30th National Road Safety Week inaugurated

Today i.e. 04.02.2019, the 30th National Road Safety Week was inaugurated by Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh at Govt. College, Sector 46, Chandigarh. During this programme, Dr. O.P. Mishra, IPS, DIG/Chandigarh, Sh. Shashank Anand, IPS, SSP/Traffic & Security, Smt. Nilambari Jagdale, IPS, SSP/L&O, Dr. Rosy Walia, Principle, Govt. College, Sector 46, Chandigarh, Sh. Harman Singh Sidhu, President ArriveSafe, Mr. Gaurav Kathuria, Vice President, HDFC Bank, various traffic marshals and police officers were present.  Road safety talk was delivered by the Chief Guest Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh and Dr. O.P. Mishra, IPS, DIG/Chandigarh.  Further, Road Accident Analysis Book-2019 was also released by W/DGP/Chandigarh. Sh. Harman Singh Sidhu, President ArriveSafe delivered a talk on importance of road safety. Skit on road safety titled “Chhoo Lo Asman” was also performed by Traffic Marshals.

                  The 30th National Road Safety Week-2019 are being observed from 04.02.2019 to 10.02.2019 as per the instructions issued by the Govt. of India,  The theme of this Road Safety Week this year is “Sadak Suraksha-Jeevan Raksha”. During the Road Safety Week, various road safety activities such as inter school declamation contest for school students, helmet rally by female two wheeler riders, painting competition for school children, First Aid Training to the traffic and PCR, workshop for auto rickshaw drivers, blood donation camp for road accident victims and free health checkup camp will be organized to raise the level of road safety awareness among the general public. 

AIBOC MAHAMORCHA AT JANTAR MANTAR NEW DELHI

Today , on the call of AIBOC, a body of bank officers having more than 3.20 Lacs bank officers accross the country ,  “Delhi Chalo ” more than 20000 officers   from the different parts of the country staged a Maha Morca at Jantar Mantar New Delhi , demanding early and decent wage hike , opposing merger of Public Sector Banks , Immediate implementation of five day week , updation of pension , strengent laws for recovery of Corporate bad loans and other issues.

Addressing media persons Sh Deepak Sharma Joint General Secretary AIBOC stated that more than 4000 officers from Haryana, Punjab, J&K, Himachal and Chandigarh UT  participated in the Maha Morcha and displayed their anguish over the delay in resolving long pending genuine demands of wage revision to all scales as per Charter of demands, Scrapping of NPS and restoration of defined pension scheme, five day week, updating of pension and family pension, adequate recruitment in Public Sector Banks, publication of wilful Corporate defaulters and  Compassionate appointment in Banks. Bank officers were also protesting against proposed merger of Vijaya Bank, Dena Bank and Bank of Baroda.

He further said that there is a great resentment amongst Bank officers for undue delay in wage revision  and in case Central Government do not accept  their demands at the earliest  they would further  intensify their agitation.

“1989-90 में आतंकवाद के डर से बेची गयी कश्मीरी हिंदूओं की प्रॉपर्टी का सौदा होगा रद्द, मोदी सरकार की योजना तैयार”

आतंकवाद के चलते घाटी छोड़ने वाले कश्मीरी हिंदूओं के लिए एक बड़ी खबर है, 90 के दशक में साढ़े लाख हिंदूओं को उनकी उस तमाम प्रॉपर्टी पर वापिस कब्ज़ा मिलेगा। जिसको इस्लामिक आतंकवाद के डर से घाटी छोड़ने से पहले उन्होंने कौड़ियों के दाम अपने मुस्लिम पड़ोसी को बेच दिया था।

सरकारी आंकडे के मुताबिक करीब डेढ लाख ऐसे कश्मीरी हिंदू हैं जिन्होंने अपने घर, जमीन, ऑफिस, दुकान, बिजनेस, फैक्ट्री, गाड़ियों जैसी प्रॉपर्टी औने-पौने दाम पर स्थानीय मुस्लिमों को बेच दी थी। हज़ारों मामले ऐसे भी थे, जिसमें स्थानीय मुस्लिमों में जबरन प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा कर लिया था।

जान बचाने के लिए कश्मीरी हिंदू वो प्रॉपर्टी यूं ही छोड़ आये, जिसपर आज भी अवैध कब्जा बना हुआ है। लेकिन एक बड़ी योजना के तहत मोदी सरकार ने इस प्रॉपर्टी को वापिस कश्मीरी हिंदूओं को लौटाने के लिए एक योजना तैयार की है। जिसके तहत सबसे पहले उन प्रॉपर्टी के सौदों को खारिज़ किया जायेगा। जोकि 89-90 के दौरान बेची गयी थी।

 कैसे हो रही है इसकी तैयारी :

मोदी सरकार के एजवायज़री पैनल नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटरिएट (NSCS) ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की है। एनएसए अजीत दोभाल की अध्यक्षता वाले इस एडवायजरी पैनल ने जम्मू कश्मीर सरकार से 89-90 में कश्मीरी हिंदूओं की अचल संपत्ति का ब्यौरा तैयार करने को कहा है।

इस कड़ी में पहले जम्मू कश्मीर सरकार एरिया-वाइज़ कश्मीरी हिंदू द्वारा बेची गयी अचल संपत्ति का ब्यौरा तैयार करेगी।

साथ ही एरिया-वाइज़ 1990 और अब जमीन स्वामित्व की डिटेल्स भी तैयार करने को कहा गया है।

इसके अलावा ऐसी प्रॉपर्टी का भी ब्यौरा मांगा गया है, जोकि जम्मू कश्मीर सरकार के अधीन है।

इस तमाम डिटेल्स का ब्यौरा मिलने के बाद ही इस जमीन को वापिस कश्मीरी हिंदूओं को लौटाने की योजना तैयार की जायेगी।

NSCS के अडिशनल सेक्रेटरी एसएम सहाय इस योजना को तैयार कर रहे हैं। जोकि जम्मू कश्मीर काडर आईपीएस हैं और एडिशनल डायरेक्टर जनरल पुलिस के पद पर जम्मू कश्मीर में कार्यरत रह चुके हैं।

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर को एसएम सहाय का आधिकारिक पत्र मिलने के बाद कश्मीर के तमाम डिप्टी कमिश्नरों को डिटेल्स तैयार करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

10th Rose Festival at PU

Chandigarh February 1, 2019
        The 10th Panjab University Rose Festival is going to be held from 8th to 10th 
February, 2019.
        Prof. R.C. Paul Rose Garden has been given a facelift for the Festival. The entrance gates have been beautified and hedges have been better designed. More than 3200 Rose plants of 155 varieties are adorning the garden. 200 nos. new plants have been added this year. Certain varieties will have different colours of flowers blossoming in the same plant will add to the beauty of the garden.
        The three day mega event will be inaugurated by Prof. Raj Kumar, Vice 
Chancellor, Panjab University on 08.02.2019 at 2:00 pm at Prof. R.C. Paul Rose Garden, Panjab University. 

On the first day, the following competitions will be held:-
1st Day (08.02.2019)
Competition     TIMING  VENUE   Participation Fees (per entry)  
Flower  12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     50.00   
Photography     12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     100.00  
School Band     4:30 p.m.       Prof. R.C. Paul Rose Garden     Free    
The theme of Photography Competition are:- 
 1. Life at Panjab University 
 2. P.U. Gardens/Landscape of P.U. Campus
On the second day, the following competitions will be held:-

1st Day (08.02.2019)
Competition     TIMING  VENUE   Participation Fees (per entry)  
Flower  12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     50.00   
Photography     12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     100.00  
School Band     4:30 p.m.       Prof. R.C. Paul Rose Garden     Free    
The theme of Photography Competition are:- 
 1. Life at Panjab University 
 2. P.U. Gardens/Landscape of P.U. Campus
On the second day, the following competitions will be held:-

2nd Day (09.02.2019)

Competition     Timing  Categories      VENUE   Participation Fees (per entry) Singing (Solo & Duet)   8:30 a.m.
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  300.00
Rangoli 10:00 a.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Pond near Admn. Block   100.00
Collage Making  12:15 p.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Slogan Writing  2:00 p.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Face Painting   3:00 p.m.       1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00

On the third day, the following competitions will be held:-
                3rd Day (10.02.2019)    
Dancing (Solo, Duet & Group)    8:30 a.m. 

1st group (3-10 yrs)
2nd group (10-15 yrs)
3rd group (above 15 yrs)        Old Convocation Ground  300.00
Poetic Recitation       9:30 a.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Balwant Gargi Open Air Theatre  100.00
Rose Prince & Rose Princess     9.30 a.m.

1st group (0 -1 year)
2nd group (1-2 yrs)
3rd group (2-3 yrs)     Prof. R.C. Paul Rose Garden     300.00
Painting        11.00 a.m.      1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Creative Mehandi        2:00 p.m.       1st group(5-10 yrs)
2nd group (10-15 yrs)
3rd group (15-30 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Fancy Dress     2.00 p.m. 
1st group (3-6 yrs)
2nd group (6-9 yrs)
3rd group (9-12 yrs)    Prof. R.C. Paul Rose Garden     100.00

The forms for participation in festival are available at:-
1.      Single Window Enquiry, Near Post Office, Panjab University
2.      Student Centre, Panjab University
3.      Website of the Festival ‘www.panjabuniversityrosefestival.in

The fees can also be deposited online.
        Entries for Flower Competition will be accepted upto 07.02.2019 till 5:00 p.m. 
at Rose Festival Secretariat, Single Window Enquiry, Near Post Office, Panjab 
University, Sector-14, Chandigarh and on 08.02.2019 till 10:00 a.m. at Prof. R.C. Paul 
Rose Garden, Panjab University, Chandigarh.
         Entries for photography competition will be accepted upto 05.02.2019 till 
5:00 p.m. and all other competitions will be accepted upto 06.02.2019 till 5:00 p.m. 
        The form for booking of stalls at the Panjab University Rose Festival can also 
be downloaded from the website.
        There has been a huge rush of participants for participating in various 
competitions of the Panjab University Rose Festival and more than 200 entries have 
been received till date.
        For any enquiry or information pertaining to participation in competitions, 
stalls and sponsorship, phone no. 7888331330 and 9814893401 are available 24×7.

अंतरिम बजट 2019, कर राहत 2.5 लाख से बढ़ा कर 5 लाख की गयी

नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले पांच साल के कार्यकाल का अंतिम बजट आज संसद में पेश किया. वित्त मंत्री पीयूष गोयल सुबह वित्त मंत्रालय पहुंचे और इसके बाद बजट डॉक्यूमेंट अंतरिम बजट 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की औपचारिक मंजूरी के लिए ले गए. इस दौरान वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल और पोन राधाकृष्ण भी उनके साथ थे. इसके बाद वित्त मंत्री संसद पहुंचे. संसद में उन्होंने बजट भाषण के अंत में वह घोषणा की जिसका मिडिल क्लास को इंतजार था. वित्त मंत्री ने जैसे ही इनकम टैक्स स्लैब में टैक्स रहित आय को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किए जाने का ऐलान किया. पूरे सदन में मोदी-मोदी के नारे लगे.

LIVE अपडेट

– दो घर होने पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा

– अफॉर्डेबल हाउसिंग को प्रोत्साहन देने के लिए इनकम टैक्स में छूट दी गई है

– मकान के किराए पर लगने वाला टीडीएस की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2.5 कर दी गई है

– 40 हजार तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं लगेगा,  

– स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया. 

– तीन करोड़ से ज्यादा मध्यमवर्गीय को लाभ मिलेगा 

– 10 से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा

– पांच लाख से 10 लाख तक आय वालों को 20 प्रतिशत टैक्स देना होगा

 – साढ़े 6 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा, अगर इनवेस्टमेंट करते हैं तो

– जिनकी आय पांच लाख है उन्हें इनकम टैक्स में छूट दे दी गई है.

– हम महंगाई दर को 10 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत ले गएः वित्त मंत्री

– 2030 तक सभी नदियों को साफ किया जाएगाः वित्त मंत्री

– इलैक्ट्रोनिक और ऑटोमोबाइल में भारत दुनिया हब बनेगाः वित्त मंत्री

– हर महीने 97 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हो रहा हैः वित्त मंत्री

– भारत अगले पांच साल में 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगाः वित्त मंत्री

– जनवरी में जीएसटी 1 लाख 3 हजार करोड़ पहुंची

– 50 लाख तक कारोबार करने वालों को 6 प्रतिशत जीएसटी देना होगा

– जिसकी टोटल टर्नओवर 5 करोड़ से कम है उ्न्हें सिर्फ तीन महीने में एक बार रिटर्न भरना पड़ेगाः वित्त मंत्री

– जीएसटी में कटौती करके टैक्स में 80 हजार करोड़ की राहत

– जीएसटी की वजह से कई जरूरी सामानों पर टैक्स घटे हैंः वित्त मंत्री

– टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ हुआः वित्त मंत्री 

– पहली बार एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनकम टैक्स भरा

– टैक्स देने वालों की संख्या 80 प्रतिशत तक बढ़ गई हैः वित्त मंत्री

– लगातार इनकम टैक्स में लोगों को राहत देने के काम सरकार ने किए है

– 1 लाख डिजिटल गांव बनाना सरकार का लक्ष्य हैः वित्त मंत्री

– पशु पालकों और मछली पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण पर 2% की ब्याज सब्सिडी- वित्त मंत्री

– भारत ने ग्रामीण स्वच्छता कवरेज में 98% का आंकड़ा हासिल किया- वित्त मंत्री

– सरकार ने मौजूदा आरक्षण, जो कि एसटी/एससी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए है उसको पूर्ण रूप से बरकरार रखते हुए गरीबों के लिए भी शैक्षिण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10% का आरक्षण सुनिश्चित किया है : वित्त मंत्री 

– वर्ष 2014 तक देश में लगभग ढ़ाई करोड़ परिवार बिना बिजली के थे, सौभाग्य योजना से हमने लगभग हर घर को बिजली का मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराया- वित्त मंत्री

– अब देश में 100 एयरपोर्ट सक्रिय रूप से चल रहे हैः वित्त मंत्री

– भारतीय रेलवे के लिए ये साल सबसे सुरक्षित रहा है, देश में कहीं भी मानव रहित क्रॉसिंग नहीं हैः वित्त मंत्री

– पीएम कौशल विकास योजना से स्टार्टअप को मददः वित्त मंत्री

– उज्ज्वला योजना में 8 करोड़ गैस कनेक्शन का लक्ष्य हैः वित्त मंत्री

– असंगठित क्षेत्र के लिए  60 के बाद 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी. अगर 18 साल से इसे शुरू किया जाएगा तो माज्ञ 55 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. 

– प्रधानमंत्री श्रम धन मानव धन योजाना के तहत 29 साल की उम्र में कामगार को 60 साल तक 100 रुपये देने होंगे

– असगंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सरकार पेंशन योजना लेकर आई है. जिससे 10 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.

– पांच सालों में कामगारों का वेतन 42 प्रतिशत बढ़ा है

– ईएसआई की लिमिट को बढ़ाया गया है, बीमा की राशि को 2.5 लाख से 6 लाख किया गया है.

– सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम को आसान बनाया

– नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड के जरिए किसानों को मदद दी जाएगी

– आपदा की सूरत में फसल खराब होने पर ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट

– मनरेगा के लिए वर्ष 2019-20 में 60,000 करोड़ रु. का आवंटन: वित्त मंत्री 

– पशु पालन को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाया जाएगा

– कामधेनू आयोग का गठन किया जाएगा, गायों के सम्मान के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगीः वित्त मंत्री

–  किसानों को साल में 6 हजार रुपये, 2 हजार की तीन किश्तों में मिलेंगे

– छोटे सीमांत किसानों के खाते में हर साल आएंगे 6000 रुपये

– जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम की जमीन है उन्हें मासिक आय सरकार देगीः वित्त मंत्री

– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत कर रहे हैः वित्त मंत्री

– पहली बार 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 प्रतिशत से ज्यादा तय किया गया 

– देश में 115 पिछड़े जिले अब तेजी से प्रगति कर रहे हैं. वित्त मंत्री

– आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों भारतीयों को लाभ मिल रहा हैः वित्त मंत्री

–  लगभग 5.45 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए है- वित्त मंत्री

– पारदर्शिता के नए युग की शुरुआत, हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई:वित्त मंत्री

– सरकारी बैकों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ रु. का निवेश किया गया: वित्त मंत्री

– 2018-19 के संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटे को 3.4% तक लाया गया है: वित्त मंत्री

– दिसंबर 2018 में मुद्रास्फीति महज 2.1% थी: वित्त मंत्री

– गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2018-19 में 1,70,000 करोड़ रु. का व्यय किया गया – वित्त मंत्री 

– आर्थिक आरक्षण से मौजूदा आरक्षण की सीटें कम नहीं होंगीः वित्त मंत्री

– 2018-19 में वित्तीय घाटा 3.4%, बैंकिग सुधार में सरकार ने कई कदम उठाएः पीयूष गोयल

– चालू खाते का घाटा कंट्रोल किया, टैक्स और बैकिंग सेक्टर में सुधार कियाः पीयूष गोयल

– भारत दोबारा विकास की पटरी पर दौड रह, GST लागू करना बड़ा कदमः पीयूष गोयल

– हमने भ्रष्ट्राचार मुक्त सरकार चलाई,  3 बैंकों पर कर्ज देने पर लगी रोक हटा दी हैः पीयूष गोयल

– हमने बैंकिग व्यवस्था में सुधार का प्रोसेस शुरू किया हैः पीयूष गोयल

–  हम महंगाई दर 10 प्रतिशत से घटाकर 4.6 लाए हैः पीयूष गोयल

– भारत दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था बना है, 5 सालों में विदेशी निवेश बढ़ा हैः पीयूष गोयल

– सरकार की उपलब्धि रही है कि हमने सोच बदलने के अथक प्रयास किए हैः पीयूष गोयल

 -पीयूष गोयल, हमारी सरकार ने वित्तीय घाटा कम किया है.

–  पीयूष गोयल, हमने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी है

– 2022 तक सरकार सभी लोगों को घर देगी, 2022 तक नया भारत बनाएंगे.

– ‘भारत विकास की पटरी पर दौड़ रहा है, हमने महंगाई को कम किया है’

– केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा, ये बजट किसानों को समर्पित होगा.

– कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019 को दी मंजूरी 

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई

– केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद संसद भवन पहुंचे.

– अंतरिम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश किया जाएगा.

– रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार के बजट में रेलवे में निवेश बढ़ेगा.

– रेलवे में निवेश बढ़ाकर सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई आदि लगाए गए हैंः रेल राज्य मंत्री

– संसद भवन में कैबिनेट बैठक जारी है, बैठक के बाद बजट पेश किया जाएगा.

– वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद पहुंच चुके हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा.

 वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से बजट की औपचारिक मंजूरी ली.

– बजट की कापियां संसद सदस्‍यों और मीडिया को दी जाएंगी.

–  अंतरिम बजट की कापियां संसद भवन परिसर में पहुंच चुकी हैं.

– सुबह करीब 8.45 बजे वित्त मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय पहुंचे 

डॉ के पी सिंह, आईपीएस को हरियाणा डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार नियमित डीजीपी की नियुक्ति होने तक डॉ के पी सिंह, आईपीएस को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ हरियाणा पुलिस के डीजीपी का चार्ज दिया गया।

मोदी का PUBG लिंक

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किया. पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ के दौरान बच्‍चों और अभिभावकों को परीक्षा के दबाव से दूर रहने के उपाय बताए. इसी दौरान उन्‍होंने देश-विदेश में खेले जा रहे एंड्रायड गेम PUBG का भी जिक्र किया.

दरअसल एक मां ने पीएम मोदी को बताया कि कक्षा 9 में पढ़ने वाला उनका बेटा ऑनलाइन गेम की दुनिया में खोया रहता है. इस समस्‍या के हल के लिए वह क्‍या करें. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब देते हुए उनसे कहा ‘ये PUBG वाला है क्‍या? ये समस्‍या भी है और समाधान भी है. हम चाहते हैं कि हमारे बच्‍चे टेक्‍नोलॉजी से दूर चले जाएं, लेकिन इससे तो वे एक प्रकार से दूर जाना शुरू कर देंगे.’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग हमारे विस्तार के लिए, हमारे सामर्थ्य में बढ़ोतरी के लिए होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने इस दौरान कहा ‘हर माता-पिता को अपने बच्‍चों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए. परीक्षा का महत्‍व तो है, लेकिन यह जीवन की परीक्षा नहीं है.’

यह भी पढ़ें : परीक्षा पे चर्चा 2.0

यह है PUBG
प्लेयर्स अननोन बैटल ग्राउंड (PlayerUnknow’s Battleground), यह एक एक्शन गेम है. इसे PUBG के नाम से ज्यादा पहचान मिली है. सोशल मीडिया पर PUBG गेम को लेकर काफी क्रेज है. PUBG एक मल्टी प्लेयर ऑनलाइन गेम है. यह एक रोमांचक और मार-धाड़ वाला गेम हैं. PUBG गेम के फीचर बेहद असली लगते हैं, जो सचमुच गेम में मौजूद होने का अहसास दिलाते हैं.

परीक्षा पे चर्चा 2.0


परीक्षा पे चर्चा 2.0 कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकोंं और शिक्षकों को संबोधित किया.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्र-छात्राओं को तनाव से मुक्‍त रहने के टिप्‍स देने के लिए उनसे ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ की. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा ‘मेरे लिए ये कार्यक्रम किसी को उपदेश देने के लिए नहीं है. मैं यहां आपके बीच खुद को अपने जैसा, आपके जैसा और आपकी स्थिति जैसा जीना चाहता हूं, जैसा आप जीते हैं.’ यह कार्यक्रम दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में हो रहा है. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक भी शामिल हाेे रहे हैं. 

‘परीक्षा का महत्‍व तो है, लेकिन यह जीवन की परीक्षा नहीं’
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा ‘हर माता-पिता को अपने बच्‍चों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए. परीक्षा का महत्‍व तो है, लेकिन यह जीवन की परीक्षा नहीं है.’ उन्‍होंने कहा कि अगर हम अपने आपको कसौटी के तराजू पर झौकेंगे नहीं तो जिंदगी में ठहराव आ जाएगा. ज़िन्दगी का मतलब ही होता है गति, जिंदगी का मतलब ही होता है सपने. प्रधानमंत्री ने कहा ‘जब मन में अपनेपन का भाव पैदा हो जाता है तो फिर शरीर में ऊर्जा अपने आप आती है और थकान कभी घर का दरवाजा नहीं देखती है. मेरे लिए भी देश के सवा सौ करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं.’

बच्‍चों पर दबाव ना डालें: पीएम मोदी
उन्‍होंने कहा ‘अभिभावकों की महत्‍वाकांक्षाएं होती हैं, लेकिन बच्‍चों पर दबाव बनाने से स्थिति बदल जाती है. लेकिन बच्‍चों की क्षमता को पहचानने की कोशिश करें. बच्‍चों पर दबाव ना डालें.’  एक अभिभावक के सवाल कि बच्‍चा मोबाइल गेम खेलता है, इस पर पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग हमारे विस्तार के लिए, हमारे सामर्थ्य में बढ़ोतरी के लिए होना चाहिए.

‘कसौटी कसती है, कसौटी कोसने के लिए नहीं होती’
पीएम मोदी ने अभिभावकों से कहा कि बच्‍चों के बड़े होने तक उनकी गतिविधियों पर नजर रखें, इससे उनके बड़े होने पर उनकी क्षमताओं का पता चलेगा. जो लोग सफल होते हैं, उन पर समय का दबाव नहीं होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने अपने समय की कीमत समझी होती है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कसौटी बुरी नहीं होती, हम उसके साथ किस प्रकार से डील करते हैं, सब उस पर निर्भर करता है. मेरा तो सिद्धांत है कि कसौटी कसती है, कसौटी कोसने के लिए नहीं होती है.

‘आशा और अपेक्षा आगे बढ़ने के लिए अनिवार्य’
पीएम मोदी ने कहा ‘लक्ष्य ऐसा होना चाहिए, जो पहुंच में तो हो, पर पकड़ में न हो. जब हमारा लक्ष्य पकड़ में आएगा तो उसी से हमें नए लक्ष्य की प्रेरणा मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि निराशा में डूबा समाज, परिवार या व्यक्ति किसी का भला नहीं कर सकता है, आशा और अपेक्षा आगे बढ़ने के लिए अनिवार्य होती है.

उन्‍होंने कहा, ‘एक कविता में लिखा है, “कुछ खिलौनों के टूटने से बचपन नहीं मरा करता है.” इसमें सबके लिए बहुत बड़ा संदेश छुपा है. प्रधानमंत्री मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से तनाव-रहित परीक्षा एवं संबंधित पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं.’
‘हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करें’
प्रधानमंत्री ने बच्‍चों से कहा कि आप अपने रिकॉर्ड से ‘कॉम्पटीशन’ कीजिए और हमेशा अपने रिकॉर्ड ब्रेक कीजिए. इससे आप कभी निराश नहीं होंगे और तनाव में नहीं रहेंगे. मां-बाप और शिक्षकों को बच्चों की तुलना नहीं करना चाहिए, इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. हमें हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए.

अविवादित ज़मीन ‘न्यास’को लौटाई जाये ताकि निर्माण आरंभ हो: केंद्र सरकार

केंद्र का कहना है कि राम जन्मभूमि न्यास से 1993 में जो 42 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी सरकार उसे मूल मालिकों को वापस करना चाहती है.

नई दिल्‍ली : अयोध्‍या विवाद पर केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए  सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इसमें मोदी सरकार ने कहा है कि 67 एकड़ जमीन सरकार ने अधिग्रहण की थी. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है. सरकार का कहना है कि जमीन का विवाद सिर्फ 2.77 एकड़ का है, बल्कि बाकी जमीन पर कोई विवाद नहीं है. इसलिए उस पर यथास्थित बरकरार रखने की जरूरत नहीं है. सरकार चाहती है जमीन का कुछ हिस्सा राम जन्भूमि न्यास को दिया जाए और सुप्रीम कोर्ट से इसकी इजाजत मांगी है.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह अपने 31 मार्च, 2003 के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश में संशोधन करे या उसे वापस ले. केंद्र सरकार ने SC में अर्जी दाखिल कर अयोध्या की विवादित जमीन को मूल मालिकों को वापस देने की अनुमति देने की अनुमति मांगी है. इसमें 67 एकड़ एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था, जिसमें लगभग 2.77 एकड़ विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि का अधिग्रहण किया था.

केंद्र का कहना है कि राम जन्मभूमि न्यास से 1993 में जो 42 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी सरकार उसे मूल मालिकों को वापस करना चाहती है. केंद्र ने कहा है कि अयोध्या जमीन अधिग्रहण कानून 1993 के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिसमें उन्‍होंने सिर्फ 0.313 एकड़ जमीन पर ही अपना हक जताया था, बाकि जमीन पर मुस्लिम पक्ष ने कभी भी दावा नहीं किया है.

अर्जी में कहा गया है कि इस्माइल फारुकी नाम के केस के फैसले में सुप्रीमकोर्ट ने कहा था कि सरकार सिविल सूट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद विवादित भूमि के आसपास की 67 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने पर विचार कर सकती है. केंद्र का कहना है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया है और इसके खिलाफ अपील सुप्रीम कोर्ट के सामने लंबित है, गैर-उद्देश्यपूर्ण उद्देश्य को केंद्र द्वारा अतिरिक्त भूमि को अपने नियंत्रण में रखा जाएगा और मूल मालिकों को अतिरिक्त जमीन वापस करने के लिए बेहतर होगा.

बता दें कि अयोध्‍या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन इसके लिए बनाई गई जजों की बेंच में शामिल जस्‍ट‍िस बोबड़े के मौजूद न होने पर अब ये सुनवाई आगे के लिए टल गई है. अभी इस मामले में सुनवाई के लिए तारीख भी तय नहीं हुई है. इससे पहले पीठ के गठन और जस्‍ट‍िस यूयू ललित के हटने के कारण भी सुनवाई में देरी हुई थी.

इससे पहले 25 जनवरी को अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए चीफ जस्‍ट‍िस रंजन गोगोई ने नई बेंच का गठन कर दि‍या था. इस बैंच में CJI रंजन गोगोई के अलावा एसए बोबडे, जस्टिस चंद्रचूड़, अशोक भूषण और अब्दुल नज़ीर शामि‍ल हैं. पिछली बैंच में कि‍सी मुस्‍ल‍िम जस्‍ट‍िस के न होने से कई पक्षों ने सवाल भी उठाए थे.

इससे पहले बनी पांच जजों की पीठ में जस्‍ट‍िस यूयू ललित शामि‍ल थे, लेकिन उन पर मुस्‍लि‍म पक्ष के वकील राजीव धवन ने  सवाल उठाए थे. इसके बाद वह उस पीठ से अलग हो गए थे. इसके बाद चीफ जस्‍ट‍िस ने नई पीठ गे गठन का फैसला किया था. वहीं अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे साधु-संतों की ओर से प्रयागराज में चल रहे कुंभ में परम धर्म संसद का आगाज सोमवार को हो चुका है. स्‍वामी स्‍वरूपानंद सरस्‍वती के नेतृत्‍व में 30 जनवरी तक प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में परम धर्म संसद का आयोजन होगा.

वहीं साधु और संतों ने इस संबंध में बड़ा ऐलान भी किया हुआ है. उनका कहना है कि राम मंदिर सविनय अवज्ञा आंदोलन के जरिये बनाया जाएगा. प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में इस समय साधु और संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां विश्‍व हिंदू परिषद (विहिप) की धर्म संसद से पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती परम धर्म संसद का आयोजन कर रहे हैं. यह परम धर्म संसद कुंभ में 28, 29 और 30 जनवरी तक चलेगी. इसमें राम मंदिर निर्माण के लिए चर्चा और रणनीति बनेगी. बता दें कि विश्‍व हिंदू परिषद 31 जनवरी को राम मंदिर मुद्दे पर धर्म संसद का आयोजन कर रही है.

‘Land and Territories in the thought of Deleuze and Guattari’.lecture in English department

Rakesh Shah
Chandigarh January 29, 2019

                The department of English and Cultural Studies and
Dean, International Students, PU in collaboration with Alliance
Francaise organised a lecture on the topic ‘Land and Territories in
the thought of Deleuze and Guattari’.

                The chairperson of the English Department Prof. Deepti
Gupta gave a formal welcome to the guest speaker professor Manola
Antonioli.

                Professor Antonioli is currently a philosophy
professor at the Ecole Nationale Superieure d’Architecture de Paris-la
Villette and researcher at the UMR LAVUE 7218CNRS.

                Miss Renuka George was the translator for the guest speaker.

                Professor Manola spoke on how earth influences the way
we see space and territory. She focused primarily on geocentricism and
geophilosophy. She also talked about territorialisation and
deterritorialisation in her lecture.

                The lecture was concluded with a Q/A session. Dr Meenu
Gupta, Faculty, Department Of English was the convener for the event
and proposed a vote of thanks. The event was attended by an audience
of around a hundred.