सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09 जनवरी
जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन (JYTA) की JYTA की टेनिस लीग के सीजन-2 का आगाज सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी के साथ हुआ। यमुना नगर के जिमखाना क्लब में हुए नीलामी के कार्यकम में एसोसिएशन के प्रधान कपिल गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान विभोर पाहुजा, उप प्रधान सुमीतगुप्ता, राहुल विग, सचिव वरुण गर्ग, कोषाध्यक्ष करण बिंदलिश ने सभी का स्वागत किया। 5 टीमो के मालिकों ने अपनी अपनी टीम के झूठ दिग्गज पाने के झूठ आभासी मुद्रा के मध्यम से जामकर बोली लगाई। निलामी में 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नीलामी में भाग लेने वाली टीम थी – पॉलीप्लास्टिक्स पैंथर्स, ओरिएंटल आर्सेनल, मेटल कास्ट किंग्स, उषा मेटल वॉरियर्स और शौर्य्स हाईवे स्मैशर्स। ये सभी टीम 26-28 जनवरी 2024 को तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले खिताबी मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी, जिसका इंतजार जिला यमुनानगर के सभी खिलाड़ी बेसबरी से इंतजार करते हैं।
एसोसिएशन के प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि पिछले साल फरवरी 2023 में सीजन-1 के साथ इस लीग की स्थापना राखी गई थी। इस साल 26-28 जनवरी 2024 को सीजन-2 का आयोजन किया जाएगा। इस साल जीतने वाली टीम को इनाम में 31000.00 की राशि दी जाएगी और रनर अप टीम को 21000.00 की राशि दी जाएगी। इस्मे जिला. यमुनानगर के सारे सीनियर खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्हें बताया कि ये सिर्फ एक लीग नहीं है, यह एक जुनून है और इस टेनिस के जुनून को जगाधरी-यमुना नगर टेनिस एसोसिएशन पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ाती जा रही है। अगले आने वाले दिनों में एसोसिएशन का नाम पूरे भारत में एक नए मुकाम पर पहुंचने का सपना देखा है। हमें विश्वास है कि इस लीग से यमुना नगर में टेनिस की पहचान को बदल दिया जाएगा और नए खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अन्होने ये भी बताया कि आगे आने वाले कुछ महीनों में बच्चों के लिए भी ऐसी एक लीग का आयोजन किया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240109-WA0010.jpg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-09 12:01:222024-01-09 12:01:37जगाधरी-यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा सीजन-2 की हुई शुरुआत : सुमित गुप्ता
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 475 नए मामले सामने आए और 6 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को सुबह 8 बजे के आंकड़ों मुताबिक देश में कोविड-19 के एक्टिंव मरीजों की संख्या 83 कम हो गई है जिससे अब कुल 3919 मामले हैं। उधर,8 जनवरी तक देश में 605 नए मामले आने से मरीजों की संख्या 4,50,18,730 हो गई। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की शुरुआत से लेकर सोमवार तक 4,44,81,893 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि 5,33,402 लोगों की मौत हो चुकी है। 220,67,81,859 लोगों को टीकाकरण पूरा कर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 6 संक्रमितों की मौत हुई है जिसमें कर्नाटक के 3, छत्तीसगढ़ 2 और असम का 1 व्यक्ति शामिल हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240107-WA0089.jpg551998Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-09 11:57:042024-01-09 11:57:58देश में कोरोना वायरस से 6 की मौत,संक्रमण के 475 नए मामले दर्ज
ठंड के समय में सरकार के फैसले से किसानों को मिलेगी राहत
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09 जनवरी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस फैसले का स्वागत किया है, उसमें उन्होंने अत्यधिक ठंड को देखते हुए किसानों को दी जानी बिजली सप्लाई के समय में बदलाव का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से किसानों को भारी राहत मिलेगी।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस समय ठंड बहुत अधिक पड़ रही है। हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। ऐसी सर्दी में भी किसान वर्ग कड़ी मेहनत कर रहा है और ठंड के समय में फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है। ऐसे में ठंड के मौसम व किसानों को ही रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में बदलाव किया है। इसके तहहत अब किसान दिन के समय में भी अपने खेतों में पानी दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि ताजा फैसले के बाद बिजली सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दो शिफ्टों में मिलेगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार आए दिन किसानों सहित हर वर्ग के हित में फैसले ले रही है। इसके तहत किसानों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है ताकि किसानों की आमदनी दोगुनी हो सके। उन्होंने किसानों को बिजली देने के समय में किए गए बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इससे ठंड के मौसम में किसानों को भारी राहत मिलेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/Capt.-Bhupender.jpg588464Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-09 11:53:292024-01-09 11:54:28ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में बदलाव किसान हितैषी फैसला : कैप्टन भूपेन्द्र
अग्रोहा धाम में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को शक्ति सरोवर स्नान, भंडारा, भजन-कीर्तन व कंबल वितरण का कार्यक्रम होगा- बजरंग गर्ग
मकर संक्रांति पर शक्ति सरोवर स्नान करने व सूर्य देवता को अर्घ्य देने से हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है- बजरंग गर्ग
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09 जनवरी
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वैश्य समाज का राष्ट्र व प्रदेश स्तर पर विस्तार करने व 14 जनवरी को मकर संक्रांति के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को अग्रोहा धाम में विशेष कार्यक्रम हवन-पूजन, भंडारा व कंबल वितरण का होगा और उसी दिन शक्ति सरोवर स्नान व गीतों का कार्यक्रम भी रहेगा जबकि मकर संक्रांति पर शक्ति सरोवर स्नान का बहुत बड़ा महत्व होता है। स्नान करने से भगवान सूर्य देवता को अर्घ्य देने से व्यक्ति के जीवन में हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मकर संक्रांति पर पूजा-पाठ, दान करने, उपवास व गंगा स्नान को अति शुभ माना जाता है।
इस अवसर पर दिनेश मोदी जयपुर, अर्जुन अग्रवाल सोलन, कमलेश बंसल मुंबई, अंकित अग्रवाल दिल्ली, संदीप गर्ग पंजाब, अजय अग्रवाल पिंजौर, प्रतीक गर्ग कुरुक्षेत्र, पवन गर्ग, ऋषि राज गर्ग, अनंत अग्रवाल बरवाला, चूड़ियां राम गोयल, बजरंग असरावां आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240101_134344-scaled.jpg11562560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-09 11:49:092024-01-09 11:49:41अग्रोहा धाम में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को शक्ति सरोवर स्नान : बजरंग गर्ग
Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Panchkula – 09 January :
Copyright Granted on the Work of Researchers at University Business School, Panjab University, Chandigarh
Professor Renu Vig, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh, felicitated the Team comprising Prof. Keshav Malhotra, Dean Faculty of Business Management and Commerce, Prof. Purva Kansal, and Ms. Neelam Chauhan of University Business School, Panjab University, who have got their work, entitled ESG Index for Measuring Comprehensiveness of ESG reporting in India, protected under The Copyright Act. The Team has been actively pursuing their research on Environmental, Social and Governance (ESG) Issues faced by Indian Companies. Professor Paramjeet Kaur, Chairperson, UBS and Prof. Namita Gupta, Director, Public Relations were also present on the occasion.
The work entailed in the copyright will help the Policy maker in India to guide companies in their ESG reporting practices by assessing the quality and quantity of ESG disclosure published by them. The preliminary coding based on 2020-2021 data has indicated that Indian companies are excelling in governance reporting but need to improve their environmental and social reporting. Though the companies are using other international indexes or framework for providing their ESG information, but none provided a comprehensive common platform for comparison, for which the new copyright index will help bring them all on one common comparable platform. Accordingly, the investors can easily make comparisons of the ESG information provided by different companies as well as industry. Therefore, now they canmake informed decisions based on reporting scores obtained using the developed ESG index. Besides publishing and presenting their work, the team plans to take their research to next level and also transferring the copyright for better assessment both at local and global level.
Press Release no. 13886
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/Press-note-1-photo-1-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-09 11:45:122024-01-09 11:45:13Copyright Granted on the Work of Researchers at UBS, PU
67वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023-24 में एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाडियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। यह चैम्पियनशिप मध्य प्रदेश की बेतुल में 31 दिसम्बर से 5 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी।
इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिव्यांश सांगवान ने गोल्ड, तारूषी गौड़ व रवि घर्ती ने सिल्वर, हेज़ल अरोड़ा और रीना कांस्य पदक जीत कर शहर व एकेडमी का नाम रोशन किया है। इनके अलावा इस चैम्पियनशिप में एकेडमी के खिलाड़ी दानिश भंडारी, कशिश अग्रवाल,ऋद्धि मोहन,लावण्या जोशी ने भाग लिया था।
इस अवसर पर चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एकेडेमिक के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती (5वें डैन ब्लैक बेल्ट – कोरिया) व कविता राय (दूसरी डैन ब्लैक बेल्ट – कोरिया) ने उन्हें पुरस्कृत किया और उनकी सराहना की। उन्होंने बधाई देते हुए कहा, “हम अपने छात्र खिलाड़ियों को चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखकर खुश हैं। चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित की है, जिससे उन्हें आत्मरक्षा में मदद मिलेगी।
इस प्रतियोगिता में एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के छात्रों ने कोच मास्टर शिव राज घर्ती (5वें डैन ब्लैक बेल्ट – कोरिया) के साथ इस चेम्पियनशिप में भाग लिया। यह खिलाड़ी एमराल्ड मार्शल आर्ट्स में ताइक्वांडो के नियमित अभ्यासी हैं। एकेडेमिक के मैनेजिंग डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती ने कहा कि चैम्पियनशिप में भारत के विभिन्न राज्यों के 2000 से अधिक प्रतिभागी थे। चैम्पियनशिप को हाई क्लास रेफरी पैनल ने जज किया। एमराल्ड के छात्रों ने चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-2781-scaled.jpg14402560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-01-09 11:38:012024-01-09 11:38:24एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर फिर चमके
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 जनवरी 2024
09 जनवरी 2024
डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जनवरी 2024
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जनवरी 2024
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जनवरी 2024
आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जनवरी 2024
ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जनवरी 2024
क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जनवरी 2024
आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327