पुलिस फाइलें, पंचकुला – 04॰ मार्च

पचंकूला पुलिस नें 6 मोस्ट वाण्टेड सहित 60 फरार अपराधियो को किया काबू ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पचंकूला पुलिस नें अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को धरपकड करते फरार उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशो पर चलाया गया था । जिस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए माह जनवरी, फरवरी, 2021 में 6 मोस्ट वाण्टेड सहित 60 फरार उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।

·       माह जनवरी 2021 में 2 मोस्टवाण्टेड (जिनको पकडनें पर पाँच-पाँच हजार रुपये का इनाम रखा गया था) सहित 29 उदघोषित अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया है ।

·       माह फरवरी में 4 मोस्टवाण्टेड (जिनमें से दो अपराधियो को पकडनें पर पाँच-पाँच हजार रुपये दो अपराधियो पर दस-दस हजार रुपयें का इनाम रखा गया था ।) सहित 31 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।

·       माह जनवरी में 2 मोस्ट वाण्टेड गिरफ्तार किये गये अपराधियो की पहचान :-

1.      आशिश कुमार उर्फ मनीष पुत्र स्व. पोखरान शाह वासी डुमरी अमरा औरगाबाद बिहार आरोपी के खिलाफ धारा 302/34 भा.द.स. के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पचंकूला में अभियोग दर्ज है । (अभियोग सख्या 415 दिनाक 14.12.2019, धारा 302/34 भा.द.स. थाना चण्डीमन्दिर ). 5000 रुपये का ईनाम

2.      अभिषेक जैन पुत्र महाबीर जैन वासी पास प्रताप चौक जिला पाली राजस्थान आरोपी के खिलाफ धारा 420/402/120-बी, भा.द.स के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में अभियोग दर्ज है । (अभियोग सख्या 190 दिनाक 04.12.2020, धारा 420/402/120-बी, भा.द.स. थाना सैक्टर 20). 5000 रुपये का ईनाम

·       माह फरवरी में 4 मोस्ट वाण्टेड गिरफ्तार किये गये अपराधियो की पहचान :-

1.      मनीन्द्र उर्फ मोनू पुत्र छिन्द्रपाल वासी तख्तोमाजरा जिला पटियाला पंजाब आरोपी के खिलाफ धारा 379-ए भा.द.स थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज है (अभियोग स. 583 दिनाक 21.11.2020 धारा 379-ए भा.द.स. थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।) 5000 रुपये का ईनाम

2.      सन्जीव गौड पुत्र हरेहारण सिह गौड वासी सैक्टर 44-सी चण्डीगढ (आरोपी के खिलाफ धारा 395/420/120-बी, भा.द.स के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकूला) 10000 रुपये का ईनाम ।

3.      अजय कुमार उर्फ हडडी पुत्र हीरा लाल वासी अम्बेडकर कालौनी ढकौली जिला मौहाली पंजाब । (आरोपी के खिलाफ धारा 379-बी/34/120-बी/411 भा.द.स के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकूला) 5000 रुपये का ईनाम ।

4.      विक्रम उर्फ सैफी पुत्र मुकेश वासी स्वास्तिक विहार मन्शा देवी काम्पलैक्श पचंकूला (आरोपी के खिलाफ धारा 395/420/120-बी, भा.द.स के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकूला) 10000 रुपये का ईनाम ।

पचंकूला पुलिस नें अवैध कालौनी बनाकर प्लाट बेचनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें अवैध कालौनी बनाकर प्लाट बेचनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सनावर पुत्र ब्रिजमोहन वासी बी.सी.डबल्यु सुरजपुर पचंकूला के रुप में हुई .

 जानकारी के मुताबिक 02.11.2020 को पुलिस थाना पिन्जौर में आरोपी के खिलाफ वासुदेव पुरा पिन्जौर में अवैध कालौनी बनाकर प्लाटो बिक्री की गई । जो उपरोक्त नें हरियाणा शहरी क्षेत्र अधिनियम की धारा 10 की उल्लंघना की गई है जो पुलिस थाना पिन्जौर पंचकूला में शिकायत प्राप्त होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 10 हरियाणा शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच करते हुए कल दिनाक पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें कोरोना महामारी के बचाव के लिए जागरुकता बारे स्कूलो में चलाया अभियान ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए पचंकूला पुलिस नें हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव (IPS) के निर्देशानुसार पचंकूला पुलिस की ओर से 15 दिवसीय कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया है । जिस अभियान के तहत पचंकूला पुलिस के द्वारा स्कूलो में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस के द्वारा अभियान की शुरुआत करते हुए लोगो को कोराना से बचनें के लिए जागरुक किया जा रहा है । जिसके तहत पुलिस थाना रायपुररानी निरिक्षक यशदीप सिह नें आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय रायपुररानी में जाकर स्कुल के बच्चो को कोराना महामारी से बचनें के लिए राज्य सरकार के द्वारा जारी किये गये नियमों की पालना करनें बारे अवगत करवाया । कहा कि हमें इस बिमारी से बचनें के लिए हमारी प्राथमिकता यही है कि हम इस से बचनें के लिए नियमों की पालना सही व अच्छे ढंग से करें । तथा अपनी अमूल्य जिन्दगी के साथ खिलवाड ना करें । जो पचंकूला पुलिस आपको समय समय पर कोविड-19 के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक कर रही है । इस लिए आप कोविड-19 के नियमों की पालना करके अपनी जिन्दगी को खतरें में ना डालें ।

महिला पुलिस नें नाबालिक लडकी साथ छेडछाड के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए महिला पुलिस थाना पचंकूला की टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्दश महिलाओ व बच्चो के विरुद तत्पर्ता कार्यवाही बारे निर्देशो की पालना करते हुए रास्ता रोककर लडकी के साथ छेडछाड करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान आदेश वासी जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल सैक्टर 21 पचंकूला के रुप में हुई  । जानकारी के मुताबिक 02.03.2021 को शिकायतकर्ता नें महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नें शिकायतकर्ता की पुत्री जब वह किसी फक्शन से जा रही थी । उसका रास्ता रोककर ल़डकी के साथ छेडछाड की है । जिस प्राप्त शिकायत  पर महिला थाना पचंकूला में धारा 341 भा.द.स. एण्ड धारा 12 पोक्सो एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की छानबीन करते हुए उपरोक्त व्यकित के द्वारा छेडछाड के मामलें गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

कांग्रेस की बुलन्द आवाज का असर यह हुआ है कि मुख्यमंत्री पैट्रो पदार्थों पर वैट की दर कम करने पर विचार कर रहे हैं: चंद्रमोहन

पंचकूला 4 मार्च :

भाई चन्द्रमोहन ने आभार प्रकट करते हुऐ कहा वरिष्ठतम (मोस्ट सिनयर) आदरणीय कांग्रेसी नेता श्री शशी शर्मा जी ऐवम भावी मेयर उपिंदर कौर  आहलुवालिया जी,ऐवम समस्त कांग्रेसजनों का ऐवम सभी कांग्रेस के पार्षदों और पूर्व पार्षदों का आभार प्रकट करते हैं ऐवम आग्रह करते हैं 4 तारीख़ से 14 तारीख़ तक भाजपा सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनहीनता तथा जनविरोधी नीतियों का अपने अपने वार्डों मै पड़ोस मै घर घर मै जा कर प्रचार करें ओर आगे की रुप रेखा 15 तारीख़ से बनाई जायेगी भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग मिलता रहेगा।    

 हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह पिछले 10 दिनों से पेट्रोल और डीजल रसोई गैस तथा  तीन कृषि कानूनों को वापिस लेने के लिए दिए जा रहे धरने और  प्रदर्शन को घर-घर तक ले जाने के लिए इसी भावना से ओत-प्रोत होकर निस्वार्थ और समर्पण की भावना से कार्य करें ताकि किसी गरीब व्यक्ति और साधारण आदमी को पट्रोल और डीजल तथा रसोई गैस सिलेंडर में दामों की कटौती का लाभ मिल सके।        

  ‌                     चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह और त्याग की भावना इसके संगठन से आई है। कांग्रेस के अनेक नेताओं ने देश को आजाद कराने के लिए असंख्य बलिदान दिए, यहां तक कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भी सर्वोच्च बलिदान दिया। कांग्रेस पार्टी ने जितनी भी नीतियां बनाई वह सब समाज के गरीब वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए ही बनाई गई, लेकिन इस देश के गरीब और आम जनता का यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वर्तमान भाजपा सरकार जो भी नीतियां बना रही है । वह कारपोरेट घरानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही बना रही। आम जनता से भाजपा का कोई ‌सरोकार नहीं है।

                              ‌    महंगाई आसमान छू रही है। करोड़ों लोगो का कोरोना काल में रोजगार छीन गया, लेकिन सरकार असंवेदनशीलता के कारण आज गरीब लोग भूखे ‌सोने को मजबूर हैं। सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि कोरोना जैसी महामारी में भी देश में 40 ने अरबपति बन गए हैं और देश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 177 तक पहुंच गई है। जहां तक मुकेश अंबानी की सम्पत्ति का सवाल है वर्ष 2020 में अम्बानी की सम्पत्ति में 24 प्रतिशत तक बढ़ी है, जबकि गौतम अडानी की सम्पत्ति 100 प्रतिशत तक बढ़कर दौगुना हो गई है। उन्होंने कहा कि  गरीब व्यक्ति का कितना बड़ा दुर्भाग्य रहा कि उनको पैदल और साईकिल पर घर पहुंचने के लिए सैकड़ों मिल भूखे प्यासे रह कर अपने घर पहुंचना पड़ा। देश में बेरोजगारी का पहाड़ टूट पड़ा। देश के लगभग  12 करोड़ लोग बेरोजगारी की चपेट में आ गए, लेकिन अमीर व्यक्तियों को कोई फर्क नहीं पड़ा। इस विभिषिका का सामना गरीबों को ही करना पड़ा और यही उनका दुर्भाग्य है कि वे गरीब घर में पैदा हुए हैं।

                         ‌         उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बुलन्द आवाज का असर यह हुआ है कि मुख्यमंत्री पैट्रो पदार्थों पर वैट की दर कम करने पर विचार कर रहे हैं। कल तक जो मुख्यमंत्री यह कहता था कि महंगाई बढ़ना हमारे हाथ में नहीं , आज उन्हें कैसे याद आ गया कि महंगाई में वैट की दरों को कम करने से राहत मिल सकती है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 4 मार्च से 14 मार्च तक लोगों के घर-घर जा कर भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करवाए ताकि आम आदमी को पट्रोल और डीजल तथा रसोई गैस सिलेंडर सस्ता मिल सके। उन्होंने मांग की है कि पट्रोल और डीजल पर वैट की दरें सन् 2014 के स्तर पर की जाएं। उन्होंने कहा कि 6 साल में भाजपा शासन काल के दौरान हरियाणा में पट्रोल पर वैट की दरें 21 प्रतिशत थी जो आज बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है। इसी प्रकार डीजल पर वैट 9.24 प्रतिशत था जो 2021 में बढ़ोतरी के बाद 21.40 प्रतिशत हो गई है। इसे कम करके 2014 के बराबर किया जाए ताकि आम आदमी को ‌राहत मिल सके।  *वरिष्ठ कांग्रेस नेता,शशी शर्मा जी ने माईक पर बोलते हुऐ कहा सभी कार्यकर्ताओं और विशेषकर पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी, पचकुलां की  भावी मेयर उपिंदर कौर  आहलुवालिया,और सभी कांग्रेस के पार्षदों और पूर्व पार्षदों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने पिछले 10 दिनों के दौरान इस अभियान को तेज धार देकर लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है और भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग मिलता रहेगापचकुलां की  भावी मेयर उपिंदर कौर  आहलुवालिया जी ने माईक पर बोलते हुऐ कहा अलख जगाया घर घर कांग्रेस का संदेश पहुँचाया  

Police Files, Chandigarh – 04, MArch

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 04. 03. 2021

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 32, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Kishor Kumar R/o # 665, Village Burail, Chandigarh, while he was obstructing public way by installing rehri/fari near SCF No. 12, Sector-22, Chandigarh on 03.03-2021. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Aman Dhiman R/o # 14, Sector-3, Panchkula, while he was playing Satta near Sports complex, Manimajra, Chandigarh on 03.03.2021. Total cash Rs. 2015/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 36, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Baljit Singh R/o # 357, NADA Sahib, Panchkula, while he was playing Satta near BSNL turn, MHC, Manimajra, Chandigarh on 03.03.2021. Total cash Rs. 2410/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 37, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

          Chandigarh Police arrested Manik R/o # 627, Ashok Nagar, Satwari near Airport Jammu (Age 25 years) and recovered 07 gram of heroin from his possession near Milk Booth, Sector-22, Chandigarh on 03.03.2021. A case FIR No. 33, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

 Chandigarh Police arrested Surjit Singh R/o # 1124/2, Deep complex, Hallomajra, Chandigarh (age 46 years) and recovered 78 quarters of Discount premium whiskey from his possession near Dispensary, Hallomajra, Chandigarh on 03.03.2021. A case FIR No. 29, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 12, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-49, Chandigarh against unknown driver of car No. DL-2C-AN-6714, who ran away after left the car near Naka entry point, Sector-63, Chandigarh on 03.03.2021. On the search of the car 216 bottles of whiskey recovered. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 33, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Harwinder Singh R/o # 260, Sector-51, Chandigarh who alleged that driver of unknown car hit to motorcycle No. HR20N-9446 and sped away near Sector-51/52 dividing road on 02.03.2021. Unknown motorcyclist got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

         Devender Kumar R/o # 18, Sector-33, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH04A-9700 while parked near Fregrence garden, Sector-33, Chandigarh on 23.02.2021. A case FIR No. 34, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचांग, 04 मार्च

aries
aries

04मार्च, 2021:    ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें. सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें. आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें. जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें. भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है. व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बचने के लिए अपने आंख-कान खुले रखें. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं. आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं. आप आराम करने में क़ामयाब नहीं हो पाएंगे, क्योंकि आपके कुछ तथाकथित दोस्त आपको आराम करने नहीं देंगे. हालांकि हर सिक्के का एक अच्छा पहलू भी होता है. इस मौक़े का उपयोग आप दोस्ती की डोर मज़बूत करने में भी कर सकते हैं, इससे बाद में आपको फ़ायदा भी मिलेगा.  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

04 मार्च, 2021:   काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं. वे निवेश-योजनाएं जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है. काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है. यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया. दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है. व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

04 मार्च, 2021:    आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा. वे निवेश-योजनाएं जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. ज़रूरत से ज़्यादा दोस्ताना बर्ताव करने वाले अजनबियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें. आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है. नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा. नई योजनाएं आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी. आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो. आपके जीवनसाथी को आपके ध्यान की ज़रूरत है. इसके चलते आपको घरेलू मोर्चे पर मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है. कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा. (साभार   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

04मार्च, 2021:    अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है. मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है. यही ज़िंदगी की समस्याएं दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है. ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुंचा सकती है. सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा. आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आज आपका दुख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा. आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते. आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे. आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है. मुमकिन है कि किसी बेहतरीन रेस्तरां में परिवार या मित्रों के साथ भोजन की योजना बने. हां, ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है.  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

04मार्च, 2021:    दांत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है. ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुंचा सकती है. घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें. आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएं. तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा. संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले. किसी उम्दा रेस्तरां में जाना मुमकिन है और लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं.  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

04 मार्च, 2021:     आपको कोई ग़लत जानकारी मिल सकती है, जिसके चलते आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं. अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है. प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं. अगर आप काम में एकाग्रता बनाने की कोशिश नहीं करेंगे, तो अपने पद से हाथ धो सकते हैं. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी. अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है.   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

04 मार्च, 2021:    जल्दबाज़ी में लिया फ़ैसला परेशानी में डाल सकता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले ठण्डे दिमाग़ से सोचें. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे. जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुंचाएंगे. नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढ़ाएंगे. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है. ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है. इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें.  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

04 मार्च, 2021:      अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें. होशियारी से निवेश करें. दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे. आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे. जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आप जीवनसाथी के साथ झगड़े के चलते भावनात्मक तौर पर महसूस कर सकते हैं कि आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी में खटास आ गई है. आज उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते. यक़ीन मानिए मानसिक शांति और सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता है. व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

04 मार्च, 2021:     आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं. ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें. जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें. रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे. अपनी सुस्त और हतोत्साहित मनःस्थिति के चलते आप दफ़्तर में विवाद का केंद्र बन सकते हैं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ. आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है. किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे. बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे. (साभार  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

04 मार्च, 2021:    आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए. आकस्मिक मुनाफ़े के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. दफ़्तर के तनाव को घर में न लाएं. इससे आपके परिवार की ख़ुशी ख़त्म हो सकती है. अच्छा यही है कि परेशानियों का सामना दफ़्तर में ही करें और घर पर पारिवारिक जीवन का आनंद लें. ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा. आपने भली-भांति काम किया है, इसलिए अब उसके फ़ायदे लेने का समय है. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा. जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है. लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा. संगीत तनाव दूर करने की रामबाण दवा है. आज के दिन अच्छा संगीत सुनना आपके हफ़्ते भर के तनाव को छूमंतर कर सकता है.व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

04मार्च, 2021:   सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है. कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गंवाएं. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा. व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

04 मार्च, 2021:   धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे. निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है. कुछ लोगों के लिए परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा. आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें. ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी हैं. सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है. अगर आज ज़्यादा कुछ करने को नहीं है तो कोई अच्छे पकवान बनाकर उसका लुत्फ़ उठाना आपको शाही एहसास दिला सकता है व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 03 मार्च 2021

आज 4 मार्च है, आज गुरुवार है. गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. विष्णु जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और पापों का नाश होता है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 12.22 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः स्वाती रात्रि 01.36 तक है, 

योगः ध्रुव रात्रि 02.40 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.48, 

सूर्यास्तः 06.18 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।