तमिलनाडु में अध्यापक पर ईसाई धर्म के प्रचार का आरोप, हिंदू देवी-देवताओं को बताता था ‘शैतान’

तमिलनाडु के कांचीपुरम में सरकारी स्कूलों में छात्रों को शौचालय की सफाई करते हुए देखा गया था। इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने पर काफी हंगामा मचा था। इन छात्राओं को कैंपस में कथित रूप से टॉयलेट की सफाई करते हुए देखा गया। इसके बाद कांचीपुरम के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिले के शिक्षा अधिकारी को जांच करने का आदेश दिया।

कन्याकूमारी: 

तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक पर हिंदू धर्म को नीचा दिखाने और ईसाई धर्म का प्रचार करने के आरोप के बाद उसे निलंबित कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में कन्नतुविलई स्थित एक स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा ने ये आरोप लगाये थे.

बुधवार को सोशल मीडिया पर स्कूल प्रशासन और पुलिसकर्मियों के सामने आरोप लगाने वाली छात्रा का एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया। प्राथमिक जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वह छात्रों को सिलाई और कटिंग सिखाता है।

छात्र के अनुसार, शिक्षक ने एक कहानी सुनाते हुए हिंदू-देवताओं को शैतान के रूप में चित्रित किया और ईसा मसीह की महिमा की और छात्रों को बाइबिल पढ़ने के लिए प्रेरित किया। जब छात्रों ने उत्तर दिया कि वे हिंदू हैं और इसके बजाय भगवद गीता पढ़ना चाहते हैं, तो शिक्षक ने कहा कि गीता खराब है और बाइबिल में अच्छे विचार हैं इसलिए उन्हें बाइबल पढ़नी चाहिए।

छात्र ने कहा कि ईसाईयत का ऐसा प्रचार कक्षाओं के दौरान किया जाता था। लंच ब्रेक के बाद, छात्रों को भी घुटने टेकने और ईसाई धर्म के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया। इस बात की जानकारी बच्चों ने अपने माता-पिता को दी तो उन्होंने स्कूल प्रशासन से मामला उठाया।

ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है। हाल ही में बेंगलुरु के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली एक विद्यार्थी ने अपनी गणित की शिक्षिका के विषय में यह कहते हुए आरोप लगाया था कि कैसे उन्होंने उसे “मनी” अध्याय में अल्लाह की पूजा करने के लिए कहा। बच्ची ने कहा कि “हर कोई कन्फ्यूज्ड था और उन्हें गलत जबाव आ रहे थे, तो अगले दिन मैडम ने हमसे अल्लाह की इबादत करने के लिए कहा। हमारे हाथों को कटोरे के आकर में मोड़ने के लिए कहा और मैं और मेरे कुछ दोस्त हिन्दू थे, हमने मैडम से मना किया कि हम हिन्दू हैं, और हम अल्लाह की इबादत नहीं कर सकते। पर मैडम ने कहा कि अल्लाह की इबादत करनी चाहिए और अल्लाह एक अच्छे भगवान हैं!”

हालंकि स्कूल ने इस मामले में उस बच्ची को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। स्कूल की ओर से जारी किए गए वक्तव्य में कहा गया कि उन्होंने जांच करा ली है, पर उन्हें ऐसा कुछ भी प्रमाण नहीं मिला है, जिससे यह पता चले कि कोर्स से इतर कुछ पढ़ाया गया था। और उन्होंने बच्ची के अभिभावकों के खिलाफ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

देखा जाए तो स्कूलों में हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करना और हिन्दू पर्वों का उपहास उडाना बहुत ही आम है, बहुत ही सामान्य बात है। कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे ऐसा प्रतीत हुआ है कि बच्चे जिन स्कूलों में पढने जाते हैं, वही उन्हें हिन्दू धर्म का अपमान करने की प्रेरणा देता है। हमने देखा था कि कैसे हरियाणा में दो स्कूलों में प्रभु श्री राम का अपमान करते हुए रामायण का मंचन किया गया था। इस पर हंगामा हुआ था और बाद में अंतत: स्कूल प्रबंधन को क्षमा मांगनी पड़ी थी।

हाल में दिसंबर में ही मध्यप्रदेश में विदिशा जिले के गंज बासौदा में सैंट जोसेफ स्कूल में 8 बच्चों के धर्मांतरण को लेकर हंगामा किय था।

मिशनरी स्कूल्स हों या निजी या सरकारी, ऐसा प्रतीत होता है जैसे एक पैटर्न है हिन्दुओं और हिन्दू धर्म को अपमानित करने के साथ साथ अब्र्हामिक रिलिजन को बढावा देने का। जहाँ एक ओर अल्पसंख्यकों के मजहबी प्रतीकों को उनकी आस्था का विषय मानकर उन्हें प्रयोग करने की छूट के लिए आन्दोलन होते हैं, तो वहीं हिन्दुओं के बच्चों के हाथों से “धर्मनिरपेक्षता” के नाम पर कलावा और जनेऊ हटाए जाने के समाचार आते रहते हैं।

18 फरवरी 2021 को त्रिची में पेरूमल पालयम में सरकारी हाई स्कूल से ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक गणित के शिक्षक शंमुगम ने, जो खुद को पेरियर का अनुयायी बताते थे, उन्होंने भी बच्चों के माथे से तिलक, भभूत हटाने के साथ साथ उनके हाथों पर बंधे कलावा को भी कैंची से काटा था, लड़कियों की चूड़ियाँ तोड़ी थीं और उन्हें हटाने के बहाने से लड़कियों को गलत तरीके से छुआ था।

अभिभावकों ने इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई थी, और पुलिस की जांच में बच्चों की शिकायत सच पाई गयी थी।

इससे पहले वर्ष 2018 में तमिलनाडु के एक स्कूल में दो लड़कियों को भभूत, चंदन और फूल पहनने पर दण्डित किया गया था। जब अभिभावकों ने क्रोधित होकर प्रदर्शन किया था, तो उनसे कहा गया था कि वह ट्रांसफर सर्टिफिकेट ले सकते हैं।

सितम्बर में शाहजहाँपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें एक निजी स्कूल पर बच्चों के हाथों से राखी एवं कलावा जबरन हटाया गया था। जब विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने इसका विरोध किया था तो स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा था कि उन्होंने राखी और कलावा कोविड प्रोटोकॉल के चलते हटाया है। इसमें इतना शोर मचाने की जरूरत नहीं है।

वर्ष 2018 में गुजरात से भी माउंट कैरमल हाई स्कूल में भी बच्चों के हाथों से कैंची से राखी काट दी गयी थी। क्रोधित अभिभावकों ने इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज की थी। जब यह मामला सरकार के समक्ष गया था तो शिक्षा मंत्री ने स्कूल को नोटिस जारी करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।

वर्ष 2015 में भी सैंट मेरी कान्वेंट स्कूल कानपुर में बच्चियों को राखी और मेहंदी पहनकर आने के लिए दंडित किया गया था, यह भी आरोप लगा था स्कूल पर कि लडकियों को उन्होंने मेहंदी जबरन छुटाने के लिए कहा, जिसके कारण उनके हाथों से खून आने लगा था!

यह अत्यंत दुःख एवं क्षोभ का विषय है कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिन्दू विद्यार्थियों को और हिन्दुओं की परम्पराओं को ही अपमानित किया जाता है। कभी पेरियर के अनुयाइयों द्वारा, कभी मिशनरी द्वारा तो कभी अल्लाह की इबादत करने वालों के द्वारा और वहीं हिजाब को मजहबी अधिकार और पहचान का माध्यम बताया जाता है!

AIPNBOA Chandigarh organized a blood donation camp today

Chandigarh :

All India Punjab National Bank Officers’ Association(AIPNBOA), Chandigarh circle in association with Blood Bank Society, PGI, Chandigarh organized a blood donation camp today i.e 12.04.2022 on the occasion of Banks foundation day in front of Punjab National Bank, PNB House, Sector 17-B, Chandigarh. Sh. Sandip Kumar Panigrahi, Zonal Manager, Punjab National Bank, Chandigarh Zone was the Chief Guest.   Shri Ashok Goel, All India Vice President and Circle Secretary, AIPNBOA, Chandigarh, Sh. Sudhir Kumar, DGM, Circle Head Chandigarh and other members of the association from Chandigarh Circle were present on the occasion.
The camp stated at 10.30 AM, the inauguration was made by Sh. Sandip Kumar Panigrahi, Zonal Manager, Punjab National Bank.  75 units of blood units were collected during the day.  After the camp refreshments were served to the blood donors.  
Speaking on the occasion Shri Ashok Goel, All India Vice President and Circle Secretary, All India Punjab National Bank Officers” Association(AIPNBOA) informed that blood donation camp is a regular feature of association activities, Association is organizing blood donation camps every year and make people to come forward for this Noble cause.  He thanked the team of doctors from Blood Bank Society, PGI Chandigarh for their valuable contribution and making the Blood Donation Camp a grand success.

यशपाल तिवारी को सम्मानित किया

चण्डीगढ़ :

भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 37 में ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष यशपाल तिवारी एवं महासचिव अनिल शर्मा के साथ मिलकर समाजसेवी शशि शंकर तिवारी ने आगामी तीन मई को भगवान श्री परशुराम जयंती मनाने की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष यशपाल तिवारी को ब्राह्मण सभा का अध्यक्ष नियुक्त होने पर शशि शंकर तिवारी, पूर्व मेयर व ब्राह्मण समाज सलाहकार रवि कांत शर्मा, कमल शर्मा, सर्व ब्राह्मण सभा अध्यक्ष विशाल शर्मा, पार्षद  तरूणा मेहता, यादविंद्र मेहता व अमित शर्मा ने अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।

बैसाखी के उपलक्ष्य में सेवा भारती ने ठन्डे मीठे शर्बत की  लगाई छबील

चण्डीगढ़ :

सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने आज बैसाखी के उपलक्ष्य में सेवा धाम, सेक्टर 29-ए, चण्डीगढ़ द्वारा ठन्डे मीठे शर्बत की छबील का आयोजन किया। छबील का  शुभारंभ सेवा भारती, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष गिरधारी लाल ने किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि कंप्यूटर सेंटर व सिलाई केंद्र के बच्चों ने प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सेक्टर 29 में आने-जाने वाले लोगों को जल पिलाकर सेवा की। नरेंद्र पांडेय ने बताया कि बैसाखी के इस अवसर पर सेवा भारती की ओर से संचालित सभी केंद्रों सेक्टर 33, बुड़ैल, सेक्टर 43 व राम दरबार में भी छबील का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर सेवा भारती के संरक्षक वेद मरवाहा, राकेश सेठी, रमेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, सोनिया राजपाल,  विक्की ठाकुर, पूजा, सुमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा छबील में  सहयोग किया।

Police Files, Panchkula – 13 April – 22

विजेश कुमार, पचंकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 13 अप्रैल :-  

ट्रैफिक पुलिस नें बिना पैटर्न के नंबर प्लेट पर 524 वाहनों के काटे चालान

  • एसीपी ट्रैफिक नें सभी वाहन चालकों से पैटर्न की नम्बर प्लेट लगवानें हेतु की अपील

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से नें जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनें वाहनों का प्रयोग करते हुए परन्तु मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत व्हीकलों के नियमों की पालना करनें में लापरवाही करते है जैसें समय पर इन्शयोरेंस ना करवाना,  प्रदुषण प्रमाण पत्र तथा समय पर रिन्यु करवाना इत्यादि ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों के बारे लापरवाही करनें वालों पर कडी निगरानी की जा रही है इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नाकांबदी करते हुए औऱ लगे सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करके नियमों की उल्लंघना करनें पर वाहन चालको पर जुर्माना किया जा रहा है ।

इसके साथ ही कहा कि कुछ वाहन चालक जो वाहनों पर बिना पैटर्न नंबर प्लेट लगाए  हुए है या फिर कुछ नम्बर प्लेटो पर अस्पष्ट नम्बर दिखाई देते है ऐसे वाहन चालको पर ट्रैफिक पुलिस की कडी निगरानी है अगर कोई वाहन बिना पैटर्न की प्लेट लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया जायेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना पैटर्न नंबर प्लेट पाई जानें पर 524 वाहनों पर जुर्माना किया गया । इसके अलावा आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी है ।

इस सम्बंध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें सभी वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि सभी वाहन चालक चाहे दो पहिया या चार पहिया वाहनों पर हाई सिक्युरिटी पैटर्न नंबर प्लेट लगवाकर पुलिस का सहयोग करें ।

इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक पंचकूला बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि दो पहिया या चार पहिया वाहन पर बिना पैटर्न के नंबर प्लेट पाया जानें पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत  500 रुपये जुर्माना है और दुसरी बार पर 1500 रुपये जुर्माना जायेगा इसके बाद भी अगर फिर से इस नियम की उल्लंघना करनी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा ।

पैसा दोगुना का लालच देकर 3.50 लाख रुपयो धोखाधडी करनें वालें दुसरे आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर

                   पंचकूला 13 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिंह नें कम्पनी ने ब्याज का लालच देकर 3.50 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगपाल पुत्र किशन सिंह वासी इबराहिमपुर खुर्जा जिला बुलन्दशहर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हरिचन्द पुत्र सुखपाल सिह आई.टी.बी.पी. में कार्यक्रत नें दिनांक 13.08.2019 को पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि ईवे वन कम्पनी गुँडगाव नें लालच दिया कि अगर आप 7000 हजार रुपये कम्पनी में लगातें हो तो आपके प्रतिदिन का 300 रुपये के हिसाब से आमदनी होगी इस लालच में आकर कम्पनी में 3.50 लाख रुपये जमा करवाये गये जिस कम्पनी नें लालच दिया कि आपके 3.50 लाख रुपये का 7 लाख रुपये मिलेगा परन्तु कम्पनी तीन महिनें कुछ नही दिया उसके बाद कम्पनी से के दिये गये नम्बरो पर कोई बातचीत नही हो पाई । जिस धोखाधडी बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी गुलजात सिंह पुत्र सुखचैन सिंह वासी ग्रीन लाईन बरवाला रोड अमृतसर पंजाब को दिनांक 08 अप्रैल को गिरफ्तार करके पुछताछ के आधार पर उपरोक्त मामलें में दुसरे आरोपी जगपाल  सिहं को 13 अप्रैल को गिऱफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

वेश्यावृति के धंधे का हुआ भंडाफोड़ पुलिस नें 3 युवक को भेजा जेल

                                     पंचकूला 13 अप्रैल :-   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार के नेतृत्व में प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर राजेश कुमार के द्वारा गाँव ब़डौना कलां रायपुररानी में मकान में वेश्यावृति के धन्धे का भडांफोड करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जय कुमार पुत्र राजपाल वासी रायपुररानी, जंगशेर पुत्र निक्का तथा राजेश कुमार पुत्र महाबीर वासी गांव मौली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त व्यकित जो कि मौली से रायपुररानी की तरफ रोड पर गाँव बडौना कलां के पास मकान मे बाहर से लडकिया बुलाकर वेश्यवृति धन्धा करते है जिस बारें पुलिस नें सूचना प्राप्त करके सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार ए.पी.एस के नेतृत्व में एक टीम तैयार करके टीम के सदस्य को बोगस ग्राहक तैयार करके वेश्यवृति के स्थान पर भेजा गया । जो बोगस ग्राहक नें पहुँचकर देखकर पुलिस पार्टी को सूचना दी कि सूचना के मुताबिक यहा पर वेश्यवृति का धंधा चल रहा है जो पुलिस नें एक व्यकित जय कुमार पुत्र राजपाल को काबू किया नें बताया कि वह अपनें साथी के साथ मिलकर जय कुमार के घर को वेश्यवृति के रुप में प्रयोग करके गरीब जरुरतमंद लडकियो से धन्धा करवाकर कमाई करता है जो पुलिस नें मौका से तीन व्यक्तितों को अवैध रुप से वेश्यवृति धन्धा करनें के मामलें  में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये व्यक्तियो के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों आरोपियो को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

डिटेक्टिव पुलिस नें 4 युवक हेरोइन ड्रग (13.75 ग्राम) सहित काबू

                                     पंचकूला 13 अप्रैल :-   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 12 अप्रैल को नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अभिनव ठाकूर पुत्र संजय कुमार वासी गाँव गुम्मा परवाणु सोलन हिमाचल प्रदेश, सुरज पुत्र कर्मदास वासी गाँव टकसाल परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश ,रजनीश पुत्र चन्द्र मोहन वासी गाँव गुम्मा परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश तथा अक्सत पुत्र पंकज कुमार वासी गाँव टकसाल परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक अपराधो की रोकथाम हेतु डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए मल्लाह मोड पिन्जोर से कालका की तरफ मौजूद थी तभी वहा पर एक आल्टो कार में 4 व्यकित गाडी में बैठे हुए दिखाई दिये जिनके हाथ में लाईटर इत्यादि दिखाई दिया जो शक की बुनाह पर गाडी के पास जाकर चारो व्यकित को काबू किया जिन्होने अपना नाम पता अभिनव (20 वर्ष), सुरज (21 वर्ष) , रजनीश (20 वर्ष) तथा अक्शत (21 वर्ष)  वासी सोलन हिमाचल प्रदेश बतलाया । जिनकी तलाशी लेने पर 13.75 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया । आरोपियो को गिरफ्तार करके आऱोपियो के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें चारों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस नें अवैध शराब के 2 मामलें दर्ज कर 4 आरोपी काबू

  • 3 आरोपियो से 16 पेटी  (अग्रेजी व देस्सी) शराब पेटी बरामद
  • 1 आरोपी से 2 पेटी पव्वे बरामद की

                                   पंचकूला 13 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध शराब का धन्धा करनें तथा अवैध तौर पर बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 12 अप्रैल 2022 को प्रबंधक थाना सेक्टर 07 इन्सपेक्टर हरि राम के नेतृत्व में मुखबर खास की सूचना पर सुरज सिनेमा का पास से नाकाबंदी करके तीन व्यकितयों को अवैध शराब की 16 पेटी शराब अग्रेजी व देस्सी सहित काबू किया है । काबू किये गये आरोपियो की पहचान देवेन्द्र पुत्र रणजीत सिंह वासी टोहन मोरनी पंचकूला, ललित पुत्र पुत्र अजमेर वासी गाँव नाला मोरनी जिला पंचकूला तथा विरेन्द्र सिंह पुत्र सोभा राम वासी गाँव सेहत मोरनी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 12 अप्रैल को नाकाबंदी करते हुए सुरज थियेटर सेक्टर 01 के पास से बोलेरो गाडी सहित तीन आरोपियो के पास 5 पेटी अग्रेजी रोयल चैलेंज,1 पेटी सर्टिलिंग रिजर्व , 5 पेटी किंगफिशर बीयर तथा  5 पेटी देस्सी शराब कुल 16 पेटी अवैध शराब काबू की । आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके तीनों आरोपियो को बोलेरो गाडी सहित काबू किया गया । आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इसके अलावा थाना सेक्टर 07 की टीम नें अवैध शराब की बिक्री करने वालें आरोपी मनवीर पुत्र लखमी सिह वासी गांव खडक मगौली पंचकूला को 2 पेटी शराब के पव्वो सहित काबू करके आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया ।

 इस सम्बन्ध में प्रंबधक थाना सेक्टर 07 इन्सपेक्टर हरिराम नें बताया कि कल दिनांक 12 अप्रैल 2022 को अवैध शराब का धन्धा करनें के 2 मामलों में 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया है जो कि एक मामलें में आरोपी  देवेन्द्र, ललित विरेन्द्र सिंह तथा दुसरे मामलें में आरोपी मनवीर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जिस ‘दिल्ली मॉडल’ का इतना ढोल पीटते हैं केजरीवाल, उसको ‘हेड मास्टर’ भी नसीब नहीं – NCPCR

एनसीपीसीआर (The National Commission for Protection of Child Rights ) की तरफ से दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव को एक पत्र लिखा गया है। लिखे गए पत्र में कहा कि एनसीपीसीआर की टीम ने दिल्ली के कई स्कूलों का दौरा किया है। इस दौरे के दौरान स्कूलों में कई सारी खामियां देखने को मिली है। एनसीपीसीआर के मुताबिक दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले 1027 स्कूलों में से सिर्फ 203 ऐसे स्कूल हैं जहां प्रिंसिपल हैं।

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर जहां एक तरफ दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों को चुनौती दे रही है और इसके दूसरे राज्यों से बेहतर होने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर भारत सरकार के राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(NCPCR) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर दावा किया है कि दिल्ली के 80% से ज्यादा सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल या हेडमास्टर हैं ही नहीं।

NCPCR says only 203 out of 1,027 govt schools in Delhi have a headmaster or principal; seeks explanation

— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2022

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव लिखे पत्र में एनसीपीसीआर ने कहा कि उसके प्रमुख की अगुवाई वाली टीम ने दिल्ली में कई स्कूलों का दौरा किया और पाया कि आधारभूत अवसंरचना तथा कई अन्य पहलुओं में खामि

NCPCR ने उल्लेख किया कि NCT सरकार के शिक्षा विभाग के तहत कुल 1027 स्कूल आते हैं। इनमें से केवल 203 में हेड मास्टर या कार्यवाहक हेड मास्टर हैं। इसमें आगे लिखा गया है, “स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सकारात्मक सीखने का माहौल सुनिश्चित करने और समावेशी संस्कृति को विकसित करने में एक हेड मास्टर या प्रिंसिपल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हेड मास्टर या प्रिंसिपल की अनुपस्थिति का बच्चों की सुरक्षा और सलामती पर असर पड़ता है।”

NCPCR says only 203 out of 1,027 govt schools in Delhi have a headmaster or principal; seeks explanation

आयोग के प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने कहा कि प्रधानाचार्य की यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती कि स्कूल में पढ़ाई का सकारात्मक माहौल हो। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य नहीं होने से बच्चों की सुरक्षा पर विपरीत असर होता है।

NCPCR says 203 out of 1027 govt schools in Delhi functioning

without a head, seeks explanation https://t.co/XMGQu57yGa

— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) April 12, 2022

यां हैं। एनसीपीसीआर के अनुसार, शिक्षा विभाग के तहत आने वाले 1,027 स्कूलों से सिर्फ 203 ऐसे स्कूल हैं जिनमें प्रधानाचार्य या कार्यवाहक प्रधानाचार्य हैं।

आयोग के प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने कहा कि प्रधानाचार्य की यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती कि स्कूल में पढ़ाई का सकारात्मक माहौल हो। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य नहीं होने से बच्चों की सुरक्षा पर विपरीत असर होता है।

पत्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का हवाला देते हुए कहा गया है कि जिन स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों की संख्या 100 से ऊपर है, वहाँ स्कूल में पूर्णकालिक प्रिंसिपल होना चाहिए। NCPCR ने मुख्य सचिव से ऐसे पदों की रिक्तियों और शिक्षा विभाग द्वारा 19 अप्रैल तक की गई कार्रवाई के बारे में तथ्यात्मक स्थिति शेयर करने के लिए कहा है।

मुख्य सचिव को लिखे एक अन्य पत्र में, NCPCR ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने सर्वोदय कन्या विद्यालय, सब्जी मंडी, तिमारपुर, दिल्ली का दौरा किया। यहाँ उन्हें स्कूल की बिल्डिंग में स्वच्छता संबंधी कई समस्याएँ दिखी। शीर्ष निकाय ने कहा कि इस तरह की चीजों से स्कूल में गंभीर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं।

पत्र में कहा गया है, “मामले की गंभीरता को देखते हुए आपके कार्यालय से अनुरोध है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए और इस संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट इस पत्र की प्राप्ति के सात दिनों के भीतर आयोग के साथ शेयर की जाए।”

सांसद मनोज तिवारी अकेले भाजपा नेता नहीं हैं, जिन्होंने हाल ही में दिल्ली के स्कूलों में कमियों को उजागर किया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुजरात के स्कूलों पर निशाना साधा था। AAP नेताओं के हमले के बाद दिल्ली के भाजपा नेताओं ने हाल के दिनों में कई स्कूलों का दौरा किया और छात्रों एवं शिक्षकों की समस्याओं के बारे में बताते हुए वीडियो शेयर किया।

IMPORTANCE OF PRINT MEDIA IN THE DIGITAL AGE

Koral ‘Purnoor’ Chandigarh, Demokretic Front – April 13, 2022 :

            A panel discussion. School of Communication Studies, Panjab University Chandigarh. Chandigarh, April 13: The Young Communicators Club (YCC) of the School of Communication Studies (SCS), Panjab University, and the Public Relations Council of India organised a panel discussion on the ‘Importance of Print Media in the Digital Age.’. The panel consisted of Mr. Nitin Sharma, Special Correspondent at Indian Express, Ms. Neha Sharma, Special Correspondent at PTC News and Ms. Shayda Bano, Deputy Editor at Dainik Bhaskar.The event was moderated by Dr. Sumedha Singh, Chairperson, School of Communication Studies.

The event commenced with a welcome note by the Student Co-Chair, followed by a moderated session with the panelists. During the discussion, Mr. Sharma shared anecdotes from his years of experience in the industry. He also appreciated how young journalists come prepared with a diverse skillset and have knowledge about the technical aspects of the profession.

On the topic of discussion, Ms. Neha Sharma, asserted that print media and digital media go hand in hand, and that it’s a time for convergence of both. She further added that the coexistence of both would benefit the industry.

Ms. Shayda Bano , spoke about the importance of print media in today’s day and age. She said that discussions about the role of print media too often have been framed by the mindset that “print is dead”. She argued that print is still alive and flourishing.

The discussion was followed by an interactive session between the panelists and the audience. The panelists answered the questions asked by the students with delight and enthusiasm. The event concluded with the student Co-Chair of the club expressing gratitude and hoping to meet the panelists in the future.

Commemoration of Martyrs of Jallianwala Bagh Massacre

Koral ‘Purnoor’ Chandigarh, Demokretic Front – April 13, 2022 :

Department of Library & Information Science organized an event for Commemoration of Martyrs in Jallianwala Bagh Massacre. Dr. Shiv Kumar, Chairperson, initiated the event with a brief introduction and history about this day. The Jallianwala Bagh massacre took place in a public garden in Amritsar in the state of Punjab, on 13 April 1919 where local unarmed people were protesting against Rowlatt Act, which gave powers to the police to arrest any person without any reason. All the faculty members of the department presented their views on the issue of martyrs and how Britishers had still not apologized for the atrocities committed at that time by General Dyer. Due respect was given to freedom fighters especially Udham Singh who assassinated Michael O’Dywer in London. Research Scholars, students of UG and PG took part in various activities like poems and sharing their viewpoints regarding Jallianwala Bagh Massacre. The event initiated a feeling of patriotism and reverence for the martyrs who sacrificed for a better future. Main aim of organizing today’s event is to remember the sacrifices of Martyrs. Their sacrifice will never be forgotten.

Rashifal

राशिफल, 13 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

13 अप्रैल 2022:  

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 अप्रैल 2022:  

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 अप्रैल 2022 :  

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 अप्रैल 2022:  

अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 अप्रैल 2022 :

रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 अप्रैल 2022 :   

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 अप्रैल 2 2022 :   

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 अप्रैल 2022 : 

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 अप्रैल 2022 :  

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 अप्रैल 2022 : 

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 अप्रैल 2022 : 

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 अप्रैल 2022 : 

शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 13 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज श्रीविष्णु-दमनोत्सव, तथा गंडमूल 9.37 तक है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वादशी  28.50 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः मघा प्रातः तक 09.37 तक है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

योगः अतिगण्ड प्रातः काल 11.14 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.02,  सूर्यास्तः 06.42 बजे।