प्रशासन ने जिले के पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न मक्खियों के प्रकोप की रोकथाम के लिये कमर कस ली है

पंचकूला, 20 नवम्बर-

जिला प्रशासन ने जिले के पोल्ट्री फार्मों के कारण उत्पन्न मक्खियों के प्रकोप की रोकथाम के लिये कमर कस ली है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के पोल्ट्री फार्मों में उत्पन्न गंदगी और मक्खियों की रोकथाम के लिये 6 टीमें गठित की गई है। जिनमें एसडीएम पंचकूला के नेतृत्व में टीम नंबर एक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के नेतृत्व में टीम नंबर 2, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी के नेतृत्व में टीम नंबर 3, पशु पालन विभाग के उपनिदेश के नेतृत्व में टीम नंबर 4, रायपुररानी के तहसीलदार के नेतृत्व में टीम नंबर 5, बरवाला व रायपुररानी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के नेतृत्व में टीम नंबर 6 का गठन किया गया है। इन सभी टीमों ने अपने इंचार्ज के साथ  संबंधित पोल्ट्री फार्मों का दौरा कर अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है और जांच का यह कार्य अभी जारी है। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान एस्पायर फार्म जसपुर पंचकूला ए.के.एम. पोल्ट्रीज मौली, अजय पोल्ट्री फार्म मौली, शिवालिक पोल्ट्रीज यूनिट एक गांव मौली, शिवालिक पोल्ट्रीज यूनिट दो गांव मौली, लहर पोल्ट्रीज गांव पारवाला रायपुररानी, मयूर पोल्ट्री  फार्म को उचित सफाई न रखने, कीटनाशक दवाओं का उचित स्टोक न रखने, मरे हुए पक्षियों को न उठाने, दुर्गंध को नियंत्रण न करने, मक्खियों की बहुतायता के कारण शो-काॅज नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि संतोषजनक उत्तर न पाये जाने पर इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही की जायेगी।

उपायुक्त ने कहा कि मक्खियों के फैलाव व पोल्ट्री फार्मों के संचालन में कुप्रबंधन के कारण महामारी व प्रदूषण फैलने की आशंका बनी रहती है। किसी को भी आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्मों की जांच का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पोल्ट्री फार्म संचालक अपना व्यवसाय सफाई व कुशल प्रबंधन के साथ करें। मक्खियों के नियंत्रण तथा जल व मुर्गियों की बीट का समुचित प्रकार से प्रबंधन करें। इस बारे में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

Seminar at PU

Chandigarh November 20, 2019

            The Centre for Police Administration and National Cadet Corps, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Panchnad Research Institute organized a seminar cum special lecture titled “Sacha Sauda: Vand Chhako ki Vartman Prasangita” on the occasion of the 550th Birth Anniversary of Guru Nanak Dev ji. The occasion was graced by Prof. Karamjit Singh, Registrar, Panjab University. He illustrated the relevance of the concept of Sacha Sauda in current times. He mainly focussed on the principles of Sacha Sauda i.e. Value, Dharma, Karam and Discipline.

            Dr. Kuldeep Singh, Chairperson, Centre for Police Administration, Panjab University welcomed the key speaker and introduced the topic of the lecture. 

            The lecture was attended by Prof. A.S. Aluhwalia, Department of Botany, Prof Anil Monga, Police Administration, Dr. Sanjeev Ranjan, Dr. Arvind and researcher scholars and students of MA Police Administration and NCC cadets.

Special lecture at AIHCA, PU

Chandigarh November 20, 2019

            The Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, Panjab University, Chandigarh   on the eve of “Heritage Week” organized a special lecture on “Introduction to Prehistoric Stone Tools”  by Dr. Parth R. Chauhan, Faculty, Humanities and Social Sciences, IISER,Mohali. In his illustrated talk he introduced students to variety of stone tools.  

            According to him, the cave sites are the best preserved sites to study stone tools.  He
threw light on how  the changing environment influenced the tool making.  The students
were given hand on experience on tool handling and identification.  Dr. Banani
Bhattacharya, Deputy Director, Archaeology and Museum, Haryana spoke on the outline of
Prehistory of India and informed students about the importance of this period to know
about the culture of those times.The lecture was attended by faculty members,
students and research scholars of Panjab University.  

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 20.11.2019

Action against obstructing public way

A case FIR No. 356, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Mohammad Sakeeb Alam R/o Village Burail, UT, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near SCO No.70, Sector 17, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 357, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Sher Singh R/o # 78, BDC, Sector-26, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Neelam Cinema, Sector 17, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 143, U/S 283 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against Abdul Khan R/o # 284, Hallomajra, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Motor Market, Sector-48, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Sh. Sukhpal Singh R/o # 6, Sector 5, Chandigarh reported that unknown person stole away one precious diamond necklace during marriage function of his son on 10.11.2019. A case FIR No. 287, U/S 379 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Angesh R/o # 1098, Sector-22, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Hero cycle, near State Library, Sector -17, Chandigarh on 14.11.2019. A case FIR No. 358, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 295, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh on the statement of Babu Nath R/o # 75/1, New Colony, Maloya, Chandigarh against Panna Lal R/o C/o Crane CITCO Mohan Transport, Plot No. 181/43, Ind. Area Phase-1, Chandigarh driver of truck No. HR68V-0463, who hit Activa No. CH01BH-0913, which was driven by Nath Yadav R/o # 421, New Colony, Maloya, Chandigarh near Colony No. 4 light point on 19.11.2019.  Activa driver namely Nath Yadav got injured and admitted lifted to GMCH-32, Chandigarh where he was declared brought dead. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 237, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Karan Sharma R/o 28/A, Sector 44A, Chandigarh against driver of Creta car No. CH01BV-4414 driven by Karanbir Singh, who hit to pedestrian (complainant), while crossing slip road near petrol pump, Sector-43, Chandigarh on 15.11.2019. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 238, U/S 325, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Munish Madhav Prasher R/o # 1350, GBP Rosewood Estate-2, Dera Bassi, Mohali, against Ravinder Singh and Jagdeep Kumar, who beaten complainant at outside of District Court, Sector-43, Chandigarh on 18.11.2019. Investigation of case is in progress. 

Missing

Kedar R/o # 15, Phase-1, BDC, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person, who abducted/missing his son namely Deepu aged about 14 years on 18.11.2019.  A case FIR No. 263, U/S 363 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress. 

एच एस वी पी 30 नवम्बर तक करेगी सेक्टर वार पुनः आंकलन

एनहांसमेंट रिकैलकुलेशन के मुद्दे पर हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कानफिड्रेशन की एचएसवीपी के साथ बैठक संपन्न: एचएसवीपी का 30 नवम्बर तक जिलेवार एक-एक सेक्टर की रिकैलकुलैशन का वादा

चण्डीगढ़, 20/11/2019

एनहांसमेंट रिकैलकुलेशन के मुद्दे पर हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कानफिड्रेशन की राज्य कार्यकारिणी की एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक समेत बङे अधिकारियों से पंचकुला स्थित मुख्यालय में आज बैठक संपन्न हो गई है।

बैठक में कानफिड्रैशन के राज्यभर से आये 51 सदस्यों ने भाग लिया वहीं की हरियाणा शहरी प्राधिकरण की तरफ से मुख्य प्रशासक, चीफ कन्ट्रोलर अॉफ फाईनेंस, प्रशासक मुख्यालय टीम सहित मौजूद रहे।
बैठक के बाद कानफीड्रैशन का नेतृत्व कर रहे राज्य संयोजक यशवीर मलिक ने बताया कि बैठक में कान्फिड्रैशन की माँग पर प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों ने वादा किया है कि राज्य के प्रत्येक जिले से एक – एक सेक्टर की रिकैलकुलैशन हर हाल में 30 नवम्बर तक पूरी कर ली जायेगी। इस संबंध में मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के प्रशासकों को आवश्यक लिखित निर्देश कल जारी कर दिये जायेंगे, इसके साथ ही निर्देशों को प्राधिकरण की वेबसाईट पर भी डाल दिया जायेगा। अधिकारियों ने कहा है कि इन सेक्टर्स की रिकैलकुलैशन को नमूने के तौर पर लिया जायेगा जिन्हें नई पोलिसी के अनुसार बिन्दुवार जाँच-परख करके अगले पाँच दिनों में यानि 5 दिसम्बर तक फाईनल कर दिया जायेगा। यह पूरी प्रकिया संबंधित सेक्टर की वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर पूरी की जायेगी।वेलफेयर एसोसिएशन के जायज अॉब्जेकशन पर प्राधिकरण को संज्ञान लेना होना। उच्चाधिकारियों ने कहा है कि अगर दस दिनों के अंदर संबंधित जिला प्रशासक रिकैलकुलेशन प्रक्रिया पूरी करने में विफल रहता है तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि रिकैलकुलैशन की प्रक्रिया की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर रहे हैं, उन्हें आज की बैठक की पूरी रिपोर्ट आज शाम को सौंप दी जायेगी।
अधिकारियों ने बैठक में कान्फीड्रैशन की अन्य माँग मानते हुए कहा है जिन लोगों के मोर्टगेज, कम्पलीशन आदि काम रुके हुए हैं ,उन्हें कल खोल दिया जायेगा, खरीद बेच को छोङकर अन्य सभी कार्य निर्बाध रुप से शुरु हो जायेंगे जिन्हें रिकैलकुलैशन प्रक्रिया पूरी होने तक बिना रुकावट जारी रखा जायेगा।

मलिक ने बताया कि प्राधिकरण ने कान्फीड्रैशन की उस माँग को भी मान लिया है जिसमें यह कहा गया था कि एनहांसमेंट के आदेश में अगर उच्च न्यायलय ने 15 फीसदी ब्याज भुगतान के निर्देश शामिल नहीं किया है नई पोलीसी के सेक्शन 28 के तहत ब्याज राशि सेक्टरवासियों से नहीं वसूली जा सकती। इससे संबंधित निर्देशों को भी रिकैलकुलैशन अब शामिल किया जायेगा। अकेले इस ब्याज राशि के भुगतान से बचाव से ही सेक्टरवासियों को बङी आर्थिक राहत मिल सकेगी।
इन सैंपल कैलकुलेशन के आधार पर ही फिर प्रदेशभर के सभी सेक्टर्स की रिकैलकुलेशन की जायेगी।

इस संबंध में बातचीत के दौरान श्री मलिक ने बताया कि अगर प्राधिकरण आज की बैठक में निर्धारित समय में रिकैलकुलैशन करने में विफल रहता है तो कान्फीड्रैशन 15 दिसम्बर को राज्य कार्यकारिणी की बैठक करके आन्दोलन को तेज कर देगा। बैठक में हिसार से राजकुमार रेड्डु, इन्द्रसिंह मलिक, बलवान सिंह, जीन्द से सतबीर सिंह, दिनेश रोहिल्ला, मनोज, किशोर कुण्डू, पंचकुला से बलवान सिंह, भानू शर्मा, के.के. जिन्दल, अविनाश मलिक, रचना रामपाल, सोनीपत से रान्जेद्र राठी पानीपत से आर एम मलिक समेत राज्यभर से कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

आयोग ने माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के गौरव की अवमानना की है: राकेश बहादुर

ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश बहादुर ने आयोग पर आरोप लगाया कि उसने स्थानीय सर्वोच्च न्यायालय के एक नवीनतम फैसले दिनांक 12 सितंबर सरेआम अवहेलना की है उन्होंने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्भय प्रदीप सिंह बनाम हिमाचल प्रदेश सरकार से स्पष्ट कहा है कि अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों का साक्षात्कार अलग नहीं बल्कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के साथ इकट्ठे लिया जाए किंतु आयोग ने अभी हाल में एचपीएस परीक्षा के बाद उन्होंने शेड्यूल जारी किया उसमें इन्होंने पहली सामान्य श्रेणी के बाद में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए ऐसा कर आयोग ने माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के गौरव की अवमानना की है क्योंकि आयोग के अध्यक्ष ने आरक्षित वर्ग के योग्य उम्मीदवारों को कम अंक देकर उन्हें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से नीचे के कर्मों में रखा है इस कारण से आयोग द्वारा चयनित सूचियों में अनुसूचित जाति के चयनित उम्मीदवार हमेशा वरीयता में नीचे के क्रमों में आते हैं और जो क्रम में सबसे ऊपर होते हैं वह जल्द ही देश की सर्वोच्च सेवा आईएएस में पदोन्नति हो जाते हैं जबकि आरक्षित उम्मीदवारों को इस पदोन्नति के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है ऐसा करके सरकार अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के साथ अन्याय करती हैं
हरियाणा वाल्मीकि महासभा के प्रधान महासचिव राजेंद्र प्रवक्ता ने बताया कि हमें माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले की मुख्य सचिव हरियाणा का अध्यक्ष हरियाणा लोक सेवा आयोग को साक्षात्कार के शेडूल से पूर्व भेज दी गई थी किंतु बावजूद उसके सरकार ने उक्त फैसले के लागू ना करके माननीय उच्चतम न्यायालय की अवहेलना की है आवाम के प्रदेश प्रवक्ता राकेश करोसिया ने बताया कि वह आज इसकी एक शिकायत हरियाणा के महा हेम राज्यपाल व अध्यक्ष �