कांग्रेस ने सुनील जाखड़ और के वी थॉमस को थमाया गया ‘कारण बताओ नोटिस’

कॉंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की सोमवार को हुई बैठक में कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया गया। इस समिति के सदस्य सचिव और कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘कांग्रेस के संविधान के अनुसार, कारण बताओ नोटिस देने का फैसला किया गया है। (दोनों को) एक सप्ताह का समय दिया गया है। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं होगा, तो फिर समिति की बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।’’

नई दिल्ली(बिरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट – 11 अप्रैल : 

कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के आरोपों का सामना कर रहे अपने दो वरिष्ठ नेताओं सुनील जाखड़ और के. वी. थॉमस को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की सोमवार को हुई बैठक में कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया गया।

दिल्ली में ‘कांग्रेस वार रूम’ में आयोजित हुई समिति की बैठक में तारिक अनवर, जेपी अग्रवाल और अंबिका सोनी आदि वरिष्ठ नेता शामिल हुए। 

बैठक के बाद तारिक अनवर ने कहा कि हम दोनों नेताओं को नोटिस भेज रहे हैं। दोनों को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सुनील जाखड़ के कुछ बयानों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया था। वहीं, केवी थॉमस को केरल में दक्षिण पंथी दलों के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इससे पहले थॉमस ने केरल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं। तारिक अनवर ने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी सीपीआईएम ने अपनी सेमिनार में आमंत्रित किया था, लेकिन पार्टी के राज्य नेतृत्व की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद थरूर ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था। 

बता दें कि सुनील जाखड़ ने कथित तौर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अनुसूचित जाति से होने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।  यह भी याद रहे कि

दिल्ली में ‘कांग्रेस वार रूम’ में आयोजित हुई समिति की बैठक में तारिक अनवर, जेपी अग्रवाल और अंबिका सोनी आदि वरिष्ठ नेता शामिल हुए। 

बैठक के बाद तारिक अनवर ने कहा कि हम दोनों नेताओं को नोटिस भेज रहे हैं। दोनों को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सुनील जाखड़ के कुछ बयानों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया था। वहीं, केवी थॉमस को केरल में दक्षिण पंथी दलों के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इससे पहले थॉमस ने केरल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं। तारिक अनवर ने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी सीपीआईएम ने अपनी सेमिनार में आमंत्रित किया था, लेकिन पार्टी के राज्य नेतृत्व की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद थरूर ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था। 

बता दें कि सुनील जाखड़ ने कथित तौर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अनुसूचित जाति से होने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।  यह भी याद रहे कि सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। चुनाव से कुछ महीने पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफे के बाद सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री पद की रेस में माना जा रहा था, लेकिन उनके स्थान पर हाईकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी पर दांव लगाया था। वह चन्नी पर भी लगातार हमले करते हुए दिखाई दिए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में भी उन्होंने चन्नी को लेकर कहा था कि हाईकमान को यह सोचना चाहिए था कि किसे कहां रखा जाना चाहिए। उनके इस बयान को दलित विरोधी बताते हुए उन पर निशाना साधा गया था।

कांग्रेस पार्टी ने संगठन के अंदर उठने वाले अनुशासनहीनता के मामलों को संबोधित करने के लिए इस अनुशासन समिति को पुनर्गठित किया था। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 11 April 22

रॉन्ग साईड, शार्टकट वाहन चालको पर कसा शिंकजा 3213 वाहन चालकों के काटे चालान

  • शार्टकट, रॉन्ग साईड, रास्तो का उपयोग करनें वाहन चालको से सही रास्तो का उपयोग करनें हेतु की अपील

पंचकूला 11 मार्च :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालन हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा सभी स्कूलो में ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु ट्रैफिक जागरुकता पाठशाला भी आयोजित की जाती है जिसके तहत स्कूल में जाकर बच्चो तथा स्कूल बसो के ड्राईवर कण्डक्टरो को ट्रैफिक नियमों की प्रति जागरुक किया जा रहा है ।

इसके साथ एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि शहर क्षेत्र में ज्यादातर सडक दुर्घटनांएं गल्त रास्तो पर आने जाने हेतु गाडी चलाना ,अवैध पार्किंग , अवैध रास्तो पर जाना तथा सडक बीच में पार करना के कारण होती है । इसके साथ ही कहा कि ट्रैफिक पुलिस नें गल्त रास्तो पर ना जानें हेतु या ट्रैफिक सकेंत लगायें हुए है इसके बावजूद भी कोई जानबुझकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया जाता है जो ट्रैफिक पुलिस नें शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र (कालका, पिन्जोर तथा रायपुररानी ) में ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी निगरानी करते हुए गल्त रास्तो का प्रयोग करनें पर माह जनवरी 2022 से अब तक 3213 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया है इसके अलावा पुलिस द्वारा लगे सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी निगरानी की जा रही है अगर कोई किसी वाहन चालक द्वारा ट्रैफिक नियमों के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाती है ।

इस सम्बन्द में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि शार्टकट रास्तो, रॉन्ग साईड रास्तो का उपयोग ना करें । औऱ अपनी नही अपनों की तो फिक्र करें । गाडी लापरवाही से नही सावधानी से  सही रास्तो पर चलाएं और पुलिस का सहयोग करें ।

पंचकूला में करीब 18 लाख कीमत के 106 मोबाइल फोन बरामद

  • शहर में 2022 साल में गुम हुए 106 महंगे मोबाइल फोन तलाश कर लौटाए, ज्यादातर नामी ब्रांड के है मोबाइल फोन, एक-एक फोन की कीमत 10 हजार से 1 लाख रुपए तक

                        पंचकूला 11 अप्रैल :-  

पंचकूला कमिश्नरेट पुलिस की साईबर सेल टीम ने शहर में गुम हुए 106 महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए है । इन फोन की बाजार कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी गई है । इनमें ज्यादातर फोन नामी कंपनियों के है । जिनमें एक मोबाइल फोन की कीमत करीब 7 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की है ।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. नें जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार गुमशुदा मोबाईल को ढुँढकर उनके मालिकों को लौटानें हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की टीम ने इस अभियान के तहत वर्ष 2022 में अब तक 106 स्मार्ट मोबाईल फोन को ढुंढकर उनके मालिकों के हवाले किये गये और इससे पहलें भी वर्ष 2021 में  349 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों के हवाले किए गये । जब  गुम हुये मोबाईल उनके मालिको के हवाले किये गये तो मालिक अपने फोन को पाकर चेहरो पर खुशी की लहर आई और पंचकूला पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि अपनी वस्तु से हर व्यकित को प्यार होता है और आज की इस डिजिटल दुनिया में हर व्यकित का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण मोबाईल फोन है जिसको वह 5 मिन्ट के लिए अपनी आँखो से औझल नही करता औऱ आज गुम हुये मोबाईल फिर पाकर बडी खुशी मिली है ।  

इस सम्बन्ध में साईबर सैल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि घर से बाहर जाते समय मोबाईल फोन को सम्भाल कर रखें और अगर मोबाईल गुम हो जाता है तो तुरन्त मोबाइल फोन की गुमशुदगी रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाकर उसमें मौजूद सिम कार्ड को बन्द करवाए फिर उसके बाद मोबाइल फोन को ट्रैंसिग करवानें हेतु कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में सूचित करें ।  इसके साथ ही बताया कि गुम हुये मोबाइलो को ढुँढकर मालिको के हवाले करनें मे साईबर सैल की टीम की अहम भूमिका निभाई है ।

क्राईम ब्रांच नें नशीले पदार्थ चरस व हिरोईन के मामलें में 2 आरोपी काबू

  • 920  ग्राम चरस तथा 5.51 मिली ग्रांम हिरोईन की बरामद
  • दोनो आरोपियो को लिया 2-2 दिन के पुलिस रिमांड पर

                        पंचकूला 11 अप्रैल :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला अवैध नशीले पदार्थो की रोकथाम अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत नशीले पदार्थो की तस्करी की धरपकड हेतु जिला पुलिस नें ड्रगं इन्फो लाईन नम्बर 7087081100 जारी किया हुआ है जिस नम्बर के तहत नशीले पदार्थो की बारे सूचना प्राप्त करके कडी कार्यवाही की जाती है इसके अलावा कल दिनांक 10 अप्रैल को पुलिस नें 2 आरोपियो को अलग-2 नशीले पदार्थ सहित अलग-2 स्थानों से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान जीत कुमार गार्टी पुत्र जंग बहादूर वासी गाँव भुमे गोपालिका जिला रुकुम पुर्वी नेपाल हाल किरायेदार परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश तथा तरसेम कुमार पुत्र सोमनाथ मुकंदरपुर शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक *क्राईम ब्रांच सेक्टर 19* की टीम कल दिनांक 10 अप्रैल 2022 की शाम को समय करीब 6.40 पी.एम पर नजदीक शिव मन्दिर ,शिमला हाईवे टिपरा कालका पहुंचा जहा से एक व्यकित जीत कुमार घर्ति पुत्र जान बहादुर वासी गांव भुमे गाउपालिका थाना लुकुम जिला रुकुम पुर्वी नेपाल हाल गांव टिपरा थाना परमाणु जिला सोलन  को अवैध नशीला पदार्थ 920 ग्राम चरस सहित काबू किया और आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिऱफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा *क्राईम ब्रांच सेक्टर 26* की टीम नें मुखबर खास की सूचना पर तरसेम कुमार पुत्र सोम नाथ वासी गांव मुकंदपुर रायपुररानी को नशीला पदार्थ हिरोईन 5 ग्राम 51 मिलीग्राम सहित गिरफ्तार किया और गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

श्रीरामजन्म महोत्सव में घर घर से निकले ‘राम’, किया रामलीला का मंचन

जयपुर(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट – 10 अप्रैल 2022 :

वंचितों के अधिकारों के लिये कार्यकरने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर एवं इसके द्वारा संचालित निःशुल्क स्कूलों से जुडे विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतापनगर में श्रीरामनवमी के अवसर पर रामजन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 250 बच्चों ने भाग लिया।

ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के फाऊण्डर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि देश के हर बच्चे में राम जैसे पुत्र होने का भाव जागें। इसलिए इस रामनवमी महोत्सव का आयोजन “घर घर से निकले राम“ थीम पर आधारित था जिसमें अनके बच्चे भगवान राम का रूप धारण कर कार्यक्रम में पहुंचे। राम के अलावा भरत, लक्ष्मण, लव, कुश, माता कौशल्या, सुमित्रा, कैकेयी व शबरी स्वरूप में भी कई बच्चे महोत्सव में पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मर्यादापुरूषोत्तम श्रीराम के जन्म एवं उनके जीवन से जुडी कई प्रमुख लीलाओं पर लघुनाटिकाऐं प्रस्तुत कीं। उन्होंने नाटिका, नृत्य, गीत एवं कविताओं के माध्यम से श्रोताओं एवं सभी अनुयायियों को राम जैसा गुणवान, आसुरी शक्तियों को परास्त करने वाला महापुरूष और माता सीता जैसी पविव्रता बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को देखकर श्रोता अभिभूत और भावविहलित हो गये। नन्हें बालरूप राम को जब माता यसोदा, सुमित्रा और कैकेई पालने में झुलाया और बधाई का मंचन किया तो श्रोता और अतिथियों को ऐसा लगा मानो वे सभी आज रामनगरी अयोध्या में ही विराजमान हैं। शबरी की राम चरणों में अटूट श्रृद्धा भक्ति, भगवान द्वारा शबरी के झूठे बेरों को खाना और उन्हें नवधा भक्ति का ज्ञान देने की लघुनाटिका प्रस्तुत भी की। जिसमें बताया कि रामभक्ति कलियुग में समस्त कलमष क्लेश का नाश कर मानव मात्र का कल्याण करने वाली है। भगवान की लीलाओं के माध्यम से मानव मात्र को त्याग, प्रेम, मर्यादा, सदाचार, कर्तव्यनिष्ठा, सेवा, भक्ति, आज्ञापालन और गुरूमहिमा का पाठ अद्भुद पाठ पढाया। बच्चों ने रामजन्म बधाई, भरत मिलाप की नाट्य प्रस्तुति माध्यम से भ्रातप्रेम, त्यागपूर्वक राज संचालन और प्रजा की सेवा का पाठ पढाया। जो कि कलियुग में आज भी प्रासांगिक हैं। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमरनाथ जी महाराज, जयनारायण भाँवरिया, नवीनगुप्ता जी, क्षितिज सिंह, चंद्रप्रकाष खुंटेटा, मुरली माहेश्वरी ने बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ करवाया । मुख्य अतिथि महाराज अमरनाथ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि रामभक्ति सबका कल्याण करने वाली है। आज घर में राम जैसे एक नहीं अनेक पुत्रों की जरूरत बताया। विशिष्ट अतिथि श्री जयनारायण भाँवरिया ने लघुनाटिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को अगली पीढी तक पहुंचाने के लिए हर स्कूल में राम नवमी पा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायें। कार्यक्रम के अंत में रामजी की प्रसाद के रूप में बच्चों को खीर, पुडी, सब्जी एवं फलों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर ‘ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेषन’ के पंकज गंगवानी, प्रो. श्याममोहन अग्रवाल, के. के ओझा, रेखा चतुर्वेदी, चन्द्रकांत चतुर्वेदी उपिस्थत रहे। 

जब तक कश्मीर मुद्दा अनसुलझा रहेगा, तब तक शांति नहीं आएगी : महबूबा मुफ्ती

इससे पहले हाल ही में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी सरकार से पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत का अपना आह्वान दोहराते हुए कहा था कि जब तक कश्मीर मुद्दा अनसुलझा रहेगा, तब तक शांति नहीं आएगी। महबूबा मुफ्ती ने लोगों से अगले विधानसभा चुनावों में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन के घटकों को वोट करने का आह्वान किया था, जिससे बीजेपी के सत्ता हासिल करने के प्रयास को विफल किया जा सके।

नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

 जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान को लेकर बयान दिया है। महबूबा मुफ्ती अक्सर पाकिस्तान को लेकर सहानुभूति वाले बयान के लिए जानी जाती हैं। हालांकि उन्होंने इस बार पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर संयमित बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है और हम चाहते हैं कि वहां लोकतंत्र फले फूले। उन्होंने कहा कि मेरी चाहत है कि पड़ोसी मुल्कों में भी डेमोक्रेसी मजबूत हो।  श्रीनगर से एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं महबूबा मुफ्ती से जब पाकिस्तान के राजनीतिक संकट पर पूछा गया तो उन्होंने यह बात कही।

इससे पहले हाल ही में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी सरकार से पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत का अपना आह्वान दोहराते हुए कहा था कि जब तक कश्मीर मुद्दा अनसुलझा रहेगा, तब तक शांति नहीं आएगी। महबूबा मुफ्ती ने लोगों से अगले विधानसभा चुनावों में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (PAGD) के घटकों को वोट करने का आह्वान किया था, जिससे बीजेपी के सत्ता हासिल करने के प्रयास को विफल किया जा सके। मालूम हो कि पीएजीडी नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित कई पार्टियों का एक गठबंधन है।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने साथ ही कहा था कि कश्मीर पिछले 70 सालों से समाधान का इंतजार कर रहा है। जब तक कश्मीर मुद्दा हल नहीं हो जाता, तब तक इस क्षेत्र में शांति नहीं होगी और इसके लिए पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत जरूरी है। वहीं, कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में, पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी लोगों का ध्रुवीकरण करने के इरादे से इसे बढ़ावा दे रही है। इसके बजाय, पिछले 8 वर्षों में पंडितों के पुनर्वास के लिए बीजेपी का प्रयास बेहतर होता

शहबाज शरीफ भारत से अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन शहबाज शरीफ पाकिस्तान के बाकी नेताओं की तरह ही चीन के कदमों में बिछे नजर आए

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता इस समय चरम पर है। विपक्षी दलों की कोशिश रंग लाई और इमरान खान को लाख कोशिशों के बावजूद कुर्सी खाली करनी पड़ी। पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि कोई भी प्रधानमंत्री अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। इस बीच प्रधानमंत्री पद के भावी उम्मीदवार शाहबाज शरीफ ने भारत के साथ शांति के मुद्दे पर बात की है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ शांति तभी संभव जब कश्मीर पर भी बात होगी। जबकि भारत लगातार यह कहता रहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है, जिसमें न तो पाकिस्तान को बोलने की जरूरत है और न ही किसी अन्य देश को। शहबाज शरीफ पाकिस्तान के बाकी नेताओं की तरह ही चीन के कदमों में बिछे नजर आए। शरीफ ने कहा- चीन पाकिस्तान का सुख-दुख का साथी है और उसने हर बार पाकिस्तान का साथ दिया है। इतना ही नहीं, शहबाज शरीफ ने कहा कि कोई कुछ भी कर ले लेकिन चीन से हमारी दोस्ती नहीं छीन सकता और ये दोस्ती कयामत तक रहेगी।

  • शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनते कश्मीर राग अलापा
  • पीएम मोदी से साथ मिलकर कश्मीर मुद्दा हल करने की अपील की
  • गीदड़भभकी देते हुए पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण का दौर याद किया

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :  

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज़ शरीफ ने पहले ही भाषण में कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि घाटी में लोगों का ‘खून बह’ रहा है और पाकिस्तान उन्हें ‘कूटनीतिक और नैतिक समर्थन’ देने के साथ-साथ हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह मुद्दा उठाएगा। इमरान खान का स्थान लेने वाले 70 वर्षीय नेता ने कहा कि वह भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना इसे हासिल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी पसंद की बात नहीं है, यह ऐसी चीज है जिसके साथ ‘हमें रहना है’ और बदकिस्मती से भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते शुरू से ही अच्छे नहीं रहे।

शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के साथ हम अच्छे तालुक्कात चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे को हल किए बिना शांति कायम नहीं रह सकती। उन्होंने ऐलान किया कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतराष्ट्रीय स्तर पर उठाएगा। उन्होंने घमंड के टोल में कहा कि हम पीएम मोदी को मशविरा देते हैं कि दोनों देशों में अवाम गरीबी, बेरोजगारी, दवाई समेत तमाम तकलीफों का सामना कर रही है। आएं हम कश्मीर मसला एक साथ मिलकर खत्म करें। लोगों को रोजगार दें, गुरबत दूर करें और खुशहाली लेकर आए।

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के बाकी नेताओं की तरह ही चीन के कदमों में बिछे नजर आए। शरीफ ने कहा- चीन पाकिस्तान का सुख-दुख का साथी है और उसने हर बार पाकिस्तान का साथ दिया है। इतना ही नहीं, शहबाज शरीफ ने कहा कि कोई कुछ भी कर ले लेकिन चीन से हमारी दोस्ती नहीं छीन सकता और ये दोस्ती कयामत तक रहेगी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि हम शी जिनपिंग के शुक्रगुजार हैं और हम CPEC पर और तेजी के साथ काम करेंगे। 

“नई कृषि नीति लाओ वरना हम सत्ता से हटा देंगे” : चंद्रशेखर राव

कड़े लहजे में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यह बात तक कह दी कि, “अगर मोदी में हिम्मत है, तो वह मुझे गिरफ्तार करें। जो भी इनके खिलाफ बोलता है, उनके खिलाफ ये सीबीआई और ईडी लगा देते हैं, इनकी पार्टी में सब हरिश्चन्द्र हैं। हाथ जोड़कर मैं पीएम और केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से कहता हूं कि, कृपया हमारा अनाज खरीद लें। मैं आपको 24 घंटे देता हूं, उसके बाद, हम अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।” किसानों और कृषि के मुद्दे को लेकर आज सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने केंद्र की मोदी सरकार को खुली चुनौती दी है। “नई कृषि नीति लाओ वरना हम सत्ता से हटा देंगे।”

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट : 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष चंद्रेशखर राव ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने यह चुनौती केंद्र सरकार की धान खरीद नीति के खिलाफ दी है. पिछले कुछ समय से चंद्रशेखर राव लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साथ रहे हैं और अब उन्होंने सरकार को सीधे सीधे चेतावनी दे डाली है। सीएम ने केंद्र सरकार से कहा कि जल्द से जल्द नई कृषि नीति लाओ नहीं तो हम सत्ता से हटा देंगे और इसकी ताकत है हमारे पास।

मुख्यमंत्री राव ने धान खरीद पर राज्य की मांग का जवाब देने के लिए केंद्र को 24 घंटे का समय दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर विरोध तेज किया जाएगा। राव ने कहा, “क्या धान उगाना तेलंगाना के किसानों की गलती है? मैंने पीएम मोदी को चेतावनी दी है कि आप किसानों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। भारतीय इतिहास गवाह है कि जहां भी किसान रोते हैं, सरकार सत्ता खो देती है। कोई भी स्थायी नहीं है… सत्ता में होने पर किसानों के साथ गलत व्यवहार न करें।”

‘एक देश में एक खरीद नीति की जरूरत’ TRS एमएलसी कविता ने कहा, “तेलंगाना की मांग है कि एक खरीद नीति रहे। एक देश में एक खरीद नीति होनी चाहिए। पहले छत्तीसगढ़ से भी ये मांग आई थी। किसान की मदद की जाए न कि किसान को बर्बाद किया जाए। राकेश टिकैत भी यहां पहुंचे हैं, उन्होंने कृषि मुद्दों पर केसीआर के साथ बातचीत की है।

तेलंगाना सरकार के सांसदों, एमएलसी, विधायकों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिल्ली में धान खरीद नीति के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया। टीआरएस नेताओं ने आरोप लगाया कि ‘केंद्र की नीति तेलंगाना के किसानों के प्रति भेदभावपूर्ण’ है। उन्होंने कहा कि हम धान के लिए एक समान खरीद नीति की मांग करते हैं। 

chandramohan

मोदी सरकार घोषणाओं की सरकार है – चन्द्रमोहन

कोरल पुरनूर,पंचकूला, डेमोक्रैटिक फ्रंट –  11 अप्रैल :

मोदी सरकार घोषणाओं की सरकार है। चन्द्रमोहन ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का अप्रैल महीने का देशवासियों को उपहार यही है कि देश पर रु.1,56,433 करोड़ का बोझ लाद दिया गया है।

मोदी सरकार द्वारा 1 अप्रैल से भारत की जनता पर लादी गई क्रूर, भारी और कमरतोड़ ‘मूल्य वृद्धि’ ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है।हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने पंचकूला में विजय बंसल,शशि शर्मा,—— आदि के साथ प्रेस वार्ता करके केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।चंद्रमोहन ने कहा कि ‘‘महंगाई’’ हर व्यक्ति की रोजी-रोटी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।‘‘

महंगाई’’ हर परिवार के जीवन व आजीविका पर हमला बोल रही है।‘‘महंगाई’’ हर नागरिक के जीवन का अभिशाप बन गई है।लेकिन ‘‘महंगाई’’ इस सरकार का एक ‘‘दैनिक कार्यक्रम’’ भी बन गई है, जिसका जश्न भाजपा और मोदी सरकार द्वारा देश के नागरिकों का उपहास करने के लिए मनाया जा रहा है।

क्योंकि ‘‘मोदी है तो यही मुमकिन है’’।चंद्रमोहन का कहना है कि जब वह प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तब हरियाणा तरक्की की राह पर आगे बढ़ा,पूरे देश में प्रति व्यक्ति आय में दूसरे स्थान पर आया जब भाजपा शासन में आई तब से अब तक भाजपा हरियाणा को आगे लाने में कोई ठोस कार्य नहीं कर पाई और अब हरियाणा को 5वे स्थान पर ला खड़ा किया।इसके साथ ही कोई नया निवेश नहीं आया जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके अपितु विनिवेश बढ़ाकर युवाओं को बेरोजगार कर दिया।

भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहन के सहयोग से ग्राम घराञ्चों में सेवा केंद्र के पास गुरु घर में सेवा केंद्र मूलजम संघ की बैठक हुई।

  • कर्मचारियों के संघर्ष में किसान यूनियन देगा पूरा सहयोग : मंजीत सिंह घरांचो
  • सेवा केंद्र के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि और सेवाओं का नियमितीकरण – पवित्र प्रतिष्ठा


विजय गर्ग,भवानीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 11 अप्रैल :


पंजाब में सप्ताह में सातों दिन सेवा केंद्र खोले जाने के विरोध में अब राज्य में सत्ता में आम आदमी पार्टी (आआपा ) की सरकार सेवा केंद्र मूलजम संघ संगरूर मैदान के सामने आ गई है। वेतन।
सेवा केंद्र मूलजम यूनियन
के इस फैसले को भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्रहन) ने समर्थन दिया है। पास के गांव घराछों में पवित्र सिंह सुनाम के संरक्षण में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रा और सेवा केंद्र मूलजम यूनियन के बीच संगठन के संरक्षण में बैठक हुई।घर से उपाध्यक्ष हरजीत सिंह महिला प्रेस सचिव हरजिंदर सिंह घराच सलाहकार राघवीर सिंह घारच ने भाग लिया। बैठक के दौरान सेवा केन्द्र के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें एक कंपनी द्वारा सेवा केन्द्रों में काम कराया जा रहा है जिसके तहत उन्हें पिछले 6 साल से केवल 8-9 हजार रुपये के मामूली वेतन पर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से संबंधित कंपनियों को प्रति आपरेटर 22500 रुपये से अधिक प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन अल्प वेतन देकर उनके कर्मचारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

भारतीय किसान संघ एकता उग्राहन की ओर से विशेष रूप से उपस्थित प्रखंड भवानीगढ़ के नेता ने सेवा केंद्र के कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर सेवा केंद्र के कर्मचारियों को अपना पूरा सहयोग देंगे और भविष्य के किसी भी संघर्ष में पूरा सहयोग देंगे. संगठन के नेता ने कहा कि ये कारपोरेट घराने पंजाब के युवाओं को मातम की तरह खा रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कंपनियों और जिला प्रशासन को नसीहत भी दी कि अगर संघर्षरत सेवा केंद्र कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो किसान यूनियन एकता उग्रा आंदोलनकारियों को अपने फैसले के अनुसार समर्थन देगी. सेवा केंद्र कर्मचारी संघ ने कंपनियों और विभाग को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर रविवार को सेवा केंद्र खोलने और वेतन वृद्धि पर कार्रवाई करने के अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो वे संघर्ष करने को मजबूर होंगे. दमनजीत सिंह सोढ़ी, जिलाध्यक्ष करनैल सिंह कन्नू, मुख्य प्रवक्ता गुरसेवक सिंह मूनक, जगसीर सिंह दिर्बा, गुरदीप कौशल, गौरवदीप सिंह, बलजिंदर सिंह मांझी, रमनप्रीत कौर चन्नो, इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह भलवां, हरदीप सिंह सांघेरी, अवतार भी उपस्थित थे।सिंह अकबरपुर, अमन दिर्बा, मनदीप देओल अमरगढ़, अनिल कुमार धुरी सहित अन्य उपस्थित थे।

बीते 9 माह के दौरान करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ बरामद, 356 अभियोग दर्ज कर 611 नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजा ।

  •  नशे  के खिलाफ अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा मेडिकल नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी:- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ।
  •  नशा तस्करों के खिलाफ सख्त हुई सिरसा पुलिस,नशे के सौदागरों का पुलिस की नजरों से बच पाना नामुमकिन :- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 11 अप्रैल :

जिला सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने नशे पर पुर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर सिरसा जिला में ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत की हुई है।

सिरसा जिला में ऑपरेशन क्लीन के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पीत जैन के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम ऑपरेशन क्लीन  देश और प्रदेश में काफी चर्चा में रही है । उनके द्वारा चलाई गई इस मुहिम को अन्य राज्यों की पुलिस भी अपना कर नशे जैसी सामाजिक बुराई पर काबू पाने में काफी हद तक कामयामब रही है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई । जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ जंहा सामाजिक आंदोलन की जरुरत है वहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि लगभग प्रत्येक आपराधिक वारदात के साथ नशे का कंनेक्सन जुड़ा होता है । इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह नष्ट होना जरुरी है ।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस ने बीते 9 माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 356 अभियोग दर्ज किए हैं और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 611 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान 4 किलो 763 ग्राम हेरोइन, 38 किलो 169 ग्राम अफीम, 3279 किलो 788 ग्राम चूरापोस्त, 63 किलो 99 ग्राम गांजा तथा करीब 57 हजार 363 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए है ।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने 9 माह पूर्व 13 जुलाई को जिला पुलिस अधीक्षक सिरसा का कार्यभार संभाला था । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ “आपरेशन क्लीन” अभियान चलाए हुए हैं जिसके तहत नशा तस्करों पर पूरी तरह शिंकजा कसा जा रहा है,वहीं नशे के खिलाफ सेमिनार व गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस  मुहिम “आपरेशन क्लीन” को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 जारी किए गए है जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है । इसके अलावा एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140-22600  पर भी व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती हैं । उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दें सकता है । सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस अभियान में जिला पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि इस अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाया जा सकें । उन्होंने कहा कि युवा देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा,खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में अगर इसी तरह आमजन का सहयोग मिलता रहा तो और भी बेहतर परिणाम सामने आएगें।

उन्होने आमजन से अपील की अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित है तो उसे नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें। अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने नशे के खतरे से लड़ने के लिए प्रवर्तन और जागरूकता के बहु-आयामी दृष्टिकोण के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समाज को नशामुक्त करने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं। हमने नशे के खिलाफ एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया जिसके परिणामस्वरूप इतनी भारी मात्रा में मादक पदार्थों को जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि जिला एंटी नारकोटिक्स सेल,सीआईए और स्पेशल टास्क फोर्स समेत हमारी फील्ड इकाइयों ने जिला भर में तस्करी कर आने वाले लगभग सभी प्रकार के मादक पदार्थों की संभावित आपूर्ति को नष्ट कर दिया।

सिरसा जिला को नशा मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है । मादक पदार्थ अधिनियम के तहत सबसे अधिक 356 मामले सिरसा में दर्ज किए गए है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि नशा तस्करों की संपत्ति भी अटैच की जा रही है । मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करने के अतिरिक्त,ड्रग तस्करी के जाल पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों को भी जब्त करने की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने लोगों विशेषकर युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए मादक पदार्थ तस्करों व इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा । नशे  के खिलाफ अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा मेडिकल नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी इसके साथ-साथ युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों और समाज पर उनके समग्र प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं ।

बालकुंज के बच्चों के साथ सभी को खुशियां सांझी करनी चाहिए,,, निश्चल चौधरी

कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
भाजपा के युवा नेता व शिक्षा मंत्री के सुपुत्र निश्चल चौधरी ने छछरौली बालकुंज में गरीब व बेसहारा बच्चों के बीच केक काटकर व पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने काफी समय बच्चों के बीच गुजारा और अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने इस मौके पर बालकुंज में पेड लगाकर बालकुंज में मौजूद बच्चों को अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाने के लिए कहा। इस दौरान बालकुंज के बच्चों व स्टाफ के बीच केक काटकर सभी बच्चों को अपने हाथों से केक वितरित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी खुशियां जैसे कि हर साल हम जन्मदिन मनाते हैं तो इस तरह के कार्यक्रम बालकुंज वृद्धाश्रम आदि मे मनाना चाहिए। ऐसी जगह पर आप अपनी खुशीयां सांझी करते हैं तो मन को एक अलग ही तरह का सुकून मिलता है। उन्होंने बताया कि मेरे जन्मदिन पर पूरा परिवार पौधारोपण करता है। हमें भी अपने जीवन में यह प्रण करना है कि अपने जन्मदिन पर पौधारोपण जरूर करें। इस मौके पर बालकुंज अधीक्षक मोना चौहान, अनुज वन रक्षक, योगेश वनरक्षक आदि मौजूद रहे।