ਭਾਈਚਾਰਾ ਇਸ ਫੈਸਲੇ ਦੀ ਨਖੇਦੀ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਪੁਰਜੋਰ ਮੰਗ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਕਿ ਸਾਨੂੰ ਜਨਰਲ ਸ਼੍ਰੇਣੀ ਵਿਚ ਹੀ ਰੱਖਿਆ ਜਾਵੇ। ਅਸੀਂ ਪਿਛੜੀ ਸ਼੍ਰੇਣੀ ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਲ ਕੀਤੇ ਜਾਣ ਦੇ ਫੈਸਲੇ ਨੂੰ ਨੱਕਾਰਦੇ ਹਾਂ ਕਿਉਂਕਿ ਇਸ ਫੈਸਲੇ ਨਾਲ ਅਸੀਂ ਬੇਇੱਜਤ ਮਹਿਸੂਸ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਕਿਉਂਕਿ ਇਸ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਨਾਲ ਕੁਸ਼ਤਰੀਅ ਸਿੱਖ ਅਤੇ ਕਸ਼ਤਰੀਅ ਹਿੰਦੂ ਰਾਜਪੂਤ ਭਾਈਚਾਰੇ ਨੂੰ ਵੀ ਦੋਫਾੜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਅਸੀਂ ਆਸ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਕਿ ਆਪ ਮੀਡੀਆ ਰਾਹੀਂ ਸਾਡੀ ਇਸ ਮੰਗ ਸਰਕਾਰ ਦਰਬਾਰ ਤੱਕਪਹੁੰਚਾਵਾਂਗੇ ਪ੍ਰੈਸ ਕਾਨਫਰੰਸ ਵਿੱਚ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਫੁਗਲਾਣਾ, ਸੁਖਜੀਤ ਸਿੰਘ ਪਰਮਾਰ, ਅਰਵਿੰਦ ਸਿੰਘ ਪਰਮਾਰ, ਮੰਨਾ ਸਿੰਘ ਮਨਹਾਸ ਤਰਲੋਚਨ ਸਿੰਘ ਜੰਜੂਆ ਸੰਤੋਖ ਸਿੰਘ ਜੰਜੂਆ ਪਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਕਲਿਆਣ, ਵਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਪਰਿਹਾਰ, ਹਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਪਰਹਾਰ ਰਵਿੰਦਰ ਪਾਲ ਸਿੰਘ ਖਾਲਸਾ  ਮੇਮਬਰ ਏਸ ਜੀ ਪੀ ਸੀ ਵੀ ਮੌਜੂਦ ਰਹੇ

Praveer Ranjan, IPS has joined as IPS DGP/UT Chandigarh as Sanjay Baniwal repatriated to Delhi

‘Purnoor’ Korel, Chandigarh:

Today, a bid farewell was given to Sanjay Baniwal, IPS DGP/UT at Police Lines Sector-26 who has been repatriated to Union Territory, Delhi after over 3 years tenure as DGP Chandigarh. Sanjay Beniwal, IPS joined Chandigarh Police as DGP in 2018 after serving various prestigious posting in Delhi and other part of country.  Amarao Singh, DSP/Security, Eight contingents of farewell-parade salute the DGP/UT.  Beside the contingents of police personnel, parade also followed by Mounted Police, Dogs Squad, Traffic interceptor, PCR Vehicle, QRT, Mobile X-ray Van, Police Hospital vehicle, Road safety exhibition van and Riot Control Vehicle etc. Omvir Singh Bishnoi, DIG/Chandigarh, Kuldeep Singh Chahal, IPS, SSP/Chandigarh, Ms. Manisha Chaudhry, IPS, SSP/Security & Traffic, Manoj Kumar Meena, IPS, SSP/Headquarters, Ketan Bansal, SP/City and all DSPs & Inspectors were also present in Farewell function at Police Lines.

In his address Ombir Singh, IPS DIG/UT thanks the DGP/UT under whose outstanding leadership and unique quality exceptional human being, Chandigarh Police provided the protection and security to citizen of Chandigarh through community policing. DIG/UT has highlighted some great initiatives taken by Sanjay Baniwal, IPS, i.e. installation of eBeat Book System and Emergency Response Support System (ERRS-Dial-112), which was inaugurated by Sh. Amit Shah, Hon’ble Union Minister and project like URJA (SPYM) and SAHYOG under Pradhan Mandtri Kaushal Vikas Yojna (PMKVY) for the welfare of citizen of Chandigarh as well as empowering the Youth of Chandigarh. On behalf of Chandigarh Police he wished best of luck for the next tenure.

                   Sanjay Baniwal, IPS, DGP/UT during their address thanks to all police personnel from the rank of Constable to DIG/UT for their cooperation in serving the better to general public. He also thanks the Chandigarh police for organizing wonderful parade in his respect.

                    Moreover, Praveer Ranjan, IPS has joined as Director General of Police of Chandigarh today.                     Apart from this a welcome parade in respect of Praveer Ranjan, IPS, DGP/UT will be organized tomorrow.                                                                                                                                     

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 19 August

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 19.08.2021

MV Theft

Arnav Goel R/o #342/2, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BF-4645 from backside of Aroma Hotel, Sector 22, Chandigarh. A case FIR No. 126, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Manoj R/o # 421, EWS Colony, Maloya, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01BH-0913, near his residence on night intervening 10/11-08-2021. A case FIR No. 116, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Mohammad Shakir R/o # 762, Govidpura, Manimajra, Chandigarh, while he was gambling satta at backside of Rattan Sweets, Manimajra, Chandigarh on 18.08.2021. Total cash Rs. 5590/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 143, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 129, U/S 408, 420, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Jaskaran Singh Mangat and a lady R/o Sector 55, Chandigarh against two ladies resident of Machiwara, PB, who were cheated complainant on the pretext of depositing of GIC fee of student in a University of Canada. But neither they deposited the fee not returned money to student. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Chandigarh reported that his daughter aged about 15 years has been missing from his residence since 17.08.2021. A case FIR No. 112, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Right to Information Discussed at Police Administration, PU

Chandigarh August 19, 2021

The Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh organized a special lecture on “Right to Information: Citizen Police Interface”, to celebrate and commemorate 75 years of Independence of India, by Mrs. Urvashi Gulati, IAS (Retd.) former Chief Secretary and Chief Information Commissioner, Haryana. 

Mrs. Urvashi Gulati, termed RTI Act as a revolutionary legislation and has made the governance system participatory. While highlighting the benefits of the RTI, Act the speaker said that the strength of this legislation is low cost and simple procedure. It covers almost all the categories of Public departments/Government departments including Judiciary, RBI and Police. She observed that citizens often approach police for accessing information about their complaints, status of investigation, substance of case diaries etc. Police can deny providing the information on the ground that it may endanger the life of the people. Further, police can also deny providing personal information under sec. 8(1) (j) to protect the privacy of the police officer. Information can also be denied under sec 8(1) (h) where provision of information impedes the process of investigation and prosecution of offender. However, the speaker emphasised that ‘onus of showing that it will impede the investigation or there is such apprehension lies with the police officer’.  

Earlier, the Chairperson of the Centre Professor Anil Monga welcomed the Speaker and said that Right to Information Act, 2005 is a landmark legislation which has not only empowered the common man but has also ushered in an era of transparency and accountability in the Governance system of India. 

The lecture was attended by Prof.Pawan Kamra, Prof.Ameer Sultana, Prof.Swarnjit Kaur, Prof.Monica Munjial, Dr.Kuldeep Singh, Dr.Gaurav Gaur, Dr.Bhawna Gupta, Dr.Jagdish Rai, Dr.Deepak Sharma, Dr.Namit Kumar, Deputy Registrar (RTI) PU, Research Scholars and Students of Centre for Police Administration. The session ended with vote of thanks by Prof. Anil Monga, Chairperson of the Centre.