नवजोत सिंह सिद्धू को झटका, अमरिंदर सिंह राजा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया

चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में परिवहन मंत्री रहे अमरिंदर सिंह राजा पार्टी के तेजतर्रार युवा नेता माने जाते हैं। वह भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बाजवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। कुछ सप्ताह पहले तक राज्यसभा सदस्य रहे बाजवा पंजाब की कादियान विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोरेटिक फ्रंट :

कांग्रेस ने शनिवार को पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री अमरिंदर सिंह राजा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का अध्यक्ष और प्रताप सिंह बाजवा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत भूषण आशु को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, राजकुमार छब्बेवाल को विधायक दल का उप नेता बनाया गया है.

दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से पार्टी प्रदेश प्रमुख का पद खाली चल रहा था। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने पीसीसी चीफ के लिए अमरिंदर सिंह बरार के नाम पर मुहर लगा दी है।

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को आम आदमी पार्टी से करारी शिकस्त मिली थी। भगवंत मान के नेतृत्व में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस पार्टी को महज 18 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। यहां तक कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे।

पानी और पब्लिक टॉयलेट न होने से परेशान हो रहे सफाई कर्मचारी 

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

सेक्टर-45 के सहज सफाई केंद्र में काम करने वाले कर्मचारी पीने के पानी और पब्लिक टॉयलेट न होने से काफी परेशान हो रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पुरुष कर्मियों को तो इतनी दिक्कत नहीं आती, लेकिन उनके साथ कई महिलाएं भी काम करती हैं। जिनके लिए यहां आसपास कोई टॉयलेट नहीं बनाया गया है। इसके अलावा यहां पीने के पानी का भी कोई इंतजाम नहीं है। जबकि दिनों दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। शनिवार को कई कर्मचारी यहां इकट्‌ठा हुए और उन्होंने नगर निगम के समक्ष अपनी मांग उठाई। इस मौके पर  मोनू, रामदेव, मंदीप, सन्नी शाह, अंकित शाह व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कर्मचारियों का कहना है कि यहां शेड भी बनना चाहिए, क्योंकि अकसर बरसात के दिनों में कूड़ा गीला हो जाता है जिसे फिर इकट्‌ठा करना काफी मुश्किल होता है। इसलिए उन्होंने यहां शेड बनाने की भी मांग की है।

होम्योपैथी में क्यों दी जाती है मीठी गोली, जानें सबकुछ – डॉ एच के खरबंदा पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

Dr H K kharbanda

10 अप्रैल को वर्ल्ड होम्योपैथी डे पर विशेष: भारत इसमें वर्ल्ड लीडर बना हुआ है। यहां होम्योपथी डॉक्टर की संख्या ज्यादा है तो होम्योपथी पर भरोसा करने वाले लोग भी ज्यादा हैं।
होम्योपथी से तो सभी परिचित हैं, लेकिन सवाल यह है कि हम होम्योपथी को जानते कितना हैं? कहीं हमारी जानकारी सुनी-सुनाई बातों पर तो आधारित नहीं? एक मरीज के रूप में होम्योपथी की खासियतों और सीमाओं के बारे में जानना जरूरी है।

होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की शुरुआत 1796 में सैमुअल हैनीमैन द्वारा जर्मनी से हुई। आज यह अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी में काफी मशहूर है, लेकिन भारत इसमें वर्ल्ड लीडर बना हुआ है। यहां होम्योपथी डॉक्टर की संख्या ज्यादा है तो होम्योपथी पर भरोसा करने वाले लोग भी ज्यादा हैं। भारत सरकार भी अब इस चिकित्सा पद्धति पर काफी ध्यान दे रही है। इसे भी आयुष मंत्रालय के अंतर्गत जगह दी गई है।

एलोपैथी और आयुर्वेद की तरह होम्योपैथ भी एक चिकित्सा पद्धति है। इसमें एलोपैथी की तरह दवाओं का एक्सपेरिमेंट जानवरों पर नहीं होता। इसे सीधे इंसानों पर ही टेस्ट किया जाता है। होम्योपैथिक दवाइयां एलोपथी की तुलना में काफी सुरक्षित मानी जाती हैं।
क्या इसके भी साइड इफेक्ट्स हैं?होम्योपथी के साइड इफेक्ट्स काफी कम होते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी को बुखार की दवाई दी गई और उस व्यक्ति को लूज मोशन, उल्टी या स्किन पर ऐलर्जी हो हो जाए। दरअसल, ये परेशानी साइड इफेक्ट की वजह से नहीं है। ये होम्योपथी के इलाज का हिस्सा है, लेकिन लोग इसे साइड इफेक्ट समझ लेते हैं। इस प्रक्रिया को ‘हीलिंग काइसिस’ कहते हैं जिसके द्वारा शरीर के जहरीले तत्व बाहर निकलते हैं।

क्या होम्योपथी में इलाज काफी धीमा होता है?80 फीसदी मामलों में लोग होम्योपैथ के पास तब पहुंचते हैं जब एलोपैथी या आयुर्वेद से इलाज कराकर थक चुके होते हैं। कई बार तो 15 से 20 साल से इंसुलिन लेने वाले शुगर के पेशंट थक-हारकर होम्योपैथ के पास पहुंचते हैं। ऐसे मामलों में इलाज में वक्त लग सकता है।

कैसे होता है इलाज?इसमें मरीज की हिस्ट्री काफी मायने रखती है। अगर किसी की बीमारी पुरानी है तो डॉक्टर उससे पूरी हिस्ट्री पूछता है। मरीज क्या सोचता है, वह किस तरह के सपने देखता है जैसे सवाल भी पूछे जाते हैं। ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के बाद ही मरीज का इलाज शुरू होता है।

किन बीमारियों में सबसे अच्छी
इलाज लगभग सभी बीमारियों का है। पुरानी और असाध्य बीमारियों के लिए सबसे अच्छा इलाज माना जाता है इसे। असाध्य बीमारियां वे होती हैं जो एलोपैथ से इलाज के बाद भी बार-बार आ जाती हैं, लेकिन माना जाता है कि होम्योपथी उन्हें जड़ से खत्म कर ली है, मसलन ऐलर्जी (स्किन), एग्जिमा, अस्थमा, कोलाइटिस, माइग्रेन आदि।
किन बीमारियों में कम कारगर?होम्योपथी कैंसर में आराम दे सकती है। हां, पूरी तरह ठीक करना मुश्किल है। शुगर, बीपी, थाइरॉइड आदि के नए मामलों में यह ज्यादा कारगर है। अगर किसी मर्ज का पुराना केस है तो पूरी तरह ठीक करने में देरी होती है।
इसके इलाज के लिए कोई डॉक्टर सफेद मीठी गोलियां देता है तो कोई लिक्विड। ऐसा क्यों?होम्योपथी हमेशा से ही मिनिमम डोज के सिद्धांत पर काम करती है। इसमें कोशिश की जाती है कि दवा कम से कम दी जाए। इसलिए ज्यादातर डॉक्टर दवा को मीठी गोली में भिगोकर देते हैं क्योंकि सीधे लिक्विड देने पर मुंह में इसकी मात्रा ज्यादा भी चली जाती है। इससे सही इलाज में रुकावट पड़ती है।

क्या होम्योपथी में दवा सुंघाकर भी इलाज किया जाता है?हां, कुछ दवाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें मरीज को सिर्फ सूंघने के लिए कहा जाता है। मसलन, साइनुसाइटिस और नाक में गांठ की समस्या होने पर डॉक्टर ऐसे ही इलाज करते हैं।

अगर किसी को 5 बीमारियां हैं तो क्या उसे 5 तरह की दवा दी जाएगी?

ऐसा बिलकुल भी नहीं है। एलोपैथ की तरह इसमें 5 अलग-अलग बीमारियों के लिए 5 तरह की दवा नहीं दी जाती है। होम्योपैथ डॉक्टर 5 बीमारियों के लिए एक ही दवा देता है।
इलाज के दौरान लहसुन-प्याज न खाएं?10-15 साल पहले होम्योपथी दवाई लिखने के बाद डॉक्टर यह ताकीद जरूर करते थे कि लहसुन, प्याज जैसी चीजें नहीं खाना है, क्योंकि माना जाता था कि इनकी गंध से दवाई का असर कम हो जाएगा। लेकिन नए शोधों ने इस तरह की सोच को बदल दिया है। अब डॉक्टर इन चीजों को खाने की मनाही नहीं करते। अब इंसानी शरीर प्याज, लहसुन आदि के लिए नया नहीं रहा।

तो इस चिकित्सा पद्धति से इलाज कराते हुए कोई परहेज नहीं है?होम्योपथी की दवा खाने के दौरान जिस एक चीज की सख्त मनाही होती है वह है कॉफी। दरअसल, कॉफी में कैफीन होती है। कैफीन होम्योपथी दवा के असर को काफी कम कर देती है। कुछ डॉक्टर डीयो और परफ्यूम भी लगाने से मना करते हैं। माना जाता है कि इनकी खुशबू से भी दवा का असर कम हो जाता है।

एक होम्योपैथिक डॉक्टर की डिग्री क्या होनी चाहिए?होम्योपथी में इलाज करने के लिए साढे पांच साल की BHMS की डिग्री जरूरी है। यह एलोपैथ की MBBS की डिग्री के बराबर है। इसके अलावा डॉक्टर के पास अगर MD (3 साल) की डिग्री हो तो सोने पर सुहागा है। एमडी के कई ब्रांचेज हैं, मसलन मटीरिया मेडिका (दवाओं के बारे में), साइकाइट्री (मरीज की मानसिक स्थिति को समझना), रिपोर्टरी (दवाई ढूंढने का तरीका)। DHMS यानी डिप्लोमा वाले, जिन्होंने 1980 से पहले िडग्री ली है, प्रैक्टिस कर सकते हैं।

हां, होता है। एक केंद्रीय स्तर पर और दूसरा राज्य स्तर पर। इन दोनों जगहों पर डॉक्टरों को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। केंद्र में CCRH (Central Council for Research in Homeopathy) में सभी डॉक्टरों को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इसकी साइट www.ccrhindia.nic.in पर जाकर किसी खास डॉक्टर से संबंधित जानकारी RTI के द्वारा मांग सकते हैं। यह वेबसाइट आयुष मंत्रालय की साइट www.ayush.gov.in से सीधा लिंक्ड है। इनके अलावा जिस राज्य में होम्योपैथ प्रैक्टिस करता है, उसी राज्य की कौंसिल में भी रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
कई होम्योपैथ डॉक्टर ऐलोपैथिक दवाई भी देते हैं, ऐसा क्यों है?कोई भी होम्योपैथ एलोपैथी की दवाई नहीं दे सकता। कानूनी रूप से गलत है।

क्या प्लास्टिक या शीशे की डिब्बी से फर्क पड़ता है?साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता। हां, होम्योपथी की दवाएं कांच की बोतल में देना ही बेहतर है। अगर उस पर कॉर्क लगा हो तो और भी अच्छा। दरअसल, होम्योपथी की दवाओं में कुछ मात्रा में अल्कोहल का उपयोग किया जाता है। अल्कोहल प्लास्टिक से रिऐक्शन कर सकता है। वैसे, आजकल प्लास्टिक बॉटल की क्वॉलिटी भी अच्छी होती है। इसलिए प्लास्टिक का इस्तेमाल भी कई डॉक्टर दवाई देने के लिए करते हैं। दरअसल, कांच की बॉटल को साथ में ले जाना करना मुश्किल होता है। इसके टूटने का खतरा बना रहता है।

क्या एलोपथी और होम्योपथी की दवाई एक साथ ले सकते हैं?हां, जरूर ले सकते हैं, लेकिन यह समझना मुश्किल हो जाता है कि बीमारी ठीक किसकी वजह से हुई है।

कहां की बनी हुई दवाइयां बेहतर हैं?

होम्योपथी की दवाई के उत्पादन और गुणवत्ता के मामले में जर्मनी पूरी दुनिया में आगे है। इंडिया में होम्योपथी की डिमांड को देखते कुछ जर्मन कंपनियों ने यहां भी अपने सेंटर शुरू किए हैं। कई भारतीय कंपनियां भी अच्छी दवाएं बना रही हैं।

क्या है होम्योपथी की सीमा?- अगर किसी शख्स में किसी विटामिन या मिनरल की कमी हो जाती है तो होम्योपथी में उनके लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं। मसलन, किसी को आयरन की कमी की वजह से एनीमिया हो गया है तो इस मामले में होम्योपथी की एक सीमा है।

  • मर्जेंसी की स्थिति में यह काम नहीं करती। अगर किसी का एक्सिडेंट हुआ है या हार्ट अटैक आया है तो एलोपैथी ही बेहतर ऑप्शन है। हां, जब इमर्जेंसी की स्थिति खत्म हो जाए, फिर स्थायी इलाज के लिए होम्योपथी को शामिल कर सकते हैं।
  • हर शख्स के ऊपर होम्योपथी अलग-अलग तरीके से काम करती है। ऐसा नहीं है कि एक दवाई अगर एक पर काम कर गई तो वही दवाई दूसरे पर भी काम करेगी। साथ ही, इसका असर भी अलग-अलग व्यक्तियों पर अलग-अलग होता है। इसलिए लंबे समय से होम्योपथी की दवाओं के उपयोग से फायदा न हो तो एलोपैथी, आयुर्वेद या नेचुरोपैथी को देखना चाहिए।
  • मरीज की वर्तमान स्थिति से ज्यादा इतिहास खंगालने में यकीन करती है यह पद्धति। अगर किसी वजह से किसी की पूर्व की समस्याओं या इतिहास पता न हो तो होम्योपथी से इलाज कराना मुश्किल हो जाता है।

चंडीगढ़ में ‘जूनी- द लास्ट प्रेयर’ रिलीज, फिल्म इंडस्ट्री और मनोरंजन जगत के लोगों लोगों ने फिल्म को सराहा


कोरल, चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

मौका था जूनी द लास्ट प्रेयर फिल्म की रिलीज का। जगह थी यही आपके नजदीकी चंडीगढ़ के एलांटे मॉल, वक्त था शाम के 6 बजे। फिल्म इंडस्ट्री और मनोरंजन जगत के लोगों के बीच फिल्म जूनी द लास्ट प्रेयर को रिलीज किया गया। इसी के साथ देश भर के पीवीआर मॉल में जूनी फिल्म को रिलीज किया जा चुका है। फिल्म को देखकर निकलने वाली पब्लिक का मिला जुला रिस्पांस देखने को मिल रहा है।  

काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई जूनी द लास्ट प्रेयर का धमाकेदार प्रीमियर चंडीगढ़ में रिलीज किया गया। फिल्म के आखिरी सीन तक आते-आते लोगों के चेहरों पर फिल्म के क्लाइमेक्स का असर दिखाई देने लगा और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लोगों फिल्म को अपना भरपूर समर्थन दिया।  

फिल्म देखकर निकली पब्लिक पार्किंग प्लेस में भी फिल्म की ही चर्चाएं करती नजर आई। फिल्म के निर्देशक अनुराग शर्मा ने फिल्म को मिल रही सराहना के लिए आभार जताया है। फिल्म के प्रीमियर शोर पर पहुंचे फिल्म इंडस्ट्री और मनोरंजन जगत के लोगों ने भी फिल्म की तारीफ की। अभिनय और निर्देशन जगत में पहली बार उतरे अनुराग शर्मा के इस पहले प्रयास को देखते हुए उनके लंबे कैरियर के कयास लगाए जा रहे हैं। 

कुछ जगह पर फिल्म की गति धीमी हो गई है। भगवान के साथ संवाद और खुद में भगवान तलाशने की जद्दोजहद में अभिनेता के तौर पर अनुराग शर्मा ने खुद को साबित किया है। मगर सहायक कलाकारों के तौर पर कमीं खलती है। मगर इंटरवल के बाद फिल्म रफ्तार पकड़ने लगती है। बाकी की कमीं स्टोरी लाइन ने पूरी कर दी है। आखिरी सीन तक आते-आते दर्शकों को समझ ही नहीं आता कि कहानी किस ओर जा रही है और रोमांच बना रहता है। दर्शकों का ये सस्पेंस क्लाइमेक्स में जाकर खुलता है और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ फिल्म में कुछ जगहों पर जय श्री राम के जयकारे भी सुनने को मिले। 

मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुराग शर्मा दर्शकों के इस प्यार को देखकर गदगद हैं। वहीं मनीषा राठौर, लावनिका शर्मा और सुचिन्त सिधू ने भी फिल्म को देश भर में मिल रहे शानदार रिस्पांस के लिए लोगों का आभार जताया है। फिल्म की पीआर संभाल रहे सोनू त्यागी बताते हैं कि पूरे देश भर में फिल्म देखकर निकलने वाले दर्शकों की एक जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फिल्म का कथानक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। पूरे देश के सभी पीवीआर सिनेमा घरों में फिल्म के ऊपर शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

सेवा भारती ने किया 308 कन्याओं का पूजन

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

श्री दुर्गाष्टमी के अवसर पर सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने अपने प्रकल्प में 300 कन्याओं का पूजन किया। सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडे ने बताया इस मौके पर सती माता मंदिर कझेड़ी में सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री जय देव, विनय जोशी व आचार्य मुनीश्वर दत्त तिवारी, संजय कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन में संस्था के प्रधान गिरधारी लाल जिंदल व वेद मरवाहा, शीतला माता मंदिर बुडैल में रमेश बंसल, श्रीमती सुनीता भट्ट व डॉक्टर अरुण वर्मा, शिव मंदिर बुडैल में सुनील दत्त भारद्वाज व अमरचंद भारद्वाज , फैदा गांव में राकेश सेठी, सेक्टर 24 बाल्मीकि मंदिर में प्रदीप गोयल ने कन्या पूजन किया। नरेन्द्र पांडे ने बताया कि छह स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 308 कन्याओं का पूजन तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मधु  बत्रा, रेशमा भंडारी,  चंपा देवी, भारती व गुरमीत कौर ने भी पूरा सहयोग दिया। 

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने अरुण सूद के समक्ष रियल एस्टेट से जुडी समस्याओं को प्रभावशाली ढंग से उठायासूद ने इन समस्याओं को जायज बताते हुए जल्द हल कराने का आश्वासन दिया

चण्डीगढ़ प्रवाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट : 

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक आज सीआईआई, से. 31 में एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें भाजपा के स्थानीय अध्यक्ष अरूण सूद मुख्य अतिथि के तौर पधारे। बैठक में कमल गुप्ता के साथ-साथ चीफ स्पोक्सपर्सन विक्रम चोपड़ा, वाईस चेयरमैन सुनील खेतरपाल व चीफ लीगल एडवाइज़र सुभाष शर्मा आदि ने भी जोरदार तरीके से अपार्टमेंट एक्ट, लीज होल्ड प्रॉपर्टी की ट्रांसफर, ऑफ लाइन केसों की निपटान, फ्री होल्ड प्रॉपर्टी के मामलों में एनओसी को जारी करने, बिल्डिंग वायोलेशन एवं मिसयूज आदि को लेकर अपनी मुख्य मांगे व समस्याएं अरुण सूद के समक्ष उठाते हुए इन्हें जल्द से जल्द हल कराने की मांग की।
इन सभी ने एक स्वर में अफसरशाही की कड़े शब्दों में निंदा की व यहां तक कहा कि एस्टेट ऑफिस में तो एक दिन छोड़ कर काम होता है जिस कारण एक छोटे से काम के लिए भी कई-कई महीने जूते घिसने पड़ते हैं। इसके अलावा इन पदाधिकारियों ने कहा कि चण्डीगढ़ के साथ लगते मोहाली व पंचकूला में अपार्टमेंट एक्ट लागू है परन्तु चण्डीगढ़ को इससे वंचित रखा जा रहा है जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
अरुण सूद ने धैर्यपूर्वक सबकी बात सुनी व आश्वासन देते हुए कहा कि वे हर स्तर पर इन समस्याओं को हल कराएँगे। उन्होंने चण्डीगढ़ में लोकतान्त्रिक ढांचे की कमी की बात उठाते हुए कहा कि यहाँ भी पुंडुचेरी की तरह विधानसभा होनी चाहिए ताकि जनता को अधिकाधिक व समर्थ प्रतिनिधित्व मिल सके व उनकी समस्याओं की जल्द सुनवाई सम्भव हो सकेगी। एसोसिएशन ने भी अरुण सूद की चण्डीगढ़ की अपनी विधानसभा की बात को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।    
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन तरलोचन बिट्टू, महासचिव जतिंदर सिंह, वित्त सचिव मनप्रीत सिंह के साथ-साथ पंचकूला प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के प्रधान सुरेश शर्मा, मोहाली प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के प्रधान लकी गुलाटी व न्यू चण्डीगढ़ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के प्रधान विनोद जैन भी मौजूद रहे।    

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 April 22

महिला पुलिस टीम नें स्कूल बच्चो के साथ रु-ब-रु बातचीत करके किया जागरुक

  • महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 पर कॉल करें
  • साईबर अपराध हेतु 1930 पर कॉल करें
  • आपातकालीन किसी भी सहायता हेतु डॉयल 112 पर कॉल करें

                        पंचकूला 09 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में महिला पुलिस थाना से पी.एस.आई. प्रिया व श्रीमति रेणु माथुर (ग्रीफ काऊंसलर) व महिला की टीम के द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2022 को गर्वमैन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 26 पंचकूला में बाल विरुद्व अपराधो बारे जागरुक को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में गर्वमैन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की प्राधानाचार्ज नें स्वागत किया ।

इस कार्यक्रम के तहत महिला पुलिस की टीम नें बच्चो की क्लास में पहुँचकर रु-ब-रु बातचीत करते हुए बाल विरुद्व तथा महिला विरुद्व अपराधो तथा अधिकारी बारें जागरुक किया गया, औऱ इस दौरान श्री मति रेणु माथुर नें बच्चों को बेड टच गुड टच के बारे में बताया । इसके साथ बच्चो के खिलाफ अपराध होनें पर पुलिस को सूचना देनें और किसी प्रकार का भी डर अपनें मन में न रखनें हेतु कहा गया । इसके साथ ही कहा कि अपनें आसपास के लोगो पर नजर रखें क्योंकि ज्यादातर अपराध आसपास के लोगों द्वारा ही किया जाता है । अगर कोई किसी प्रकार शरारत पाई जाती है तो सीधा 112, 1098 अगर कोई भी पीड़ित महिला या लड़की अगर 1091 पर डायल कर किसी भी प्रकार की आपत्ति या अपनी परेशानी दर्ज करवाती है या सूचित करती है तो तुरन्त पुलिस पहुंच सहायता करेगी और किसी भी प्रकार से डरनें की जरुरत नही है ।

 इसके साथ महिला पुलिस की टीम नें साईबर अपराधो के प्रति भी जागरुक किया कि और कहा कि साईबर क्राईम आज की दुनिया में बढ रहा है और आज का हर युवा सोशल मीडिया पर एक्टिव है इसलिए सोशल मीडिया पर खुद को सुरक्षित व सावधान रखें । इसके साथ ही साईबर अपराधो बारें जागरुक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया अकाऊंट पर अपनी प्राफाईल पिक्चर को लॉक रखें और अकाउंट का पासवर्ड मजबूत बनाकर रखें और समय -2 बदलते रहें इसके अलावा फोन में किसी भी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें ना ही कोई ओटीपी इत्यादि शेयर करें इसके साथ कहा कि महिला से सम्बन्धित अपराधो को लिए महिला हेल्पलाईन न. 1091 तथा अन्यथा किसी भी प्रकार के सहायता या अपराध हेतु 112 डॉयल करें इसके अलावा साईबर अपऱाध होनें पर 1930 नम्बर पर कॉल करके सहायता लें ।

तेज रफ्तार वाहन चालकों पर शिंकजा ,237 वाहन चालको के काटे चालान

  • वाहन चालको से गति सीमा में वाहन चलानें हेतु की अपील

                        पंचकूला 09 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूलामें ट्रैफिक नियमों की पालना को लेकर कडी सख्ताई की जा रही है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर स्कूल ड्राईवर तथा स्कूल बसो को भी चैक किया जा रहा है स्कूल बसो को उच्च न्यायालय के द्वारा दिशा –निर्देश जारी किये हुऐ है जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी तथा ट्रैफिक पुलिस नाकों द्वारा ट्रैफिक नियमों के बारे लापरवाही करनें वालें वाहन चालको के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत ट्रैफिक पुलिस नें वर्ष 2022 में जनवरी से अब तक तेज रफ्तार से वाहन चलानें वालें वाहन 237 वाहन चालको के चालान काट कर जुर्माना लगाया गया ।

एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील है कि वे वाहन को स्पीड लिमिट में ही वाहन का प्रयोग करें और तेज रफ्तारी से वाहन ना चलायें । क्योकि तेज रफ्तारी से वाहन चलाना व लापरवाही से वाहन चलाना ही दुर्घटना होनें का मुख्य कारण है इसलिए अपनें वाहन को स्पीड लिमिट में वाहन का प्रयोग करें । ट्रैफिक पुलिस इन्टरसैप्टर पंचकूलाक्षेत्र से लगते राजमार्गो पर तैनात होकर ओवर स्पीड वाहनों पर निगरानी करती है जो ओवर स्पीड वाहन चालको पर जुर्माना भी किया जाता है ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर निरिक्षक अजीत सिंह नें बताया कि हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस की क्यु आर टी राईडर तैनात रहती है और मुख्य हाईवे जाम की स्थिति पर नियंत्रण पानें के लिए तुरन्त क्युआरटी राईडर पहुँचकर जाम कि स्थिति पर नियत्रंण करती है इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपेक्टर अजीत सिंह नें बताया कि वाहन चालको से अपील करते हुए कहा कि हाईवे पर किसी अवैध जगह पर किसी भी प्रकार का वाहन खडा ना करें और ना ही अपनें वाहन किसी अवैध स्थान पर पार्क करें । क्योकि एक वाहन के रास्ते में खडा होनें से जाम की स्थिति बन जाती है और यात्रीयो को समस्या से जुझना पडता है ।

पैसा दोगुना का लालच देकर 3.50 लाख रुपयो के ठग को लिया रिमांड पर

                   पंचकूला 09 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिंह नें कम्पनी ने ब्याज का लालच देकर 3.50 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुलजात सिंह पुत्र सुखचैन सिंह वासी ग्रीन लाईन बरवाला रोड अमृतसर पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हरिचन्द पुत्र सुखपाल सिह आई.टी.बी.पी. में कार्यक्रत नें दिनांक 13.08.2019 को पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि ईवे वन कम्पनी गुँडगाव नें लालच दिया कि अगर आप 7000 हजार रुपये कम्पनी में लगातें हो तो आपके प्रतिदिन का 300 रुपये के हिसाब से आमदनी होगी इस लालच में आकर कम्पनी में 3.50 लाख रुपये जमा करवाये गये जिस कम्पनी नें लालच दिया कि आपके 3.50 लाख रुपये का 7 लाख रुपये मिलेगा परन्तु कम्पनी तीन महिनें कुछ नही दिया उसके बाद कम्पनी से के दिये गये नम्बरो पर कोई बातचीत नही हो पाई । जिस धोखाधडी बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच नें वीआईपी मोबाईल नम्बर बेचनें का झांसा देकर ठगी करनी वाली गैंग के तीसरे आरोपी रिमांड पर

                        पंचकूला09 अप्रैल :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूलामें साईबर धोखाधडी की वारदातों को अन्जाम देनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एक विशेष गठित टीम के तहत कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत डीएसपी अमन कुमार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूलाके नेतृत्व में सब इन्सपेक्टर तेजिन्द्रपाल सिह व उसकी टीम द्वारा वीआईपी नंबरो देने का झांसा देकर ठगी करनें वाली गैंग का खुलासा करते हुए 2 आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया गया है और मामलें में तफतीश करते हुए तीसरे आरोपी को कल दिनांक 08 अप्रैल को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दलीप अरोडा पुत्र सुरेन्द्र अरोडा वासी बलराज इन्कलेव गाँव चुहडपुर जिला लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त मामलें में शिकायतकर्ता विक्रमादित्य पुत्र विनोद बेनीवाल वासी सैक्टर 07 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें इंस्टाग्रांम सोशल मीडिया पर एक वीआईपी मोबाईल नम्बरो लेनें बारें एक इंसटाग्राम पेज देखा जिसमें काफी  वीआईपी नम्बर लेनें के लिए विज्ञापना आया हुआ था जो शिकायतकर्ता नें पेज पर मोबाईल का मूल्य पुछा तो उन्होनें शिकायतकर्ता का मोबाईळ नम्बर व्टसअप ग्रुप में जोड लिया फिर शिकायतकर्ता नें मोबाईल न. 9971000001 को लेनें के लिए पुछताछ कि औऱ 28 हजार मुल्या बतलया । जिसका सौदा 25 हजार रुपये में किया औऱ शिकायतकर्ता वीआईपी नम्बर देनें के लिए 25000 हजार रुपये ट्रांसफर करवाकर शिकायतकर्ता को एक पोर्टिग कोड भेजा जिस वीआईपी नंम्बर एक्टिव नही हुआ फिर शिकायतकर्ता नें आरोपियो से फोन करके पुछा जिन्होनें 11 हजार रुपये सिक्युरिटी के तौर पर डिमांड की शिकायतकर्ता नें 11 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिये फिर आरोपियो नें शिकायत कर्ता को पोर्टिग कोड भेजा गया जिससे सिम फिर भी एक्टिव नही हुई । उसके उपरांत शिकायतकर्ता नें जीयो कस्टमर केयर से बातचीत करके पता चला कि वह पोर्टिग कोड गल्त है जब शिकायतकर्ता नें आरोपी को फोन करके पैसे वापिस करनें बारें कहा तो उन्होनें जान से मारने की धमकी दी औऱ फोन उठाना बंद कर दिया उसके उपरांत थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 420/506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूलाके द्वारा अमल में लाते हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया गया और मामलें में तीसरे आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 08 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया गया औऱ गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

2 मोटरसाईकिल चोर को भेजा जेल

                        पंचकूला 09 अप्रैल :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 05 निरिक्षक बलवन्त सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 21 की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल कुमार पुत्र गुरनाम सिंह वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा धीरज पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी सैणी मौहल्ला पिंजोर के रुप में हुई ।

उपरोक्त मामलें में शिकायतकर्ता मोहित पुत्र प्रेम चन्द वासी वासी महेशपुर सेक्टर 21 नें पुलिस चौकी सेक्टर 21 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19 दिसम्बर 2021 की रात को वह अपनी मोटरसाईकिल घर के सामनें घडी करके घर के अन्दर गया जो सुबह उठकर देखा तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली । जिस बारें चौकी में शिकायत दर्ज करवानें पर थाना सेक्टर 05 में धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 मामला दर्ज किया गया ष मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें 2 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार 

मेरे मन में सीआरपीएफ के जवानों के लिए बहुत इज्जत व सम्मान है : भगवंत मान 

सीआरपीएफ आई जी ने पंजाब में सीआरपीएफ की ड्युटी व तैनाती के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया 

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, उत्तर पश्चिमी सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक एमसी पंवार द्वारा पंजाब के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान से अधिकारिक मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पंजाब की सुरक्षा में तैनात 13वीं वाहिनी के कमाण्डेंट हरमिन्दर सिंह व समन्वय  अधिकारी सुश्री वीना कुमारी (सहायक कमांडर) और हरजिन्दर सिंह (सहायक कमांडर) भी मौजूद रहें। यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली जिस दौरान पुलिस महानिरीक्षक एमएस पंवार द्वारा पंजाब में सीआरपीएफ की ड्युटी व तैनाती के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस दौरान सीआरपीएफ द्वारा पंजाब में जेल सुरक्षा एवं अन्य ड्युटियों के विषय में चर्चा की गई।मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि बल के सदस्यों के लिए उनके मन में बहुत इज्जत व सम्मान है कि कैसे वो अपने परिवार व घर से दूर देश में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए दिन-रात तैनात रहते है।

डबल मर्डर की घटना से सहमा साढौरा

  • ट्यूबवेल के कमरे की छत पर खून से लथपथ मिले प्रवासी पती पत्नी मजदूरों के शव
  • पति पत्नी की डंडों से पीट पीट कर हत्या, मौके से मिले खून से लथपथ डंडे

कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

यमुनानगर  जिले के साढ़ौरा क्षेत्र में सुलतानपुर के रास्ते पर ट्यूबवेल की छत पर पति पत्नी की डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त सुरेन्द्र निवासी (बिहार) के रूप में हुई है।  सुरेन्द्र साढौरा के किसान रामेशवर के खेत में ट्यूबवेल के कमरे में रहता था।

शनिवार को सुबह 10बजे के समय रामेशवर खेत में गया तो उसने ट्यूबवेल के कमरे के बाहर चप्पल व जूते बिखरे हुए मिले तभी उसे छत पर चादर लटकी देखी। जब उसने छत पर चढ़कर देखा तो दोनो पति पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज  सीआईए टीम की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र व उसकी पत्नी रानी मूल रूप से बिहार का रहने वाला सुरेंद्र पिछले काफी समय से खेतो मे दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। पिछले करीब 15 दिनों से  सुरेंद्र रामेशवर के खेत में ट्यूबवेल पर रह रहा था। शनिवार सुबह  अपने खेतों में आया था। इस दौरान उसे ट्यूबवेल की छत पर दोनो का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। रामेशवर ने तुरंत मामले की सूचना साढ़ौरा पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना करके सीआईए टीम को सूचना दी। सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए  अस्पताल में भिजवा दिया ।

रात को शराब पीकर कर रहे थे मस्ती

ट्यूबवेल के मालिक रामेशवर ने बताया कि कल रात पोडोसी खेत का मालिक प्रवीन रात्री 9.30 बजे आवारा पशुओं को फसल से भागने के लिए खेतों में आया था तब उसने देखा की दोनो पति पत्नी के साथ एक और व्यक्ति शराब पीकर मस्ती कर रहा था। जब उसने उससे पूछा कि तुम कौन हो तो उसने अपना परिचय पास के ही गांव में खेतों में काम करने वाला बताया। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को उक्त व्यक्ति ने सारी बात पुलिस को बताई। पुलिस का शक उसी आदमी पर गया जो उनके साथ रात को बैठकर शराब पी रहा था। पुलिस टीम उसकी तालाश में जुटी हुई है।

पुलिस जांच पड़ताल में पुलिस को शव के पास से शराब की बोतल व कुछ अपतिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस सभी सबूतों को कब्जे में लेकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी आशीष चौधरी

 पुलिस को इस डबल मर्डर की सूचना मिली तो डीएसपी आशीष चौधरी के साथ सभी पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचनी शुरू हो गई। सीआईए वन ,सीआईए टू, सीन ऑफ क्राइम, साइबर क्राइम,  डॉग स्कॉड के साथ सभी टीमें ने अपने अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज : सतीश कुमार     

थाना प्रभारी साढ़ौरा सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के घरवालों को सूचना दे दी है। उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम होगा।पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है। जल्द ही दोषी पुलिस की गिरफ्त मे होगा।

हिमाचल में AAP पर AAP ने चलाया ‘झाड़ू’, प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी समेत 3 बड़े नेता BJP में शामिल हुए

आम आदमी पार्टी के नेताओं के भाजपा में शामिल हो जाने से प्रदेश में भाजपा का कुनबा और बढ़ गया है। हिमाचल विधान सभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। AAP के हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और संगठन मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, प्रदेश में भाजपा और मजबूत हुई है। आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) से असंतुष्ट इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से प्रदेश में पार्टी की ताकत बढ़ी है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

आम आदमी पार्टी को हिमाचल विधान सभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका लगा है। AAP पार्टी के हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री ने भाजपा में शामिल हो गए हैं। AAP के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर समेत कई नेता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने तीनों नेताओं को नड्डा के आवास पर शुक्रवार देर रात भाजपा में शामिल करवाया। अनुराग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने तीनों नेताओं को नड्डा के आवास पर शुक्रवार देर रात भाजपा में शामिल करवाया। अनुराग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की।

AAP के महासचिव सतीश ठाकुर और ऊना जिला प्रमुख इकबाल सिंह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद केसरी ने कहा कि केजरीवाल पार्टी नेताओं से मिलते तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में रैली के दौरान केजरीवाल ने स्थानीय नेताओं की तरफ देखा भी नहीं।

बकौल केसरी, “हिमाचल प्रदेश में हम पार्टी के लिए 8 वर्षों से पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम कर रहे थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मंडी में रैली और रोड शो के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी की। राज्य के AAP कार्यकर्ताओं ने इस अनदेखी को अपना अपमान माना और पार्टी छोड़ दी।”

मंडी में रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने को लेकर केसरी ने कहा कि जो दिन-रात पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, उन लोगों की तरफ केजरीवाल ने देखा तक नहीं। रोड शो के दौरान केवल अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य आकर्षण थे।

अनुराग ठाकुर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीति व नेतृत्व में विरोधी भी आस्था जता रहे हैं, क्योंकि उपेक्षा की, उत्पीड़न की, प्रताड़ना की नहीं बल्कि सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ जोड़ने में भरोसा रखते हैं।”

भाजपा के साथ आए इन नेताओं ने हिमाचल प्रदेश से आने वाले भाजपा के कद्दावर नेता अनुराग सिंह ठाकुर और जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ मिलकर काम करने और भाजपा को मजबूत करने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी वहां पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंडी जिले में रोड शो किया और कहा कि पंजाब की तरह हिमाचल प्रदेश में भी इस बार बदलाव होगा। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल से घबराई हुई है और इसलिए चुनाव से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को सीएम बना सकती है।