पचंकूला पुलिस की इकोनामिक विंग नें समर एस्टेट के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की टीमें नें प्लैट की ठगी करनें के मामलें में 11 अभियोग में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान विरेन्द्र पुत्र नन्द लाल वासी पचंकूला तथा सुनीता पत्नि विनोद बगई वासी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पचंकूला में समर एस्टेठ के मामलें में धोखाधडी करनें कें 11 अभियोग दर्ज किये गयें है जिन अभियोग में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया है । शिकायतकर्ता पवन रावल नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपियों नें शिकायतकर्ता के साथ फ्लैट खरीदनें बारे धोखाधड़ी की गई है जो इस बारे पुलिस थाना सैक्टर् 20 पचंकूला में 406/420 भा0द0स0 के तहत वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी कार्यवाही कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इकोनामिक विंग इन्सपैक्टर नें कहा कि उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पचंकूला में 11 मामलें दर्ज किये गये है । जिन मामलों के अनुसधान अभी जारी है ।
Police Files, Panchkula – 20. 02. 2021
ए.सी.पी. पचंकूला नें रोटरी क्लब पचंकूला की टीम नें साथ स्कूली बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालना बारे दिया सन्देश ।
आज पचंकूला पुलिस और ट्रैफिक अवेयरनेस आर्गनाईजेशन के सहयोग से रोटरी क्लब आफ पचंकूला की टीम नें ए.सी.पी.पचंकूला श्री मति ममता सौदा (HPS) को राजकीय वरिष्ठ उच्च विधालय सैक्टर 06 पचंकूला में सम्बोधन करके स्कुली विधार्थियों को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक कार्यक्रम किया गया । स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें के लिए शपथ दिलाई तथा इस कार्यक्रम शुरुआत करते हुए विनित गान्धी नें कहा कि इस तरह कि जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बार बार किये जाऐंगें । तथा (ट्रैफिक अवेयरनेस आर्गनाईजेशन) के मैंम्बर की टीम उमा महाजन के द्वारा नें “पैगाम” कार्यक्रम दिखाकर स्कुली बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालन करनें बारे सन्देश दिया गया । तथा ट्रैफिक पुलिस निरिक्षक सुखदेव सिह नें भी स्कुली बच्चो को दस सुनहरें ट्रैफिक के नियमों बारे बताया गया । कहा कि जिन्दगी अनमोल है । इसके प्रति लापरवाह ना बनें ।
रोटरी क्लब पचंकूला के प्रैजिडेन्ट जगमोहन गर्ग नें भी बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक करते हुए स्कूल के बच्चो के साथ ट्रैफिक क्वीज Traffic Quiz करवाई गई । जिस क्वीज में भाग लेनें वाले स्कूली बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान श्री रजनीश कुमार सचदेवा प्राधानाचार्य सरकारी उच्च विधालय सैक्टर 06 पचंकूला , WG.CDR. Sh. C S Grewall (Retd.) Sr. Vice President TAO (Traffic Awareness Organization), Ms. Uma Mahajan (Motivational Speaker) TAO, Sh. Jagmohan Garg (President Rotary Club Panchkula). Sectretary JaiRaja Garg. Assistant Governor Anup Agarwal, Dr. Guneet (PGI Chandigarh) तथा स्कूल के अध्यापक व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-20 13:37:572021-02-20 13:40:12पुलिस फाइलें, पंचकुला – 20. फरवरी
Chandigarh Police arrested Neeraj Kumar R/o # 1848, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh while consuming liquor and creating nuisance at a public place near govt. School, Village-Dhanas, Chandigarh on 19-02-2021. A case FIR No. 18, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Accused later bailed out. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Deepak Kumar R/o # 1364, EWS Colony Dhanas, Chandigarh while consuming liquor and creating nuisance at a public place near Wine Shop, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh on 19-02-2021. A case FIR No. 19, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Accused later bailed out. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Sahil Aggarwal R/o # 2858, Sunny Enclave, Sector-125, Kharar (PB) reported that unknown person stole away complainant’s car No. CH-01A-3787 parked near Kiran Cinema, Sector 22, Chandigarh on 10.02.2021. A case FIR No. 27, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Surinder Singh R/o # 1496, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BN-4426 parked at back side Community Center, Sector 18, Chandigarh on 17.02.2021. A case FIR No. 09, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Akashdeep R/o VPO Mullanpur Garibdass, Distt-Mohali (PB) reported that unknown Sikh person taken lift on his motor cycle from PS East Chowk, Chandigarh to Grain Market Chowk, Sector 26, Chandigarh and meanwhile he stolen cash Rs 1.5 Lakh from his bag on 15.02.2021. A case FIR No. 39, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Snatching
A lady R/o Sector-33, Chandigarh reported that unknown persons on M/Cycle sped away after snatching complainant’s purse containing one mobile phone, one gold ring, one gold nose pin, some documents and cash Rs. 4000/- in front of H.No. 1109, Sector-33, Chandigarh on 19.02.2021. A case FIR No. 35, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft /Mischief by Causing Damage
A case FIR No. 17, U/S 379, 427, 506, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint Ravinder Singh R/o # 978/A, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that Akash @ Spaty R/o Kachi Colony, Dhanas, Chandigarh and other persons carrying iron rods, sharp weapon damaged CCTV camera and other items at outside of his house and also broken window glasses of his Bolero car parked outside his house on night intervening 18/19.02.2021. They also stole away the complainant’s purse containing cash Rs. 1200/- and documents from his Bolero car. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-20 13:29:352021-02-20 13:29:53Police Files, Chqndidigarh – 20 February
20 फरवरी, 2021: सेहत अच्छी रहेगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जुड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। आपके किये गये कामों को आज आपके सीनियर्स के द्वारा सराहा जाएगा जिससे आपके चेहरे पर भी मुस्कान दौड़ जाएगी।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है। माता-पिता को बिना बताए आज आप उनके पसंद की कोई डिश घर पर ला सकते हैं इससे घर में सकारात्मक माहौल बन जाएगा। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है। शांति का दामन पकड़कर आज आप सब लोगों से बातें करेंगे। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। आध्यात्म की ओर आज आपका झुकाव देखा जा सकता है और आप किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। अगर आपकी आवाज सुरीली है तो कोई गाना गाकर आप अपने प्रेमी को आज खुश कर सकते हैं। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 फरवरी, 2021: अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-20 03:04:292021-02-20 03:04:32Rashifal, 20 February
आज 20 फरवरी को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 20 February 2021) के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव की खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः माघ,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः अष्टमी दोपहरः 01.32 तक है),
वारः शनिवार,
नक्षत्रः रोहिणी (की वृद्धि है जो कि प्रातः 08.43 तक है),
योगः वैधृति प्रातः 05.14 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः कुम्भ,
चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 09.59,
सूर्यास्तः 06.11 बजे।
नोटः आज भीमाष्टमी व्रत है। तथा शुक्र कुम्भ राशि में।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-3.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-02-20 02:23:102021-02-20 02:24:28पंचांग 20 फरवरी 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.