पैसा दुगना करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को भेजा जेल
पंचकूला 28 अप्रैल :-
पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसएचओ थाना सेक्टर 14 रामभगत सिंह के नेतृत्व में पुलिस सुशील कुमार चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 के द्वारा पैसा दुगना का लालच देकर करीब 100 लोगो के साथ ठगी करनें के मामलें में दुसरे सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गिया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गिरजा शंकर पटेल पुत्र राम सिरोमन वासी गाँव बरजी, जिला वाराणसी उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.06.2020 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त के द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत प्राप्त हुई । जिसमे शिकायतकर्ता हरिकेश मोर्या पुत्र राम मौर्या वासी चरण सिंह कालोनी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा जीवन कुमार बंसल पुत्र बुद्व राम वासी सकेतडी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह रियल विजन लेण्ड डेवलर्पस एण्ड इन्फ्राटेक तथा रियल विजन डेवलर्पस इंडिया लिमिटिड कम्पनी द्वारा रियल स्टेट के नाम पर वर्ष 2011 से किश्तो में पैसे जमा करवा रही थी । जिस कम्पनी में करीब 100 लोगो द्वारा पैसा जमा करवाया गया । जो कम्पनी नें दावा किया था कि 5 साल में दुगनें पैसे मिलेंगें । परन्तु जब वह अपना लाभ प्राप्त करनें हेतु रियल कम्पनी लैण्ड डेवलर्पस लिमिटड एससीओ न. 193 पहली मंजिल सेक्टर 16 पंचकूल में गये तो वहा पर कम्पनी का कार्यालय बंद मिला । जब वहा से पुछताछ करनें पर पता चला कि कम्पनी बंद हो गई है । जो कम्पनी के कर्मचारियो से बातचीत की गई जिन्होनें कहा कि 2 महीनें के अन्दर आपके पैसे मिल जाऐंगे । परन्तु दो महीनें के बाद भी पैसे नही मिलें । उसके बाद कम्पनी के एम.डी. और डायरेक्टर को फोन उठानें बंद कर दिये । जिस शिकायत पर धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनांक 27 अप्रैल 2022 को दुसरे सलिप्त आरोप को गिरफ्तार पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
महिलाएं बिना झिझक के थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क से ले मदद : एसीपी ममता सौदा
- महिलाओं की मदद के लिए काफी मददगार महिला हेल्प डेस्क
पंचकूला 28 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस कमीश्रर पंचकूला श्री हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त श्री ममता सौदा नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के निर्देशानुसार महिलाओं की सुविधा हेतु हर थाना में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किये हुये है, जो महिलाओ के लिए काफी मददगार साबित हो रहे है और महिलाओं को हर पुलिस थाना में बेझिझक बात करनें व शिकायत करनें हेतु सुविधा दी गई है जहा पर महिला कर्मचारी की तैनाती है और महिला बेझिझक से अपनी शिकायत व मदद ले रही है । जो महिला हेल्प डेस्क महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए थानों में स्थापित किये हुए है ।
इस सम्बन्ध में एसीपी नें सभी महिला हेल्प डेस्क इन्चार्ज से बातचीत करनें उपरान्त बतलाया कि महिला हेल्पडेस्क पर ज्यादातर मामलें घरेलू विवाद से सम्बन्धित प्राप्त हो रहे है जिन विवादों पर ततपर्ता से संज्ञान लेते हुए निपटारा किया जाता है ।
इसके साथ ही महिला हेल्प डेस्क थाना रायपुररानी सतवन्ती नें बताया कि ज्यादातर विवाद घरेलू लडाई-झगडो के लेकर प्राप्त होते है जिन ततपर्ता सें सज्ञांन लेते हुए बेहतर ढंग से कार्यवाही करके निपटारा किया जाता है ।
इसके अलावा थाना पिन्जोर महिला हेल्प डेस्क इन्चार्ज अनिता देवी नें बताया कि परिवारिक झगडो को, पति-पत्नि के विवादो से सम्बन्धित शिकायतों प्राप्त होती है जिन पर ततपर्ता से कार्यवाई करते हुए बेहतर ढंग से काउंसिलिंग करके निस्तारण किया जाता ।
इसके अलावा प्रंबधक महिला थाना नेहा चौहान नें बताया कि थाने में घरेलू विवादों को लेकर ज्यादातर शिकायतें प्राप्त होती है जो दोनो पक्षो को काउंसलिग हेतु बुलाकर बेहतर ढंग से समझाया जाता शिकायतों का प्राथमिकता के आधार कार्यवाही करके निपटारा किया जाता है और कार्यवाही मुताबिक अगर मामला नही सुलझता तो मामला दर्ज करके भी निपटारा किया जाता है ।
इसके साथ एसीपी नें महिलाओ को जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओ की सहायता के लिए 1091 हेल्पलाईन नम्बर जारी किया हुआ है इसके साथ ही दुर्गा शक्ति एप भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बनाई गई है इसलिए किसी भी मदद हेतु महिला बिना झिझक के 1091 पर या एण्ड्रोएड “दुर्गा शक्ति” की मदद ले सकती है ।
जेब्रा क्रासिंग / शार्टकट रास्तो का प्रयोग करनें वालें वाहन चालको पर ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त
पंचकूला 28 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस जिला पंचकूला में स्कूल तथा अन्य सस्थाओं में जाकर ट्रैफिक नियमों बारें जागरुक किया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमो कि जिन्दगी में कितनी अहमियता है । क्योकि आजकल हर व्यकित के वाहन चाहे वह दो पहिया या चार पहिया हर व्यकित वाहन का प्रयोग कर रहा है चाहे वह नौकरी पर या अपनें बिजनैस में है परन्तु ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करनें वालों पर कडी निगरानी करके चालान काटे जा रहा है जो ट्रैफिक पुलिस नें
द्वारा शहर पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी सख्ती की जा रही है । जो पुलिस नें माह जनवरी से अब तक 5652 उन वाहनों के चालान काटे गये जिन्होनें ट्रैफिक रेड लाईट पर जेब्रा क्रासिंग की उल्लंघना की है हर ट्रैफिक नियमों आपको वाहन सहित आपको सुरक्षित रखनें के लिए बनाया है और आप खुद नियमों की उल्लंघना करके खुद को खतरे में डालते है ऐसे में आपकी एक छोटी गल्ती काफी बडा नुक्सान कर बैठती है क्योकि ट्रैफिक लाईट पर सफेद पेंट से बनी लाईनें (जेब्रा क्रांसिग) वह वाहन चालक को होनें वाले खतरे से सावधान करती है और स्पष्ट मार्गदर्शन करनें सहायक सिद्व होती है ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि सडक पर सबसे ज्यादातर सडक दुर्घटनाएं गल्त रास्तो व शार्टकट रास्तो का प्रयोग करनें से होती है जो सबसे खतरनाक है और वाहन चालक शार्टकट के चक्कर में गल्त रास्तो का प्रयोग ऐसी गल्त कर बैठता है खुद को नुक्सान पहुँचाता है और दुसरो को भी नुक्सान पहुंचाता है और कभी -2 तो वाहन चालक को जान से हाथ धोना पडता है इसलिए किसी भी प्रकार के शार्टकट/गल्त रास्तो प्रयोग ना करें । परन्तु इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस नें शार्टकट/गल्त रास्तो का प्रयोग करनें वालें 4402 वाहन चालको के माह जनवरी 2022 से अब तक चालान काटकर जुर्माना लगाया गया है । और पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कडी निगरानी करके कार्यवाई कर रही है ।
चाकू के नोक की पर चोरी की वारदात अन्जाम देनें वालें दो आरोपी काबू
पंचकूला 28 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी एंव डीसीपी श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार में एसीपी क्राईम अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा दिनांक 22.04.2022 को गाँव रैला में चाकू की नोक पर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजकुमार उर्फ काली चिडी पुत्र सुरेश कुमार वासी गोपी पूर्वा हरदोई उतर प्रदेश तथा सुजल पुत्र पूर्णवासी वासी गाँव बेसनपूर्वा लखनऊ हाल किरायेदार लालडू जिला मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजेश राव पुत्र बनारसी दास राव वासी जगाधरी, देवी भवन बाजार, हाल किरायेदार सेक्टर 12 रैला पचंकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 24 अप्रैल की रात को करीब 2.30 ए.एम पर एक नामालूम व्यकित नें घुर में घुसकर घर से सोना चांदी के जेवरात , मोबाईल फोन तथा एलईडी टीवी चोरी करके भागनें लगे तभी शिकायतकर्ता की पत्नी नें देखा तो वह चाकू दिखाकर भाग गये । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 458/380 के तहत एंव अवैध असल अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें का आगामी अनुसंधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम नें तकनीकी सहायता लेकर चोरी की गुत्थी को सुलझते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 2 आरोपियों को काबू किया
- एसआईटी के द्वारा पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा मे अब तक 88 आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है
पंचकूला 28 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस व अन्य विभागों भर्ती हेतु धोखाधडी करनें वालों पर कडी कार्यवाही व मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की गई । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के अधिन मामलों में गहनता से छानबीन की जा रही है । एसआईटी द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल को भर्ती फर्जीवाडा में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विक्रांत पुत्र बिजेन्द्र सिंह वासी गाँव भवर जिला सोनीपत तथा रिन्कू पुत्र सतपाल सिंह वासी गाँव मुडलाना जिला सोनीपत के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जिनके फिन्गर प्रिन्ट चैक करनें पर मिलान हो रहा है जिन्होनें आयोग के साथ धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारों से लिखित परिक्षा करवाई है जिस बारे थाना में प्राप्त सुचना पर धोखाधडी की धाराओं के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कार्यवाई करते हुए एसआईटी द्वारा जांच करके के दौरान कल दिनांक 27 अप्रैल 2022 को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।