नागरिकता कानून का वकीलों ने किया समर्थन

इस मार्च के दौरान वकीलों के हाथों में तख्तियां थी, जिनमें लिखा है कि, नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म का है, की नागरिकता को प्रभावित नहीं करता है।

नई दिल्ली(ब्यूरो):

नागरिकता कानून को लेकर जहां विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं तो वहीं दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों ने इस कानून को लेकर मार्च निकाला। इस कानून को लेकर वकीलों की तरफ से कहा गया कि लोग पहले इस कानून को पढ़ लें उसके बाद प्रदर्शन करें।

इस मार्च के दौरान वकीलों के हाथों में तख्तियां थी, जिनमें लिखा है कि, ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म का है, की नागरिकता को प्रभावित नहीं करता है। कानून को पहले पढ़े फिर प्रदर्शन करे। यह किसी व्यक्ति के अधिकार को नहीं छीनता है।’

वहीं, राजस्थान के सीकर जिले में वकील इसके समर्थन में उतर आए हैं। मामले में श्रीमाधोपर में वकीलों ने इस अधिनियम के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अधिवक्ता जगह जगह जाकर नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों को समझाकर इसके पक्ष में उनसे हस्ताक्षर करवा रहे हैं।

नागरिकता कानून से 130 करोड़ भारतीयों को कोई तकलीफ नहीं होगी: सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

-सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक राष्ट्रिय टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि नागरीकता कानून से 130 करोड़ भारतीयों को कोई तकलीफ नहीं होगी. -नागरिक्ता कानून के हो रहे विरोध प्रदर्शन पर जब स्थानीय नेताओं से बात की गयी तो नाम न बताने की शर्त पर एक कोंग्रेसी नेत्री ने बताया ‘उन्हे लोगों को नागरिकता कानून के बारे में मुसलमानों में असमंजस, दुराव, भय का माहौल बनाने की सलाह दी जा रही है। उनसे ऐसे ऐसे कार्य करवाये जा रहे हैं जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े और अराजकता फैले।’
-देश जलाने की कवायद मात्र इस लिए कि मोदी और अमितशाह का विरोध करना है, और अपने ऊपर चल रहे मुकद्दमों से ध्यान भटकाना है।
-आज केंद्र सरकार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से इस बिल में सुधार योग्य सुझाव मांगे हैं।

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक राष्ट्रिय टीवी चैनल से बातचीत में नागरिकता कानून (CAA) को स्पष्ट करते हुए कहा है कि ये समावेशन का कानून है, न कि किसी को बाहर करने का. धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता दी जा रही है लेकिन इससे 130 करोड़ भारतीयों को कोई तकलीफ नहीं होगी.

जावड़ेकर ने कहा हिंसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी हम भर्त्सना करते हैं. लोगों को और छात्रों को मैं बताना चाहता हूं भारत के किसी भी नागरिक को इस बिल से कोई तकलीफ नहीं होगी. उनको कुछ भी नहीं होगा. यह विदेश से आने वालों को देश की नागरिकता देने का कानून है. विदेशी घुसपैठियों को दुनियाभर में कोई अनुमति नहीं देता. अवैध घुसपैठियों को कोई अनुमति नहीं देता. धार्मिक रूप से जो उत्पीड़ित हैं, उनको नागरिकता देने के लिए यह कानून है. यह मूल बात हमें समझनी होगी. 130 करोड़ नागरिकों में किसी को भी कोई तकलीफ नहीं होने वाली है, यह भी सबको समझना होगा. जावड़ेकर ने हिंसा करनेवालों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में फैसले हिंसा द्वारा नहीं बल्कि बातचीत से होते हैं. यह बात समझने की जरूरत है. ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसका भ्रम फैलाया जा रहा है.

ममता बनर्जी के जनमत संग्रह वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देश के लोकतंत्र पर, संसद पर, जिसको भरोसा नहीं, वही ऐसा कर सकता है. यह देश की जनता का अपमान है. 130 करोड़ जनता ने जिस सरकार को चुनी है, लोकतंत्र में संसद में जो बिल पास किया है, वही सर्वोच्च होता है. विदेशी कोई संस्था, हमारा कोई रेफरेंडम करेगी, हमारा ऐसा दिवालियापन नहीं हुआ है. उनके इस वक्तव्य कि हम भर्त्सना करते हैं. देश से उनको माफी मांगी चाहिए. देश की जनता के सूझ बुझ पर उन्होंने सवालिया निशान लगाया है.” 

नागरिकता कानून का कांग्रेस द्वारा किये जा रहे विरोध पर सुचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “राहुल गांधी से एक ही सवाल पूछता हूं कि आपकी सरकार ने 2004 में इसी नागरिकता बिल को क्यों फिर से चालू रखा कि पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं को नागरिकता दी जाएगी? बिल तो अटल जी के समय पास हुआ था और उसको 2004 और 2005 में जारी रखा एक्सटेंशन देकर मनमोहन सरकार ने. वे एक दिन एक भूमिका लेते हैं और दूसरे दिन उल्टी भूमिका लेते हैं. उसकी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं होती. उसका कोई वजूद नहीं होता. उकसाने का काम नहीं. पहले भ्रमित करना छोड़ दें. ऐसे भ्रमित करके राजनीति नहीं होती.” 

प्रदर्शन कारियों से केंद्र सरकार ने सुझाव मांगे

नई दिल्ली: 

नागरिकता कानून पर पूरे देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदर्शनकारियों से सुझाव मांगे हैं. प्रदर्शनकारियों के सुझाव पर सरकार विचार करेगी. नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में आज भी प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, फैजाबाद समेत कई शहरों से हिंसक प्रदर्शन की खबरें हैं.

जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर उतरे और नागरिकता कानून का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. फिरोजाबाद में जबरदस्त विरोध हुआ. प्रदर्शनकारियों ने यहां कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों द्वारा करीब आधा दर्जन मोटर साइकिलों में आग लगा दी गई. हिंसा को देखते हुए लखनऊ, संभल, मेरठ,नोएडा, गाज़ियाबाद, सहारनपुर और अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पूरे राज्य में आज धारा 144 लागू है. संवेदनशील जिले मुरादाबाद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले में कई समाजवादी नेताओं पर केस दर्ज किया गया है. 

दिल्ली के नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन

नागरिक संशोधन कानून और NRC के विरोध में दिल्ली के जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक प्रदर्शन जारी है. जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद मार्च निकला. पुलिस की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए अए हैं. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली के कुछ इलाकों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है. आज इंडिया गेट और उसके आस पास दिल्ली पुलिस की एडिशनल फोर्स भी लगाई गई है.

पत्रकारों के साथ धक्का कर रहे है पुडा अधिकारी, शिवसेना समाजवादी करती है निंदा:- सुनील कुमार (बंटी)

जालंधर( ) कल पुडा अधिकारियों द्वारा जालंधर के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में कि गई कार्यवाही पर शिवसेना समाजवादी सवालिया निशान खड़ा करती है , हम पुडा अधिकारियों से पूछना चाहते है। की पुडा विभाग की डिच सिर्फ गरीबों पर ही चलने के लिए बनाई गई है?कल के वाक्य से ये कही बा कही ये साबित भी हो गया है।

में युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी ) पुडा के अधिकारियों को चेतावनी देते है की अगर पुडा के अधिकारी “pick n choose” वाली नीति न अपनाएं क्युकी उक्त हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में तकरीबन 75% रेहाशी इलाके में कमर्शियल यूजज़ हो रहा है मैं पुडा के अधिकारियों से पूछना चाहता हू की उक्त 4 दुकानों के इलावा पुडा अधिकारियों को बाकी की प्रॉपर्टी क्यों नहीं नजर आती बाकी प्रॉपर्टीज पर पुडा की डिच क्यों नहीं चलती?

एक तरफ जालंधर के अलग अलग में पुडा की हद में कई कॉलोनियां है जोकि पुरणरूप से अवैध है परन्तु पुडा अधिकारियों। कि नजर उस और क्यों नहीं जाती और इस में लाखो करोड़ो का लेन देन होता है।

अंत में कहना चाहता हूं अगर पुडा अधिकारियों ने पुनः उक्त बिल्डिंग पर कोई कार्यवाही की तो शिवसेना समाजवादी पुडा दफ्तर का घराव करेगी जिसकी ज़िमेदारी पुडा अधिकारियों और जिला प्रशसन की होगी।

FIRST DAY SAW CULTURAL PRESENTATIONS STEALING THUNDER

ITBP TEAM PERFORMS DAREDEVIL STUNTS 

Korel, Chandigarh, 20th December,2019:

The City’s annual festival—Chandigarh Carnival today got underway with a bang. The three-day carnival is being held at Open Ground opposite Museum & Art Gallery, Sector 10, Chandigarh and would be held till 22nd December, 2019. 

Knowing the tourism potential of these events, the Ministry of Tourism has also included Chandigarh Carnival in its calendar. The celebrations will provide an ample opportunity to visitors and citizens of tricity to participate in variety of events and activities, which would promote Chandigarh as a Happening City and as a hub of tourism and culture in this region.

The Adviser to the Administrator, U.T., Chandigarh, Sh. Manoj Parida, IAS inaugurated the carnival along with Sh. Arun Kumar Gupta, IAS Principal Secretary Home-cum-Tourism, Chandigarh Administration. The Carnival Parade having Tableau/floats prepared by the different departments of the Chandigarh Administration especially Government College of Arts, Chandigarh, was the centre of attention on the occasion.

The Chief Guest was welcomed by the ITBP women band and was greeted by a trained she Dog Heena.

The high point of the inaugural day was an impressive cultural show by Punjab Police Cultural Troupe which totally mesmerized the audiences and included Devotional Prayers, Traditional folk songs and folk tales of Punjab, Qawwali presentation, Humorous Skit (Bhand Mirassi), Jhoomar folk dance, Sufiana Qalaam, Acrobatic Tricks (Bazian) of Punjab, Depiction of village fair of Punjab, Singing item pertaining to ‘Satrangi Peeng’, Malwai Giddha and ‘Sare Jahan Se Achcha’. 

The first day reached its zenith with the presentation of stunts on bikes by a team of the ITBP.

The first day saw an impressive turnout and the people enjoyed every bit of the carnival, be it the joy rides in the amusement park, float rides by the students of College of Arts, mouth savouring delicacies at the food court wherein CIHM, AIHM, CITCO and various others displayed their stalls. 
The impressive display of live arts workshop attracted many during the event. In addition to this, the residents enjoyed every bit at the various stall that were displayed by private and Government Exhibitors.

This three day Chandigarh Carnival is a perfect place for those who want to enjoy unlimited shopping, food, music, rides etc.

Silver Jubilee Reunion of UBS Batch 1992-1994

Korel, Chandigarh, December 20, 2019

            Silver Jubilee Reunion of UBS Batch 1992-1994 was held in the Auditorium of the Department of Evening Studies, Panjab University, Chandigarh. Anil Kumar, Executive Director, Shreyans Industries Limited was the Chief Guest. Mr Bhushan Goyal, Punjab Agro Juices Ltd; Mr Ajay Chagti, IAS, Secretary, Government of Delhi; Mr Lalit Prakash, Senior Vice President, HDFC Bank were Guest(s) of Honour. Professor Deepak Kapur, Chairperson-UBS delivered his address. The Chairperson-UBS along with UBS Faculty and UBS Alumni Relations Faculty presented mementos to the Batch of 1994. The event was followed by Lunch in the ground opposite Arts Block-3. In the afternoon, outdoor activities were organised in the UBS Lawns.

जयपुर ब्लास्ट 2008 के दोषियों को फांसी की सज़ा का ऐलान

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के हैवानों का हिसाब हो गया है. चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. विशेष अदालत ने आरोपी सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ, सैफ उर्फ सेफुर्रहमान और सलमान को फांसी की सजा सुनाई है. स्पेशल कोर्ट के जज अजय कुमार शर्मा द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद सभी वकीलों ने कोर्ट रूम में तालियां बजाई. इससे पहले आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बिच कोर्ट लाया गया था. कोर्ट रूम के बाहर भी भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था. गुलाबी नगरी जयपुर में 11 साल पहले हुए 8 सीरियल बम ब्लास्ट(Serial Bomb Blast) मामले में विशेष अदालत ने चार आरोपियों को बुधवार को दोषी करार दिया था. इन चारों आरोपियों को आज सजा सुनाई गई. गुरुवार को इनकी सजा पर कोर्ट में बहस पूरी हो गई थी.

किन धाराओं के तहत हुई सजा
आईपीसी की धारा 120 B, 302, 307, 326, 324, 427, 121A, 124 A, 153 A में आरोपियों को दोषी करार दिया गया. विस्फोटक पदार्थ निवारण अधिनियम की धारा 3, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 13, 16, 16(1) A और धारा 18 में सभी चारों आरोपी दोषी करार दिए गए. इन धाराओं में आजीवन उम्रकैद से फांजी की सजा तक का प्रावधान है. 

एक को मिला संदेह का लाभ
जानकारी के अनुसार, विशेष अदालत ने आरोपी सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ, सैफ उर्फ सेफुर्रहमान और सलमान को दोषी करार दिया. बता दें कि कोर्ट ने ढाई हजार पन्नों में फैसला दिया है. वहीं, शाहबाज हुसैन को संदेह का लाभ देते हुए आरोप मुक्त कर दिया है.  

बता दें कि, विशेष न्यायालय ने आईपीसी, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और पीडीपीपी एक्ट के तहत आरोपियों को दोषी करार दिया है. कोर्ट में स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने दोषियों के वकीलों की तमाम दलीलों के खिलाफ ज़ोरदार पैरवी की और दोषियों के पुराने क्रिमिनल बैकग्राउंड का हवाला दिया. 

अभियोजक पक्ष ने की थी फांसी की मांग
विशेष लोक अभियोजक ने कहा था कि जयपुर सीरियल ब्लास्ट एक वीभत्स घटना थी. लिहाज़ा दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि बचाव पक्ष द्वारा दोषियों के आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने के दावे में दम नहीं है. इससे सज़ा पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि आरोपी वाराणसी, सूरत जैसे कई धमाकों में वांछित हैं. इन्हें फांसी की सज़ा मिलनी ही चाहिए

स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की डेथ पेनाल्टी की मांग पर बचाप पक्ष बैकफुट पर आ गया था. उसने सैफ के खिलाफ साबरमती में केस पेंडिंग होने का हवाला दिया था. बचाव पक्ष की दलील में कोई दम नहीं होने का हवाला देकर पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने दोषियों के पुराने आपराधिक बैकग्राउंड नहीं होने के एक्सक्यूज़ को खारिज करने की मांग की थी और यहां तक कह दिया कि स्पेशल कोर्ट दोषियों को फांसी दे दे. 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 20.12.2019

Action against Gambling/Satta

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Surinder Kumar R/o # 95B, Gali No-2, New Kishan Nagar, Patiala (PB) while he was playing Satta near Shop No. 15, ISBT-17, Chandigarh on 19-12-2019. Total cash Rs. 80,640/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 396, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Burglary

          Manjil Sud R/o # 1235, Sec-8C, Chandigarh reported that unknown Person committed theft in his house i.e. H.No. 1235 Sec-8C Chandigarh and stolen away bottles of liquor & cash Rs. 600 between 12.12.2019 to 19.12-2019. A case FIR No. 300, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jai Kanwar R/o # 1455, Sector-30/B, Chandigarh alleged that Ranjit Singh, Sonu and Kala residing on upper floor of his house has stolen 3 gold ring, one locket, 10 tola payal, 2 blanket and cash Rs 4600/- from his house on 13-12-2019. A case FIR No. 308, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Ind-Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 301, U/S 342, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Arush Sharma R/o # 2385, Sector-50C, Chandigarh who alleged that Vidya Sagar, Himanshu and Daksh Kakkar all R/o # 1685/48, Public Colony, Roop Nagar, (PB) and Ajay (Manager) beaten/threatened to complainant and his friend Manveer Singh at Cow Boy Disco Club, SCO No. 56-57, Sec-9D, Chandigarh on 18-12-2019. During this complainant’s cash Rs. 44,000/- also got missing. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Sector 56, Chandigarh alleged that her husband and others R/o Sector 56, Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 166, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 29, Chandigarh alleged that her husband and others R/o Sector 30, Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 167, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 19, Chandigarh alleged that her husband and others R/o Saharanpur, (UP) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 168, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Sahil Sandhu R/o # 500, 2nd Floor, Golden Palm, Mubarakpur, Distt- Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s  Activa Scooter No. HR03T-0476 parked at footpath near Toyota, Phase-1, Indus-Area, Chandigarh on 05-12-2019. A case FIR No. 309, U/S 379 IPC has been registered in PS-Indus-Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 304, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Manjit Duggal R/o # 1019, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh, against unknown person driver of I-20 car No CH01BH-6665 hit to Complainant’s Honda City Car No CH03-J-1152 at Hallo Majra, Light Point On 16-11-2019. Complainant and his friend Jatin got injured and admitted in hospital. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 256, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Deepu R/o # 6382B Sec-56, Chandigarh against driver of Scorpio car No CH01-BR-0906 namely Harpeet Singh R/o # 316, Sector-35A Chandigarh who hit to Auto No HR68B-2888 driven by Darshan at Light Point Sec-36/37 Chandigarh on 18.12.2019.  Complainant, Auto Driver Darshan, lady passenger Kalyama all got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Satpaul Bansal R/o # 749, Sec-8B, Chandigarh, Chairman cum Managing Director of Paul Merchants Ltd, SCO 829-830, Sec 22A, Chandigarh reported that two unknown person riding motor cycle given indication that something went wrong with complainant’s car CH01BN-0030 near road dividing Sec 61/52 (side Sec 52 backside Market, Sector-61, Chd) on 19.12.2019. Complainant was checking his car in the meantime unknown person stole away bag containing Rs. 16,50,000 from rear seat of his car. A case FIR No. 257, U/S 379, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

Chandan Pathania R/o # 140, Gali No. 10, Shanti Nagar Mani Majra, Chandigarh reported that he had put his mobile phone on OLX for sale. Unknown caller from different number contacted complainant for buying his phone through online payment. But alleged person debited Rs. 7000 from complainant’s account by getting details. A case FIR No. 216, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

 A case FIR No. 265, U/S 406, 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of Ram Raj Morya R/o # 2386, NIC, Mani Majra, Chandigarh against Bhagat Singh R/o Village Jateri, Distt Deeg, Bharatpur Rajasthan 2. Rajesh Gram R/o Sundarhera Biaora, Raj Garh (MP) 3. Shahrukh ESIC Hospital Complex, Sector 9, Gurgaon, Haryana. Complainant reported that alleged person put his Swift VDI no CH01BX5672 on sale and taken Rs. 1.40 lakh through Paytm Bank. But alleged person did not delivered the vehicle and nor return payment. Investigation of case is in progress.

Cheating by personation on social media

A girl resident of Chandigarh reported that unknown person hacked her facebook id and used it by sending messages to other persons. A case FIR No. 217, U/S 66, 66D IT Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.