युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है विकराल बेरोजगारी और सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां- हुड्डा

  •        बेरोजगारी से हताश होकर आत्महत्या करने वाले युवाओं के प्रति सरकार के पास संवेदना के दो शब्द तक नहीं- हुड्डा 
  •        बेरोजगारी को दूर करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करे सरकार- हुड्डा
  •        इवेंट मैनेजमेंट की बजाए रिजल्ट मैनेजमेंट पर ध्यान दे सरकार- हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 6 जून :

हरियाणा में विकराल बेरोजगारी और प्रदेश सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने बयान जारी कर बेरोजगारी से परेशान युवाओं द्वारा आत्महत्या करने की खबरों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें ना समाज के लिए अच्छी हैं और ना ही सरकार के लिए। पढ़े लिखे, योग्य युवाओं का इस तरह हताशा में डूबना सरकार की नाकामियों का नतीजा है।

करनाल के पीएचडी धारक युवा डॉ प्रदीप द्वारा बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या करना बताता है कि बेरोजगारी किस हद तक बढ़ चुकी है। पिछले कई साल से हरियाणा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। सीएमआईई के ताजा आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इस वक्त देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है।  यही वजह है कि काम नहीं मिलने से हताश युवा नशे और अपराध की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। कई युवा डिप्रेशन के शिकार होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं।

डॉ. प्रदीप से पहले भिवानी जिले के तालू गांव निवासी पवन ने इसी तरह का दर्दनाक कदम उठाया था। पवन भी 3 साल से सेना भर्ती नहीं होने की वजह से हताश था। लेकिन बार बार सामने आ रही ऐसी खबरों पर सरकार की चुप्पी उसकी संवेदनहीनता को दर्शाती है। ऐसे युवाओं के प्रति बोलने के लिए सरकार के पास संवेदना के दो शब्द भी नहीं है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अलग-अलग सरकारी महकमों में खाली पदों को भरना, नए पद सृजित करना, औद्योगिक विकास के जरिए रोजगार पैदा करना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती तो इसका खामियाजा युवा पीढ़ी और पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। विपक्ष के तौर पर कांग्रेस की मांग है कि सरकार विकराल रूप अख्तियार कर चुकी बेरोजगारी को कम करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करे। खाली पड़े 4 लाख पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। नए पद सृजित करने बारे रणनीति बनाई जाए और सूबे में ठप पड़े औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाए, बढ़ते अपराध पर काबू करके प्रदेश में सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए और इवेंट मैनेजमेंट की बजाए सरकार अपना फोकस रिजल्ट मैनेजमेंट पर लगाए।

चंडीगढ़ के संगीत प्रेमी बॉलीवुड की की सदाबहार गायिका  पद्मश्री सुधा मल्होत्रा से रूबरू  

  • 7- 8 घण्टे का रोजाना रियाज  गायन में देता है परिपक्वता
  • सुधा मल्होत्रा की वो मखमली आवाज ‘तुम मुझे भूल भी जाओ’ को कौन भूल सकता है

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 6 जून
मोहब्बत की आंखों से अश्कें चुराकर, किसी ने फलक पे सितारे सजाए’, कुछ इसी तरह से, संगीत जगत के फलक पर कई सुमधुर स्वरों की मल्लिका को उनकी सदाबहार गीतों ने खुद नक्षत्रों की तरह हमेशा के लिए सुर आकाश में सजा दिए, जिसकी चमक दशकों युगों तक फीकी नहीं पड़ी, उन्ही नक्षत्रों में से एक है अपने समय की लोकप्रिय गायिका सुधा मल्होत्रा। जिनकी आवाज में वह धनक है जो गांव की कच्ची मिट्टी से महकती है और जिसमें भावनाओं की नाजुक लचक हमारी नस-नस में मदहोशी भर देती है।

बॉलीवुड की सदाबहार आवाज पद्मश्री सुधा मल्होत्रा अमूल्य माइंडजेन द्वारा प्रस्तुत लोकप्रिय साप्ताहिक टॉक शो अमूल्य टॉक्स के माध्यम से जुड़ी। अपने प्रशंसकों से सुधा ने कहा  मैं गायन के लिए जन्मजात प्रतिभा वाले समर्पित महत्वाकांक्षी गायकों को प्रशिक्षण देकर समाज को वापस देना चाहती हूं, हालांकि ट्रेनी गायकों को  कड़ी मेहनत, कड़ी मेहनत और कड़ी मेहनत से अच्छे गायकों के रूप में विकसित होने के लिए शुरुआत करनी होगी।इस तरह सदाबहार गायिका पदमश्री सुधा मल्होत्रा  ने अमूल्य माइंडजेन द्वारा प्रस्तुत साप्ताहिक टॉक शो अमूल्य वार्ता में अपनी जीवन यात्रा, अनुभव और जीवन की शिक्षाओं को साझा किया। उनके प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार का प्यार उन्हें बनाए रखता है।इस परिपक्व उम्र में भी तरोताज़ा , क्योंकि जब भी वह निराश महसूस करती है तो वह हमेशा उन्हें खुश करने के लिए उन्हें ढूंढती है। वह अपनी सिंगिंग को परफेक्ट करने के लिए एक बार में 7 से 8 घंटे रियाज करती थीं। अच्छे गायन के लक्ष्य का कोई शार्ट कट नहीं है सिवाय दृढ़ता और कार्य के प्रति समर्पण के। वह कभी-कभी अपने घर पर साप्ताहिक रविवार बैठक में भजन गाते हुए आध्यात्मिक आगोश प्राप्त करती थीं। उनके प्रशंसक, दोस्त और परिवार उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। वह हर झटके के बाद अपने जीवन के साथ आगे बढ़ना पसंद करती है।

चंडीगढ़ के संगीत प्रेमी अमूल्य टॉक्स शो जो की  हर रविवार शाम 5 बजे होता है व कोई न कोई बड़ी मशहूर हस्ती जुड़ती है।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपल्क्ष में एन.एस.एस स्वयं सेवकों के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 6, 2022 :

पंजाब विस्वविद्यालय, चंडीगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में 6 जून से 8 जून के बीच में मनाए जा रहे तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम के पहले दिन एन.एस.एस के सभी स्वयं सेवकों ने पंजाब यूनिवर्सिटी में अलग अलग स्थानों पर सफाई अभियान की शुरुवात की।

 इस दौरान सभी स्वयं सेवकों ने रास्ते में जाते हुए सभी छात्रों को भी यह संदेश  दिया की हमें अपने आस पास हमेशा साफ सफाई रखनी चहिए ताकि हम विभिन्न तरह की भयंकर बिमारियो से बच सके।

 इस अवसर पर यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग की विभागाध्यक्ष प्रो. मधुरिमा वर्मा ने सभी स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए उनके कार्य की सरहाना की और सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें इसी तरह से आगे भी स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों को जारी रखना है ताकि हमारा भारत देश पूरी तरह से स्वच्छ बन सके और विश्व स्तर पर भारत की विषेश पहचान बन पाए। इस कार्यक्रम में यू.आई.ई.टी से सीनेट मेंबर डॉ. प्रवीन गोयल भी मौजूद रहे।

  •  उन्होंने सभी स्वयं सेवकों के इस स्वछता अभियान की प्रशंसा की और पर्यावरण बचाव को लेकर अपने विचार रखे।
  •  यह तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम एन.एस.एस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिचा शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है।
  •  उन्होंने बताया की यह कार्यक्रम तीन दिन चलेगा और प्रत्येक दिन अलग अलग तरह की  गतिविधियों का अयोजन किया जाएगा।
  •  इस अवसर पर स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भी स्वयं सेवकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

PU Dept. organized Webinar on “Research and the world of citations”

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 6, 2022 :

The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh, successfully organied webinar today (i.e., June 6th, 2022) through online mode. Dr. Shiv Kumar, Chairperson of the department initiated the webinar welcoming resource person and participants. Prof. Preeti Mahajan, Coordinator of today’s webinar introduced the Resource Person and theme of the webinar. Prof. Nirmal Kumar Swain, Resource Person, from Department of Library and Information Science, Maharshi Dayanand University, Rohtak, Haryana delivered the talk on “Research and the world of citations”. Prof. Swain highlighted the significance of citations in academic writing.

He said that every source used in academic writing must be cited in order to uphold intellectual honesty (or avoiding plagiarism), to acknowledge or give credit to other people’s work, to allow the reader to determine independently whether the referenced material supports the author’s argument in the claimed way, and to help the reader gauge the strength and validity of the material the author has used. He deliberated on the circumstances during the writing process on what to cite, when to cite and when not to cite. He suggested that less number of cited documents should be used except the matter, which genuinely supports or corroborate our research.Today’s webinar was attended by 85 participants from all over the country. Dr. Khushpreet Singh Brar, Co- coordinator of today’s webinar presented vote of thanks.

Remote Operation Center for the USA based Experiment established at PU

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 6, 2022 :

Head of International Co-Operation, DST, Govt. Of India, S. K. Varshney inaugurated the Remote Operation Center (ROC) at Panjab University (PU) for the NOvA Experiment at Fermilab, USA on Saturday, 4th June 2022. This is the only and the first one of this kind in the entire country!  Prof. Sudhir Kumar, Director R&D Cell, Panjab University was the Guest of Honor for the event. Shri Varshney was accompanied by Shri Gaurav Aggarwal, Scientist “F” at DST. The inaugural ceremony took place in a hybrid mode. The Chairperson of the department, members of Experimental High Energy Physics group and various other dignitaries were present physically whereas members from other institutes of Indian Institues Fermilab Collaboration (IIFC) joined the event remotely. The group at PU is involved in extremely intriguing research programs as a part of various experiments at leading international collaborations such as CMS at CERN, NOvA and DUNE at Fermilab. Being one of the nine Indian institutes under the umbrella of IIFC-Neutrino Program, this ROC for the NOvA experiment will cater to all the Indian collabortors. The ROC-India is the only such center for NOvA experiment in the whole region of Asia.

From hardware upgrade to creating secure connections to Fermilab everything has been done by the members of the PU EHEP group. This ROC will support the NOvA experiment, located 11,700 km away, in data-taking operations, remote monitoring of the NovA detector system. With this accomplishment, the group at PU has acquired expertise in setting up Remote Operation Centres.

The  dignitries and the delegate visited all the detector hardware research labs in the department including the cyclotron. The inauguration was followed by an interaction with the Ph.D. Scholars of the EHEP group and the Chief Guests enlightened them by giving tips on being an effiecient researcher. This whole effort is supported and funded by DST, Govt of India as part of the Rs. 1.8 Crore grant sanctioned to the group as reported by Prof. Vipin Bhatnagar, Project Coordinator.

Dr. Ali Abbas takes over as Chairperson of Urdu Department

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 6, 2022 :

Dr. Ali Abbas took over as Chairperson of Urdu department of the Panjab University here today.

Earlier, for the last eight years D.U.I. has been officiating as Chairperson of the Urdu Department.

Born on 02nd March 1980 Dr. Ali Abbas did his M.A in Urdu literature from the Lucknow University and completed his Ph.D under the guidance of noted Urdu Scholar Prof. Anis Ashfaq of the Lucknow University.

Dr. Ali Abbas joined the Urdu department as Assistant Professor on 06th June 2014 and the very next year was made Coordinator of the department.


Dr. Ali Abbas is a prolific writer and has a number of research papers and books to his credit. His research papers published in the national and international magazines are highly appreciated. Thesis for Ph.D India and foreign Universities are coming to him for evaluation at regular intervals.

Curtain Raiser for Shears & Ruban 2022

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 6, 2022

The Department of University Institute of Fashion and Technology, Panjab University, Chandigarh(UIFT) will be holding a curtain raiser on the 7th June 2022 at 12:00 p.m., in our department lab to welcome each one, to the much awaited Annual Design Collection Shears and Ruban 2022, of the B.Sc. Semester 6th students. The collection is being introduced with an invitation in pink, as a call to prosperity post Covid, and the Fashion Show to be held on the 10th of June at 5:30 p.m.

The show Shears & Ruban 2022 will be graced by the presence of Honourable Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar and the Guest of Honour Ms. Shalini Kahlon, an Entrepreneur and Lifestyle Designer. The collection will be a splash of creativity, where one may witness a range of styles, borne out of different ideas.

One of the student, Rajvinder’s collection is inspired by the Mystical sense of awe, fascination and mystery. Manifested through the use of bead, sequin, colours, layers of organza she captures the shapes of the butterfly, sand balls, ripples and waves. Aditi’s collection has experimented on the blissful transformations of colours that take place in nature, and so does her garments transform from one design to another in an aesthetic appeal. Bhupinder’s collection is inspired by the movement of water trickling down giving shape and dimension to his garments. Jasmeet has added a different dimension to kid’s wear with a pomp of bright colour dyed in large silhouette of flowers. The show is being by coordinated by our senior faculty Dr Prabhdip Brar, Ph.D. On behalf of the Chairperson, Dr. Anu H. Gupta and the faculty, we invite you to the Curtain Raiser for Shears & Ruban.

For any queries and assistance please contact Ms. Parneet (965-880-0001) and Ms. Bharti (991-520- 1029)

राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की अनूठी पहल

भीष्ण गर्मी में पक्षियों को राहत पहुंचाने के लिए वितरित किए पानी के कसोरे,

पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक


चंडीगढ़ समवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़। 6 जून 2022 : 

अपनी सामाजिक जनकल्याणकारी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने संगठन चंडीगढ़ की संयोजक रश्मि पुनिया के दिशानिर्देशानुसार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा हिमांशु पुनिया तथा महिला अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज के नेतृत्व में सेक्टर 20 स्थित श्रीगुगा माड़ी प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पक्षियों को पानी के 200 कसोरे तथा स्त अनाज वितरित किया तथा इस भीषण गर्मी में घरों व आस पास के क्षेत्रों में पक्षियों को कसोरों में जल रखने का आग्रह किया। इतना ही नही इस अवसर पर मंदिर में भगवान के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को हनुमान चालीसा की प्रतिलिपियां भी वितरित की गई। इस मौके पर उनके साथ संगठन की प्रदेश वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष प्रीति जैन महासचिव विमल कुमार, सचिव राजा राजपूत एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।


इस अवसर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा हिमांशु पुनिया तथा महिला अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज ने शहरवासियों से पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण करने हेतु पौधा रोपण करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन को बनाए रखने के लिए हमें सबसे पहले पर्यावरण को बचाकर रखना होगा और उसका संरक्षण करना होगा। यह जिम्मेदारी किसी एक मानव की न होकर हम सभी की होनी चाहिए।

वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर लगा पौधों /बीजों का लंगर

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

धरती का असली श्रृंगार पेड़-पौधे हैं और इसी श्रृंगार को बरकरार रखने कई पर्यावरण प्रेमी हर वर्ष पौधे लगाते हैं व आसपास सभी को पौधे लगाने को प्रेरित करते हैं। सेक्टर 17 प्लाजा में वैसे तो आइसक्रीम के कोन बंटतें है लेकिन रविवार को सीड से बने पेपर कोन  बांटे , कोन को सिर्फ जमीन या गमले में बोने मात्र से पौधा उग आते हैं।एन ए कल्चरल सोसायटी  व 21 सेंचुरी  एन्वायर इंजीनियर के सौजन्य से  । सोसाइटी की फाउंडर निखार ने कहा कि यदि हमें वातावरण को बचाना है तो यह आखिरी मौका है जितने अधिक पौधे हम लगाएंगे उतना ही वातावरण हमारे अनुकूल रहेगा ।इस मौके पर पौधों की देखरेख पर विशेष ध्यान देने व औषधीय पौधों के गुणों के बारे में विस्तारपूर्वक जनाकारी दी गयी।

Police Files, Panchkula – 06 June 2022

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

पुलिस नें टीपर ट्रक चोरी की वारदात का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 06 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज उप.नि. जिलें सिह द्वारा टीपर ट्रक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान प्रकाश सिंह पुत्र चुहड सिंह वासी गाँव ऊच्चा पिँड फतेहगढ साहिब , जगमोहन सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी गाँव खेडा जिला मौहाली पंजाब तथा बिट्टु राम पुत्र महिन्द्र सिंह वासी बहादूर वगर अमलोहा लुधियान पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सागर पुत्र सदा शिव वासी गाँव कौना थाना पिन्जौर जिला पंचकुला नें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18 मई 2022 को शिकायतकर्ता नें अपना टीपर मार्का अशोका रंग नीला को खडा करते सो गये थे जो अगली सुबह उठकर देखा कि वहां पर टीपर मौजूद नही थी । जिस टीपर को किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए दिनांक 06 जून को 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

डिटेक्टिव स्टाफ को मिली कामयाबी, चोरी की वारदात किया खुलासा

  • चोरी की 3 मोटरसाईकिल बरामद

पंचकूला/ 06 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ उप.नि. सुरेन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान शहरुख खान पुत्र इरफान खान वासी गाँव चदेरपुर बिजनौर उतर प्रदेश हाल किराएदार कबीर पंथी मौहल्ला पिन्जौर तथा अमरीक सिंह उर्फ विक्की उर्फ खटक वासी चौना चौंक पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता देवानन्द रजक पुत्र शखी चंद वासी सेक्टर 06 पंचकूला नें 27 मई 2022 को  शिकायत दर्ज करवाई कि वह बतौर एसी एयर फोर्स में तैनात हुँ दिनांक 27 मई 2022 को रात को करीब मोटरसाईकिल घर के सामनें की किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया था । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया गया ।

मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लातें हुए दो आरोपियो को कल दिनांक 05 जून को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास चोरी की 3 मोटरसाईकिल बरामद करके दोनों आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

हत्या के मामलें में 20 साल की सजा के दोषी को अवैध 2 पिस्टल सहित किया काबू 

  • आरोपी के पास 2 पिस्टल तथा 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए

पंचकूला/ 06 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज उप.नि. सिंघराज व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 05 जून को 2 अवैध पिस्टल,  2 जिंदा कारतूस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र मोहन लाल वासी रासीदपुर अम्पला हाल गुज्जर कालौनी रायपुररानी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 से स.उप.नि. प्रदीप कुमार टीम सदस्य मुख्य सिपाही गोपाल, सी.-1 रोहित कुमार,सी-1 प्रवेश कुमार, मुख्य सिपाही सुरेश कुमार थाना रायपुररानी क्षेत्र में मट्टवाला खगेंसरा की तरफ से एक व्यकित को हाथ मे लिये बैग सहित देखा जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । जिस व्यकित को पुलिस नें काबू करके तलाशी लेनें पर  व्यकित के पास सें अवैध दो पिस्टस, दो जिन्दा कारतूस मिलें जो आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में अवैध असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी

 को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजेश कुमार उर्फ राजू को मर्डर के मामलें में 20 साल की सजा हो चुकी थी जो आरोपी 2016 से जेल में बंद था जो आरोपी को माह अप्रैल 2022 में जमानत पर आया था ।

आरोपी के खिलाफ दर्ज अभियोग :-

1.      अभियोग सख्यां 19 दिनांक 09.02.2026, धारा 302 भा.द.स. थाना शहजादपुर अम्बाला (जिस मामलें में आरोपी को 20 साल की सजा हुई थी ।

2.      अभियोग सख्या 35 दिनांक 08.03.2021, धारा एच.जी.पी.सी एक्ट, थाना रायपुररानी (आरोपी बन्दीदोषी को 23.02.2021 को पैरोल उपरान्त जेल में वापिस हाजिर ना पर मामला दर्ज किया गया था ।

क्राईम ब्रांच नें 5 मामलों के वांछित अपराधी 5000 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया काबू

  • आरोपी के खिलाफ 5 मामलें दर्ज है

पंचकूला/ 06 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम अमन कुमार के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा 5000 हजार रुपये के इनामी बदमाश अभयास उर्फ अविनाश पुत्र श्रवण यादव वासी गाँव मदारपुर जिला खगडिया बिहार हाल किराएदार गुरु नानक कालौनी दफरपुर डेरा बस्सी जिला मौहाली को 3 जून को खगडिया बिहार से गिरफ्तार किया गया है जो आऱोपी अपनें गिरफ्तारी से बचनें के लिए फरार चल रहा था जिसको पकडनें के लिए पंचकूला पुलिस नें 5000/- रुपये का इनाम भी रखा गया था ।

वारदात-1 :- आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा 12 अगस्त 2021 को राजीव कालौनी सेक्टर 17 में लडाई-झगडा मारपिटाई करनें पर अभियोग सख्या 230 दिनांक 12.08.2021 धारा 186, 333, 332, 353,  भा0द0स0 थाना सेक्टर 14 पंचकुला दर्ज है जिस अभियोग में आरोपी को दिनांक 18.12.2021 को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

वारदात – 2 :- आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा 12 अगस्त 2022 की रात को राजीव कालौनी सेक्टर 17 में साथियो के साथ मिलकर जानलेवा हमला लडाई-झगडा करनें पर पीडीता काजल पुत्री राममेहर की शिकायत पर अभियोग सख्या 231 दिनांक 12.08.2021 धारा 186, 333, 332, 353,  भा0द0स0 थाना सेक्टर 14 पंचकुला दर्ज है जिस अभियोग में आरोपी को दिनांक 28.12.2021 को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

वारदात – 3 :- आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर 17 अगस्त 2021 की शाम को रविन्द्र पुत्र पालू राम वासी बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला के साथ सब्जी मण्डी में लाठी डण्डो  साथ लडाई-झगडा करनें पर अभियोग न0 238  दिनांक 02.07.2021 धारा 323,506,34 भा.द.स, थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को 18.08.2021 को गिरफ्तार किया गया ।

वारदात – 4 :- आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर 28 सितम्बंर 2021 की रात को रोंकी पुत्र बागेश्वर शर्मा वासी गाँव बुढनपुर सैक्टर- 16 पचंकुला के घर में घुसकर गडासी इत्यादि हथियार के साथ मारपिटाई करनें पर अभियोग सख्या 272 दिनांक 29.09.2021 धारा 323,452,506,34 भा.द.स. थाना सेक्टर 14 पंचकुला मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को 28.12.2021 को गिरफ्तार किया गया ।

वारदात – 5 :- आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर दिनांक 23.04.2022 को मुकेश कुमार पुत्र स्व. श्री चन्द  वासी सेक्टर 17 पंचकूला टयूबवैल आप्रेटर गाँव बुढंनपुर के साथ तेज हथियार से जानलेवा हमला करनें पर शीशपाल पुत्र किशन लाल वासी इन्द्रा कालौनी सेक्टर 17 की शिकायत पर अभियोग सख्यां 179 दिनांक 23.04.2022 धारा 34,323,307 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया । जिस मामलें में आरोपी को 03 जून को गिरफ्तार किया गया ।

डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि आरोपी अभयास उर्फ अविनाश को पकडनें के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा 5000 हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया है और आरोपी अक्सर सेक्टर 17 राजीव कालौनी तथा बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला इत्यादि में अक्सर मारपिटाई लडाई झगडा, जानलेवा इत्यादि वारदातों को अन्जाम देना का आदतन अपराधी है जिस आरोपी के खिलाफ लडाई-झगडा, जानलेवा हमला इत्यादि करनें पर 5 मामलें दर्ज है जिस आरोपी को दिनांक 03 जून को बिहार से गिरफ्तार किया गया । जो वारदात में प्रयोग हथियार भी आरोपी से बरामद किया जा चुका है