आज का राशिफल

Aries

16 दिसंबर 2019: आज आपके लिए काम थोड़ा तनाव पूर्ण हो सकता है, लेकिन ऐसा केवल इसलिए है क्योंकि आप समझ नहीं पा रहे हैं कि सबसे महत्वपूर्ण काम क्या है. पता लगाएं कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है और पहले उसका ध्यान रखें. यह आपकी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करने में मदद करेगा और आपका दिन उतना तनाव पूर्ण नहीं होगा.

Taurus

16 दिसंबर 2019: आप एक चैंपियन वृषभ हैं, लेकिन यह समय है जब आप इसे दूसरों को दिखाते हैं. आप अपने काम के साथ बहुत मामूली हैं, लेकिन आज वह दिन है जब दुनिया को आपकी कीमत देखने की जरूरत है. इसलिए यदि कोई प्रदर्शनी है जिसमें आप अपने काम को चित्रित कर सकते हैं, तो आगे बढ़ें. दुनिया को यह देखने दें कि आप किस चीज से बने हैं.

Gemini

16 दिसंबर 2019: अभी आपके जीवन में क्या महत्वपूर्ण है, उस पर ध्यान दें, और यह आपका काम होना चाहिए. बाकी सब कुछ आता है – इसलिए अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें और सफलता और पैसे का पालन करेंगे.

Cancer

16 दिसंबर 2019: आप अपने काम और अपनी शिक्षा के लिए अपने आस-पास के लोगों पर दबाव डाल सकते हैं. यह आपको मुश्किल में डाल सकता है, और आपको थोड़ा कम कर सकता है. लेकिन याद रखें कि यह आपका जीवन है, और आपको एक स्टैंड लेने की आवश्यकता है. किसी को भी आप पर दबाव बनाने न दें.

Leo

16 दिसंबर 2019: काम के मामले में आज आपको अपने किसी करीबी की मदद करनी पड़ सकती है. वे नौकरी की तलाश में हो सकते हैं या बस कुछ वित्तीय मदद और जब से वे आप पर भरोसा करते हैं, वे आपके पास आने वाले हैं. नेता बनें और उन्हें उन चीजों के साथ मदद करें जिनकी उन्हें ज़रूरत है. इससे आपके कर्म को अच्छा होने में मदद मिलेगी.

Virgo

16 दिसंबर 2019: .
आप बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और आज यह आपके कार्य स्थल में आपकी मदद करने जा रहा है. आप और आपकी टीम काम पर दूसरों के खिलाफ परीक्षा में बैठने वाली हैं. इसलिए अपनी प्रतिस्पर्धी टोपी को आगे रखें, क्योंकि आपको बढ़त लेनी होगी और इसे जीतना होगा.

Libra

16 दिसंबर 2019: आज आप काम करते-करते थक सकते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस सप्ताह आपका सबसे अधिक उत्पादक दिन होगा. आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि थकान के हट होने से पहले अपने सभी कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें. जितना अधिक आप खत्म करते हैं, आपके लिए बेहतर है.

Scorpio

16 दिसंबर 2019: यह सोमवार है, जिसका अर्थ है कि आपके लिए शुरू करने के लिए यह एक अच्छा दिन है. यदि कुछ चीजें हैं जो आपने पिछले सप्ताह काम में गड़बड़ कर दी हैं, तो आप इसे आज सुधार सकते हैं. पिछले सप्ताह के मुद्दों को हल करके अपने सप्ताह की शुरुआत करें और आपके पास काम के साथ एक अच्छा दिन होगा.

Sagittarius

16 दिसंबर 2019: काम हमेशा आपको जीवन में परेशान करने का एक तरीका खोजने जा रहा है, लेकिन अगर आप बेहतर योजना बनाते हैं तो ऐसा नहीं होगा. समय पर सब कुछ पाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कुछ भी आपको बहुत परेशान नहीं करता है, अपने दिन को मिनट से मिनट तक की योजना बनाएं – और आप यह सब जीत पाएंगे.

Capricorn

16 दिसंबर 2019: आज आप स्वयं को कार्य की एक अलग पंक्ति में रुचि रखते हैं. हम जानते हैं कि आप उसका पीछा करना चाहते हैं, लेकिन आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आप जो पहले से कर रहे हैं उस पर ध्यान केंद्रित करें. नई चीजें ढूंढना अच्छा है, लेकिन कभी-कभी आपको वह करने की आवश्यकता होती है जो आप पहले से ही सफल होने के लिए कर रहे हैं.

Aquarius

16 दिसंबर 2019: अपना सारा ध्यान उस कार्य पर लगाएं जो आपने आज दिया है. यदि आप काम पर पदोन्नति चाहते हैं, तो आपको अपने वरिष्ठ को दिखाने की ज़रूरत है कि आप जो करते हैं, उसमें अच्छे हैं, वरना वे शीर्ष स्तर की चीज़ों पर आपका भरोसा नहीं कर पाएंगे.

Pisces

16 दिसंबर 2019: काम वही है जो आज आपको ध्यान रखने की जरूरत है. यदि आप अपना काम ठीक से नहीं करते हैं तो कोई व्यक्ति आपके पद को संभालने के लिए तैयार हो सकता है. यह सबसे अच्छा है यदि आप अपने सभी काम उम्मीद से बेहतर करते हैं, तो कोई भी आपकी जगह नहीं ले सकता है. बहुत सारे लोग आपकी जगह चाहते हैं, लेकिन आपको इसे बनाए रखने की आवश्यकता है.

पत्रकारो के खिलाफ झूठी शिकायते देने पर एमआर भारत पूरी पर जालन्धर पुलिस ने 182 का मामला किया दर्ज

नमस्कार दोस्तों, आज सब पत्रकार भाइयो और बहनो के लिए ख़ुशी का दिन है, आप मेसे ज्यादा तर लोग ये बात जानते ही होंगे की पंजाब राज्य के जालंधर शहर में पिछले मार्च के माह से लेके अब तक जालंधर का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम भरत पूरी है जो अपने आप को वकील कहता है पर पेशे से मेडिकल रीप्रेंसेंटेटिवे है ने जालंधर के कुछ पत्रकारों के खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायते और अदालत में झूठे दस्तवेजो के आधार पर कुछ फर्जी केस लगा रखे थे और लगातार पत्रकारिता को दबाने की कोशिश कर रहा था।

जालंधर के ज्यादा तर पत्रकारों ने इसके भय से अपनी कलम और जुबान बंद कर ली थी पर इस लड़ाई में अमृतसर शहर की एक पत्रकार संस्था जिसका नाम शहीद भगत सिंह प्रेस एस्सोसिएशन है के चेयरमैन अमरिंदर सिंह जी और और पंजाब प्रधान रणजीत सिंह मसोन ने दमदार मोर्चा शुरू से लेके आज तक संभाले रखा जिसका नतीजा ये हुआ की आरोपी भरत पूरी पर झूठी शिकायते देने और पत्रकारों को तंग परेशान करने के लिए जालंधर के थाना नंबर-6 में IPC 182 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिस मामले में 16/12/2019 को भरत पूरी को कोर्ट के सामने पेश होने के हुकम भी मानयोग अदालत की तरफ से जारी कर दिए गए है।

जानिए क्या बोले इस लड़ाई के सबसे बड़े नायक अमरिंदर सिंह:-

जब अमरिंदर, को इस कामयाबी के लिए बधाई देने के लिए फ़ोन किया तो अमरिंदर सिंह ने कहा की इस कामयाबी के असली हक़दार पत्रकार राजीव धामी और जालंधर पुलिस प्रशाशन के साथ पूरे पंजाब का पत्रकार भाई चारा और वो राजनीतिक और समाज सेवी संगठन है जिन्होंने इस लड़ाई में हर पल हमारा साथ दिया, साथ ही अमरिंदर सिंह ने पंजाब से बाहर देश के अन्य राज्यों में काम कर रहे पत्रकार संगठनो का भी दिल से धन्यवाद किया, अमरिंदर सिंह ने कहा की अभी ये लड़ाई ख़त्म नहीं हुई है जब तक भरत पूरी को जेल नहीं भिजवा दिया जाता तब तक चैन से नहीं बैठा जा सकता, अमरिंदर सिंह ने कहा की भरत पूरी ने जालंधर में बहुत सारे गरीब लोगो से वकालत की डिग्री की धौंस देके पैसे ऐंठे है बहुत सारे लोगो की प्रॉपर्टी पर कब्ज़े किये है इन सब पीड़ितों को इन्साफ दिलवाया जायेगा।

इससे आगे बढ़ते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा की भरत पूरी जिस गेस्ट हाउस को गैरकानूनी ढंग से चला रहा उस गेस्ट हाउस में 2018 में हुए मोगा कुरीओर बोम काण्ड का मुख आरोपी 8 से 10 छुपा था और इसी गेस्ट हाउस में बोम और साजिश दोनों तैयार किये गए थे, इस मामले में मोगा पुलिस से जो चूक हुई है उसको ठीक करते हुए मामले की जांच दुबारा खुलवाई जाएगी और अगर भरत पूरी की मामले में कोई भी मिली भुगत मिली तो इसको सख्त सजा दिलवाये बिना चैन से नहीं बैठा जायेगा, साथ ही कहा की जिस ईमारत में भरत पूरी गैरकानूनी गेस्ट हाउस चला रहा है उस पर पत्रकार राजीव धामी ने जो जांच पड़ताल की है को आधार बना के बनती कार्रवाई करवाई जाएगी, बातचीत के अंत में अमरिंदर सिंह ने सहयोग के लिए पंजाब के पुलिस प्रमुख श्री दिनकर गुप्ता, जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, जालंधर DCP बालकर सिंह, ACP मॉडल टाउन श्री धर्मपाल, थाना रामा एमडी के तत्कालीन SHO सरदार सुखजीत सिंह, थाना नंबर 6 के वर्तमान SHO का दिल से धन्यवाद किया।

इस कामयाबी पर क्या बोली राजनीतिक और समाज सेवी संस्थाए:

पठानकोट से समाज सुधारक श्री सम्राट खोसला ने कहा की ये मामला इतना छोटा है नहीं जितना लगता है जरा सोचिये की जब लोकतंत्र में किसी को कही से भी इन्साफ नहीं मिलता तो वो कहा जाता है साफ़ है हर किसी को पत्रकारों से ही उम्मीद दिखती है जब उन पत्रकारों पे ऐसे हमले होने लगे तो लोकतंत्र का क्या होगा ये सोच के भी डर लगता है, श्री सम्राट ने कहा की इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जब शिव सेना समाजवादी के चर्चित नेता श्री नरिंदर थापर से बात की:-

तो इस मामले पर बेहद सख्त दिखे और उन्होंने कहा की इस मामले में आरोपी भरत पूरी की गहराई से जांच होनी चाहिए और सख्त से सख्त सजा भरत पूरी को मिलनी चाहिए, श्री नरिंदर थापर ने भरत पूरी को बार कौंसिल की तरफ से दी गई सजा पर असंतुष्टि जाहिर की और बार कौंसिल से मांगी की की भरत पूरी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा सुनाई जाये जो दूसरो के लिए सबक बने, साथ ही श्री नरिंदर थापर ने साफ़ किया की एक व्यक्ति जो भरत पूरी को बचाने के लिए अपनी पार्टी के लेटर हेड पे पत्रकारों के खिलाफ झूठी शिकायत और मांग पत्र दे रहा है उसके साथ कोई भी हिन्दू सं…

नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी का विरोधी नहीं तो विरोध क्यों : विहिप

विश्व हिन्दू परिषद अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री #श्री मिलिंदजी_परांडे

नई दिल्ली. दिसंबर 15, 2019.

 विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरुद्ध भड़के हिंसक प्रदर्शनों को छद्म-धर्म निरपेक्षतावादियों द्वारा निहित स्वार्थों से प्रेरित एक देश-विरोधी निंदनीय कृत्य बताया है. विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महा-मंत्री श्री मिलिंद परांडे ने आज कहा कि विदेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने तथा पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफ़गानिस्तान के धार्मिक उत्पीडन के शिकार शरणार्थियों को भारत में शरण देने से किसी भी भारतीय को कोई हानि नहीं है. इसके बावजूद कुछ छद्म-धर्म निरपेक्षतावादियों तथा निहित स्वार्थी राजनैतिक दलों द्वारा अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की नीति के अंतर्गत जनता को भड़का कर जो हिंसक प्रदर्शन कराए जा रहे हैं वे सर्वथा निंदनीय व खतरनाक हैं. उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की कि वे सभी अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही कर जान-माल व राष्ट्रीय संपत्ति के नुकसान के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा को अविलम्ब रोकें.    

  उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर किसी को भी रेलवे स्टेशन, बसों, सरकारी सम्पत्ति, मीडिया या सुरक्षा बालों पर हमला करने की छूट नहीं दी जा सकती. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राज्यों की सरकारें देश की संसद व राष्ट्रपति द्वारा अधिकृत नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर इन हिंसक प्रदर्शनों में केवल मूक दर्शक बनी हुई हैं जबकि, संवैधानिक रूप से सभी को इस अधिनियम का पालन करने हेतु आगे आना चाहिए.

  विहिप महामंत्री श्री परांडे ने यह भी कहा कि घुसपैठियों तथा शरणार्थियों के अंतर को ठीक से समझने की आवश्यकता है. जहां एक ओर वसुधैव कुटुम्बकम की नीति के तहत पीड़ित शरणागत की रक्षा करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है, वहीँ दूसरी ओर बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठिये देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन कर भारतीय मुसलमानों की भी छवि खराब करते हैं अत: राजनैतिक दलों सहित सभी भारतीयों को इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने में सरकारों की मदद करनी चाहिए.   

  विश्व हिन्दू परिषद ने राज्य सरकारों तथा पुलिस प्रशासन से राष्ट्रीय सम्पत्ति के साथ जान-माल की कठोरता से रक्षा करने तथा देश भर में शांति एवं सुव्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की है.

आज का पंचांग

पंचांग 16 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 03.40 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 02.47 तक है, योगः वैधृति रात्रि 02.01 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः कर्क, राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, सूर्योदयः 07.11, सूर्यास्तः 05.22 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।