कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ पंचकूला ने अपनी मांगों को लेकर पंचकूला के तहसीलदार के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

  • डीआईटीएस के सभी कर्मचारियों को सेवा नियम का लाभ प्रदान करना तथा 58 वर्ष तक सेवा सुरक्षा प्रदान करने सहित कई मांगें हैं शामिल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 12 मई :

कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ पंचकूला द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर पंचकूला के नायब तहसीलदार हरदेव मेहरा के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल के साथ दिनांक 11.09. 2019 को हरियाणा कर्मचारियों की मांगों बारे मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें जिला सूचना प्रौद्योगिकी समिति डी. आई. टीएस के सेवा नियम बाये-लाज़ जारी करने के निर्देश दिए थे जो पिछले 3 वर्षों बीत जाने के बाद भी आज तक सेवा नियम का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग चंडीगढ़ के पत्र क्रमांक एडमिन/107/3 एस. आई. टी.(17087 दिनांक 21.02. 2022 से सेवा नियम के नाम पर कुछ निर्देश जारी किए गए हैं जिनका लाभ किसी भी कर्मचारी को नहीं हुआ है और ना ही जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत किए गए हैं कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ मांग पत्र पर निजी तौर पर ध्यान देते हुए सेवा नियम में संशोधित संशोधित करते हुए इसका लाभ (एन.एच.एम /एस.एस. ए.) तर्ज पर सभी कंप्यूटर प्रोफेशनल को लाभ दिलाया जाए।

कंप्यूटर प्रोफशनल संघ पंचकूला की प्रधान विनय शर्मा ने बताया कि उनकी मांगों में Admin/107/3SIT/17087 दिनांक 21 फरवरी 2022 के माध्यम से जारी किए गए सेवा नियम में संशोधन करते हुए विस्तृत सेवा नियम ( एन.एच.एम/एस. एस. ए) की तर्ज पर जारी किए जाना, डीआईटीएस के सभी कर्मचारियों को सेवा नियम का लाभ प्रदान करना, 58 वर्ष तक सेवा सुरक्षा प्रदान करना, डीआईटीएस का केंद्रीयकरण करते हुए बजट का प्रावधान करना, आईटी प्रोफेशनल हरियाणा कौशल रोजगार निगम की बजाएं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग हरियाणा सरकार द्वारा जारी आई. टी. पॉलिसी का लाभ देना शामिल है।

इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार, जिला सचिव अंजू बाला, कोषाध्यक्ष अनिल छाबड़ा, प्रदेश से शमशेर तथा जिला कमेटी के सदस्य तथा जिले के कंप्यूटर प्रोफेशनल्स शामिल थे।

भारत को प्रशिक्षित हेल्थकेयर प्रोफेशनल की अत्यधिक कमी का सामना करना पड़ सकता है : एक्स्पर्ट

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 12 मई :

गुरुवार को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ  नर्सिंग, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आयोजित एक टॉक में 150 से अधिक छात्रों , फैकल्टी और स्टाफ  ने भाग लिया।

टॉक को संबोधित करते हुए, मैक्स अस्पताल में कार्डियोवैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी के डायरेक्टर डॉ दीपक पुरी ने कहा कि नर्सें स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, फिर भी उनके योगदान आज भी वह महत्व नहीं मिलता जिसकी वे हकदार है।

उन्होंने कहा, दुनिया भर में नर्सों की अत्यधिक कमी है। भारत में 2024 तक 4.3 मिलियन और नर्सों की आवश्यकता होगी, जबकि यह कमी अमेरिका जैसे कई विकसित देशों में भी मौजूद है।
डॉ पुरी ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कार्यस्थल का माहौल भी अधिक से अधिक होस्टाइल होता जा रहा है और अधिकांश स्वास्थ्य कर्मियों को पर्याप्त आराम नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वे नींद की कमी के प्रतिकूल प्रभावों से पीड़ित हैं।

उन्होंने कहा , कई सर्वेक्षणों से पता चला है कि हेल्थकेयर प्रोफेशनल की लाइफ  एक्सपेक्टेंसी बाकी लोगों की तुलना में 5 से 10 वर्ष कम है । डॉक्टरों और नर्सों को भी मधुमेह, मेलिटस, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी धमनी रोग, स्ट्रोक, कैंसर, डिप्रेशन और सुसाइड टेंडेंसी जैसी जीवन शैली की बीमारियों के होने की अधिक संभावना है।

उन्होंने कहा कि कई अन्य कारक जो हेल्थकेयर प्रोफेशनल को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर रहे हैं, वे हैं करियर के विकास के अवसरों की कमी, पर्याप्त कौशल बढ़ाने वाले प्रशिक्षण की कमी, पूरी तरह से अपर्याप्त मुआवजा जो कि यूएसए में मिलने वाले मुकाबले से 10 गुना कम है।

ये सभी मुख्य रूप से इस तथ्य के लिए जिम्मेदार हैं कि 50 प्रतिशत नई नर्सें 2 साल के भीतर विदेश जा रही हैं। इन सभी का दीर्घकालिक प्रभाव विनाशकारी होने वाला है, डॉ पुरी ने कहा ।

भारतीय डॉक्टरों और नर्सों को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है और उन्होंने यूएसए, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बहुत सम्मान और प्रसिद्धि अर्जित की है और इन देशों की स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं।
उन्होंने कहा कि देश तेजी से पर्याप्त प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों की अत्यधिक कमी की ओर बढ़ रहा है। यह सही समय है कि हम उन्हें उचित मान्यता दें जिन्होंने विदेशों से आकर्षक प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया और अपने देश की सेवा करना पसंद किया है।

इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ ज्योति तिवारी, वाइस प्रिंसिपल सतीश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 12 May 22

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 मई :

मारपिटाई के मामलें में दो महिला आरोपियान को किया काबू

                            पंचकूला 12 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज सुशील कुमार के द्वारा लडाई झगडा के मामलें में तीन आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है जिस मामलें में अन्य 2 महिला आरोपियो को आज दिनांक 12 मई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपियान की पहचान शांति देवी तथा सवित्री देवी वासीयान सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अंकित पुत्र भागीरथी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 07 मई 2022 मौली जांगरा चण्डीगढ के पास अरूण पुत्र बसीलाल गालियां देनें लगा औऱ फिर जब घर पर आया तो उसके साथ महिला सहित अन्य उसके साथी विकास, सुरज के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मिलकर लडाई झगडा मारपिटाई की जिस लडाई के दौरान शिकायतकर्ता के सिर पर लोहे के सरिया से वार किया । जिसको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 ले जाया गया और थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया  । और मामलें में सभी आरोपियान के गिरप्तार किया जा चुका है ।

केवाईसी अपडेट करवानें के नाम पर धोखाधडी करनें वालों से सावधान रहें । एसीपी श्री राजकुमार कौशिक

  • केवाईसी अपडेट करवानें हेतु झांसा देकर करीब 100 लोगो के साथ दे चुका है वारदात को अंजाम
  • आरोपी का बैंक खाता करवाया सीज जिसमें करीब 7 लाख रुपये जमा है

पचंकूला 12 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज एसीपी राजकुमार कौशिक नें साइबर अपराधो बारे जागरुक करते हुए कहा कि आज साइबर अपराध एक चुनौती पुर्ण विषय बन चुका है जिस पर नियत्रँण पानें के लिए खुद को जागरुक करनें की आवश्यकता है क्योकि जब तक हम किसी बारें जागरुक नही होगें तब तक हमारे साथ धोखाधडी होती रहेगी क्योकि अगर किसी व्यकित को ये नही पता कि ओटीपी किसी के साथ शेयर नही करना तो वह शेयर करेगा और उसके साथ धोखाधडी होगी ।

एसीपी राजकुमार कौशिक

इसके अलावा एसीपी नें जानकारी दी कि साइबर अपराधी नए -2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर लोगो के साथ ठगी करते है और उनको बेवकूफ बनाकर उनके खाते से पैसें ट्रासंफर कर लेते है । ऐसे ही एक मामला मन्सा देवी का  सामनें आया है जिस मामलें में साइबर अपराधी नें सीनियर सिटीजन के वाई सी वेरिफिकेशन करवानें का झांसा देकर 50000/- रुपये की ठगी की थी जिस मामलें में पुलिस नें केवाईसी के नाम पर ठगी करनें वाले आरोपी सुनील कुमार मंडेला पुत्र राजेन्द्र मंडेला वासी डुमुरकोला गुलालढीह जिला देवघर झांरखंड को दिनांक 09 मई को गिरफ्तार किया गया है । जिस आरोपी नें बताया कि कोविड-19 से लेकर अब सीनियर सिटीजन केवाईसी अपडेट करवानें का झांसा देकर कम से कम 100 लोगो के साथ घटनाओं को अन्जाम देकर उनके साथ ठगी को अंजाम दे चुका है पुलिस नें आरोपी को 09 मई 2022 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ करनें उपरान्त अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा गया है जो आरोपी द्वारा की ठगी का पैसा खातें में जमा राशि 7 लाख रुपये  है जिस खातें को पुलिस नें सीज करवाया दिया गया है ।

इस संबध में एसीपी पंचकूला नें आमजन के साथ अपील करते हुए कहा कि कोई भी अन्जान व्यकित कॉल, मैसेज के माध्यम से केवीसी अपडेट करनें के लिए कहता है तो ऐसा बिल्कूल ना करें क्योंकि इस प्रकार के व्यकित केवाईसी अपडेट करवानें का झांसा देकर आपकी निजी जानकारी (बैंक खाता व ओटीपी ) इत्यादि पुछ कर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को किया काबू ।*

                  पचंकूला 12 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है दौरानें जांच कल दिनांक 11 मई 2022 को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश पुत्र सतपाल वासी गाँव मुनक जिला करनाल के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सेक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धोखाधडी की विभिन्न धाराओं व  हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया ।

एसआईटी द्वारा पुलिस विभाग व अन्य विभाग में धोखाधडी करते हुए लिखित परिक्षा व शरिरिक परिक्षा देनें हेतु धोखाधडी करनें वालों के खिलाफ 8 मामलें दर्ज किये जा चुके है और इन मामलों में अभी तक 93 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चूका है ।

सुरक्षा की दृष्टि को लेकर पुलिस कमीश्रर नें सभी पुलिस अधिकारियो व थाना प्रबंधको की ली मीटिंग लेकर जारी किये निर्देश

  • एंटी इक्स्ट्रीमिस्ट सेल किया गठन
  • नकली सिम कार्ड व प्री-एक्टीवेटिड सिम की बिक्री पर रोक
  • सीसीटीवी कैमरो से निगरानी
  • अंतरराज्यीय 09 बार्डर नाकों द्वारा विशेष निगरानी

                   पंचकूला 12 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी नें जिला पंचकूला के सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देर शाम मीटिंग का आयोजन किया गया ।

मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि अभी हाल में पडौसी जिला व राज्यो में हुई अपराधिक एंव असामाजिक घटनाओं के मध्यनजर जिला पंचकूला में कडी सुरक्षा व्यवस्था लागू करनें हेतु मींटिग का आयोजन किया गया ।  क्योकि हमे पहले से ज्यादा अलर्ट रहनें की और चौकसी बढानें की आवश्यकता है ।

आंतकवादियो व असामाजिक तत्वो पर कडी निगरानी हेतु एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सेल गठन :

पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भा.पु.से के आदेशानुसार जिला पंचकूला में एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल का गठन किया गया है जिस का नेतृत्व राजपत्रित अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है । जिस सेल के माध्यम से अपराधिक व आंतकवादी गतिविधियो पर विशेष निगरानी की जायेगी ।

अंतरराज्यीय 09 बार्डर नाकों द्वारा विशेष निगरानी :

इस मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा जिला में कडी सुरक्षा को लेकर अंतरराज्यीय 09 बार्डर नाकों पर असला सहित पुलिस कर्मचारियो सहित मजबूत किया गया है और इन नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियो के लिए सुरक्षा को लेकर बाढ व्यवस्था भी की गई है इसके अलावा इन नाकों पर राजपत्रित अधिकारी समय-2 पहुंच कर असामाजिक गतिविधियो बारें ब्रीफ किया जा रहा है और इसके अलावा नाकों के द्वारा सदिंग्ध व्यक्तियो व वाहनों पर विशेष निगरानी की जा रही है ।

किराएदारों की जांच व निरीक्षण के लिए चलाया विशेष अभियान :

इसके अलावा मीटींग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें किरायेदारों की वैरिफिकेशन हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रहनें वालें सभी किरायेदारों की वैरिफिकेशन हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत सभी बाहर से आये हुए सभी किराये पर रहनें वालें व्यक्तियो की वैरिफिकेशन होगी और उन सभी किरायेदारो का रिकार्ड सम्बन्धित थाना में मौजूद होगा ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि यदि आपके घर में कोई किराये पर रहता है उसकी वैरिफिकेशन जरुर करवायें क्योकि इसमें आपकी और हम सब की सुरक्षा है इसके अलावा थाना प्रबंधको को निर्देश दिए गये कि सभी गावों के मौजिज व्यकित के साथ मीटिंग का आयोजन करके सुनिश्चित करवायें कि गाँव यदि कोई व्यकित बाहर से किराये पर रहनें के लिए आता है पहले तो उसकी वैरिफिकेशन करवायें यदि कोई कोई सदिंग्ध हो तो उसकी सूचना संबधित थाना में जरुर दें ।

नकली सिम कार्ड व प्री-एक्टीवेटिड सिम की बिक्री पर रोक :

इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें सभी थाना प्रंबधको, चौकी इन्चार्ज व क्राईम ब्रांच को निर्देश दिए गये कि थाना क्षेत्र में सिम कार्ड डिस्ट्रीब्यूटर व रिटेलरों के साथ मीटिंग आयोजित करकें निर्देश दिए जायें कि ठीक प्रकार से वैरिफिकेशन करके व्यकित के नाम सिम कार्ड इश्यु करें और अगर कोई व्यकित फेक डॉक्युमैन्ट इत्यादि पर सिम कार्ड लेता पाया गया तो उसकी जानकारी तुरन्त पुलिस को दें । इसके अलावा कहा कि थाना क्षेत्र में सभी डिस्ट्रीब्युटर व रिटलरो का रिकार्ड थाना स्तर होना चाहिए ।

*सीसीटीवी कैमरो के निगरानी :-*

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा कि शहर पंचकूला में कडी निगरानी हेतु सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम थाना सेक्टर 14 में स्थापित है जहां से सदिंग्ध व्यकितयों व वाहनों पर निगरानी की जा रही है इसके अलावा थाना प्रबधंक भी अपनें क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो डिटेल रखे कि कहा कहां पर स्थापित है ताकि जरुरत पडनें पर तुरन्त सम्बधित कैमरो की मदद लें इसके अलावा थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैंमरो के आप्रेटरो को निर्देश दिए जाये कि कैमरो का फोकस, रिकार्डिंग होनी चाहिए ।

सोशल मीडिया के माध्यम से निगरानी :

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें साइबर टीम को निर्देशित किया गया है कि टेक्निकल उपकरणों के माध्यम से असामाजिक तत्वों व अन्य अपराधियो गतिविधियो हेतु सोशल मीडिया (फेसबुक, टवीटर, यूटयूब) पर निगरानी करें और अगर कोई सग्दिंध या कोई अपराधियो गतिविधि पाई जाती है इस बारें पुलिस अधिकारीयों के सज्ञान में डाल तुरन्त कार्यवाही करें ।

लावारिस व अज्ञात चीजों के संबंध में लोगों को जागरूकत हेतु चेंकिग हेतु चलाया विशेष अभियान :

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिए गये लावारिश ,अज्ञात वस्तुओ तथा सदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के सभी प्रबंधक थाना क्षेत्र के होटल, धर्मशाला, सराएं , को अच्छे तरीके से चेक करेंगें और ठहरनें वालें व्यक्तियो का रिकार्ड चेंक किया जायेगा अगर कोई सदिंग्ध पाया जाता है तुरन्त उस पर कार्यवाही करें । इसके अलावा सभी थाना प्रंबधको सार्वजनिक स्थानों पर लोगो को जागरुक भी किया जायें कि अगर कोई सदिंग्ध व्यकित या वस्तु नजर आती है तो उसके साथ छेडछाड ना करें उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।

बम्ब निरोधक दस्ता टीम द्वारा विशेष निगरानी :

इस मीटींग के दौरान पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें कहा कि जिला पंचकूला में बम्ब निरोधक दस्ता टीम को विशेष रुप से अलर्ट किया गया है जो प्रतिदिन अलग-2 सार्वजनिक स्थानों पर जाकर चेकिंग की जाती है और लोगो को जागरुक भी किया जाता है कि कोई किसी भी प्रकार की सदिंग्ध वस्तु के साथ छेडछाड इत्यादि ना करें अगर किसी प्रकार कोई सदिग्ध व्यकित या वस्तु नजर आती है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।

जेल से सजा काटकर वा पैरोल पर आए हुए आरोपियो पर कडी निगरानी :

इसके अलावा मीटींग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि थाना क्षेत्र में जो अपराधी किसी मामलें में पैरोल प , सजा काटकर जमानत पर आया हो या कोई व्यकित 3 -4 संगीन मामलों में सलिप्त हो उन आरोपियो पर विशेष निगरानी करें ।

 अंतरराज्यीय बार्डर से लगते थाना प्रबंधको के साथ आपसी तालमेल बनाकर करें कार्यवाही-

इसके साथ मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रंबधको को निर्देश दिए गये कि अंतरराज्यीय  बार्डर से लगते थाना प्रबंधको के साथ मीटिंग आयोजित करके आपस में तालमेल बनाकर अवैध गतिविधियो पर निगरानी करें और अगर कोई सदिंग्ध वस्तु या कोई व्यकित पाया जाता है तो उस बारें आपस में तालमेल बनाकर कार्यवाही करें ।

इस मीटिंग के दौरान एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी श्री किशोरी लाल, एसीपी श्री राजकुमार रगां, एसीपी श्री अमन कुमार व सभी थाना प्रबधंक , चौकी इन्चार्ज, क्राईम युनिट इंचार्ज तथा अन्य ब्रांच इन्चार्ज मौजूद रहें ।

यमुनानगर में वकीलों को पेंशन, ओर अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई

अजय कुमार डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर,12 मई :

जनशक्ति आवाज मंच के राष्टीय सयोजक व बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट रणधीर सिंह बधरान आज हरियाणा के जिले यमुनागर डिस्टिक बार एसोसिएशन जगाधरी में अपनी पुरी टीम के साथ पहुंचे। जहा पर उन्होंने ऐडवोकेट के साथ मिलकर एक बैठक की। जिसमे बार काउंसिल के  डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बृजेश कुमार सिंह पुंडीर मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

उप प्रधान गुरविंदर धारी जनशक्ति आवाज मंच के राष्टीय सयोजक व बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट रणधीर सिंह बधरान ने डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के साथ मिलकर वकीलों की पेंशन,ओर अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की। साथ ही में कहा कि वकीलों के लाभ को लेकर ओर सुविधाओ को लेकर भी चर्चा की। प्रेसिडेंट ने वकीलों को आ रही परेशानियों के बारे मे भी ऐडवोकेट रणधीर सिंह बरधान को अवगत कराया।

ऐडवोकेट रणधीर सिंह बधरान ने बताया कि दुसरे पर्देसो में वकीलों के लिए बजट हैं लेकिन हरियाणा की विधान सभा हैं ऐडवोकेतो के लिए फंड नही हैं। पिछले काफी समय से वकीलों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।हरियाणा के हाई कोर्ट को अलग बनाने ओर वकीलों को आ रही परेशानियों को अवगत कराया।

  इसमें शामिल थे एडवोकेट रविकात, एडवोकेट यस पाल राणा , रामेश्वर दास इतियादी गणमानय लोग उपस्थित रहे।

राजकीय कन्या महाविद्यालय में 50 बच्चो ने करवाया एचआईवी टेस्ट,सभी की रिपोर्ट आई नेगेटिव

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,12 मई :

राजकीय कन्या महाविद्यालय में वीरवार को स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मोनिका कौरा की अध्यक्षता में एचआईवी एड्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 300 छात्राओं ने भाग लिया और डिप्टी सिविल सर्जन से एचआईवी एड्स को लेकर सवाल पूछे। जानकारी देते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.मोनिका ने बताया कि इस कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय के प्रांगण में एचआईवी और एचबी टेस्ट के लिए कैम्प लगाया गया जिसमें 50 छात्राओं ने अपना एचआईवी टेस्ट करवाया।

एचआईवी टेस्ट करवाने वाली सभी छात्राओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। केम्प में 150 छात्राओं का एचबी टेस्ट किया गया। डॉ. मोनिका कौरा ने बताया कि इस अवसर पर रैंप वॉक का आयोजन भी छात्राओं के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि छत्राओ के द्वारा एचआईवी एड्स पर जागरूकता कार्ड बनाकर रैंप वॉक किया और स्लोगन बोलकर एक दूसरे को जागरूक करने का काम किया।

पंचकूला के यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक्टिवा से चार गर्भपात किट बरामद

  • गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इन एमटीपी किटों के स्रोत की की जा रही है जांच-ड्रग कंट्रोलर

अजय कुमार, डेमिक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,12 मई:

ड्रग कंट्रोलर प्रवीण चौधरी

स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक काली एक्टिवा से चार एमटीपी किट बरामद की हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ड्रग कंट्रोलर प्रवीण चौधरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन के समीप खड़ी एक काले रंग की एक्टिवा में अवैध एमटीपी किट होने की सूचना मिली थी।सूचना के आधार पर एमटीपी किट को बरामद करने के लिए स्वास्य व पुलिस विभाग की टीम का गठन किया गया।उन्होंने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद की, जो एक महिला की थी।

उन्होंने बताया कि जिला औषधि नियंत्रक द्वारा इस मामले में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट नियमावली के तहत मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इन एमटीपी किटों के स्रोत के बारे में जांच की जा रही है।

वार्ड 22 की मार्किट के लोग टैंकर का पानी पीने को मजबूर


चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

सेक्टर 32-डी की मार्किट में लगा सार्वजानिक पानी का नल निगम इसलिए उखाड़ कर ले गया क्योंकि उसका आजतक का बिल 60 हज़ार रूपए का आया था। बूथ वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 32 के प्रधान जगदीप महाजन ने कहा कि चूँकि पानी के इस नल का अकाउंट ट्रेडर्स एसोसिएशन के नाम से है इसलिए बिल इसी एसोसिएशन के नाम से आना था और नगर निगम ने नोटिस भी इसी एसोसिएशन को देना था। परन्तु ट्रेडर्स एसोसिएशन और यहाँ की पार्षद के नज़दीकी सम्बन्ध होने के कारण निगम यह नोटिस देने में हिचकिचा रहा है। इसका नतीजा यह हुआ कि लोग इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाने में असमर्थ हैं और जैसे तैसे टैंकर के पानी से अपनी प्यास बुझाने का प्रयत्न कर रहे हैं। \

महाजन ने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 22 (सेक्टर 31, 32 व 33) की पार्षद आम आदमी पार्टी की हैं। नगर निगम में चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ के निवासियों से वायदा किया था कि सत्ता में आने पर लोगों को 20 हज़ार लीटर पानी मुफ्त दिया जायेगे। यहाँ यह बताना अनुचित नहीं होगा कि आम आदमी पार्टी को निगम चुनावों में 14 सीटें मिली थी जो कि किसी भी अन्य पार्टी से अधिक सीटें थी। यहाँ पर यह बताना भी उचित होगा की वार्ड नंबर २२ की पार्षद भी आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव जीत कर आयी हैं। इतना होने पर भी वार्ड 22 में सबसे अधिक अनियमितताएं हो रही हैं।

आम आदमी पार्टी और ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 की गहरी सांठगाँठ के चलते नगर निगम ने सेक्टर 32-डी में लगे पानी के इस एकमात्र स्त्रोत्र को उखाड़ दिया। इसलिए यहाँ पर लोग और  दुकानदार नगर निगम की इस कार्यवाही से बहुत हैं और नगर निगम के विरुद्ध नारे लगा कर अपने रोष की अभिव्यक्ति की। जगदीप महाजन ने कहा कि यदि निगम ने 2-3 दिन में पानी के इस नल को नहीं लगाया तो लोग भारी संख्या में निगम के दफ्तर के बाहर रोष प्रकट करेंगे।

उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद इस कनेक्शन को बहाल करने के लिए बिलकुल भी प्रयास नहीं कर रहीं जो कि बेहद निंदनीय है। 

नरमे, मक्की व मिर्च की फसलों की सुंडी को खत्म करने पर हुआ मंथन

  • किसान भाई करें  सुंडी का लाइसेंस युक्त सॉल्यूशन्स
  • उदय राज आनंदमक्की की सुंडी के लिए पारिजात केसेंट्रल गवर्नमेंट से अप्रूव्ड पेटेंटेड व रिसर्च प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें -ईश्वर रेडी*

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़:

इंडस्ट्रियल एरिया में  किसानों व कृषि एक्सपर्ट का सम्मेलन  आयोजित किया गया। इस मौके पर  प्रेजिडेंट ईश्वर रेड्डी  ने बताया कि हर साल 25-31% मक्का और 20-22% गन्ने की उपज खरपतवारों के कारण नष्ट हो जाती है। किसान खरपतवार नियंत्रण के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। खेत में परिचालन संबंधी चुनौतियों के कारण कई बार सही उपचार पौधों तक नहीं पहुंच पाता है। खरपतवार मुख्य फसलों के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं। वे सूर्य के प्रकाश , पानी और पोषक तत्वों के लिए उनसे प्रतिस्पर्धा करते हैं। यदि समय रहते खरपतवारों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो इससे किसानों को काफी नुकसान हो सकता है। पारिजात ने मक्का और गन्ने के लिए भारत का पहला प्रीमिक्स शाकनाशी प्रस्तुत किया जो व्यापक स्पेक्ट्रम गतिविधि के कारण खरपतवारों के व्यापक प्रसार का प्रबंधन कर सकता है उरुमी..! उरुमी न केवल मुख्य फसलों को बचाएगा बल्कि किसानों के समय और ऊर्जा की भी बचत करेगा क्योंकि यह एक तैयार मिश्रित शाकनाशी है।

उदय राज आनंदने बताया कि इसी प्रकार ज़ायफेन अल्ट्रा: व्हाइटफ्लाइज़ भारत में आक्रामक कीट हैं जो हर साल कपास, मिर्च आदि जैसी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। उन्हें प्रबंधित करना बहुत मुश्किल है क्योंकि वे तेजी से कई  गुणा हो जाते हैं और बाद में कालिख के सांचे का कारण बनते हैं जो पौधों को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। ज़ायफेन अल्ट्रा एक संपूर्ण पैकेज है जो व्हाइटफ्लाई के तीनों चरणों में नियंत्रण प्रदान करता है। ज़ायफेन अल्ट्रा पारिजात का एक पेटेंट उत्पाद है जो किसानों को सफेद मक्खी के संक्रमण से उनकी फसल की उपज को खोने से निश्चित और त्वरित समाधान प्रदान करेगा।

अरविंद जैन ने बताया कि फ़ुज़िको एफएस: प्रत्येक पौधे को अपनी क्षमता को बाहर लाने के लिए ऊर्जा और पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। तनाव या अन्य पर्यावरणीय कारकों के कारण निश्चित समय पर पौधों में पोषक तत्व ठीक से उपलब्ध नहीं होते हैं जो पौधों की मृत्यु का कारण बनते हैं। पौधों को मजबूत भोजन प्रदान करने के लिए जो उन्हें तनाव के दौरान विकसित करने में मदद कर सकते हैं, पारिजात ने 2018 में फ़ुज़िको एफएस लॉन्च किया है। उत्पाद ने पिछले 3-4 वर्षों में प्रभावी परिणाम प्रदर्शित किए हैं। इस साल पारिजात ने फुजिको एफएस के फॉर्मूलेशन को और मजबूत किया है और सभी फसलों के लिए एक प्रभावी फोर्टिफाइड फूड और क्रॉप एनर्जीजर के रूप में गर्व से फिर से लॉन्च हो रहा है। 

विकास अंतिल व भास्कर ने कहा पंजाब खेती प्रधान सूबा है , किसानों की सहायता के लिए सरकार को हर सम्भव सहायता देनी चाहिए ।

माँ का प्यार एक बेशकीमती खज़ाना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

मोतीराम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, सेक्टर 27 के जूनियर विंग द्वारा मदर्स डे पर माँ का प्यार एक बेशकीमती खज़ाना विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों ने अपनी प्यारी माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए विशेष प्रस्तुति दी। नन्हे-मुन्नों ने रैंप वॉक, गाने और नृत्य की शानदार प्रस्तुति के साथ अपनी माताओं को उनके बिना शर्त प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। कुछ प्रस्तुतियों में माताएँ भी शामिल हुईं। प्राचार्य डॉ. सीमा बिजी और प्रधानाध्यापिका श्रीमती रमनदीप कौर ने सभी माताओं को मातृ दिवस की बधाई दी और छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।