सुनील जाखड़ नहीं देंगे कारण बताओ नोटिस का जवाब, पंजाब कांग्रेस में अभी और बढ़ेगा अंतरकलह

काँग्रेस में दूसरी तरफ केरल से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सांसद थॉमस पिछले दिनों पार्टी के रुख के खिलाफ जाकर राज्य में सत्तारूढ़ माकपा की एक संगोष्ठी में शामिल हुए थे। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद थॉमस ने कहा था वह इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से बात करने के बाद उन्होंने माकपा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया था, लेकिन जब पार्टी के भीतर ही उन्हें धमकियां मिलने लगीं, तो उन्होंने शामिल होने का फैसला किया। थॉमस ने यह भी कहा था ‘‘मैं कांग्रेस नहीं छोड़ूंगा. मैं मरते दम तक कांग्रेसी रहूंगा।”

नई दिल्‍ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति अगले कुछ दिनों के भीतर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई के संदर्भ में निर्णय कर सकती है क्योंकि अनुशासनहीनता के आरोपों पर उनकी ओर से तय अवधि के भीतर कोई जवाब नहीं आया है। समिति ने अनुशासनहीनता के आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस दो वरिष्ठ नेताओं सुनील जाखड़ और केवी थॉमस को गत 11 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा था। समिति के सदस्य सचिव और कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर के अनुसार, थॉमस का जवाब मिल गया है लेकिन जाखड़ की तरफ से मंगलवार तक कोई जवाब नहीं आया।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर पार्टी कार्रवाई के मूड में दिख रही है। इसके अलावा जाखड़ भी आर-पार के मूड में हैं और उन्होंने पार्टी को ऐक्शन लेने की चुनौती दी है। पिछले दिनों सुनील जाखड़ के पार्टी नेताओं के खिलाफ दिए गए बयानों पर कांग्रेस ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इसके लिए मंगलवार तक का समय दिया गया था, लेकिन इस पर अब तक जवाब नहीं मिला है। अब कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति उनके खिलाफ ऐक्शन ले सकती है। 

जवाब न देने को लेकर भी सुनील जाखड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया है और समिति को जो फैसला करना है, वो कर ले। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने ऐसे संकेत दिए हैं कि जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। जाखड़ ने कहा, ‘यह सच है कि मैंने (नोटिस का) जवाब नहीं दिया है।’

समिति की ओर से कार्रवाई का संकेत दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह उनका अधिकार है, वो करें। मुझे नहीं पता कि वो क्या करेंगे। उन्होंने नोटिस दिया है। जो फैसला करना है, वो कर लें।’ अपने खिलाफ लगे अनुशासनहीनता के आरोपों पर जाखड़ ने कहा, ‘मैं इसका संज्ञान भी नहीं लेना चाहता।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते हुए सिर्फ यह कहा, ‘पिछले सात महीने से ऐसी खबरें प्रसारित हो रही हैं।’

समिति के सदस्य सचिव और कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर के अनुसार, थॉमस का जवाब मिल गया है, लेकिन जाखड़ की तरफ से मंगलवार तक कोई जवाब नहीं आया। उन्होने कहा, ‘एक सप्ताह का समय दिया गया था। उनका (जाखड़) जवाब नहीं आया है। एक-दो दिन में समिति की बैठक होगी और कांग्रेस के संविधान के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या जाखड़ का निलंबन या फिर निष्कासन भी हो सकता है, अनवर ने कहा, ‘कांग्रेस के संविधान के तहत कार्रवाई होगी। इसमें निलंबन या निष्कासन भी हो सकता है। लेकिन अंतिम निर्णय समिति की बैठक में होगा।’

सुनील जाखड़ पर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देने तथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने का आरोप है। कांग्रेस नेता उदित राज ने पिछले दिनों खुलकर यह मांग की थी कि जाखड़ को पार्टी से निष्कासित किया जाए। दूसरी तरफ केरल से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सांसद थॉमस पिछले दिनों पार्टी के रुख के खिलाफ जाकर राज्य में सत्तारूढ़ माकपा की एक संगोष्ठी में शामिल हुए थे। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद थॉमस ने कहा था वह इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से बात करने के बाद उन्होंने माकपा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया था, लेकिन जब पार्टी के भीतर ही उन्हें धमकियां मिलने लगीं, तो उन्होंने शामिल होने का फैसला किया। थॉमस ने यह भी कहा था, ‘मैं कांग्रेस नहीं छोड़ूंगा। मैं मरते दम तक कांग्रेसजन रहूंगा।’

13 से 15 मई को कांग्रेस का चिंतन शिविर, प्रशांत किशोर कांग्रेस में हों सकते हैं शामिल

प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने की अटकलों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि किशोर को कांग्रेस में शामिल किया जाना चाहिए। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस पर फैसला सोनिया गांधी के ऊपर छोड़ दिया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अंतिम फैसले से पहले प्रशांत किशोर का उपयोग प्रयोग के तौर पर इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में करने के इच्छुक हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 370 सीटों पर फोकस करने और महाराष्ट्र, बंगाल और तमिलनाडु में प्रभावशाली क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन में तथा ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लडऩे की टिप्स दी है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कुछ महीने पहले भी किशोर को पार्टी में शामिल कराने के लिए ‘बहुत उत्सुक’ थीं, लेकिन इसमें विलंब हो गया. उन्होंने यह भी कहा कि किशोर को कांग्रेस में शामिल किया जाना चाहिए।  पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली के अनुसार, यह देखना सुखद है कि सोनिया गांधी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने के लिए किशोर को साथ लेने की पहल की है।

कांग्रेस पार्टी के पुनरुत्थान का जिक्र होते ही जिन चिर-आशावादियों की धड़कन एक पल के लिए रुक जाती है, उनके लिए शायद ईस्टर वाला रविवार समय से कुछ पहले आ गया था. इसके एक दिन पहले, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में जान फूंकने के कार्यक्रम का खाका 10, जनपथ में प्रस्तुत किया. उनके प्रस्तावों का अध्ययन करने के लिए सोनिया गांधी ने एक कमिटी बनाने का फैसला किया है।

लेकिन सवाल यह है कि कांग्रेस की किसी कमिटी की रिपोर्ट आखिरी बार कब सबके सामने आई और उसकी कितनी सिफारिशों को लागू किया गया? सोनिया गांधी ने पार्टी के सामने ‘भावी चुनौतियों’ का आकलन करने के लिए 2007 में 13 सदस्यीय कमिटी बनाई थी, जिसके एक सदस्य राहुल गांधी भी थे। उस कमिटी के कई सदस्य- ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरप्पा मोइली, मुकुल शर्मा, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चौहान और संदीप दीक्षित– आज गांधी कुनबे के लिए ‘वर्तमान चुनौतियों’ में तब्दील हो गए हैं. सिंधिया भाजपा में चले गए हैं, दूसरे अब ख्यात ‘जी-21’ (मूलत: जी-23) के हिस्से हैं। ए.के. एंटनी से पूछ लीजिए कि उन्होंने कितनी कमिटियों की अध्यक्षता की और उनकी रिपोर्टों का क्या हुआ?

बताया जा रहा है कि प्रशांत ने यही फारमूला विधानसभा चुनावों के लिए भी दिया है। जिस राज्य में कांग्रेस मजबूत है, वहां अकेले लड़े और जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, उनके नेतृत्व में गठबंधन में लड़े। फिलहाल कांग्रेस ने प्रशांत किशोर के दिए सुझावों की व्यावहारिकता परखने को एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खडग़े और अंबिका सोनी की एक कमेटी बना दी है।

13 से 15 मई को कांग्रेस का चिंतन शिविर
कांग्रेस ने चुनावी हार और संगठनात्मक बदलावों की उठ रही मांग पर विस्तार से चर्चा के लिए कांग्रेस ने 13 से 15 मई के बीच राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के आयोजन का फैसला लिया है। इसके पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक भी संभावित बताई जा रही है। शिविर में शीर्ष और वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 400 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

जहाँगीर में हुए दंगों के बाद दिल्ली की जनता ‘योगी’ को दिल्ली का ‘सी एम’ चाहिए

एक स्थानीय महिला दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पोल खोलते हुए कहती हैं कि केजरीवाल ने किया ही किया है? बस, बिजली और पानी दे दिया बस। हमारे यहाँ तोड़फोड़ हुई। वो हमें देखने तक नहीं आए। हमें तो योगी ही चाहिए। दूसरे स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 800 जगहों पर रैली निकली, लेकिन सब शांत रहा। यहाँ तो एक रैली निकली थी, हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ दिया गया। मोहर्रम में ताजिया निकालते वक्त वो लोग नंगी तलवारें लेकर चलते हैं, पुलिस का उनको सपोर्ट होता है। जहाँगीरपुरी के जिस इलाके में हनुमान जयंती पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हिंसा की थी, वहाँ के लोगों ने YouTube चैनल ‘हेडलाइंस इंडिया’ से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें दिल्ली में भी सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा प्रशासन चाहिए।

नयी दिल्ली(ब्यूरो) डे फ्रं :

हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हुई हिंसा के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज का तरीका और सख्त कानून व्यवस्था चर्चा में है। जहाँगीरपुरी के लोगों योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा फ्री में दी जा रही बिजली, पानी की सुविधा को ठुकराने की बात की। लोगों का कहना है कि उन्हें फ्री में बिजली-पानी की जगह सीएम योगी जैसा प्रशासन चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से योगी यूपी में गुंडों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं, उसी तरह से यहाँ भी होना चाहिए।

जहाँगीरपुरी के जिस इलाके में हनुमान जयंती पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हिंसा की थी, वहाँ के लोगों ने YouTube चैनल ‘हेडलाइंस इंडिया’ से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें दिल्ली में भी सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा प्रशासन चाहिए। एक महिला ने बताया कि उस दिन करीब 6:15 से 6:30 बजे का वक्त रहा होगा। करीब 15-16 साल के लड़के हाथों में नंगी तलवारें लेकर आ गए। उन्होंने मोहल्ले में खड़े होकर गंदी-गंदी गालियाँ दी और खूब पत्थरबाजी की, गाड़ियों को तोड़ दिया, सरकारी राशन आया था, जिसे लूटकर ले गए। हमें यहाँ पर भी योगी राज ही चाहिए। जिस तरह से उन्होंने वहाँ गुडों-माफियाओं का सफाया किया है, उसी तरह का योगी राज हमें यहाँ पर भी चाहिए।

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि दिल्ली में भी एक्शन तो योगी स्टाइल में ही होना चाहिए कि जो भी दंगा करता है और संपत्तियों को नुकसान करता है, उसकी भरपाई उसी से ही होनी चाहिए। वहीं एक स्थानीय महिला दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पोल खोलते हुए कहती हैं कि केजरीवाल ने किया ही किया है? बस, बिजली और पानी दे दिया बस। हमारे यहाँ तोड़फोड़ हुई। वो हमें देखने तक नहीं आए। हमें तो योगी ही चाहिए। दूसरे स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 800 जगहों पर रैली निकली, लेकिन सब शांत रहा। यहाँ तो एक रैली निकली थी, हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ दिया गया। मोहर्रम में ताजिया निकालते वक्त वो लोग नंगी तलवारें लेकर चलते हैं, पुलिस का उनको सपोर्ट होता है। लेकिन उस दिन क्या हुआ।

स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हमें योगी राज ही चाहिए। हमें नहीं चाहिए, बिजली-पानी फ्री। कमा के भर देंगे हम, पहले भी तो भरते थे, एक रोटी कम खा लेंगे, लेकिन हमें नहीं चाहिए, बिजली-पानी फ्री। एक व्यक्त ने तो यहाँ तक कहा कि ये लोग केजरीवाल के पाले हुए हैं। ये गुंडागर्दी उन्होंने ने ही फैला रखी है। ये लोग हिंदुस्तान के पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। एक स्थानीय महिला ने कहा कि केजरीवाल दंगा होने पर कहते हैं शांति बनाए रखो, तो शांति का पाठ उन्हें पढ़ाओ, जो दंगाई करते हैं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 19 April 22

पुलिस नें ए.एल.एम की भर्ती हेतु लिखित परिक्षा में धोखाधडी करनें वाला असल उम्मीदवार काबू

                                 पंचकूला 19 अप्रैल:-  

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना सैक्टर 05 इन्सपेक्टर बलवंत सिंह के नेतृत्व में उप.नि. विजय कुमार के द्वारा भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महिपाल पुत्र छोटे लाल वासी गाँव मैरोली नारनौल महेन्द्रगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.02.2022 को पुलिस थाना की टीम गस्त पडताल करते हुए परेड ग्राऊण्ड सेक्टर 05 के पास मौजूद थी । जो परेड ग्राऊण्ड में बिजली विभाग में एएलएम के पद हेतु भर्ती दस्तावेज सत्यापन चला हुआ था जहां पर प्रतिदिन 1000-1200 अभियार्थी दस्तावेज सत्यापन करवानें के लिए आते है तभी वहा पर चल रही भर्ती के दौरान हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड नें एक व्यकित को पेश किया और बतलाया कि इस व्यकित के फिन्गर प्रिन्ट बार -2 मिलान करनें पर मैच नही हो रहे है जिसके व्यकित से पुछताछ के दौरान बताया कि उसका नाम पता महीपाल पुत्र छोटे लाल वासी मौराली नारनौल महेन्द्रगढ बताया और कहा कि उसके ए.एल.एम पद के लिए दिनांक 14.11.2021 को अम्बाला मे अपनी जगह किसी दुसरे व्यकित से लिखित परिक्षा करवाई थी । जिस कारण आज उस व्यकित के फिन्गर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है पुलिस नें हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड पंचकूला विभाग के साथ धोखाधडी करनें पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सेक्टर 05 मामला दर्ज किया गया जिस  मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में असल उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सरकारी कार्य में बाधा डालनें के मामलें में 3 आरोपी काबू

               पंचकूला 19 अप्रैल :-  पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना हरिराम के नेतृत्व में सरकारी कार्य में  बाधा पहुँचानें व गाली गलौच के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करण सुध पुत्र विनोद कुमार वासी खेडक मगोंली, टुना पुत्र ब्रहमदेव वासी खडक मगोंली तथा प्रमोद कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह वासी गुरुनानाक कालौनी रामगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सेक्टर 07 की टीम अवैध जुआ खेलनें वालें आरोपी नीलकमल को सरेआम जुआ खेलते हुए 4810/- रुपयो की जुआ राशि बरामद करके आरोपी को गिऱप्तार किया गया तभी वहां पर करण शुद पुत्र विनोद कुमार तथा  टुना पुत्र भरमदेव वासी खडक मंगोली नें आकर सरकारी गाडी के आगे खडे होकर हमारा रास्ता सरकारी डयूटी में बाधा डाली है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर लडाई-झगडा, मारपिटाई व सरकारी कार्य में बाधाएं डालनें अलग-2 धाराओ के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें में सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें वाले दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें मोटरसाईकिल चोर को भेजा जेल

               पंचकूला 18 अप्रैल :-  

पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसीपी अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान धीरज पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी सैणी मौहल्ला पिंजोर को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक थाना पिन्जोर में शिकायतकर्ता चैन सिंह वासी गाँव नाला धमैहर कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08.03.2022 को उसनें अपनी मोटरसाईकिल को बस स्टैण्ड पिन्जोर बस स्टाप पर खडा किया जब वह शाम को करीब 7.00 आकर देखा तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379/411/201 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करनें वाले आरोपी को गिऱप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें 2084 लोगो पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करनें पर किया जुर्माना

                                 पंचकूला 19 अप्रैल:-  

पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्दशानुसार, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाये गये है जिनकी पालना करनें से हम यात्रा करते समय सुरक्षित रहते है और ट्रैफिक नियम वाहन चालक व सवारी सभी के लिए बनाये गये है जिनकी पालना करना हमारा पहला कर्तव्य है दो पहिया वाहन पर हैल्मेट व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना अनिवार्य है क्योकि सीट बेल्ट एक ऐसा यंत्र है जिससे दुर्घटना के वक़्त आपकी जान बच सकती है । जब गाड़ी अचानक किसी चीज़ से टकराती है तो अंदर बैठे व्यक्तियों को अचानक आगे की ओर झटका लगता है । आगे की ओर झटका लगने से व्यक्ति को सर पर गंभीर चोट लगनें से रोकती है ।

इसके अलावा कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना सफर को सुरक्षित बनाती है । यह जानते तो सभी है, लेकिन फिर लोग अक्सर सीट बेल्ट नहीं लगाते । यह छोटी लापरवाही लोगों की ¨जिदगी के लिए खतरा बन सकती है । जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए गाड़ी में सीट बेल्ट लगाना व दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर चलना चाहिए ।

इसके अलावा जानकारी देते हुए एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि हमारी एक छोटी भूल या लापरवाही की वजह से बडी समस्या से गुजरना पड सकता है औऱ इसलिए जरूरी है कि सफर में सीट बेल्ट व हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए । दोपहिया वाहन के टकराने, फिसलकर गिरने से उस पर सवार व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगने का खतरा रहता है । ऐसे हादसों में हेलमेट सुरक्षा कवच का काम करता है । अगर वाहन पर बच्चे साथ है तो उन्हें भी हेलमेट पहनाकर उनका जीवन सुरक्षित बनाएं । सीट बेल्ट लगाने की जरूरत सीट बेल्ट लगाना इसलिए जरूरी है कि सफर के दौरान बेल्ट सीट से इधर-उधर फिसलने नहीं देती और हादसा होने पर सीट बेल्ट से झटका नहीं लगने देगी । सीट बेल्ट का डिजाइन इस तरह से होता है कि वह धीरे-धीरे खींचने से तो खींचती चली जाती है, लेकिन अगर झटके से उसे खींचा जाए तो वह लॉक हो जाती है और खींचती नहीं है। इस तरह दुर्घटना होने पर सीट बेल्ट डैश बोर्ड या स्टे¨रग से टकराने से बचाएगी । इससे काफी हद तक गंभीर घायल होने से बचा जा सकता है। इसलिए सुरक्षित सफर के लिए सीट बेल्ट बांधना जरूरी है ।

इसे अलावा ट्रैफिक पुलिस उन व्यक्तियो पर भी है जो व्यकित ट्रैफिक में चार पहिया वाहन का प्रयोग करते समय सीट बैल्ट का उपयोग नही करते ऐसे लोगो पर पुलिस नाके लगाकर , सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करके सीट बैल्ट का उपयोग ना करनें वालों पर जुर्माना किया जाता है ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी 2022 से माह मार्च तक 1230 वाहन चालको के बिना सीट बेल्ट पहननें वालें और 854 पैसेन्जर पर बिना सीट बैल्ट पहननें पर जुर्माना किया गया ।  

इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि सस्ते, नकली हेलमेट का प्रयोग ना करें आईएसआई मार्का का ही हैल्मेट प्रयोग करें जो आपके सुरक्षित रखे सकें कि अगर दुर्घटना हो जाए तो ये सिर में चोट लगने से नहीं बचा सकेंगे, इसलिए आइएसआइ मार्का का ऑरिजिनल लेना चाहिए ।

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पचंकूला की आयोजित बैठक की, की अध्यक्षता

  • बैठक में ली गई 24 शिकायतों में से अधिकतम का मौके पर ही किया गया निपटान
  • 6 माईनिंग जोन में दस फीट से अधिक खनन पाए जाने पर माईनिंग स्थल को तुरंत सील किया जाये -सरदार संदीप सिंह

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 19 अप्रैल :

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग सेक्टर-1 के विश्राम गृह में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पचंकूला की आयोजित बैठक में 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर ही निपटान किया गया जबकि शेष बची शिकायतों को तय समय सीमा में निपटान करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में उपायुक्त महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

सरदार संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों से तालमेल बनाये रखें और विभाग द्वारा की जाने वाले कार्रवाही से पूर्व उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में शिकायत से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज व रिकाॅर्ड लेकर आये ताकि तथ्यों के आधार पर मामलें का बेहतर आंकलन कर शिकायतों का निपटारा किया जा सके और शिकायतकर्ता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

ला में गांव खेड़ावाली व कर्णपुर में अवैध माईनिंग की शिकायतों का कड़ा संज्ञान लेते हुये सरदार संदीप सिंह ने जिला माईनिंग अधिकारी को निर्देश दिये कि पुलिस बल की मदद से आज सायं तक अवैध माईनिंग को बंद करवाया जाये और इसमें संलिप्त एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि माईनिंग स्थल पर स्थापित की गई अवैध हट को भी तुरंत प्रभाव से हटाया जाये। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में अवैध माईनिंग करके ग्राम पंचायत की भूमि से ग्रेवल उठाया गया हैं, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हुआ है।  श्री संदीप सिंह ने एसडीएम कालका को कल तक गांव खेड़ावाली व कर्णपुर में ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध खनन वाली भूमि की निशानदेही करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला में 6 माईनिंग जोन में यदि कहीं भी दस फीट से ज्यादा खनन पाया जाता है तो माईनिंग स्थल को तुरंत सील किया जाये और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाये।

सेक्टर-7 निवासी सतीश गर्ग व संदीप सभ्रवाल द्वारा गांव महेशपुर सेक्टर-21 में अवैध कब्जे की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा विवादित स्थल पर स्थाई निर्माण की निशानदेही का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाये तथा मामलें में 408 के तहत कार्रवाही करते हुये नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाया जाये। श्री संदीप सिंह ने ब्लाॅक रायपुररानी में डेंचा बीज वितरण में अनियमितायें बरतने के मामलों की जांच एसीपी कालका को सौंपने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डेंचा बीज वितरण में अनियमितायें एक संगीन मामला है और इसमें संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने के साथ साथ उनसे वित्तीय नुकसान की भरपाई भी की जाये।
गांव टिब्बी माजरा और बडोना खुर्द के निवासियों द्वारा के्रशरों का पानी डांगरी नदी में गिराने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने ऐसे क्रेशरो मालिको के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्क्रिनिंग प्लांट के कीचड़ के पानी की निकासी नदी में होने के कारण लोगों का नदी पार करना काफी मुश्किल हो गया हैं। नदी के उस पार जाने के लिये 8 से 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि रायपुररानी में 35 स्क्रिनिंग प्लांट है। उन्होंने बताया कि सभी स्क्रिनिंग प्लांटस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें से सरकार के दिशा निर्देशों की अवेहलना करने पर दो स्क्रिनिंग प्लांट को बंद कर दिया गया हैं। इसके अलावा गांव से होकर गुजरने वाली खनन के वाहनो को ढककर ले जाने के निर्देश दिये ताकि गांव व आस पास प्रदूषण ना हो। ऐसा ना करने पर आरटीए को ऐसे वाहनों के चालान करने के लिये भी कहा गया हैं।

बैठक में बताया गया कि सेक्टर-16 में बरसाती पानी के इक्ट्ठा होने की समस्या के समाधान में लिये नगर निगम द्वारा 40.54 लाख रुपये की लागत का वर्क आॅडर जारी कर दिया गया हैं तथा बरसात शुरू होने से पूर्व कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

बैठक में श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि विभागों द्वारा लंबित मामलों में तुरंत कार्रवाही करते हुये उन्हें तय समय सीमा में निपटाया जाये ताकि पीड़ित पक्ष को जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जा सके।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसीपी राजकुमार, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी व कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, उपनगरायुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जजपा के जिला अध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग व ग्रामीण भाग सिंह दमदमा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जहांगीरपुरी हिंसा के 5 आरोपियों पर NSA लगाया गया, गृह मंत्रालय ने लिया एक्‍शन

जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक आम नागरिक और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दोनों समुदायों के 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को भी हिरासत में लिया गया है।  दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सोमवार को बताया था कि हिंसा मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है और इसके लिए 14 टीमें बनाई गई हैं। अस्थाना ने कहा कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कड़ी नजर रखी जा रही है और गलत सूचना फैलाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्‍ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 5 आरोपियों पर नेशनल सिक्योरिटी ऐक्ट सख्त कानून लगाया गया है।  पुलिस ने हिंसा के आरोपी गुलाम रसूल उर्फ गुल्‍ली को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आरोप है कि उसे सोनू शेख को हथियार सप्‍लाई किए थे। वहीं सोनू शेख को पुलिस कर्मियों पर गोली चलाने के आरोप में पकड़ा गया था। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा मामले में दिल्‍ली पुलिस की जांच में लोकल इनपुट से कई जानकारियां मिली और इसमें मामले में वीडियो फुटेज से मिलान करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया।

दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट में पूरे घटनाक्रम के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि अब तक क्या-क्या कार्रवाई की गई है। पुलिस ने हिंसा में शामिल अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस ने क्या-क्या एहतियाती कदम उठाए हैं रिपोर्ट में इसकी भी जानकारी दी गई है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सोमवार को बताया था कि हिंसा मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है और इसके लिए 14 टीमें बनाई गई हैं। अस्थाना ने कहा कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कड़ी नजर रखी जा रही है और गलत सूचना फैलाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक आम नागरिक और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दोनों समुदायों के 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को भी हिरासत में लिया गया है। 

बताया जा रहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल की घटना पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें एक रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद अमित शाह ने राकेश अस्थाना से बात की। घटना के बाद से अमित शाह और अस्थाना के बीच यह दूसरी टेलीफोन पर बातचीत है। गृह मंत्री ने शनिवार को अस्थाना और विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक से घटना पर बात की थी और उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा था।

जहांगीरपुरी में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन के बयान के अनुसार, एफआईआर में कहा गया है कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी, शाम 6 बजे जब यह शोभायात्रा सी-ब्लॉक जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नाम का एक शख्स अपने 4-5 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा। बहस ज्यादा बढ़ने के कारण दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। इसके चलते शोभायात्रा में भगदड़ मच गई। 

24 अप्रैल को पानीपत में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन – सरदार संदीप सिंह

  • श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व किसी एक समाज या धर्म विशेष का समारोह नहीं अपितु सबका सांझा कार्यक्रम है-संदीप सिंह
  • श्री संदीप सिंह ने सभी धर्मों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का किया आहवान

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट , पंचकूला, 19 अप्रैल

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम किसी एक समाज या धर्म विशेष का समारोह नहीं अपितु सबका सांझा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर श्री गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को धूम-धाम से मनाएं।

संदीप सिंह आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में जिला के धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।

संदीप सिंह ने बताया कि समारोह के आयोजन की नियुक्त किया  गया है। उन्होंने बताया कि पानीपत में एक विशाल पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां पर गुरू तेग बहादुर साहिब के जीवन, शिक्षाओं तथा उनके बलिदान से संबंधित जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी ताकि हमारी युवा पीढ़ी गुरू साहिब के बलिदानों और उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकंे। उन्होंने बताया कि बीते दिन वे श्री दरबार साहिब से पवित्र जल लेकर आए हैं जो कार्यक्रम में पधारने वाले रागी-ढाडियों तथा जत्थों को भेंट किया जाएगा। इसके अलावा संगत के लिए लंगर और रहने के लिए पंडाल की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से पानीपत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आहवान किया।

उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को मुख्यमत्री मनोहर लाल ने गुरू जी के 400वें प्रकाश पर्व पर आधारित एक शब्द का भी लोर्कापण किया है जिसमें गुरू जी के जीवन तथा शिक्षाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियें से अपील की कि वे हर धार्मिक स्थल पर जाकर लोगों को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी संस्था इस आयोजन के लिए या संगत के लिए किसी प्रकार की कोई सेवा देना चाहती है तो वे इस बारे प्रशासन को सूचित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में गुरू जी के जीवन पर आधारित ‘हिंद दी चादर’ लाईट एण्ड साउंड शो (नाटक) का मंचन किया गया था। इस नाटक के माध्यम से गुरू जी के  जीवन, बलिदान तथा उनकी शिक्षाओं को बड़े ही बेहतर ढंग से नाटक का रूप दिया गया।

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि 24 अप्रैल को श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए जिला से लोगों को आमंत्रित करने तथा समारोह स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन को सोंपी गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में जाने वाले लोगों के लिए बसों के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला के र्धामिक स्थानों पर लाईटिंग इत्यादि की व्यवस्था भी करें ताकि कार्यक्रम को और भव्यता से मनाया जा सके।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, अतिरक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम ऋचा राठी, एसडीमए कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान (शहरी) ओपी सिहाग, (ग्रामीण) भाग सिंह दमदमा, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, विजिलैंस एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा सहित जिला के गुरूद्वारों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

दिल्ली में कल स्कूलों के लिए जारी होगा Covid-19 गाइडलाइंस : Dy॰ CM सिसोदिया

मास्क न पहनने पर फिर से जुर्माना लगाने के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि, अभी ऐसा कोई विचार नहीं है। MCD यूनिफिकेशन का नोटिफिकेशन जारी होने पर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि, MCD को एक करने के बाद इन सबका सामाधान निकलता नहीं दिख रहा है कि दिल्ली साफ कैसे होगी, सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह कैसे मिलेगा, भ्रष्टाचार कैसे दूर होगा। लेकिन इतना जरूर दिख रहा है कि चूंकि MCD चुनाव में BJP बुरी तरह से हार रही थी, इसलिए उसने चुनाव टाल दिया।

  • दिल्‍ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा हुई
  • शनिवार केा 461 केस सामने आए, लौट सकती हैं पाबंदियां
  • मास्‍क न लगाने पर 500 रुपये जुर्माना फिर वसूला जा सकता है
  • नोएडा से 70 और गाजियाबाद से भी 17 नए केस मिले हैं

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

द‍िल्‍ली में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा भी 1,729 पहुंच गया और दैन‍िक संक्रमण दर भी 7.72 फीसदी र‍िकॉर्ड की गई है। ऐसे में अब इसके और तेजी के साथ बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। इन बढ़ते मामलों को लेकर द‍िल्‍ली सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है और आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर सख्‍त कदम उठाने की संभावना भी जता रही है।

दिल्‍ली में शनिवार को दो मौतें दर्ज हुईं। 15 मार्च के बाद पहली बार दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्‍यक्ति की मौत हुई है। 24 घंटों में 461 केस का आंकड़ा 48 दिनों में सबसे ज्‍यादा है। इससे पहले 27 फरवरी को 484 केस आए थे। अगर अगले कुछ दिन तक पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्‍यादा रहता है तो सरकार कुछ पाबंदियां लगा सकती हैं। पब्लिक प्‍लेसेज पर मास्‍क जरूरी किया जा सकता है। बुधवार को DDMA की बैठक होनी है, उसी के बाद फैसला होगा।

केसेज बढ़ने के साथ ही इस बात पर चर्चा तेज है कि कहीं यह अगली लहर की आहट तो नहीं। हालांकि डॉक्‍टर्स का कहना है कि संक्रमण हल्‍का ही रहने के आसार हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर पॉजिटिव केसेज का आंकड़ा बढ़ता भी है तो भी पिछली लहर जितने गंभीर केस नहीं आएंगे। अप्रैल की शुरुआत से ही केसेज बढ़ रहे हैं, डेटा बताता है कि अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों की संख्‍या उस हिसाब से नहीं बढ़ी है। दिल्‍ली में अभी केवल 0.61% बेड्स पर ही मरीज भर्ती हैं।

घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि इस तरह की स्थिति बनती रहेगी और कुछ दिनों में राहत भी मिल जाएगी। सतर्क रहना जरूरी है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूर करें।

कोविड अस्पतालों में जितने मरीज भर्ती हैं, उसमें 8 मरीज ऑक्सिजन सपोर्ट पर हैं। वेंटिलेटर पर कोई मरीज नहीं है। कोरोना की तेज होती रफ्तार के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस समय दिल्ली में 1,262 एक्टिव मरीज हैं और 772 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या 652 है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब ज्यादा नमूनों को जीनोम जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या दिल्ली में कोई नए वैरिएंट की एंट्री हुई है? कुछ दिन पहले तक हुई जीनोम जांच में 100 फीसदी मामलों में ओमीक्रोन वैरिएंट ही पाया जा रहा था।

बढ़ते मामलों को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि केस बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों में एडमिशन नहीं बढ़े हैं। डीडीएमए की 20 अप्रैल को होने वाली बैठक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोविड की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। स्कूलों में मिल रहे कोविड के मामलों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्कूलों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। स्कूलों से अपील है कि कोई भी मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग को तुरंत जानकारी दी जाए। अगर स्कूल में कोई केस रिपोर्ट होता है तो क्लास या विंग को बंद किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर स्कूल को भी कुछ समय के लिए बंद करने का भी फैसला लिया जा सकता है।

नगर निगम के हाउस टेक्स् के गलत बिलों से परेशान पचकुलां के लोगों ने चन्द्रमोहन जी से मदद करने की गुहार लगाई

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने अपने राजनीतिक सचिव हेमंत किंगर को यह सारे मसले को देखने के लिए नगर निगम के दफ़्तर भेजा

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा है नगर निगम से जो हाउस टेक्स् के जो बिल लोगों के घरों में भेजे जा रहै है उस में बहुत ख़ामियाँ है किसी का नाम ग़लत लिखा है तो किसी का पिता का नाम ग़लत लिखा है किसी का हाउस न गलता लिखा है किसी पर पचकुलां नहीं लिखा हरियाणा सरकार ने जो पुरे हरियाणा का नया सर्वे यश कम्पनी से कराया है ईन ठेकेदार ने सारा सर्वे ग़लत किया है ईन ठेकेदारों पर उच्च स्तर की जाँच होनी चाहिए ओर इन पर पेनल्टी भी लगानी चाहिए अब सिनीयर सिटीज़न नगर निगम में हाउस टेक्स् के  बिलों को ठिक कराने के लिए धक्के खा रहै है नगर निगम के दफ़्तर में ठेकेदार यश कम्पनी के मुलाजिम लोगों के नाम पते ठिक करने के लिए बेठे है वो हाउस टेक्स् के बिलों के नाम ठिक करने के लिए लाईन में जो लोग  खड़े है उनके बिल रजीशटर पर लिख रहे है वो लोगों को ओर भी परेशान कर रहै है कभी कहते हैं आधार कार्ड लाओ कभी कुछ ओर प्रूफ़ लाओ अभी तो ठेकेदार वो काग़ज़ ले कर रख रहै है अभी तो पता नहीं लोगों को कितने चक्कर ओर बिल को ठिक कराने लिए धक्के खाने पड़ेगै चन्द्रमोहन जी का अपना बिल जो आया है हाउस टेक्स् का उसमें भी नाम ग़लत लिखा है।

एडवोकेट तरणप्रीत कौर मकान नः 1131 सेक्टर 11 ने कहा हमारे घर में लेटर बोकस लगा है फिर भी हाउस टेकस का बिल हमारा दिवार पर चिपका कर गये है जिसमें नाम ग़लत है जिसमें 22 फ़रवरी का नोट्स लिखा है जिसमें लिखा है 30 दिन में अब्जेक्शन फ़ाईल करना है अगर 30 दिन में अब्जेक्शन फ़ाईल नहीं किया तो ईस को ठिक मान लिया जाएगा जब की नगर निगम के हाउस टेकस के बिल अप्रेल में आए हैं देखिये कितनी बड़ी धांधली हो रही है मकान न 1132 गोयल जी मकान न 1130 रंधावा जी कई सेकडो  लोगों के नाम नगर निगम के दफ़्तर में रजीशटर में देख जा सकते हैं जिनमें नाम पिता नाम कई बिलों में ख़ामियाँ है।

नगर निगम के ठेकेदार जो रजीशटर में नाम ठिक करने के लिए लिख रहै है उसकी फ़ोटो भी खिंची गई है आप को भेज दी है आप देख सकते हैं केसे हाहाकार मची है
बाक़ी आप हाउस टेक्स् के बिलों को भरने के लिए कितना रश है आप देख सकते है 12 बजे हाउस टेकस भरने के लिए टोकन लिया था टोकन नः 224 कई घंटे बेठने के बाद टोकन नः 118 आप स्क्रीन पर देख सकते हैं सर्वर डाउन हो गया है सारा हाउस टैक्स बिल का काम रुक गया है और निगम के कर्मचारी कह रहै है अगर शाम पाँच बजे तक सर्वर ठिक नहीं हुआ जो लोग रह जाएगै वो अगले दिन नया टोकन लेंगे और फिर दूबारा सारा दिन बेठना पड़ेगा उधर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा है हरीयाणा सरकार वा प्रशासन कुम्भ कर्ण कि नींद सो रहा है सिनीयर बुजुर्ग गर्मी में दफ़्तरों के धक्के खा रहै है अगर जल्द ही लोगों का समाधान नहीं किया तो हमें मजबुर हो कर सड़कों पर उतरना पड़ेगा

Today Traditional Indian New Year by the Department of Sanskrit, Punjab University, Vikrami Samvat 2079

Chandigarh April 19, 2022

An event on the Tradition and Importance of the Traditional Indian New Year Vikrami Samvat 2079 and Vaisakhi festival was organized by the department of Sanskrit, Panjab University today (19/4/2022). The students of MA Sanskrit first and second years participated in the event. Rangoli making, group song, poetry recitation, dance, and so forth were the various activities in which students participated with great enthusiasm.

The chairperson Professor Virendra Kumar Alankar briefly introduced the participants and audience with the ancient Indian conception of time. “Fundamentally, time is one, but is divided on the basis of solar movements”, said the chairperson. He also told how Bhartrihari in the 6th-7th century CE stated the nature of fundamental time in his work titled Vakyapadiyam.

Guest faculty member Bharadwaj Bargai was the anchor of this event. Another faculty member Dr. Vikram talked about how ancient Sanskrit poets like Kalidasa, Banabhatta and so forth mentioned the Traditional Indian New Year in their works. Faculty member Satyan Sharma talked about the history of the creation of Khalsa Panth and the literary works like translations of Upanishads, texts on ancient Indian philosophy and so forth, which were produced at the Anandpur Darbar under the direction of Guru Gobind Singh. This event was also attended by the Research Scholars of the department.

संस्कृत विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा आज (19/4/2022) पारंपरिक भारतीय नव वर्ष विक्रमी संवत् 2079

2079 की परंपरा और महत्व और वैसाखी उत्सव पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमए संस्कृत प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। रंगोली बनाना, समूह गीत, कविता पाठ, नृत्य आदि विभिन्न गतिविधियाँ थीं जिनमें छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार अलंकार ने प्रतिभागियों और श्रोताओं को प्राचीन भारतीय समय की अवधारणा से परिचित कराया। “मौलिक रूप से, समय एक है, लेकिन सौर चाल के आधार पर विभाजित है”, अध्यक्ष ने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भर्तृहरि ने छठी-सातवीं शताब्दी ईस्वी में अपने काम में मौलिक समय की प्रकृति को वाक्यापडियम शीर्षक से बताया।

अतिथि संकाय सदस्य भारद्वाज बरगई इस कार्यक्रम के एंकर थे। संकाय सदस्य डॉ. विक्रम ने बताया कि कैसे कालिदास, बाणभट्ट आदि जैसे प्राचीन संस्कृत कवियों ने अपने कार्यों में पारंपरिक भारतीय नव वर्ष का उल्लेख किया है। संकाय सदस्य सत्यन शर्मा ने खालसा पंथ के निर्माण के इतिहास और उपनिषदों के अनुवाद जैसे साहित्यिक कार्यों, प्राचीन भारतीय दर्शन पर ग्रंथ आदि के बारे में बात की, जो गुरु गोबिंद सिंह के निर्देशन में आनंदपुर दरबार में तैयार किए गए थे। इस कार्यक्रम में विभाग के शोधार्थियों ने भी भाग लिया।