पुलिस कमिशन्रेट,पंचकुला :
पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला के प्रबंधक निरिक्षक महावीर सिह व उसकी टीम नें अपनें अधीन क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान शुभम पुत्र रामराज मौरिया वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम शुभम नाम का व्यकित जो कि खडक मन्गौली पंचकूला में सरेआम जुआ खेल रहा है औऱ लोगो को ऊँची ऊँची आवाजें लगाकर जुआ खेलनें के बुला रहा है कह रहा है कि रुपयें 1 के 100 मिलेंगें आऔ सट्टा लगाओ अपनी किस्मत आजमाओ जिस पर सूचना पाकर पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर उपरोक् आरोपी को सट्टेबाजी करते हुए काबू कर लिया गया । और आरोपी कें पास सें जुआ राशि 1250 रुपयें बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका पर गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।
पुलिस कमिशन्रेट,पंचकुला :
पंचकूला पुलिस नें चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें घर से सोना चाँदी के जेवरात व नकदी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान नरेश कुमार पुत्र श्याम लाल वासी सेवा सभा मन्दिर जुण्डला गेट जिला करनाल के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कुलदीप कुमार पुत्र शीषराम वासी गाँव जासपुर रायपुररानी पंचकूला नें दिनाक 13.09.2020 को पुलिस चौकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित दिनाक 13.09.2020 रात को 11 बजे सो गयें थें । जो सुबह 6 बजें उठकर देखा तो उनके घर से सोनें चाँदी के जेवरात व पैसें को नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया है । जिस बारें पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 457,380 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी जाँच तफतीश करते हुए चोरी किये मामलें में आरोपी को गिरप्तार करके पेश अदालत कार्यवाही अमल में लाई गई ।
पुलिस कमिशन्रेट,पंचकुला :
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें सोनें चाँदी जेवरात चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को लिया एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें रायपुररानी क्षेत्र गाँव नटवाल सें सोनें चाँदी जेवरात चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान भोला पुत्र देवा वासी रिषी नगर बंगला बस्ती शहजादपुर अम्बाला व साबर पुत्र मक्खन वासी रिषी नगर बंगला बस्ती शहजादपुर अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अनिल कुमार वासी गाँव नटवाल नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 25,26-09.2020 की रात्री को जब वह अपनें घर के कमरें सोया हुआ था सुबह 04.30 बजे उठकर देखा तो अन्दर के कमरें का ताला खुला मिला । और कमरें का सारा सामान इधर उधर बिखरा हूआ था जो रात को कोई नामलुम व्यक्तयो ने घर मे घुस कर चोरी कर ली है । जो फिर मुझे पता लगा कि गुलाब के घर मे भी चोरी करने का प्रयास हूआ । जो हमने चैक किया तो तीन अगुठीं सोने की लेडिज,1 जोडी काटें सेना, दो चादीं पजेंब, 1 जोडी चुटकी चादीं, एक मगंल सुत्र सोने का, चादीं की एक चैन व गुल्लक मे लगभग 10/12 हजार रुपये चोरी होने पाये गए जिस बारे पुलिस थाना रायपुरानी पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें सोनें चाँदी के जेवरात व पैसें चोरी करनें के मामलें में धारा 457,380 IPC के तहत थाना रायपुररानी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी तफतीश करते क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के द्वारा अमल गई । जो दौरानें अनुंसधान कार्यवाई करते हुए चोरी करनें के मामलें में उपरोक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश जिला अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
पुलिस कमिशन्रेट,पंचकुला :
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें आरोपियो को भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की करण पुत्र ठाकुर दास वासी गाँव खुर्द जिला अम्बाला तथा रविन्द्र कुमार पुत्र स्व. सुरजीत सिह वासी गाँव खुर्द अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पवन सिह पुत्र चरण सिह गाँव शाहपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह फैक्टरी में कार्यक्रत है और दिनाक 27.07.2021 को वह अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर कम्पनी में कार्य करनें के लिए गया था जहा से मोटरसाईकिल को किसी नामालूम व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिसकी शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें तफतीश मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियो से चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गयें ।
पुलिस कमिशन्रेट,पंचकुला :
ट्रैफिक पुलिस पंचकूला ट्रैफिक में चलतें समय खुद को व दुसरो को सुरक्षित रखनें बारें दिया सन्देश
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करके खुद को व दुसरो को सुरक्षित रखें । क्योकि आज की दौडभरी जिन्दगी ट्रैफिक में चलनें वालें चालक जल्दबाजी में रहतें है जिससे जान माल का नुक्सान होनें का डर रहता है । इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि ट्रैफिक में ड्राईविंग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करें और गल्त पार्किग व गल्त रास्तो का उपयोग ना करें । क्योकि ज्यादातर लोग गल्त रास्तो को उपयोग करते है और दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है । इसलिए आप लोगो से अपील है कि वाहन चलातें समय कभी गल्त रास्तो का उपयोग ना करें ना ही कही गल्त जगह पर अपना व्हीकल खडा करें । इसके अलावा दो पहिया वाहन चलातें समय हैल्मेट व चार पहिया चलातें समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें और ट्रैफिक नियमों की पालना करें । इसके अलावा कहा कि इस बारिश के मौसम में अपनें वाहनों को स्पीड में ना चलाएं ।
इसके साथ ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह के द्वारा एपल मण्डी सैक्टर 20 पंचकूला में ट्रक की वजह से ट्रैफिक जाम होनें की स्थिति को काबू करनें के लिए खाली ट्रको की पार्किंग के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछें पांर्किग के लिए जगह बना दी गई है । ताकि एपल मण्डी में आनें वालें ट्रको की वजह से आमजन को ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति से समस्या ना हो । इस बारें एपल मण्डी सैक्टर 20 पंचकूला में अलाऊसमैन्ट भी कर दिया जा रहा है कि अपनें खाली ट्रको को ताऊदेवी लाल स्टेडियम के पीछें अपनें ट्रको को पार्क किया जायें । ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा अवैध पार्किग वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है इसलिए आप भी लोग अवैध पार्किग को लेकर सावधान रहें ।