सूर्या फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष जरूरतमंद युवाओं के लिए निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाता है ताकि वे स्वावलम्बी बन सकें व अपना भविष्य संवार सकें। कार्यक्रम की समाप्ति पर लाभार्थियों को सिलाई मशीनें,ब्यूटी किट्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये जातें हैं। फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. रमणीक शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसी सिलसिले में से. 28-डी स्थित गुज्जर भवन में एक समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महापौर सरबजीत कौर व एरिया पार्षद हरप्रीत कौर बबला मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं और उन्होंने 25-25 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें, ब्यूटी किट्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये। इस अवसर पर सोसाइटी फॉर सर्विस टू वॉलंटरी एजेन्सीज़ (सोस्वा) के प्रोग्राम ऑफिसर प्रमोद सोबती भी मौजूद रहे। प्रोग्राम ऑफिसर संस्था के पदाधिकारी डॉ. कर्नल आरके शर्मा ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया। सभी उपस्थित गणमान्यों ने ने लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महापौर ने सूर्या फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की खूब प्रशंसा की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220420-WA0027-1.jpg5321152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-22 17:26:412022-04-22 17:27:12सूर्या फाउंडेशन द्वारा 50 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें व ब्यूटी किट्स वितरित
Invest In Our Planet is the theme for Earth Day 2022, whereby each individual is called upon to collaborate and contribute to build a healthy planet for our future generations. In tune with the theme, a tree plantation drive was organized by GH-4 (Kasturba Hall) Panjab University, Chandigarh to mark the occasion of Earth Day. The Chief Guest for the occasion was Dr. Abdul Qayum, IFS, Deputy Conservator of Forests, UT Chandigarh who stressed upon the importance of increasing green cover by tree plantation as an effective means to prevent climate change & for sustainable development. Hostel residents and staff also actively took part in the plantation drive and volunteered to adopt the trees. Dr. Amit Chauhan, Warden, BH-06, Dr. Anju Goel, Chairperson, Department of Statistics & Former Warden, GH-1 also graced the occasion with their presence.
Dr. Tammanna R. Sahrawat, Warden GH-4, thanked all the guests for being part of the noble gesture that would benefit not only the present generation but also the future generations to come.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Press-note-2-Photo-1.jpeg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-22 17:24:132022-04-22 17:24:16Tree Plantation Drive organized on Earth Day by GH-4(Kasturba Hall) Panjab University, Chandigarh
पंचकूला 22 अप्रैल :- आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को श्री सौरभ सिंह भा.पु.से. के ट्रांसफर पर आज पुलिस लाइन में विदाई पार्टी आयोजित की गई । इस विदाई पार्टी नें पुलिस कमीश्रर नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को अपने संबोधन में कहा कि उनका पुलिस कमीश्रर पंचकूला के रुप में लगभग 3 साल 4 माह का कार्यकाल रहा है । जिस कार्यकाल के पता ही नही लगा कि कब बीत गया । इसके साथ ही कहा कि उनका कार्यकाल एसपी के पद, अन्य युनिट में रहा है परन्तु जो सहयोग मुझें पंचकूला पुलिस और यहा के लोगो नें दिया है यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा । और इसके अलावा कानून व्यव्स्था के दौरान कोविड-19 के दौरान जिला पंचकूला के लोगो नें सहयोग व पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो नें साथ दिया है वह काबिलेतारीफ है । उन्होंने कहा कि वे पंचकूला में कार्यरत पुलिसकर्मियों, अधिकारियो और यहां के लोगों के सहयोग को हमेशा याद रखेंगें । और अब उनकी जगह पर पुलिस कमीश्रर के रुप में श्री हनीफ कुरैशी को नियुक्त किया गया है जो जल्द ही ज्वाइन करेंगें ।
इस विदाई समारोह में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा नें श्री सौरभ सिंह (आईजीपी) को एक स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा है और हम हर अधिकारी व कर्मचारी से जहां कही भी जाते है वहां से कुछ न कुछ जरुर सीखते है इसके अलावा कहा कि पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिंह ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई ।
इसके अलावा इस कार्यक्रंम के दौरान श्री सौरभ सिंह की यादों पर एक कम्पयुटर स्लाईड प्रस्तुति भी पेश की गई और इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो नें श्री सौरभ सिंह भा.पु.से (आईजीपी) को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा उन्होनें हमेशा हर मुश्किल औऱ चुनौती में हमारा साथ दिया है औऱ अच्छे से मार्ग दर्शन देकर उन मुश्किलों से बाहर निकाला है ।
इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजयकुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री राजकुमार रंगा, श्रीमति ममता सौदा, श्री अमन कुमार तथा थाना प्रंबधक इन्सपेक्टर ललित कुमार,इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह , इन्सपेक्टर अनिल कुमार,इन्सपेक्टर निर्मल सिंह, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर अरुण कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, तथा अन्य पुलिस कर्मचारी , अधिकारी मौजूद रहे ।
स्थानांतरण पर पुलिस कमीश्रर पंचकूला को दी विदाई
पंचकूला 22 अप्रैल :- आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को श्री सौरभ सिंह भा.पु.से. के ट्रांसफर पर आज पुलिस लाइन में विदाई पार्टी आयोजित की गई । इस विदाई पार्टी नें पुलिस कमीश्रर नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को अपने संबोधन में कहा कि उन्होनें 01 दिसम्बर 2018 में पुलिस कमीश्रर पंचकूला के रुप में ज्वाईन किया था जो करीब 3 साल 4 माह का कार्यकाल रहा है औऱ जिस इतनें लम्बे कार्यकाल का पता ही लगा कि कब बीत गया क्योकि जब सहयोग अच्छा होता है तो वक्त का पता ही नही चलता कि कब बीत जाता है । इसके साथ ही कहा कि उनका कार्यकाल एसपी के पद, अन्य युनिट में रहा है परन्तु जो सहयोग मुझें पंचकूला पुलिस और यहा के लोगो नें दिया है यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा । और इसके अलावा कानून व्यव्स्था के दौरान कोविड-19 के दौरान जिला पंचकूला के लोगो नें सहयोग व पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो नें साथ दिया है वह काबिलेतारीफ है । उन्होंने कहा कि वे पंचकूला में कार्यरत पुलिसकर्मियों, अधिकारियो और यहां के लोगों के सहयोग को हमेशा याद रखेंगें । और अब उनकी जगह पर पुलिस कमीश्रर के रुप में श्री हनीफ कुरैशी को नियुक्त किया गया है जो जल्द ही ज्वाइन करेंगें ।
इस विदाई समारोह में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा नें श्री सौरभ सिंह (आईजीपी) को एक स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा है और हम हर अधिकारी व कर्मचारी से जहां कही भी जाते है वहां से कुछ न कुछ जरुर सीखते है इसके अलावा कहा कि पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिंह ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई ।
इसके अलावा इस कार्यक्रंम के दौरान श्री सौरभ सिंह की यादों पर एक कम्पयुटर स्लाईड प्रस्तुति भी पेश की गई और इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो नें श्री सौरभ सिंह भा.पु.से (आईजीपी) को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा उन्होनें हमेशा हर मुश्किल औऱ चुनौती में हमारा साथ दिया है औऱ अच्छे से मार्ग दर्शन देकर उन मुश्किलों से बाहर निकाला है ।
इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजयकुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री राजकुमार रंगा, श्रीमति ममता सौदा, श्री अमन कुमार तथा थाना प्रंबधक इन्सपेक्टर ललित कुमार,इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह , इन्सपेक्टर अनिल कुमार,इन्सपेक्टर निर्मल सिंह, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर अरुण कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, तथा अन्य पुलिस कर्मचारी , अधिकारी मौजूद रहे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-22 15:27:082022-04-22 15:33:34Police files’ Panchkula 22 -April-22
स्थित श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 23 से आयोजित किया जा रहा है जिसमें अमेरिका से पधारे हुए परम पूज्य श्री स्वामी नलिनानन्द गिरी जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। मंदिर सभा के प्रधान विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत कथा रोजाना, शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगी तथा उसके बाद आरती होगी एवं भण्डारा बरताया जाएगा। 23 अप्रैल को कथा प्रारम्भ होने से पूर्व कलश यात्रा शाम 5 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर 20 से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 29-ए तक निकाली जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220422-WA0050-1.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-22 13:56:572022-04-22 13:57:28अमेरिका से पधारे स्वामी नलिनानन्द गिरी जी महाराज करेंगे श्रीमद् भागवत कथाबाबा बालकनाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 23 से
पंचकूला, 22 अप्रैल- भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा वृद्धाश्रम सेक्टर -15 पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विश्व रामायण आश्रम दिल्ली के श्री अजय ने किया। शिविर में रक्तदाताओं को बैज एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा इसके साथ गरीब असहाय लोगों को हाइजीन किट वितरित की गई।इस अवसर पर श्री अजय ने वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ मिलकर भजन और सत्संग भी किया तथा बुजुर्गों को फल भी वितरित किए गए।शिविर में श्रीमती सुषमा गुप्ता वाइस चेयरमैन एवं श्री डीआर शर्मा महासचिव भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ ने वृक्षारोपण तथा रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। श्रीमती सुषमा शर्मा कोषाध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, सहायक सचिव डोली रानी, रोहित शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एवं सर्वजीत सिंह, परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन से रेणुका शर्मा, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट से श्री राकेश,विश्वास फाउंडेशन पंचकूला से नीलिमा, आसमा संस्था पंचकूला से सतीश चंद, भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220422-WA0015.jpg5261093Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-22 13:51:172022-04-22 13:52:28रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University met Dharmendra Pradhan, Minister of Education, Goverment of India, at New Delhi, yesterday (21.04.2022). Prof. Raj Kumar apprised Dharmendra Pradhan about various events and activities being undertaken at Panjab University.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Press-note-7-Photo.jpeg11391599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-22 13:45:382022-04-22 17:15:18Vice Chancellor PU had meeting with Minister of Education
पंचकूला 22 अप्रैल:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. राजकुमार के द्वारा पुलिस डयूटी में बॉधा पहुँचाने वा रेत चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमरजीत सिंह तथा रोहित कुमार वासीयान गाँव लाहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21 अप्रैल 2022 को पीसीआर इन्चार्ज गस्त पडताल करते हुए प्यारे वाला नदी के पास एक ट्रैक्टर ट्राली नदी के पास रेता चोरी करके आ रहे थें । जो पीसीआर पुलिस टीम नें रोकनें की कोशिश की जो सडक की तरफ भाग गया जब ट्रैक्टर ट्राली को रोका तो ट्रैक्टर चालक नें पुलिस के साथ हाथापाई की फिर उसके उपरान्त पीछे से एक स्कॉरपियों गाडी आई उसका ड्राईवर भी पुलिस की डयूटी में बाधा करते हुए हाथापाई करनें लगा फिर वहा से ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गये उसके उपरांत बीच रास्ते में स्कॉरपियो गाडी नें पीसीआर को रास्ते में रोककर कहा कि यह ट्रैक्टर मेरे साथी अमरजीत का है और हम मिलकर माईनिंग करते है अगर तुमने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने की कोशिश की तो जान से हाथ धो बैठोगे । जिस बारे थाना रायपुररानी में धारा 186,353,341,379,506,120-बी, भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में तत्पर्ता से कार्यवाही करते उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/rpr-pkl.jpg5881040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-22 13:39:302022-04-22 13:41:36पुलिस डयूटी में बॉधा पहुँचानें व हाथापाई करनें के मामलें में ट्रैक्टर चालक सहित 2 आरोपी काबू
पंचकूला 22 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, इन्चार्ज क्राईंम ब्रांच सेक्टर 9 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा 65 लाख रुपये की ठगी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष बधवा पुत्र देशराज वासी ग्रेटर नोएडा तथा साजित हुसैन पुत्र साहिद हुसैन वासी सेक्टर 120 नोएडा उतर प्रदेश के रुप में हुई । गिरफ्तार आरोपियो को पेश जिला अदालत 06 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 जुलाई 2019 को शिकायतकर्ता जगदीश चन्द्र वोहरा आयु 73 वर्ष वासी सेक्टर 10 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ महीनें पहले संजय माथूर व पूर्वी मैहरा नें पीडित शिकायतकर्ता को फोन करके कहा था कि हम आईजीएमएस सस्थां से बात कर रहे है जो संस्था आम जनता का डुबा हुआ पैसा निकलवानें का काम करते है यदि आपके पास कोई फँसा हुआ पैसा है हमे बताएं हम आपकी मदद करेगें जिन्होनें बार-2 फोन करनें के बाद पीडित नें अपनें बच्चो की बीमा पॉलिसियो बारे जानकारी आरोपियो को दे दी । जिन्होनें इस कार्य करनें के लिए शुरुआत में 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवायें । ऐसे करते -2, 16 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि आपका पैसा 65 लाख रुपये बनता है अगर आपनें और पैसें ट्रांसफर नही किये आपके पैसे नही मिलेंगें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाई हेतु क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच नें कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 21 अप्रैल को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Crime-19.jpg16001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-22 13:32:062022-04-22 13:33:33बीमा पॉलिसी का पैसा निकलवानें का झाँसा देकर 16 लाख रुपये की ठगी करनें वालें 2 ठग काबू
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः वैशाख़,
पक्षः कृष्ण,
तिथिः षष्ठी, प्रातः 08.43 तक है,
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 08.14 तक है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
योगः शिव प्रातः काल 07.11 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.53, सूर्यास्तः 06.47 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/Panchang-Shukravaar.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-22 03:42:142022-04-22 03:43:36पंचांग, 22 अप्रैल 2022
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
22 अप्रैल 2022:
मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2022:
दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2022 :
जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2022:
ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2022 :
अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2022 :
आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2 2022 :
दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2022 :
दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2022 :
शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2022 :
झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2022 :
सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अप्रैल 2022 :
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। लेखक और मीडियाकर्मी बड़ी ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/aaj-ka-rashifal-fridayd734.jpg440660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-22 03:04:222022-04-22 03:45:16राशिफल, 22 अप्रैल 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.