स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता कल करेंगे गीता जयंती समारोह का शुभारंभकल से तीन दिन तक मिलेगा गीता ज्ञान व कर्म का संदेश

पंचकूला, 5 दिसंबर-

   जैनेन्द्र गुरूकुल सैक्टर- 1 के सभागार में कल 6 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे गीता जंयती समारोह शुभारंभ किया जाएगा।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में गीता जंयती समारोह कल 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे। गीता जयंती समारोह 8 दिसंबर तक चलेगा। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाई जाएंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के उपरांत विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। प्रदर्शनी आमजन के लिए तीनों दिन सुबह 10 से सायं 6 बजे तक खुली रहेगी। इसके बाद दोपहर 1 से 2 बजे के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार हरियाणवीं समूह नृत्य घूम्मर, फाग, एकल नृत्य एवं रागनी गायन व प्रसिद्ध कलाकार कुलबीर सैनी सूफी एवं भजन गायन द्वारा लोगो का मनोरजंन करेगें।  दोपहर 3 से 4 बजे तक गीता मनीषियों व मर्मज्ञों द्वारा सेमिनार में जीवन में गीता के महत्व के संबंध में व्याख्यान दिया जाएगा। तीनों दिन 6, 7 व 8 दिसम्बर को प्रसिद्ध कलाकार सत नारायण (जंगम) दैनिक प्रस्तुति जोगी जंगम से लोगो का मनोरंजन करगें।

उपायुक्त ने बताया कि दूसरे दिन 7 दिसंबर को सुबह 10.50 से दोपहर 1 बजे तक सारगर्भित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूली टीमों के अलावा, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों  व टीमों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जााएंगी। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच पुलिस व सरकारी विभागो द्वारा सेमिनार व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सायं काल 6.00 बजे अभिषेक शर्मा के द्वारा लाईट एंड साउंड के माध्यम से नाटक  का आयोजन किया जाएगा जिसमें अभिनय रंगमंच द्वारा महाभारत थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

इसी प्रकार तीसरे दिन 8 दिसंबर को प्रात 10 से दोपहर 12 बजे तक सेमिनार व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। आमजन के लिए गीता के महत्व व इतिहास गीता दर्शन पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात प्रसिद्ध कलाकार उमा शंकर हरियाणवीं समूह नृत्य घुम्मर, फाग, एकल नृत्य एवं रागनी गायन व प्रसिद्ध कलाकार गुरजन्त हान्डा भजन गायन द्वारा लोगो का मनोरजंन करेगें। दोपहर 12 बजे ग्लोबल गीता श्लोकोचारण का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे गीता की नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो शहर से गुजरते हुए आमजन को गीता के महत्व से परिचित करवाएगी। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।उपायुक्त ने बताया कि इस बार गीता जयंती समारोह में गीता का संदेश आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।

भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, महाभारत, कर्म का संदेश, राधा-कृष्ण नृत्य, शं£ोच्चारण, श्रीकृष्ण भजन, श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद, धृतराष्ट्र-संजय संवाद, कत्थक व घूमर-फाग नृत्य जैसे विविधता से भरे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को मनोरंजक ढंग से गीता का ज्ञान व कर्म का संदेश दिया जाएगा।उन्होंने आमजन से आह्वड्ढान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में गीता जयंती समारोह में पहुंचकर गीता ज्ञान का लाभ उठाएं।

“ICONICA 2020 Website Launched”

Chandigarh, December 5, 2019

Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, today launched the interactive website (www.iconica2020.in) for the upcoming International and Interdisciplinary Conference, “ICONICA 2020”.

This interdisciplinary Conference is scheduled to be held on February 12-14, 2020, on the theme of “NEXT-GEN PARADIGMS IN HEALTHCARE”, under the aegis of Panjab University, Chandigarh. Besides the Conference Chair, Professor Bhupinder Singh Bhoop, Coordinator, UGC Centre of Excellence in Nano Biomedical Applications, Organizing Secretaries of ICONICA 2020, Professor Kanwaljit Chopra, University Institute of Pharmaceutical Sciences and Dr. Jagat Bhushan, Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, the event was also graced by the presence of Professor Shankarji Jha, Dean University Instructions, Professor Prof R K Singla, Dean Research and several other members of the Organizing Committee of ICONICA 2020.

PU VC while congratulating the team for the conference, urged them to reach out to all sectors including Government Machinery for participation in the said conference. He also added that this is the beginning and PU plans to make this event an annual one spreading it to other branches of PU

Taking baton forward from the synergy of previous years’ prestigious international conferences (i.e., NanoSciTech 2012, NanoSciTech 2014, NanoSciTech 2016 and NanoSciTech 2017), the aim of ICONICA 2020 is to bring together the International community working in different domains of health care, and to provide a conducive milieu for presenting advancements and applications in the area of biomedical sciences.

Nearly a dozen of renowned scientists have already confirmed their presence & participation, with nearly half of them hailing from countries like USA, UK, Ireland, Korea, and Dubai. As witnessed during previous years’ conferences, more than 800 delegates from across the country and globe are anticipated to participate in the deliberations.

The Conference events will encompass plenary lectures, keynote talks, oral presentations and poster sessions, all demonstrating novel, effectual and cost‐effectual research outcomes, and the rich information pertaining to  diverse aspects of research in health care domains. The details of the conference are available at its website, www.iconica2020.in.

ICONICA (International Conference on Imminent Concerns and Applications) would be an integrated Panjab University platform to organize such global interdisciplinary meets on diverse topics, widely ranging from basic and applied sciences, engineering & technology, management, social sciences, humanities, perfirming arts, languages, and much beyond. 

ICONICA 2020, in this regard, is specifically aimed to cater to the challenges, concerns and applications in the specific but wide realms of health care. Panjab University, in this regard, has already proved its mettle in the areas of pharmaceutical, biomedical (Biochemistry, Biophysics, Microbial Biotechnology, Human Genome, Stem Cell, Public Health, System Biology etc.), coupled with Dental Sciences, and Surgery. Accordingly, in addition to Pharma, Dental and Biomedical Sciences, the Centres/ Departments of Management (UBS, UIAMS and UIHMT), Engineering (UIET and UICET), Defence Studies, Microbial Biotechnology, Chemistry, Psychology, Forensic Sciences, Nanotechnology, Anthropology, Geology, Zoology, etc. have also been dynamically involved.

12th Chrysanthemum Exhibition

Chandigarh, December 5, 2019

            Horticulture Division of Panjab University will be organizing 12th Chrysanthemum Exhibition at Prof. R.C. Paul Rose Garden, PU from 10-15 December, 2019. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU will inaugurate the exhibition on 10.12.2019 at 2:00 p.m.. Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instruction will preside over the function and Prof. Karamjeet Singh, Registrar will be the Guest of Honour.

Prof. R.C. Paul Rose Garden has been given new look this year for the Exhibition. The garden will be adorned with about 150 varieties of Chrysanthemum. Seven new varieties namely Sonali, Sapna, Mushtak, Parveen, Mahatma, Dorris, Freshman, Alfred are  displayed this year which have been procured from places like Calcutta and Solan. About 4200 pots of Chrysanthemum will enhance the beauty of the garden.  The plants have been grown by the Horticulture Division itself in its nursery to get the best results. The Horticulture Division has also invited the Employees, Residents, Departments, Hostels etc. to show their Chrysanthemum in 12th Panjab University Chrysanthemum Exhibition.

Such exhibitions have been organized regularly by the Horticulture Division in the past and have been huge crowd puller. These exhibitions are an opportunity to display the best products of Horticulture Division and also give a message for clean & green environment, keeping up with the motto of ‘Swachh Bharat’ being promoted by the Panjab University, Chandigarh.

Er. Anil Thakur, Divisional Engineer (Hort.) said that the Horticulture Division is trying its best to make the exhibition more attractive than the previous years and has been preparing for the same with his team for many months.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 05.12.2019

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Swaraj Kumar R/o # 282, NIC, MM, Chandigarh while playing satta near fish market, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh on 03.12.2019. Total cash Rs. 11300/- was recovered from his possession. A case FIR No. 256, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Mohd. Mustafa @ Bablu R/o # 1451, Village Burail, Chandigarh while playing satta near Govt. School, Burail, Chandigarh on 04.12.2019. Total cash Rs. 3520/- was recovered from his possession. A case FIR No. 301, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Four persons arrested for consuming liquor at public places

       Four cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-IT park and PS-39, Chandigarh against four persons who were arrested while consuming liquor at public places on 04.12.2019. Later they were released on bail.

Snatching

A case FIR No. 437, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of a lady resident of Sector 40, Chandigarh against unknown motorcyclist who snatched away her gold chain near her residence on 04.12.2019. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Suraj R/o # 1636, Sector-30/B, Chandigarh reported that unknown person who stolen away complainant’s bicycle from infront of SCO No.32, Sector-19, Chandigarh on 27.11.2019. A case FIR No. 144, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

05 दिसंबर 2019: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. ऑफिस में अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करनापड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है.

Taurus

05 दिसंबर 2019: अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. ऑफिस में अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के कामनिपटाने में भी मन लगेगा.

Gemini

05 दिसंबर 2019: रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.

Cancer

05 दिसंबर 2019: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. कोई पार्ट-टाइम काम भी आपको मिल सकता है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Leo

05 दिसंबर 2019: बेरोजगार लोगों के लिए दिन ठीक रहेगा. बिजनेस में भी सफलता मिल सकती है. भावनाओं भरा दिन होगा. कोई बड़ा फैसला भावुक होकर न लें. जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं. प्रमोशन या नई नौकरी जल्दी ही मिल सकती है. कोई नया काम भी शुरू हो सकता है.कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान होगा. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं. कुछ लोगों पर बेवजह गुस्सा करने से आपके कॉन्टैक्ट बिगड़ सकते हैं.

Virgo

05 दिसंबर 2019: दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा फायदा होगा. ऑफिस में विपरीत लिंग के लोगों के साथ बातचीत कुछ ज्यादा हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति मेंसंतुलन रहेगा.

Libra

05 दिसंबर 2019: तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आपसफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

Scorpio

05 दिसंबर 2019: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आपके पास ऑफिस या अपने पेशे के काम बहुत रहेंगे. बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश आपकर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आज आपको मिल सकता है. कानूनी मामलों में समय का ध्यान रखें.

Sagittarius

05 दिसंबर 2019: आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. किस्मत का साथ भी आज आपको मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.

Capricorn

05 दिसंबर 2019: बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिनको निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह ले लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस मेंअच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

Aquarius

05 दिसंबर 2019: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. ऑफिस में विपरीत लिंग वाले लोगों से भावनात्मक बातचीत हो सकती है. आपको मदद भी मिल सकती है. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामोंमें भी गति आ सकती है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है.

Pisces

05 दिसंबर 2019: रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौरपर आप सक्रिय रहेंगे. रोजमर्रा के कामकाज में बदलाव की कोशिश हो सकती है. अपने कामकाज में सुधार करने का दिन है.

फड़नवीस का नाम लिए बिना खड़से हुए हमलावर

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता एकनाथ खड़से और पंकजा मुंडे की बुधवार को मुलाकात हुई. पंकजा मुंडे के मुंबई के बंगले रॉयलस्टोन पर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस बैठक बाद एकनाथ खड़से का यह बयान आया है.

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता की पार्टी से नाराजगी सामने आ रही है. खड़से ने बुधवार को कहा कि पार्टी विरोधी काम करने वालों खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पार्टी विरोधी काम करने वालों के नाम मैंने बीजेपी प्रदेश समिति अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के पास भेजे हैं. पार्टी दोषी नहीं होती है, नेतृत्व दोषी होता है. हार की जिम्मेदारी नेतृत्व को लेनी चाहिए. एकनाथ खड़से का यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाने के रूप में लिया जा रहा है. हालांकि खड़से ने अपने बयान में एक बार भी फडणवीस का नाम नहीं लिया.

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता एकनाथ खड़से और पंकजा मुंडे की बुधवार को मुलाकात हुई. पंकजा मुंडे के मुंबई के बंगले रॉयलस्टोन पर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस बैठक बाद एकनाथ खड़से का यह बयान आया है.

खड़से ने कहा कि पंकजा मुंडे और मेरी बेटी रोहणी विधानसभा चुनाव में हार हुई. इस बारे में चर्चा हुई. पार्टी विरोधी काम करने वालों खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पार्टी विरोधी काम करने वालों के नाम मैंने बीजेपी प्रदेश कमिटी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के पास भेजे हैं. पार्टी में बेचैनी है. दोनों सीटों पर हराने के लिए काम किया गया. बहुजन और ओबीसी समाज को किनारे किया गया. दो कदम पीछे गए होते तो सरकार बनती. पार्टी दोषी नहीं होती, नेतृत्व दोषी होता है. हार की जिम्मेदारी नेतृत्व को लेनी चाहिए.

रोहिणी खडसे, पंकजा मुंडें

जब एकनाथ खड़से से पूछा गया कि क्या आप हार के लिए फडणवीस का नाम लेंगे, तो उन्होंने इसपर कुछ भी कहने इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि मीडिया वाले होशियार हैं. एकनाथ खड़से ने बीजेपी से नाराज लोगों को एक साथ आने को कहा है.

अजित पवार से समर्थन लेने पर भी सवाल उठा चुके हैं खड़से
इससे पहले 27 नवंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी नेता और पिछली देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री एकनाथ खड़से ने यह कहकर पार्टी के अंदरखाने छिपे अंसतोष को बाहर ला दिया था कि सिंचाई घोटाले के आरोपी अजित पवार के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था. हालांकि बाद में उन्होंने इसे उन्होंने अपनी निजी राय करार दिया.

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी नेता अजित पवार से हाथ मिलाकर रातोंरात सरकार बनाने को बीजेपी अपने साथ हुआ ‘बड़ा धोखा’ मान रही है

बीजेपी को लग रहा है कि उसने एनसीपी में शरद पवार के आगे भतीजे अजित पवार की हैसियत का आंकलन करने में भारी चूक की, जिससे लेने के देने पड़ गए. महाराष्ट्र के नेता जहां अब खुलकर इस मुद्दे पर राय जाहिर करने लगे हैं, वहीं राष्ट्रीय स्तर के नेता भी दबी जुबान ऐसा ही मान रहे हैं. दो तिहाई विधायक अपने साथ होने का दावा कर अचानक अजित पवार के हाथ मिलाने के पीछे छुपी किसी चाल से भी बीजेपी के नेता इनकार नहीं कर रहे हैं.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘अजित पवार के हाव-भाव देखिए, सब पता चल जाएगा. पहले बगावत कर बीजेपी की सरकार बनवाई और फिर इस्तीफा देकर पार्टी और परिवार में ऐसे सहज होकर चले गए, जैसे कुछ हुआ ही न हो. परिवार का रुख अजित पवार को लेकर हमेशा नरम रहा.’

हालांकि बीजेपी का एक धड़ा अजित पवार पर शक जाहिर करने को गलत मानता है. यह वह धड़ा है, जो महाराष्ट्र में बीजेपी की अचानक सरकार बनाने की पटकथा लिखने में शामिल रहा. इस धड़े के नेताओं का कहना है कि अजित पवार के साथ उनके भरोसेमंद साथियों ने ही खेल कर दिया. वादा करके भी विधायक साथ आए नहीं, मरता क्या नहीं करता और राजनीति बचाने की गरज से अजित के पास वापस लौटने के सिवा कोई चारा नहीं था.

आज का पंचांग

पंचांग 5 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रिः 04.16 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद रात्रिः 08.07 तक है, 

योगः व्रज अपराहन् 03.44 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.03, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

नोटः आज श्रीनन्दा नवमी व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।