4:22 pm सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज द्वारा फैसला पढ़ना शुरू कर दिया गया है
खबर है की वादी ने राम रहीम की सुरक्षा पर हो रहे खर्चे का भी ब्योरा मांगा है, साथ ही पीड़ित परिवार को एक मुश्त मुआवज़े की बात भी उठाई गयी है
3:33 pm विडियो कोंफेरेंसिंग के जरिये हो रही बहस समाप्त हो चुकी है, सीबीआई के वकीलों ने अपने पक्ष को बहुत गंभीरता से रखा गया है और बचाव पक्ष के वकीलों ने राम रहीम के पुराने दोष को इसलिए नज़रअंदाज़ करने की बात कही गयी कि उसमें वह पहले ही से सज़ा काट रहे हैं। अब थोड़ी ही देर में सज़ा सुनवाई जाएगी
2:45 pm आज दोपहर 2 बजे से सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज जगदीप सिंह की कोर्ट में दोषियों को विडियो कोंफेरेंसिंग के जरिये कार्यवाही जारी है।जहां छत्रपति के परिवार की मांग सख्त से सख्त सज़ा की है वहीं दोषी राम रहीम के वकील उनके सामाजिक कार्यों और उनके आध्यात्मिक पैठ और करोड़ों समर्थकों का हवाला दे कर सज़ा कम करवाने की मांग कर रहे हैं।
10: 30 am पंचकुला में आज फिर धारा 144 लागू है, कारण आज सीबीआई स्पेशल कोर्ट पंचकुला द्वारा पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की हत्या के दोषियों को सज़ा सुनाएँगे। पंचकुला प्रशासन ने पिछले दंगों से सबक लेते हुए आज पंचकुला को छावनी में तब्दील कर दिया है। हालांकि आज की कार्यवाही विडियो कनफेरेंसिंग से की जा रही है दोषी राम रहीम और 3 अन्य आरोपी विडियो द्वारा ही अपनी कार्यवाही में हाजिर रहेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/Chhatrapati-Murder-Case-latest-News.png570806Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-17 12:04:302019-01-17 12:57:08छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्र कैद की सज़ा, अपडेट
महाधरना के बाद WJI ने देश की मीडियाकर्मियों की 28
मांगों का ज्ञापन PMO को सौंपा
WJI ने अपने सदस्यों को 3 लाख का दुर्घटना बीमा देने की घोषणा की
नई
दिल्ली / वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने 16 जनवरी अपने स्थापना दिवस के अवसर
पर मीडिया महा धरना का आयोजन किया।
पिछले
कुछ समय से पत्रकारों की मांगो को लेकर वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया सम्बद्ध
भारतीय मजदूर संघ काफी सक्रिय रहा है।
देश
में पत्रकारों का शीर्ष संगठन है। यह
संगठन पत्रकारों के कल्याणार्थ समय समय पर रचनात्मक और प्ररेणादायक
कार्यक्रम और आंदोलन चलाता रहा है।इसको देश के विभिन्न राज्यों से आये पत्रकार
संगठन समर्थन दे रहे है।
वर्किंग
जर्नलिस्टस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव
नरेंद्र भंडारी ने
आज
के महाधरना में पत्रकार एकजुटता का दृश्य देखने को मिला।देश के 12 राज्यों के पत्रकार और कई पत्रकार
संगठन धरना में आकर सरकारों के प्रति आक्रोश व्यक्ति किया।पत्रकारों का खाना था
केंद्र सरकार तो नया मीडिया आयोग बना रही है और न ही ऑनलाइन मीडिया को मंदिर का दे
रही है जबकि पूरे देश में मीडिया कर्मी देश को मजबूत बनाने का काम करते हैं। महा
धरना के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी के नेतृत्व में WJI
प्रतिनिधिमंडल
pmo पहुंचा और वहां पर पत्रकारों की 28 मांगो का ज्ञापन सौंपा गया।
आज WJI ने
अपने स्थापना दिवस पर अपने सदस्य पत्रकारों के हित में 3 लाख दुर्घटना बीमा की घोषणा की।
माहौल
उस समय बहुत ही उत्साहवर्धक हो गया जब भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री
पवन कुमार, संगठन महामंत्री अनीश मिश्रा और संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार धरना स्थल
पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों की मांगों का समर्थन दिया।
वर्किंग
जर्नलिस्ट आफ India WJI प्रवक्ता उदय मन्ना ने बताया कि पत्रकारों में
जो आक्रोश भरा वो कोई भी दिशा ले सकता है। मीडियाकर्मी RJS स्टार सुरेंद्र आनंद के गीत ने माहौल
में जोश भर दिया।
वर्किंग जर्नलिस्टस ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों
द्वारा तैयार मांग पत्र जिसमे सरकार से मांग हैः-
वर्तमान
समय की मांगों पर ध्यान में रखते हुए वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट में संशोधन किया
जाये।
कार्यकारी
पत्रकार अधिनियम में इलेक्ट्रानिक मीडिया, वेब
मीडिया, ई-मीडिया और अन्य सभी मीड़िया को
अपने
अधिकार क्षेत्र में लाया जाये।
भारत
की प्रेस काउंसिल के स्थान पर मीडिया काउंसिल बनाई जाये। जिससे पीसीआई के दायरे और
क्षेत्राधिकार
को बढ़ाया जाये।
भारत
के सभी पत्रकारों को भारत सरकार के साथ पंजीकृत किया जाये और वास्तविक मीड़िया
पहचान
पत्र जारी किया जायें।
जिन
अखबारों ने वेज कार्ड की सिफारिशों को लागू नहीं किया उन पर सरकारी विज्ञापन देने
पर
कोई
अनुशासत्मक प्रतिबंध हो।
केन्द्र
सरकार लघु व मध्यम समाचार पत्रों को ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन जारी करने के अपने
नियमों
को जल्द से जल्द परिवर्तित करे।
देश
में पत्रकार सुरक्षा कानून तैयार किया जाये।
तहसील
और जिला स्तर के संवाददाताओं एवं मीडिया व्यक्तियों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाईन
सेवायें
उपलब्ध कराई जायें।
भारत
में सभी मीड़िया संस्थानों को वेज बोर्ड की सिफारिशों को सख्ती से लागू करवाने के
नियम बनाये जाये।
ड्यूटी
के दौरान अथवा किसी मिशन पर काम करते हुये पत्रकार एवं मीडियाकर्मी की मृत्यु होने
पर उसके परिजन को 15 लाख का मुआवजा और परिजनों को नौकरी दी
जाये।
सभी
पत्रकारों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा ओर सेवानिवृति की उम्र 64 वर्ष की जाये।
सभी
पत्रकारों को राज्य एवं केन्द्र सरकारों की तरफ से चिकित्सा सुविधा और बीमा सुविधा
दी जाये।
पत्रकारिता
नौकरियों में अनुबंध प्रणाली का उन्मूलन किया जाये।
कैमरामैन
समेत सभी पत्रकारों को सरकारी कार्यक्रमों को कवर करने के लिए कोई पांबदी नहीं
होनी चाहिए।
बेहतर
पारस्परिक सहयोग के लिए जिला स्तर पुलिस-पत्रकार समितियां गठित की जाये।
शुरूआती चरणों में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा
पत्रकारों से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा की जाये
और
पत्रकारों से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई
जाये।
मीड़िया
व्यक्तियों को देश भर में उनकी संस्थान के पहचान पत्र के आधार पर सड़क टोल पर
भुगतान
करने
से मुक्त किया जाये।
पत्रकारों
को बस और रेल किराये में कुछ रियायत प्रदान की जाये।
केन्द्रों
और राज्य सरकारें PIB-DIP
पत्रकारों की मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया को एकरूपता व सरल बनायें।
समाचार
पत्रों से GST खत्म की जाए।
विदेशी
मीडिया के लिए भारतीय मीडिया संस्थानों में विनिवेश की अनुमति ना दी जाये।
आनलाईन
मीडिया को मान्यता दी जाये उन्हें सरकारी विज्ञापन दिये जायें व उनका सरकारी
एक्रीडेशन किया जाये।
केन्द्र
सरकार अविलम्ब नये मीडिया आयोग का गठन करें।
संविधान
में मीडिया को चौथे स्तम्भ के रूप में संवैधानिक दर्जा दिया जाये।
महिला
पत्रकारों के लिए होस्टल बनाये जायें।
पत्रकारों
की रिहायश के लिए सस्ती दरों पर भूखंड आबंटित किये जायें। अलग-अलग राज्यों से
पत्रकार और WJI पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और संबोधन
दिया।
हरियाणा
भूपिंदर
सिंह
धर्मेंद्र
यादव
अमित
चौधरी
राजिंदर
सिंह
मोहन
सिंह
राज
कुमार भाटिया
उत्तर
खंड
सुनील
गुप्ता महा सचिव उत्तरखंड व कार्यकारिणी सदस्य
लखनऊ
पवन
श्रीवास्तव अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व कार्यकारिणी
विशेष
Mr अशोक मालिक – राष्ट्रीय अध्यक्ष
नेशनल
यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट
मनोहर
सिंह अध्यक्ष
दिल्ली
पत्रकार संघ
संजय
राठी अध्यक्ष
हरियाणा
यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट
चंडीगढ़
से नेशनल मीडिया कन्फेडरेशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा,
राष्ट्रीय
मीडिया फाउंडेशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष आशीष पाण्डेय,
दिल्ली
एनसीआर की टीम आरजेएस मीडिया
इसके
अलावा WJI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के
उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय,संजय सक्सेना
कोषाध्यक्ष
अंजलि भाटिया,
सचिव
अर्जुन जैन,विपिन चौहान आदि ने महाधरना को सफल
बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आशा
है पत्रकारों के संगठनों की एकजुटता का प्रयास सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/f4aef9d8-0beb-4bd0-8144-100e574a25bf.jpg5201040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-17 06:02:402019-01-17 06:02:43WJI ने दिल्ली में अपना मांग पत्र PMO को सौंपा
सीबीआई कोर्ट ने हरियाणा सरकार की अर्जी की मंजूर हरियाणा सरकार ने किए सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध
चंडीगढ़:
पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी करार दिए गए डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम व तीन अन्य को वीरवार को सजा का ऐलान कर दिया जाएगा। सजा का ऐलान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा और इस तरह अदालती प्रक्रिया के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब किसी मामले में दोषियों को सजा का ऐलान में आईटी के एक बड़े टूल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। अबतक तक व्यवस्था इस तरह की रही है कि किसी मामले में दोषियों को सजा के ऐलान के वक्त दोषी करार दिए गए लोगोें का कोर्ट में प्रत्यक्ष तौर पर रहना जरूरी होता है लेकिन, इस मामले में कोर्ट ने तमाम पहलुओं का बारिकी से विश्लेषण करने के बाद सजा के ऐलान के लिए नई व्यवस्था अपनाई है।
दरअसल, पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने बुधवार को इस संबंध में हरियाणा सरकार की अर्जी को मंजूर कर लिया और इससे हरियाणा सरकार के ऊपर से बड़ा संकट टल गया है। हरियाणा सरकार पिछले अनुभवों को सामने रखते हुए कोर्ट गई थी और अपील की थी कि पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी करार दिए गए व्यक्तियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो। दरअसल, सरकार इस दफा किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी।
इस तरह दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम, कृष्ण लाल, निर्मल सिंह और कुलदीप सिंह को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में प्रत्यक्ष तौर पर पेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इनमें से गुरमीत राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है जबकि अन्य तीनों अंबाला की सेंट्रल जेल में रखे गए हैं। इस तरह वीरवार को जिस समय सजा का ऐलान होगा तो आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे
कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम तथा कृष्ण लाल को आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश रचने) व 302 के तहत मुल्जिम करार दिया है जबकि कुलदीप सिंह तथा निर्मल सिंह को आईपीसी की धारा 302 ( हत्या की सजा) तथा 120बी (आपराधिक साजिश) का दोषी करार दिया था। निर्मल सिंह को आर्म्स एक्ट 1959 के सेक्शन 25 तथा कृष्ण लाल को आर्म्स एक्ट 1959 के सेक्शन 29 के तहत भी दोषी करार दिया गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/Chhatrapati-Murder-Case-latest-News.png570806Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-16 14:42:012019-01-16 15:34:44पत्रकार छत्रपति हत्याकांड: अदालती इतिहास में पहली पार चारो दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाई जाएगी सजा
लक्ष्य ज्योतिष संस्थान एवम् श्री माता मनसा देवी भण्डारा कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट ( ग्रेन मार्किट) द्वारा 19 और 20 जनवरी को दो दिवसीय निःशुल्क ज्योतिष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से सौ से अधिक जाने माने ज्योतिष विद् भाग लेंगे। इस शिविर में विभिन्न विधाओं महारत रखने वाले विद्वान निःशुल्क परामर्श देंगे।
शिविर के माध्यम से ज्योतिष के बारे में फैली भ्रान्तियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।हस्त रेखा, कुण्डली, स्पिरिचुअल healing, अंक गणित, रैकी, वास्तु, नाड़ी ज्योतिष , लाल किताब, वैदिक ज्योतिष आदि के माध्यम से समस्याओं के उपाय बताए जायेंगे।
पण्डित रोहित ने बताया कि हर ज्योतिष की हर विधा का अपना महत्व है। जहाँ वैदिक ज्योतिष पाठ, जप और वैदिक पद्धति के माध्यम से उपाय बताता है वहीं लाल किताब ज्योतिष के अलग तरीके हैं। वास्तु विभिन्न दिशाओं के महत्व का अध्ययन करता है,तो अंक ज्योतिष अंकों से जीवन को नई दिशा देता है।
इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य रोहित शर्मा के अतिरिक्त बाला दत्त पुजारी , रुपिंदर कौर, बीना शर्मा भी उपस्थित थे।
आयोजक सदस्य एच सी गुप्ता ने बताया के 20 जनवरी को पंचकूला के विधायक मुख्य विहप ज्ञान चन्द गुप्ता ज्योतिषाचार्यों को सम्म्मानित करेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/jyotish-shivir.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-16 12:08:582019-01-16 12:09:0119 – 20 जनवरी को नि:शुल्क ज्योतिष शिविर का आयोजन
14जनवरी 2019 गरीब बच्चों की शिक्षा एवं नशा मुक्ति के लिए कार्य करने वाली प्रमुख समाजसेवी संस्था ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन की ओर से झुग्गी झोपड़ियों में रहकर जीवन यापन करने वाले अत्यधिक कमजोर बेघर एवं निरक्षर बच्चों के लिए अब निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों में अध्यनरत करीब १०० बच्चों के लिए स्कूल समय में पौष्टिक भोजन वितरण के उद्देश्य से फ़ूड रिलीफ प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया . इसमें प्रारंभिक सपोर्ट के लिए निमित्तेकम , मानव मिलन संस्था एवं एक पहल संस्थाओं ने सहयोग किया है . ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया की फ़ूड रिलीफ प्रोग्राम के लिए हाईजेनिक किचिन का निर्माण फाउंडेशन द्वारा संचालित मानव सेवा एवं शिक्षा केंद्र Rishikulam, बीलवा में किया गया है . वहां से पौष्टिक भोजन तैयार होकर शिक्षा केंद्रो में पहुचाया जायेगा . कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि निमित्तेकम संस्था के अध्यक्ष डॉ ओमेन्द्र रत्नू , विशिष्ट अतिथि मानव मिलन संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद चौरडिया रहे. जिन्होंने संस्था के कार्यक्रम के सुचारू सञ्चालन के लिए सहयोग किया और भविष्य में भी इसे कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्धता जतायी.
सरस्वती माता की प्रतिमा पर मायार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के बाद अतिथियो का स्वागत किया गया इसके तुरंत पश्चात् Rishikulam में बिशेष सहयोग करने के लिए श्री राजेश नाहटा को सम्मानित किया गया जिहोने फ़ूड रिलीफ किचिन बनाने में योग दान दिया . कार्यक्रम के शुरुआत में ह्यूमन लाइफ स्कूल गवेर्निंग बोर्ड के चेयरमैन श्री रमेश कुमार ने संस्था के बारे में सभी को बताया इसके बात मुख्य अतिथि डॉ ओमेन्द्र रत्नू ने श्रोताओं को प्रेरित करते हु कहा की झुग्गी बस्तियों में जीवन यापन करने वाले ज्यादातर लोग हिन्दू समाज के हैं और किसी भी समाज का अस्तित्व लम्बे काल तक तब तक स्थायी नहीं रह सकता जब तक उस समाज के लोग एक जुट होकर एक दुसरे के दुःख दर्द को नहीं समझें. हिन्दुओं की दुर्दशा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ही हिन्दू समाज के हर व्यक्ति की समग्र मानवीय चेतना को जगाने जरुरत है जिससे समाज देश में ही नहीं पूरी दुनिया में मजबूत हो सके और कोई भी हिन्दू यदि किसी भी कारण परेशान हो तो उसकी यथा संभव मदद की जाये. उन्होंने इस अवसर पर ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के लिए १२०००/- रूपये प्रतिमाह मदद करने की घोषणा की.विशिष्ट अतिथि मानव मिलन संस्थान के प्रमोद चौरड़िया ने बन्चितों को शिक्षा प्रदान करने के लिए मिड डे मील वितरण करने के ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के उद्देश्य को महँ एवं परिवर्तनकारी बताते हुए जोर देकर कहा की पौष्टिक भोजन मिलने से मन एवं स्वास्थ्य पर अनेक प्रकार से सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं , भुखमरीजन्य रोग एवं समस्याएं स्वतः दूर हो जाती हैं. उनके लिए भोजन शिक्षा के लिए आकर्षित करने सबसे बहतरीन तरीका है. वैसे भी हमारे शास्त्रों में भूखे को भोजन करना बहुत ही पारमार्थिक कार्य बताया है. उन्होंने भी हिन्दू समाज को सेवा के लिए सक्रिय योगदान करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर मानव मिलन संस्थान के सदस्यों की ओर से किचिन के लिए एक RO एवं एक शिक्षा केंद्र में हर माह सभी बच्चों को एक सप्ताह का भोजन करने की घोषणा की. इस अवसर पर ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन से संरक्षक प्रोफेसर सी.पी शर्मा ने जीवन के अस्तित्व को ज्ञान से जोड़ते हुए महान उद्देश्यों के लिए समाज के प्रबुद्ध एवं समृद्ध लोगों द्वारा संगठित प्रयास करने पर बल दिया.उन्होंने कहा की समाज में सभी लोग खुशहाल हों ये कभी संभव नहीं है किन्तु हर व्यक्ति को चाहिए की जो संभव हो समय पर सबकी मदद करते चलें यही श्रेष्ठ मानवीय दृष्टिकोण है. उन्होंने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद् किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीति मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भुखमरी एवं अशिक्षा की समस्या पर प्रबुद्ध समाज को विचार करना चाहिए अन्यथा अपराध बढ़ता है और समाज में एक अलगाव एवं वैमनस्य पनपता है. उन्होंने पंडित हेमराज चतुर्वेदी द्वारा किये जा रहे कार्यों को अद्भुद अवं सराहनीय बताया. इससे पूर्व प्रातः काल फिटयोग संस्था अध्यक्ष एवं योगगुरु श्री अरविन्द सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम के करीब ४० योगाभ्यासियों का ग्रुप ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन बीलवा पंहुचा वहां उन्होंने नए शिक्षा केद्र का उद्घाटन किया. इसमें झुग्गी बस्तियों के करीब ३५ निरक्षर बच्चे शिक्षा गृहण करेंगे. इसके बाद उन्होंने आश्रम में विभिन शिक्षा केन्द्रों के करीब ६५ गरीब बच्चों को कपडे, मोजा , गर्म कपडे, फल एवं मिठाइयों का वितर्रित किया. ६५ बच्चों को दोनों समां का भोजन टीम फिट योग द्वारा उपलब्ध कराया गया . बच्चे बहुत खुश हुए. टीम को देखकर बच्चों में भी पढाई करने की प्रेरणा जाग गयी . इस कार्यक्रम का सञ्चालन श्री पंकज गंगवानी ने किया. इस अवसर पर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य एवं सहयोगी श्री विष्णु बिमल, लीगल सलाहकार श्री दिनेश पाठक, अनिल कुमार नेकेला, मनीष मुद्गल, मनीष चतुर्वेदी , रेखा चतुर्वेदी ,सुनील बंसल, आदि उपस्थित थे.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/6bf6d652-54ea-4cce-8402-fa7e021fc373.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-15 16:22:532019-01-15 16:22:56गरीब स्कूली बच्चों के लिए फ़ूड रिलीफ कार्यक्रम शुरू
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि निरीक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व मे अपराध शाखा सैक्टर-19 की टीम द्वारा अभियोग सं0-13 दिनांक 14.01.2019 धाराधीन 21-61-85 NDPS ACT थाना पिंजौर में आरोपी सोहन शाहा पुत्र सफी महोम्मद वासी गांव नोल्टा, थाना पिंजौर, पंचकुला से 9 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई । कल दिनांक 14.01.2019 को पुलिस पार्टी को बद्दी की तरफ से एक जैन कार न0 CH-03-M-0040 आती दिखाई दी । जब पुलिस पार्टी द्वारा कार को रूकने का इशारा किया गया तो आरोपी ने कार को वापिस मोडकर भागने की कोशिश की । पुलिस पार्टी द्वारा कार चालक को काबू करके जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 9 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई । आरोपी को रेलवे क्रॉसिंग बद्दी रोड पिंजौर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत किया गया जँहा से माननीय अदालत द्वारा आरोपी का 4 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/drug-mafia.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-15 13:41:262019-01-15 13:41:29मादक पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार
पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी गुरमीत राम
रहीम को सजा के ऐलान का मामला एक बार फिर सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
इससे निकलने से लिए सरकार को एक बार फिर डेरा मुखी की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के जरिए करवाना सबसे उपयुक्त विकल्प नजर आ रहा है। सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
जरिए पेशी के लिए मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत का रुख करेगी। इस मामले में अब
अदालत का रुख अहम हो गया है।
सरकार मंगलवार को
सीबीआई की विशेष अदालत में एक दर्खास्त देकर गुरमीत राम रहीम को वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किए जाने की अपील करेगी। हरियाणा के गृह सचिव एसएस
प्रसाद ने गुरमीत राम रहीम की पेशी जुड़ी तैयारियों के लिए शीर्ष अधिकारियों की
बैठक के बाद उक्त फैसले की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि
गुरमीत राम रहीम इस समय साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद
है और उसे व तीन अन्यों को पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी करार दिया गया है।
पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत 17
तारीख को दोषियों को सजा सुनाएगी।
यही तारीख हरियाणा सरकार के लिए बड़ी समस्या बन गई है। कानूनी माहिरों के मुताबिक इस तरह के मामलों में दोषी करार दिए गए व्यक्ति का सजा के ऐलान के वक्त कोर्ट में प्रत्यक्ष तौर पर रहना अनिवार्य है। दूसरी ओर सरकार भी अतीत के कड़वे अनुभवों को सामने रखते हुए इस दफा कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। पिछली बार साध्वी यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला समेत कई जगह जबरदस्त दंगे हुए थे।
पत्रकार छत्रपति
हत्याकांड मामले में सजा के ऐलान के मामले में सरकार के सामने सबसे बड़ी दुविधा
यही खड़ी है कि गुरमीत राम रहीम जहां रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं जबकि तीन
अन्य आरोपी अंबाला की सेंट्रल जेल में है। सजा के ऐलान वाले दिन चारों का
प्रत्यक्ष तौर पर कोर्ट में रहना जरूरी है। यानि एक ही मामले में दोषी करार दिए गए
व्यक्ति दो अलग-अलग जगह पर हैं। यानि इस मामले में कानून से जुड़ी तकनीकी अड़चनें
भी मौजूद हैं।
इधर, प्रसाद के मुताबिक
अधिकारियों के साथ बैठक में रोहतक की सुनारिया जेल में ही कोर्ट लगाने की संभावना
पर विचार किया गया था और इसमें यह बात सामने आई कि इसके लिए शेष तीन दोषियों को भी
सुनारिया ले जाना पड़ेगा तो ऐसे में कोर्ट को सुनारिया ले जाने की जगह हमें वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प ही ठीक लगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कानून व्यवस्था
खराब नहीं होने देगी और फैसला कोई भी आता है, सरकार की तमाम तैयारियां पूरी हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/Chhatrapati-Murder-Case-latest-News.png570806Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-15 01:15:452019-01-15 01:28:38छत्रपति केस: सज़ा सुनाने के लिए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अपील
The festival of Lohri was celebrated in Punjab and Haryana High Court Chandigarh with traditional fervor and gaiety on Monday. Hon’ble Chief Justice Krishna Murari of the Punjab and Haryana High Court in presence of executive members of the Bar Association and all advocates of the high court.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/high-court-1.jpg20002996Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-14 14:35:332019-01-14 14:35:58The festival of Lohri was celebrated in Punjab and Haryana High Court
NSS Volunteers of Dev Samaj College for Women, Sec-45/B Chandigarh celebrated the festival of Lohri on 14th January 2019.
They wished the staff members on Lohri, sang songs and danced around the bonfire. Sweets, Peanuts and popcorns were distributed to all. On this ocassion Dr. Agnese Dhillon Secretary, Dev Samaj College for Women, was the Chief Guest and she extended her warm wishes and Greetings to all who were present there.
Principal Dr. Jaspal Kaur expressed her good wishes for everyone and hoped that the festival would bring joy and happiness in every one’s family.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/IMG-20190114-WA0018.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-14 14:32:182019-01-14 14:36:39Lohri Celebration by NSS Unit t Dev Samaj College for Women Sector- 45/B
अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में अगामी 23 से 29 फरवरी तक चलने वाले माता मनसा देवी परिसर में 11 वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसडीएम पंकज सेतिया, नेहरु युवा केंद्र के संयोजक डाॅ जीएस बाजवा, उपसिविल सर्जन सरोज अग्रवाल, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र पंचकूला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों के लगभग 200 युवक, युवतियां व सिक्योरिटी आॅफिसर भाग लेंगें। उन्होंने श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को निर्देश दिये कि वे मंदिर परिसर लक्ष्मी भवन धर्मशाला में इनके ठहरने व खाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने एमडीएम पंचकूला से कहा कि वे जिला की विभिन्न जगहों पर इन्हें भ्रमण करवाने के लिये ट्रांसपोरेशन की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें ताकि ये युवा यहां की संस्कृति को नजदीक से देख सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेश दिये कि वे इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन किसी चिकित्सक की ड्यूटि लगाये। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सातों दिन एक पीसीआर व जवानों को लक्ष्मी भवन में तैनात रखें।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी युवाओं को विभिन्न स्थानों की भाषा, लोकाचार एवं जीवनशैली को समझकर शिक्षित रास्ते पर रोजगार के अवसर तलाशना और ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्मारकों को देखना है। इससे सदभावना, शांति, सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं समग्र विकास होगा। उन्होंने नेहरु युवा केंद्र पंचकूला के संयोजक डाॅ जीएस बाजवा से कहा कि वे इन युवाओं को यादविंद्रा गार्डन, सीआरपीएफ कैंप पिंजौर तथा राजभवन का भी भ्रमण करवाना सुनिश्चित करें ताकि इन युवाओं को यहां की संस्कृति का बोध हो। इसके साथ साथ कालका व सेक्टर-1 पंचकूला के काॅलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाये।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/3.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-14 14:27:032019-01-14 14:27:06माता मनसा देवी परिसर में आयोजित होगा 11वाँ आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.