भाषण प्रतियोगिता में भारती ने मारी बाजी

एनएसएस की ओर से जनजातिय गौरव दिवस पर डीएवी में हुई भाषण प्रतियोगिता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी गर्ल्स काॅलेज की एनएसएस यूनिट की ओर से जनजातिय गौरव दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कालेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ निताशा बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में बी काॅम अंतिम वर्ष की भारती ने पहला तथा बी काॅम प्रथम की प्राची ने दूसरा स्थान अर्जित किया। काॅलेज पिं्रसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। 

            डाॅ मोनिका ने कहा कि आजादी की लडाई में जनजातिय नेताओं को बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है।

            डाॅ निताशा बजाज ने कहा कि बिरसा मुंडा ने किसान परिवार में जन्म लिया।  आजादी की लडाई में बढचढ कर भाग लिया। उन्होंने आदिवासियों को संगठित कर लगान माफी के लिए आंदोलन किया।

            इसके अलावा उन्होंने अकाल पीडित लोगों की मदद के लिए भी कारगर कदम उठाए।  उनके जन्मदिवस को सरकार ने गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसके इतिहास व गौरव गाथा के बारे में जानकारी मिल सकें।

            उन्होंने बताया कि संथल्स, कोल्स, भील, खसिस व मिजोज जाति के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया है। लेकिन ज्यादातर युवाओं को इनके बारे में जानकारी नहीं है। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं के ज्ञान में वृदिध होती है। जनजातिय इतिहास व स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान सदियों तक याद रहेंगा। 

 बालदिवस पर नृत्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता के बाद 85 जरूरतमंदों बच्चों को उपहार एवं स्वेटर वितरित   

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जयपुर :

            बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बालदिवस बच्चों की खुशियों एवं उनके अधिकारों का पर्व हैं। इस दिन स्कूलों में बच्चे खूब मौज मस्ती करते हैं। तथापि  शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए बालदिवस आज भी अर्थहीन है। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों का भविष्य संवारने के लिए सांगानेर क्षेत्र में निःशुल्क स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे इन बेघर बच्चों की मदद करने, उनके अन्दर छिपी हुई खेल एवं नृत्य प्रतिभा को निखाने, उन्हें जरूरी सामाजिक एक्सपोजर का अवसर प्रदान करने के महान  उद्देश्य से आज भंवरिया इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा, लि. ने ह्यूमन लाईफ द्वारा प्रताप नगर सेक्टर- 28 में आयोजित बालदिवस कार्यक्रम को स्पान्सर किया। बालदिवस के अवसर पर इन स्कूली बच्चों के लिए नृत्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 200 बच्चों ने भाग लिया।

            ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुरुआत भंवरिया इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. के निदेशक मुख्य अतिथि सोमेश भंवरिया द्वारा गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। अतिथियों के स्वागत के पश्चात  बालिका संस्कृति द्वारा गणेश वंदना नत्य प्रस्तुति के साथ ही नत्य प्रतियोगिता की षुरूआत हुई, जिसमें प्रतियोगी बालक बालिकाओं द्वारा जलवा-जलवा.., धूमर.., 52 गज का लहंगा.., गोरी-गोरी गजबन…, हम इण्डिया वाले….., मिट्टी में मिल जांवा.., इट्स हैपन ओनली इन इण्डिया.., आई लव माई इण्डिया…ढोली डा… जैसे अनेक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी अपनी नृत्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद लंबीदौड, सर्प-नेवला, भैंसा-छू, रक्षा, खडी-खो, चंदन आदि पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि द्वारा नृत्य एवं विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को विषेश पुरूस्कार दिये। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी उपहार स्वरूप पेंसिल बॉक्स भेंट किये।

            इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोमेश भंवरिया ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे शिक्षा के बल पर ही आगे बढ सकते हैं। अच्छी समझ और बेहतर जीवन के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। झोंपडियों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें केवल खोजकर आगे बढाने की जरूरत है। तभी बालदिवस सार्थक होगा।

            इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ह्यूमन लाईफ स्कूल के 85 बच्चों को सर्दी से बचाब हेतु ऊनी स्वेटर एवं फल व नास्ता पेकेट भी वितरित किये। जिन्हें पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।

            इस अवसर पर भंवरिया ग्रुप के अंकित, राहुल, गरिष्मा, जगदीश, सुरेन्द्र सहित ह्यूमन लाईफ के श्री सुनील बंसल, रामखिलाडी चतुर्वेदी, चंद्रकांन्त, गोपाल राहुल, निशा आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संभाला।

उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवस : चाचा नेहरू को किया याद

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़ :

14 नवंबर 2022 को ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और सृष्टि कर्मा फाउंडेशन के सहयोग से गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल में वार्षिक खेल दिवस के साथ बाल दिवस मनाया गया।

             समारोह सुबह नौ बजे शुरू हुआ।  प्रिंसिपल श्रीमती शिल्पी शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. वरिंदर गर्ग (एमडी रेडियोडिग्नोसिस और ओएसडी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, रविंदर सिंह बिल्ला-चेयरमैन ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन, श्री जे डी शर्मा (सलाहकार के पीए) का पुष्प गुच्छ देकर औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर श्री डेनियल- सहायक निदेशक यूटी गेस्ट हाउस, कोमल प्रीत कौर अध्यक्ष- ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन, अस्तिंदर कौर- सचिव ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और उपाध्यक्ष, सृष्टि कर्मा फाउंडेशन और पीजीआई के अन्य डॉक्टर भी उपस्थित थे।

            चिल्ड्रेन्स डे के उपलक्ष्य में वार्षिक खेल दिवस के अंतर्गत स्कूल परिसर में 50 मीटर, लेमन रेस, थ्रेड एंड नीडल रेस, स्किपिंग, बोरी रेस और टैग ऑफ वॉर जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।  टग ऑफ वॉर (रस्साकशी ) समारोह का विशेष इवेंट रहा। जिसमें छात्रों और शिक्षकों दोनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपना अपना बाहुबल दिखाया। इसके अलावा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें स्टूडेंट्स ने वेस्ट से तैयार की गई उपयोगी वस्तुओं को प्रदर्शित किया।  विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा पौष्टिक भोजन पर स्टॉल भी लगाया गया।  छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

            कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. वरिंदर गर्ग ने शिरकत की।  उन्होंने छात्रों से बातचीत की और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।  अपने प्रेरक भाषण में उन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की।  उन्होंने प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिल्पी शर्मा और समन्वयक अमरबीर सिंह को भी पूरे कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।  

            ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि बाल दिवस हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।उन्होंने छात्रों को शारीरिक व्यायाम व खेलों का महत्व समझाया। उन्होने स्टूडेंट्स को प्रेरित किया कि उन्हें समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उनकी मदद और सहयोग से किसी का आने वाला वक़्त संवर सकता है। मदद और सहयोग आर्थिक हो जरूरी नही, यह आपका साथ खड़े से भी संभव है।

            स्कूल की साइंस टीचर श्रीमती सुमन ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया, जिसमें उन्होंने आयोजन को प्रायोजित करने के लिए ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की सराहना की।

आदर्श पब्लिक स्कूल ने बाल दिवस के अवसर पर “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” आयोजित की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            आदर्श पब्लिक स्कूल (APS-20) सेक्टर 20B, चंडीगढ़ के छात्रों और स्टाफ ने हमारे पहले प्रधान मंत्री ‘चाचा नेहरू’ के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने के लिए “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” का आयोजन किया।  कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास विकसित करना था।

            नन्हे-मुन्नों ने सेना के अधिकारी, सैनिक, कश्मीरी लड़की, डॉ.  बी.आर.  अम्बेडकर, परी, चाचा नेहरू, तितली, सेब, गाजर, चूहा, खरगोश, स्पाइडमैन आदि की ड्रेस में बच्चे दिखाई दिए । विजेता हैं यशवी महाजन, वेदानशी, सन्ना, पालकी, मनकीरत, सुखन, आरव्य शर्मा, रुद्र, आरव शर्मा।

भारत विकास परिषद के माध्यम से मिलती है भारत बारे अनेक जानकारियां : संजय बतरा

भारत को जानो प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा, प्रतियोगिताओं का निरंतर होना चाहिए आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल :

            करनाल भारत विकास परिषद की श्री राधा-कृष्ण शाखा की ओर से कर्ण पब्लिक स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन प्रियंका काठपाल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर की गई। सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व खेलकूद विषयों पर लिखित प्रतियोगिता करवाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में अशोक महेन्द्रु ने शिरकत की।

            प्रकल्प प्रमुख संजय बतरा ने बताया कि भारत विकास परिषद की ओर से समय-समय इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है और छात्रों को अपने देश के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है और उनका ज्ञानवर्धन होता है। प्रिंसिपल हर्ष सेठी ने कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर होना चाहिए।

            प्रकल्प प्रमुख संजय बतरा, राकेश कुमार और अध्यक्ष प्रिंयका काठपाल द्वारा अशोक महेंद्रु एवं प्रिंसिपल हर्ष सेठी को अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। वरिष्ठ वर्ग में पलक एवं अंकिता और कनिष्ठ वर्ग में सक्षम शर्मा एवं भावी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में अशोक महेन्द्रु, प्रियंका काठपाल, राकेश कुमार और संजय बतरा रहे और सभी विजेताओं को मैडल और प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया गया।

चैम्बर के स्वर्ण जयंती के अवसर पर इंटर – स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :  

            यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का स्वर्ण जयंती समारोह  बड़े उल्लास, प्रसन्नता और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। इसी सन्दर्भ में बाल दिवस के उपलक्ष्य में अन्त:विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का विशाल आयोजन पोलीप्लास्टिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एरिया में  किया गया जिसमें जिला यमुनानगर के विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक  प्रतिभागियों ने  भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और भगवान गणेश के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

            प्रतियोगिता का विषय सोशल मीडिया- प्रामाणिक या भ्रामक, युवा पसंद-  उद्यमिता या रोजगार रहा। इस अवसर पर जिला यमुनानगर के जिला शिक्षा अधिकारी ने बाल दिवस के उपलक्ष्य पर चैम्बर द्वारा विद्यार्थियो के लिए आयोजित की गयी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए शुभकामनाये प्रेक्षित की। कार्यक्रम के दौरान ईरोल एक्सपोर्ट कि चेयरपर्सन अनीता सलूजा  पीठासीन अध्यक्ष व् पॉलीप्लास्टिक से शैरी गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही ।

            यमुनानगर जगाधरी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान विख्यात शिक्षाविद् डा एम के सहगल ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी प्रतिभा में निखार आता है। वाद-विवाद प्रतियोगिता अपनी बात को तर्कपूर्ण ढंग से पेश करने की सीख प्रदान करती है । इसमे भाग लेकर विद्यार्थी  दूसरों के सामने बोलकर अपनी झिझक मिटा सकते हैं और इस प्रकार भाषण-कला और तर्क-बुद्धि से पारगत हो सकते हैं । इससे उनकी सोचने की शक्ति इतनी प्रखर हो जाती है जिससे वह भविष्य में आने वाली  कठिन समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते है।

            उन्होंने कहा कि शिक्षकों के द्वारा प्रदान किये गये संस्कार विद्यार्थियों के मन पर गहरी छाप छोड़ते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सचिव शिवम् सलूजा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कुदरत ने कोई न कोई विशिष्टता अवश्य प्रदान की हैं, आवश्यकता है उस विशिष्टता को तलाशने और तराशने की। उन्होंने विद्यार्थियों को वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे उन्हें भावी जीवन में बड़ी समस्या से निजात पाने में सहायता मिलती है। निर्णायक मंडल कि भूमिका रचना नायर, मोनिका ओबेरॉय, स्वरांजलि सहगल, नीरू आनंद, प्रकृति चंद्रा व् अवनीत कौर ने निभाई ।

समारोह में आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:

            सोशल मीडिया- प्रामाणिक या भ्रामक विषय पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के शौर्य चौहान ने प्रथम स्थान व् दीक्षा राणा ने द्वितीय स्थान, सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल की त्रिशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल से सिमरन बांगा, एस डी मॉडल स्कूल से अमितोज सिंह, एस डी पब्लिक स्कूल से तनवी, विश्व भारती स्कूल से निमि, गॉड ब्लेस पब्लिक स्कूल से आरज़ू व् एम् आर इंटरनेशनल स्कूल से मीरा को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।  

            युवा पसंद-  उद्यमिता या रोजगार  विषय पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल की मीनल बजाज ने प्रथम स्थान, स्वराज पब्लिक स्कूल के अर्णव अग्रवाल ने द्वितीय स्थान, एस डी मॉडल स्कूल के पार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल से वासुकि, सरस्वती विद्या मंदिर से ख्वायिश व् स्वराज पब्लिक स्कूल के आयुष कौशल को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।  

            प्रतियोगिताओं में सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी को सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया और उन्हें ससम्मान विनर ट्रॉफी प्रदान की गई।  द्वितीय स्थान एस डी पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन को  प्राप्त हुआ और उन्हें रनर अप ट्रॉफी प्रदान की गयी । तृतीय स्थान स्वराज पब्लिक स्कूल को  प्राप्त हुआ ।

सभी विजेताओं को चेंबर के संस्थापक सदस्य सतीश सलूजा, प्रधान डा एम् के सहगल, सेकेरेट्री जनरल समीरा सलूजा, सेक्रेटरी शिवम् सलूजा, खजांची राजेश गढ़ व निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। विद्यालयों से आये शिक्षकों को भी स्मृति भेट प्रस्तुत की गयी। सभी के जलपान की व्यवस्था भी चैम्बर द्वारा की गयी। विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों ने कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए चैम्बर प्रबंधन समिति की सराहना की। इस अवसर पर कविता चंद्रा, कामना गढ़, आर बी ओबेरॉय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बाल दिवस पर उपायुक्त राहुल हुडा ने विजयी प्रतिभागी बच्चो को किया सम्मानित

ओवरऑल ट्रॉफी सरस्वती पब्लिक स्कूल ने जीती 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :  

            बाल भवन में बाल दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय बच्चों को श्री राहुल हुड्डा , आईएएस उपायुक्त यमुनानगर द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके बच्चों को उनके अवॉर्ड्स और प्रमाण पत्र दिए गए।

            हुड्डा ने बताया की बाल भवन में 12 अक्टूबर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया था जो जिला स्तर पर 19 अक्टूबर तक चला और 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक विजय बच्चों में से मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन पंचकूला में तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में करवाया गया।

            उन्होंने बताया की जिला यमुनानगर में सुखमिंदर सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा बाल भवन में आज इन सब विजय बच्चों को पुरस्कार देने के लिए बाल दिवस के मौके पर बुलाकर सम्मानित करवाया जा रहा है। इसमें 468 बच्चो को सम्मानित किया गया और उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के विकास में बड़ी ही अहम भूमिका निभाती हैं जो बच्चों के व्यक्तित्व को  संवारने का यह बहुत ही सुंदर प्रयास हैं कि एक मंच पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बुलाकर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहे। इस मौके पर सुश्री मनीषा खन्ना, मंडल बाल कल्याण अधिकारी अंबाला द्वारा राज भवन से प्राप्त माननीय राज्यपाल के संदेश पड़ा गया जिसमें माननीय राज्यपाल द्वारा बच्चों को उनकी ओर से शुभकामनाएं भेजी गई ।

            इस मौके पर आज श्रीमती मीनाक्षी अय्यर आजीवन सदस्य श्रीमती रक्षा गर्ग आजीवन सदस्य विक्रम कपूर आजीवन सदस्य तथा इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम निकलने वाली 15 जजों की टीम ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कैलाश, सुनील कुमार सचिव जिला रेड क्रॉस, गोविंद सिंह भाटिया शिक्षाविद शिक्षा विभाग विशेष रूप से अतिथि के रूप में और और बाल भवन से श्री राम अवतार कार्यक्रम अधिकारी मांगे राम सहायक बाल भवन का पूरा स्टाफ ओपन सेंटर होम से समन्वयक संजीव कुमार सोशल वर्कर ताहिर तारिक अज़ीज़ इस मौके पर मौजूद रहकर अपने सेवाएं देने में आगे आए है।

            आज बाल भवन का परिसर इन बच्चों के साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहा था और आज बच्चों ने खूब बड़े चढ़कर आनंद का अनुभव ग्रहण किया है। इस मौके पर सुखमिंदर सिंह जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में पहुंचने में सभी छात्रों अध्यापकों अतिथि गणों का आभार धन्यवाद किया गया।

हकृवि  के  गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने गवर्नमेंट स्कूल में दी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गवर्नमेंट स्कूल में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग आयोजित करवाई। गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मंजु महता ने बताया कि आजकल के समय में खुद को बेहतर तरह से प्रेजेंट करना आना बेहद जरूरी है और काम वही कर सकता है जिसे अपने व्यक्तित्व के बारे में अच्छी तरह ज्ञान हो।

            किसी भी कंपनी में इंटरव्यू हो या फिर मीटिंग में कम्यूनिकेशन स्किल्स उसमें अच्छा प्रभाव डालती है। हमारे अंदर सेल्फ कॉफिडेंस का होना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि हम हमेशा मुस्कुराते रहें, क्योंकि मुस्कुराता चेहरा हमेशा कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा। दूसरों को कोसने की बजाए खुद में सुधार लाएं। इस ट्रेनिंग की संयोजिका डॉ. प्रोमिला ने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय की अधिष्ठाता एवं पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजु महता की देखरेख में आयोजित किया गया।

            उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा  बच्चों  की कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भाषण व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसीपल श्री नरेंद्र दुहन, रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीमती बिमला देवी बतौर जज के रूप में उपस्थित रहे। कविता प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा कुमकुम ने प्रथम पुष्पा ने द्वितीय और तन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में नंदिनी ने  प्रथम  व भानु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मेडल, कॉपी व पेन देकर सम्मानित किया गया।

लवलीन मिस फ्रेशर व आयुष मिस्टर फ्रेशर चयनित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 नवंबर :

            पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ के बीए द्वितीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष के छात्रों ने मिलकर कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय परिसर में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।

            इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. आभा सुदर्शन ने भाग लिया और औपचारिक रूप से कॉलेज में नए छात्रों का स्वागत किया। अपने भाषण में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहतीं हैं कि सभी छात्र अपने जीवन में प्रगति करें, अपने देश और समाज के विकास में अपना योगदान दें और हमेशा एक खुशहाल जीवन जिएं।

            इस आयोजन में डॉ. राजेश कुमार (डीन) व डॉ. बलजीत सिंह (वाइस प्रिंसिपल) के अलावा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस इवेंट में लवलीन आहूजा (मिस फ्रेशर), आयुष (मिस्टर फ्रेशर) और लवलीन (बेस्ट परफॉर्मर) का चयन किया गया।

 निवेदिता ट्रस्ट द्वारा एमसीएम डीएवी कॉलेज में  हुआ रोल ऑफ वीमन इन नेशन बिल्डिंग कार्यक्रम 

  • केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने किया उद्घाटन
  • बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित 
  • आहार क्रांति डॉक्यूमेंट्री भी की गई लांच 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 नवंबर :

            12 Nov निवेदिता ट्रस्ट ने किया  एमसीएम डीएवी कॉलेज सेक्टर-36 में शनिवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘रोल आफ वीमन इन नेशन बिल्डिंग’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के कामर्स व इंडस्ट्रीज राज्य मंत्री सोम प्रकाश मुख्य अतिथि थे।  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निवेदिता के पैटर्न डॉ वरिंदर गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में  आहार क्रांति की डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज़ की गई। 

            इसके अलावा विशेष अचीवर्स महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनमें बॉलीवुड की मशहूर गायिका जसपिंदर नरूला और लोक गायिका डॉली गुलेरिया भी शामिल रहीं जिन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने की जबकि मुख्य वक्ता प्रान्त प्रचारक नरेंद्र कुमार थे।ट्रस्ट के फाउंडर व पीजीआई के डॉक्टर वरिंदर ने कहा कि पिछले कई वर्षों में मनुष्य का रहन-सहन बिल्कुल बदल गया है। शारीरिक परिश्रम न के बराबर रह गया है। मशीनीकरण व कंप्यूटरीकरण ने इंसान को पूरा दिन टेबल कुर्सी पर बैठा दिया है इसलिए लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

            उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वर्ष 2030 तक भारत में डायबिटीज की वजह से दवाओं व अन्य से 6 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा क्योंकि भारत में लगभग 70 फीसदी लोग उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, मोटापा, एलर्जी और थायराइड आदि के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति के आने से पहले सभी भारतीय मोटा अनाज खाते थे। मोटे अनाज में 5 मिलेट्स का उपयोग होता था, जिन्हें हम समय के साथ बिल्कुल भूल गए लेकिन अब यही मिलेट्स मनुष्य को रोगों से मुक्ति दिलाएंगे।

            उन्होंने कहा कि इस विकराल समस्या का निवारण हरित क्रांति से पहले के समय में हो रहे इस्तेमाल मोटे अनाज के सेवन पर वापस लौटना ही है और यही आहार क्रांति है , कहा निवेदिता फाउंडेशन की मीनाक्षी , डॉ नवनीत ,डॉ लिपिका,अंजू बाला ,डॉ बबिता ,डॉ पूनम ,डॉ बिमल, कल्याणी, शेफ जसविंदर ,निम्रत ने।