सोनिया गांधी के आवास पर प्रशांत किशोर की 3 दिनों में दूसरी बैठक, मिशन 2024की तैयारियों के लिए पार्टी के शीर्ष नेता भी रहे मौजूद

प्रशांत किशोर के साथ बैठक में अन्य नेताओं के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास की मौजूदगी को लेकर भी जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक कांग्रेस का वहां नया अध्यक्ष चुनना है ऐसे में पार्टी इस काम में भी पीके की टीम की मदद लेकर फैसला लेना चाह रही है ताकि जमीनी स्तर से लोगों की राय के बाद किसी का जिम्मेदारी सौंपी जाए। कांग्रेस के पूर्व नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 1999 में बेटी महबूबा मुफ्ती के साथ पीडीपी का गठन किया था। पार्टी गठन के महज 3 साल बाद पीडीपी सत्ता में आई। मुप्ती मोहम्मद सईद राज्य के सीएम बने। महज 16 सीटें जीतने वाली सईद की पार्टी को उनकी पुरानी पार्टी कांग्रेस का समर्थन मिला। दोनों पार्टियों में समझौते के तहत पहले चीन साल सईद और बाद में 3 साल कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद सीएम रहे। 2008 में पीडीपी ने कांग्रेस से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का समझौता हुआ। 

  • सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक
  • राहुल गांधी, अंबिका सोनी समेत प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं
  • प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने के बारे में भी मंथन हो सकता है

नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक : 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर सोमवार को बड़ी बैठक हुई। पिछले तीन दिनों के भीतर यह दूसरा मौका  है जब प्रशांत किशोर 10 जनपथ पहुंचे और  कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के अलावा दिग्गज नेता अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक मौजूद थे।  इस बार की बैठक की अहम बात यह रही की इस मीटिंग में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मौजूद नहीं थे। पार्टी के लिहाज से महत्त्वपूर्ण बैठक होने के बाद भी राहुल विदेश दौरे पर चले गए, जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहीं।

मार्च में, प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि इस पर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया था लेकिन शनिवार की मीटिंग में पीके के मौजूद होने की खबर से चर्चा तेज हो गई कि पीके कांग्रेस में जा रहे हैं। रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव पर बड़े प्लान के तहत पार्टी प्रशांत किशोर को साथ लाना चाहती है। किशोर उसी प्लान का हिस्सा हैं जिसके तहत कांग्रेस पार्टी उद्योगपति, लेउवा पाटीदार के नेता नरेश पटेल को साथ लाकर सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट करना चाह रही है।

वैसे, प्रशांत किशोर कांग्रेस लीडरशिप की आलोचना करते रहे हैं। पिछले साल लखीमपुर खीरी घटना के दौरान जब प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाते समय हिरासत में लिया गया तो प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था कि दुर्भाग्यवश सबसे पुरानी पार्टी में लंबे समय से घर कर चुकी समस्याओं और ढांचागत कमजोरियों का कोई त्वरित समाधान नहीं है।

चुनाव रणनीतिकार यह भी कह चुके हैं कि कांग्रेस का नेतृत्व किसी व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं है खासकर जब पार्टी पिछले 10 वर्षों में 90 फीसदी से ज्यादा चुनाव हार गई हो। उन्होंने ट्वीट करते विपक्ष के नेतृत्व का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होने की बात कही थी। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का शर्मनाक प्रदर्शन रहा। प्रशांत किशोर ने तब कहा कि असली लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और तभी इसके नतीजे आएंगे। साहेब इसे अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए चुनाव नतीजों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने की कोशिश हो रही है। इस झूठे नैरेटिव में नहीं फंसना चाहिए।

गैर-कांग्रेसी विपक्ष की बात करने वाले तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने हाल में इस बात की पुष्टि की थी कि वह बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियों को साथ लाने के लिए प्रशांत किशोर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

इस बीच केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केवी थॉमस ने सोमवार को कहा कि केपीसीसी की राजनीतिक मामलों की बैठक में आमंत्रित नहीं किया जाना उन्हें पार्टी से बाहर किए जाने के कदम का संकेत है। थॉमस हाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 23वें सम्मेलन में भाग लेने के लिये अनुशासनात्मक जांच का सामना कर रहे हैं। थॉमस ने कहा कि 2018 से उन्हें पार्टी से बाहर करने के लिये कदम उठाए जाते रहे हैं और उन्हें केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने से यह स्पष्ट हो गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आतंकवादियों की स्लीपर सेल बन गए हैं, एनआईए को इसकी जांच करनी चाहिए – सुरेन्द्र जैन

ने कहा कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के लिए निश्चित रूप से जिहादी मानसिकता जिम्मेदार है और ऐसा भारत या दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रहा है। इस हमले को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सामान्य हमला नहीं है। यह दिल्ली में हनुमान जयंती के जुलूस पर पूर्व नियोजित आतंकवादी हमला है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हिंसा का पीछे का मास्टरमाइंड अंसार और एक अन्य व्यक्ति असलम शामिल है, जिसने कथित तौर पर एक सब-इंस्पेक्टर पर गोली चलाई थी। 

विहिप नेतासुरेन्द्र जैन’ ने कहा “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आतंकवादियों की स्लीपर सेल बन गए हैं। मेरी केंद्र सरकार से मांग है कि एनआईए से इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा शामिल है।” अब बड़ा प्रश्न यह है की क्या आम आदमी पार्टी अब सुरेन्द्र जैन से सार्वजनिक माफ मंगवाएगी और उन पर मान हानी का मुक़द्दमा भी चलाएगी ??

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विहिप नेतासुरेन्द्र जैन’

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट – 18 अप्रैल :

विश्व हिंदू परिषद ने हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच कराने की मांग की है। वि हि प के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने दावा किया कि दिल्ली में जिहादी आतंकवाद बम तैयार है जो कभी भी फट सकता है। जैन ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आतंकवादियों की स्लीपर सेल बन गए हैं। मेरी केंद्र सरकार से मांग है कि एनआईए से इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा शामिल है।”

हिंसा के पीछे बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हुए सुरेंद्र जैन (Surendra Jain) ने कहा कि यह एक पूर्व नियोजित आतंकवादी हमला है। दिल्ली में जिहादी आतंकवाद का बम टिक-टिक कर रहा है, जो कभी भी फट सकता है। उन्होंने कहा कि यह सामान्य हमला नहीं है। इस हमले को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

मालूम हो कि दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाके में सोमवार (18 अप्रैल, 2022) को पुलिस की टीम पर एक बार फिर पथराव किया गया। पुलिस हिंसा में शामिल कुछ लोगों से पूछताछ करने के लिए गई थी। इसी बीच जब वह एक महिला से पूछताछ कर रही थी, तभी कुछ लोगों ने अपने घरों से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पथराव के बावजूद पुलिस की टीम महिला को अपने साथ ले गई। यह महिला उस मोहम्मद सोनू की बीवी है जो 16 अप्रैल की हिंसा के दौरान पत्थरबाजों के बीच से गोली चलाता वीडियो में दिखा था।

यह भी पढ़ें भाजपा युवा मोर्चा ने तो : राघव चड्ढा ने बीजेपी को ‘भारत की जाहिल पार्टी’ और ‘गुंडों-लफंगों की पार्टी’ कहा था – अशोक सरीन ने उन्‍हें कानूनी नोटिस भेजा

गौरतलब है कि जहाँगीरपुरी हिंसा के 100 से ज्यादा वीडियो व सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में मोहम्मद सोनू गोली चलाते हुए दिख था। वह हिस्ट्रीशीटर सलीम चिकना का भाई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें कई हिंदू भी हैं। इसके अलावा आरोपितों में 2 नाबालिग भी हैं। जहाँगीरपुरी हिंसा के बाद फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुँचकर सबूत जुटा रही है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 18 April 22

पुलिस नें अलग-2 स्थानों पर छापामारी कर 4 जुआरियो को किया काबू

               पंचकूला 18 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब का कारोबार या पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलनें वालों पर कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत पुलिस नें कल दिनांक 17 अप्रेैल को  अलग-2 स्थानों पर छापामारी करते 4 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सोमनाथ पुत्र ब्रिजेश प्रशाद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, आकाश पुत्र सुभाष चंद वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17, शिव कुमार उर्फ कगलू पुत्र राम किशन वासी आशियाना काम्पलैक्टर सेक्टर 20 पंचकूला तथा मुकेश पुत्र मदन लाल वासी गाँव चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफतार किये गये आरोपियो के पास से 10800/- रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अलग-2 थाना में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरप्तार करके कार्यवाही की गई ।

अवैध खनन चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया

               पंचकूला 18 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एसएचओ थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध खनन के मामलें में आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगपाल उर्फ पाली पुत्र ज्ञांन चंद वासी गाँव सुखोमाजरी पिंजोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक खनन अधिकारी खान एव भु विज्ञान विभाग पंचकुला द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 23.12.2021 की रात्रि के समय जब वह निरिक्षण हेतु रोड के साथ लगती जमीन में काफी गहरा मिट्टी का ताजा अवैध खनन पाया गया है जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर पुलिस नें अवैध खनन अधिनियम व अवैध रुप में खनन चोरी करनें के जुर्म में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में अवैध खनन चोरी के मामलें में आरोपी को कल दिनांक 17 अप्रैल को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

जेब्रा क्रांसिग करने पर 3893 वाहनों के काटे चालान

               पंचकूला 18 अप्रैल :-  

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय अक्सर हम ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करके खुद खतरे में डालते है क्योकि वाहन चलाते समय एक छोटी गल्ती की वजह हमें काफी बडा नुक्सान झेलना पडता है और सडक पर पैदल, साईकिल चलानें, मोटरसाईकिल तथा कार चलानें वालें सभी के लिए नियम बनायें गये है जो नियम यातायात सकेंत, सूचक. सडक और फुटपाथ पर चिहन दर्शाये गये है जिन चिहनों की पालना करनें से हम अधिकतर सुरक्षित रहते है और वह चालक को होनें वालें खतरे से सावधान करती है औऱ स्पष्ट मार्गदर्शन करनें में प्रदान करनें में सहायक सिद्व होते है ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रैफिक लाईट पर सफेद पेंट से समानातर लाईनें (जेब्रा क्रांसिग) बनी होती है । औऱ कुछ अधिकतर वाहन चालक लापरवाही से अपनें वाहनों को  जेब्रा क्रांसिग के उपर लेकर खडा करते है या जेब्रा क्रांसिग के ऊपर ले आते है जो कि ट्रैफिक नियमों की लापरवाही दर्शाता है जिसकी उल्लंघना करनें पर 500 रुपये जुर्माना किया जाता है । जो ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी 2022 से अब तक 3893 वाहनों के चालान काटे गये ।

इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक नियमों की पालना करनें ।

पैसा दुगना करनें वालीं कम्पनी का भंडाफोड, एक आरोपी काबू

               पंचकूला 18 अप्रैल :-  

पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसएचओ थाना सेक्टर 14 रामभगत सिंह के नेतृत्व में पुलिस सुशील कुमार चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 के द्वारा पैसा दुगना का लालच देकर करीब 100 लोगो के साथ ठगी करनें वाली कम्पनी के मालिक को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान उदय प्रताप सिंह पुत्र यंशवत सिहं वासी गाँव रामपुर, जिला जोनपुर उतर प्रदेश हाल किरायेदार अमरपाली विहार, रजनी खण्ड, लखनऊ उतर प्रदेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.06.202020 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त के द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत प्राप्त हुई । जिसमे शिकायतकर्ता हरिकेश मोर्या पुत्र राम मौर्या वासी चरण सिंह कालोनी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा जीवन कुमार बंसल पुत्र बुद्व राम वासी सकेतडी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह रियल विजन लेण्ड डेवलर्पस एण्ड इन्फ्राटेक तथा रियल विजन डेवलर्पस इंडिया लिमिटिड कम्पनी द्वारा रियल स्टेट के नाम पर वर्ष 2011 से किश्तो में पैसे जमा करवा रही थी । जिस कम्पनी में करीब 100 लोगो द्वारा पैसा जमा करवाया गया । जो कम्पनी नें दावा किया था कि 5 साल में दुगनें पैसे मिलेंगें । परन्तु जब वह अपना लाभ प्राप्त करनें हेतु रियल कम्पनी लैण्ड डेवलर्पस लिमिटड एससीओ न. 193 पहली मंजिल सेक्टर 16 पंचकूल में गये तो वहा पर कम्पनी का कार्यालय बंद मिला । जब वहा से पुछताछ करनें पर पता चला कि कम्पनी बंद हो गई है । जो कम्पनी के कर्मचारियो से बातचीत की गई जिन्होनें कहा कि 2 महीनें के अन्दर आपके पैसे मिल जाऐंगे । परन्तु दो महीनें के बाद भी पैसे नही मिलें । उसके बाद कम्पनी के एम.डी. और डायरेक्टर को फोन उठानें बंद कर दिये । जिस शिकायत पर धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

राघव चड्ढा ने बीजेपी को ‘भारत की जाहिल पार्टी’ और ‘गुंडों-लफंगों की पार्टी’ कहा था – अशोक सरीन ने उन्‍हें कानूनी नोटिस भेजा

रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन करते हुए आम आदमी पार्टी(आआपा) नेता ने कहा था कि इस देश के लोगों को फैसला करना है कि वह देश को केजरीवाल स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के जरिए प्रगति और विकास के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं या बीजेपी की गुंडागर्दी वाली राजनीति से नीचे ले जाना चाहते हैं। आआपा के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर निशाना साधा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि बीजेपी अच्छे स्कूल नहीं खोल सकती है, क्योंकि इसे गुंडों की जरूरत है। 

बीजेपी अच्छे स्कूल नहीं खोल सकती है, क्योंकि इसे गुंडों की जरूरत है : अरविंद केजरीवाल

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ: 

राज्‍यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी(आआपा) के नेता राघव चड्ढा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।  भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष अशोक सरीन ने उन्‍हें कानूनी नोटिस भेजा है। पिछले दिनों राघव ने भारतीय जनता पार्टी को गुंडों-लफंगों और जाहिलों की पार्टी बताया था। सरीन ने उनसे 3 दिन में लिखित माफी मांगने की मांग की है, जिसमें विफल रहने पर एक सिविल और आपराधिक शिकायत दर्ज़ की जाएगी।

दरअसल राज्यसभा सांसद और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने 16 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने बीजेपी को ‘भारत की जाहिल पार्टी’ और ‘गुंडों-लफंगों की पार्टी’ कहा था।

भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष अशोक सरीन

राघव चड्ढा की इसी टिप्पणी पर उन्हें अब नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत भेजे गया है। कानूनी नोटिस में सरीन ने चड्ढा से 3 दिनों के भीतर लिखित माफी की मांग की है। जिसमें विफल रहने पर उनके खिलाय़फ आपराधिक शिकायत दर्ज की जाएगी।

भारत मे आईपीसी की धारा 499 के तहत, कोई भी व्यक्ति जो महसूस करता है कि सार्वजनिक रूप से, शब्दों या इशारों के माध्यम से, बोलकर, लिखित, या अनुमान के द्वारा किसी भी व्यक्ति/व्यक्तियों के द्वारा उस पर गलत आरोप लगाया गया है, वह अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर कर सकता है, जिसमें दावा किया गया है कि लगाया गया आरोप उसकी …

धारा 500 आईपीसी-मानहानि के लिए दण्ड। , IPC Section 500 ( IPC Section 500. Punishment for defamation ) भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के अनुसार, जो कोई किसी अन्य व्यक्ति की मानहानि करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए सादा कारावास से जिसे दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दण्ड, या दोनों से दण्डित किया जाएगा।

कानूनी नोटिस में लिखा गया है कि “आपने झूठा और दुर्भावनापूर्ण रूप से प्रतिष्ठा को कम किया है और समाज के लोगों के मन में बीजेपी के खिलाफ दुर्भावना पैदा की है. आपका बयान अपमानजनक और पूरी बीजेपी के चरित्र हनन के समान हैं।”

अशोक ने कहा कि अगर 3 दिन में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। भाजपा के खिलाफ झूठा प्रचार करने वाले आप नेता को जनता को बताना चाहिए की उनकी पार्टी के कई विधायक, चेयरमैन, पार्षद समेत भ्रष्टाचार के मामले में एवं पार्षद ताहिर समेत कई कार्यकर्ता दिल्ली दंगे के केस में गिरफ़्तार हैं। केवल इतना ही नही पंजाब के 92 में से 57 प्रतिशत विधायकों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इसलिए भाजपा पर टिप्पणी करने की बजाए जनता को अपनी पार्टी की असलियत बताएं।

PU DLIS celebrated World Heritage Day

Koral’Purnoor’ Democratic Front, Chandigarh April 18, 2022

The Department of Library & InfoKorrmation Science, Panjab University, Chandigarh celebrated World Heritage day, today on 18.04.2022. Every year World Heritage day is organized on 18th April, 2022. The theme of the event was “Heritage and Climate: Significance of Heritage with respect to International Day for Monuments and Site’’. Dr. Shiv Kumar, Chairperson, initiated the event introducing the theme. Prof. Preeti Mahajan coordinated the event. All the faculty members of the department presented their views on the relevance of World Heritage Day. They emphasized that heritage sites are not just for entertainment; rather they are the place which recalls the memory of our glorious past. Taj Mahal is the one of the most visited heritage site among others. Students took part in various activities like presentation, shared their previous visits to the heritage places and also shared their viewpoints regarding preserving these places in the future through innovative solutions. Overall, the event was fruitful with proactive participation of students, research scholars and the faculty members.

‘Babasaheb Ambedkar, the Constitution of India and Gender Equality’ – Prof. Vibhuti Patel

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh April 18, 2022

            Gender equality in India today is the result of the seed sown by Babasaheb Ambedkar, stated Prof. Vibhuti Patel, Retired Professor, TISS and SNDT Women’s University Mumbai while speaking on the topic, ‘Babasaheb Ambedkar, the Constitution of India and Gender Equality’ at a Special lecture organized by the Department-cum-Centre for Women’s Studies and Development, Panjab University, Chandigarh to mark the occasion of Ambedkar Jayanti.  Earlier, welcoming the guests and the speaker, Prof. Manvinder Kaur, Chairperson, Dept-cum-Centre for Women’s Studies stated that this was a day when we need to reconnect with our Constitutional values of equality, liberty and fraternity, for it is these values which will carry us forward to achieve a gender just and humanitarian world.

Emphasizing the significance attached by Dr. Ambedkar to gender equality, Prof. Vibhuti Patel remarked that,  for him, the measure of progress of a community is the degree of progress which women have achieved. Prior to independence, supporting the Maternity Benefits Bill introduced in the Bombay Legislative Council in 1928, Dr. Ambedkar had stated, “It is in the interest of the nation that the mother ought to get a certain amount of rest during the pre-natal period”. Dr. Ambedkar in fact was the person who spoke for equal pay for equal work regardless of sex in 1938 in the Viceroy’s Executive Council.

The Constituent Assembly, she noted, had fifteen women, who contributed to the enshrining of the notion of gender equality in its various provisions. They have been hidden in history and it is time that their contributions are recognized. These were the women who have been raising issues of women’s rights and human rights at the national and international levels. For example, way back in 1948 when the Universal Declaration on Human Rights was being framed, Hansa Mehta and Laxmi Menon were present in the General Assembly and highlighted the exclusion of large sections of peoples from human rights. As a result a Committee was formed under the presidentship of Eleanor Roosevelt and Hansa Mehta was a part of the Committee.

Prof. Patel further highlighted that the thread of gender equality runs throughout the provisions of the Indian Constitution, be it fundamental rights or Directive Principles or even the notion of financial accountability. The roots of all the rights achieved by Indian women post independence lie in the Social Reform Movements during the freedom struggle. In face the participation of women in the freedom movement was in itself a revolutionary Act, for those were the days when women were supposed to be cloistered within the four walls of the household.

Tracing the history of women’s rights and gender equality in both pre-independence and post-independence period, Prof. Patel asserted that the promises of the pre-independence period were to be converted into practices and Dr. Ambedkar was the main inspiration behind this. However, the promise of equality leaves so many people behind because of socio-cultural constraints. Highlighting the various laws which have been enacted post-independence to convert the promises of the Constitution into practices, she pointed out the loopholes which hamper their implementation. For example the Transgender Persons (Protection of Rights) Act of 2019 , an extremely timely and needed law, however, provides only 2 years of imprisonment for rape of a transgender. She also highlighted that India has fallen behind in the global gender gap Index.

She further warned about the threat to the Constitutional values due to the re-emergence of customs such as child marriage and the increase in violence against women due to the pandemic. She poignantly quoted from a letter written by a child published in the Times of India of 1884 in which the child had stated, “The wicked practice of child marriage has destroyed the happiness of my life. It comes between me and things which I prize above all others, study and mental cultivation. Without the least fault of mine, I am doomed to seclusion…” Quoting a UNFPA Report she stated that sex selective abortion has increased in the years of the pandemic.  “We’, she concluded, “should not be complacent, because the customs harming gender equality can reappear any time as is happening in Afghanistan. We need to be on our guard.”

The lecture was attended by about 60 persons from within the Panjab University as well as from Universities across the country.

Lecture on Fire Security and Prevention was organised by : Vikram Sing

Koral ‘Purnoor, Democratic Front, Chandigarh April 18, 2022

A lecture cum demonstration session on Fire Security and Prevention was organised by : Vikram Singh, Chief of University Security, Panjab university in collaboration with the Fire crew, MC, UT Chandigarh at Girls Hostel 1, Panjab University, Chandigarh.


More than thirty staff members and students from different hostels of Panjab University attended the lecture which was followed by the hands on demonstration on  using fire extinguishers and other measures in case of emergency.

Press

कोरोना से बचाव व उभरने में सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ जनभागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही-कटारिया

  • श्री कटारिया ने रायपुररानी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित खण्ड स्तरीय हैल्थ मेले में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
  • कोरोना संक्रमण से बचाव के बावजूद भी ऐहतियात बरतने की जरूरत-कटारिया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अप्रैल :

अंबाला लोकसभा के सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश जिस प्रकार से उभरा है, उसमें स्वास्थ्य से जुड़े हुए सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ जनभागीदारी का महत्वपूर्ण रोल रहा है।

कटारिया आज रायपुररानी के राजकीय महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित खण्ड स्तरीय हैल्थ मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी देश में स्वास्थ्य ढांचा सुदृढ हुआ है और इसके सुदढीकरण के लिए सरकार प्रयासरत है। अभी हाल ही में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आने वाले 10 वर्षों में हम देश में रिकॉर्ड डॉक्टर तैयार करने वाले हैं। श्री मोदी का सपना है कि देश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए ताकि हर गरीब व्यक्ति को भी स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

कटारिया ने कहा कि संयमित भोजन करना आज के जीवन की नितांत आवश्यकता बन गई है। आज पूरा देश योग एवं आयुर्वेद को स्वीकार कर रहा है तथा भारत की पारंपरिक आयुर्वेदिक पद्धतियां विश्व के सामने मिसाल बन रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत, जन औषधि योजना इत्यादि की शुरूआत करके गरीबों का इलाज पर होने वाला लाखों रुपए का खर्च बचा है। चिकित्सा क्षेत्र में जितनी भी योजनाएं सरकार ने प्रारंभ की है उनका प्रमुख उद्देश्य किफायती व उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को प्रदान करना है, ताकि गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलती रहे।

सांसद ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें कोविड-19 के साथ चलते हुए जीने का हुनर सीखना होगा व मास्क लगाना, घर में प्रॉपर वेंटीलेशन का प्रबंध करना और कोविड-19 से निपटने के लिए जो नए आयाम हैं, हमें उन सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के विभिन्न स्वरूप बड़े बहरूपिया किस्म के हैं, वह किसी न किसी रूप में हमें परेशान करते रहेंगे इसलिए हमें और सावधान रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में कोरोना वैक्सीन के 180 करोड़ से भी अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने पंचकूला की सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार को बधाई देते हुए कहा कि पंचकूला ने ओपीडी, कोरोना या इनडोर मरीज़ हों, सेक्टर 6 अस्पताल ने नये आयाम स्थापित किए हैं और 24 घंटे अस्पताल में बेहतरीन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिन पर हमें गर्व है।

उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति के संबंध में कहा कि कोरोना के बाद अब जिंदगी पटरी पर आ गई है और हमने पिछले महीने 1 लाख 42 हजार करोड़ की जीएसटी एकत्रित किया है तथा आज़ादी के बाद हमने 400 बिलियन एक्सपोर्ट का रिकोर्ड तोड़ा है। उन्होंने बताया कि 97 देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंचा कर हमने विश्व रिकार्ड दर्ज किया है। उन्होंने डॉक्टरों, हैल्थ वर्करों, स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों और प्रशासन को बधाई देते हुुए कहा कि हमने कोरोना की हैंडलिंग में वो कमाल करके दिखाया है जो पूरा विश्व नहीं कर पाया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 18 से 19 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने बड़ी मेहतन के साथ स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। स्वास्थ्य सेवाओं से जागृत करने का अभियान चलाया है और चाहे वह संक्रामक बीमारियां हो या असंक्रामक, सबके बारे में लोगों को सचेत करने का अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों की दवाईयों के स्थान पर यदि हम जैनरिक दवाईयां प्रयोग करें तो 2000 रूपए की बजाए 200 रूपए खर्च आता है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दो साल बाद उन्हें लोगों के बीच आने का अवसर मिला है और बहुत कम लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है पर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कहा गया है कि  कोरोना का खतरा कम हुआ है समाप्त नहीं हुआ है ।

हैल्थ मेले में जवाहर नवोदय विद्वालय के बच्चों ने स्वागत गीत तथा हरियाणवी लोक गीत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा योगासन की मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसडीएम ऋचा राठी, सीएमओ मुक्ता कुमार, एसएमओ संजीव गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष रितु सिंगला, आरजू चौधरी,  मोहित शमार्, बीआरसी नरेंद्र मुदगिल सहित जवाहर नवोदय विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित था।

मिस इंडिया प्रीति वर्धन बनी व मिसेज इंडिया बनी दिव्या वर्मा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 18 अप्रैल :

पहली बार ओल्ड एज होम में आयोजित हुए मिस एंड मिसेज इंडिया 2022  में प्रीति वर्धन बनी मिस इंडिया 2022 व दिव्या वर्मा मिसेज इंडिया 2022

मिस इंडिया फर्स्ट रनर अप बनी सोफ़िया खेरा व मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप शालू शर्मा बनी । सेकंड रनर अप मिस आशी सिंह व मिसेज आँचल वर्मा बनी।

 मिस इंडिया का ताज जारा कुरेशी को मिस इंडिया व मिसेज इंडिया का ताज आकांशा निगम को एंजेल लाकरा और पूजा निगम ने पहनाया   ।

ओल्ड एज होम  के सुंदर हाल में 70 महिलाओं ने रैंप पर बिखेरे जलवे , शोस्टॉपर रहीं  हेजल सपरा व नम्रता मलिक । शो डायरेक्टर साइमन कम्बोज  व आर्गेनाइजर मीत सन्धु ने बताया कि पंजाब की युवतियों में खूब टैलेंट है आवश्यकता सिर्फ उन्हें  तराशने व मौक़ा देने की है और यही इस प्रतियोगिता का मकसद है।

शो की सेलेब्रिटी गेस्ट पंजाब चीमा , आर्यन जोशी दीपक कश्यप व शिखा गर्ग रहे शो के डिजाइनर रहे अतुल सिंह इमरान राजपूत , संजना  ब्रांड अंबेसडर बनी  मिस संजना व्  यादवी नन्दा वीआईपी गेस्ट में शामिल रहे योगराज शर्मा चीफ गेस्ट  व एंजेल लाकरा।

शो की मुख्य अतिथि  पूजा निगम व गेस्ट ऑफ ऑनर लिज़ा कामरा , मानवी सपरा ,हर्ष अनेजा ,वैशानि भारद्वाज, सागर सिंह व डॉ हरजीत सिंह  रहे।

ज्यूरी मेम्बर में शामिल रहे सुपर्णा बर्मन ,शगुन सचदेवा, मेघा डोगरा व नवनीत कौर दीक्षित ।

बेस्ट डांस परफॉर्मेंस की ट्राफी  डायमंड मयूरी व्  कोरियोग्राफर व् डायरेक्टर मैक ने दी   ।

छछरौली क्षेत्र में चोरों का आतंक

  • आए दिन हो रही चोरियों से जनता परेशान

कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

छछरौली क्षेत्र में आए दिन होने वाली चोरियों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से आम आदमी पूरी तरह से परेशान हो चुका है। ज्यादा चोरियां किसानों की हो रही है। पुलिस अब तक एक भी केस में चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। पीड़ित व्यक्ति थाने में शिकायत तो देते हैं पर लंबा समय बीतने के बावजूद भी चोरों का पता नहीं लग पाता है। इसलिए आम जनता लगातार हो रही चोरियों से पूरी तरह से परेशान हो चुकी है। क्षेत्र के मौजीज लोगों का कहना है कि पिछले लगभग 1 साल से क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कभी दुकानों के ताले टूट रहे हैं तो कहीं मवेशी चोरी हो रहे हैं। इसके साथ चोरों ने अब खेतों में लगे उपकरणों को भी चुराना शुरू कर दिया है। रविवार रात थाना छछरौली क्षेत्र के उर्जनी गांव से अज्ञात चोरों ने एक ही रात में पांच अलग-अलग टयुवैलों से बिजली की मोटरें चोरी कर ली है। जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में हो रही चोरियों में बहुत बड़े ग्रुप का हाथ है। पांच मोटरों को खोल कर ले जाने के लिए कम से कम 5 लोगों की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा क्षेत्र से कई बार मवेशियों की भी चोरी हो चुकी है। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से आम जनता असहज महसूस कर रही है। लोगों की मांग है कि क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा जाए ताकि आम आदमी के मन से चोरों का भय निकल जाए और वह सारा दिन मेहनत कर रात को चैन की नींद सो सके।

क्षेत्र का युवा नशे की जद में

पिछले लगभग 1 साल से क्षेत्र में नशे का ग्राफ काफी बढ़ चुका है। 15 से 25 साल के युवा ज्यादातर नशे की गिरफ्त में हैं। यह युवा ज्यादा स्मैक नामक नशीले पदार्थ का नशा कर रहे हैं। स्मैक रेट में भी बहुत महंगा है। महंगा नशा खरीदने के लिए इस तरह की चोरियां हो रही है। नशे को लेकर क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रही संस्थाएं भी लगातार लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रही है। उसके बावजूद भी नशे की गिरफ्त में फसे युवाओं पर उनकी बातों को कोई असर नहीं हो रहा। आज का युवा नशे की लत में धंसता हुआ नजर आ रहा है।

थाना छछरौली प्रभारी संदीप का कहना है कि उर्जनी गांव से ट्यूबवेल की मोटर चोरी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही पुलिस चोरों तक पहुंच जाएगी।