राहुल एम फिल बिना एमए कैसे: अरुण जेटली

समृति ईरानी की योग्यता हो या फिर प्रधानमंत्री की राजनीति शस्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री कांग्रेस और केजरीवाल एक ही खेल खेलते हैं इल्ज़ाम लगाओ और भाग जाओ। जबकि सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी की शैक्षणिक योग्यताओं पर और राहुल के अपने पढ़ाई पर किए गए दावों को चुनौती भी दी थी, आज तक न तो सुबरमानयम स्वामी को पर्याप्त उत्तर मिले न ही उन पर कभी भी मानहानि का दावा किया गया। दाल ही काली है। एक बार फिर अरुण जेटली ने राहुल गांधी की शैक्षणिक योगिता पर पीआरएसएचएन चिन्ह लगाया है।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से नामांकन दाखिल किया था. स्मृति ईरानी ने हलफनामे में अपनी शैक्षिक योग्यता 12वीं पास बताई थी. ईरानी की डिग्री पर कांग्रेस द्वारा निशाना साधने के बाद अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की डिग्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अरुण जेटली ने सोशल मीडिया पर ब्लॉग के जरिये राहुल गांधी की पढ़ाई पर कटाक्ष करते हुए पूछा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना मास्टर डिग्री (एमए) की पढ़ाई के एमफिल की डिग्री कैसे पूरी कर ली. जेटली ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ऐसे प्रोपेगेंडा फैलाए जा रहे हैं. 

राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर जवाब क्यों नहीं मिलते- जेटली
अरुण जेटली ने फेसबुक पर अपने ब्लॉग में ‘इंडियाज़ ओपोजिशन इज ऑन ए रेंट ए कॉज कैंपेन’ में लिखा है कि बीजेपी उम्मीदवारों (स्मृति ईरानी) की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को सब भुला दे रहे हैं. राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कई सवाल हैं, जिनका जवाब नहीं मिला है. बेशक उन्होंने एमफिल की डिग्री बिना मास्टर डिग्री का कोर्स किए पूरी की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कई सवालों के जवाब अबतक नहीं मिले हैं.   

2004 और 2009 में भी उठ चुके हैं डिग्री पर सवाल
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश में ली गई डिग्री पर साल 2009 में भी विवाद हुआ था. दरअसल, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2004 और 2009 में बताया था कि उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में एमफिल किया है. वहीं, 2014 में राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने डेवलपमेंट स्टडीज में एमफिल किया है. जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष की इस सूचना को आधार बनाकर उनपर सवाल उठाए हैं. 

राहुल को जनता द्वारा नकार दिया गया है: खट्टर

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में आप और जेजेपी के गठबंधन को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ब्यान दिया है. खट्टर ने कहा कि जिन लोगों की जमींन नहीं होती है वे लोग गठबंधन की दौड़ में होते है. उन्होंने कहा कि किसी के गठबन्धन का असर अब ना हरियाणा में या देश मे नहीं पड़ेगा. 

रोहतक और हिसार की सीटों पर जल्द होगा फैसला
रोहतक और हिसार सीटों में देरी को लेकर खट्टर ने कहा हमने केंद्रीय संसदीय कमेटी को रिपोर्ट दे दी है वह ही सीटों पर निर्णय करेगी. कुछ सीटों पर हम जीते नहीं उन पर वे जानकारी लेते है एक या दो दिन में एक रणनीति के तहत फैसला हो जाएगा. रोहतक लोक सभा सीट से अरविंद शर्मा के नाम आने को लेकर भी खट्टर ने कहा नाम तो चलता रहता है कोई भी आता है तो पार्टी के नाम से ही आता, जितने भी नाम पार्टी के पास होते है सब पर चर्चा होती है.

कांग्रेस पर किया कटाक्ष
कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंदर सिंह पर कटाक्ष करते हुए खट्टर ने कहा कि विपक्षी लोग जो बोलते हैं उनकी बात का कोई अर्थ नहीं होता है. जनता के बीच में क्या धारणा हैं सब जानते है. कांग्रेस ने क्या किया और उनके राज में रोहतक में क्या-क्या हुआ इससे हर कोई वाकिफ है. 

खट्टर ने कहा कि कांग्रेस के पैरों की जमींन खिसकी हुई है इसलिए अनाप-शनाप बातें करते हैं. दीपेन्द्र हुड्डा जब तक प्रत्याशी घोषित नहीं हो जाता तब तक बोल रहे. पश्चिमी यूपी में पोलिंग स्थिति को लेकर कहा कि पोलिंग परसेन्ट कम या ज्यादा किसी के पक्ष में आ सकता है, यह किसी की तरफ रुझान जा सकता है यह हमारे समर्थन में भी सकता है,ऐसा कोई विषय नहीं है. 

राहुल गांधी को लोगों ने नकारा है.
खट्टर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी लोगों ने नकार दिया है देश के प्रधानमंत्री के नाते से सब का नरेंद्र मोदी को समर्थन है मुझे लगता है वह एक बार फिर केंद्र की सत्ता पर आसीन होंगे और प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. 

नसीर अब्बास 2014 वाली गलती नहीं दोहराना चाहते

वाराणसी: भारत रत्न शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान के पोते नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह ने आरोप लगाया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस वालों ने उनका ब्रेनवॉश कर दिया था. इस बार उन्हें वास्तविकता समझ में आ गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. सूत्रों के मुताबिक बिस्मिल्लाह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि जब पीएम मोदी वाराणसी से नॉमिनेशन भरने आएं तो उसमें वे शामिल होना चाहते हैं.

2014 में बिस्मिल्लाह के परिवार ने किया था मना
मालूम हो कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से बिस्मिल्लाह खान के परिवार को पत्र लिखकर पीएम मोदी के नॉमिनेशन में शामिल होने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया था. बिस्मिल्लाह खान के परिवार की ओर से कहा गया था कि वे किसी भी राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.

नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है, ‘मैं भारत रत्न (दिवंगत) उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का पोता नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह आपसे निवेदन करता हूं कि जब आप हमारे शहर वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने आएं तो, मैं उस दौरान आपके साथ रहना चाहता हूं. यह हमारे लिए बहुत ही यादगार और शुभकामनाओं भरा पैगाम होगा.’

उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि एक साल पहले मैंने अपने दादा की एक शहनाई जिस पर वे धुन बजाया करते थे, आपके हाथों राष्ट्र को समर्पित की थी. जो वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित Trade Facilitation Centre and Craft Museum में रखी है. हमें आपसे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि आप हमें अपने नामांकन कार्यक्रम में जरूर आमंत्रित करेंगे.

कांग्रेस ने किया था मेरा ब्रेनवॉश
पत्रकारों से बातचीत में बिस्मिल्लाह ने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें राजनीति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जब बीजेपी ओर से आमंत्रण भेजा गया तभी कुछ स्थानीय कांग्रेसी नेता उनके घर आए और उन्होंने इस आमंत्रण को अस्वीकार करने की सलाह दी. कांग्रेसी नेताओं ने सलाह दी थी कि आप लोग संगीतकार हैं, राजनीतिक लोगों से दूरी बनाए रखें.

बिस्मिल्लाह ने कहा कि पांच साल पहले की गई गलती का मुझे पछतावा है. हमारे परिवार ने बीजेपी के आमंत्रण का ठुकराकर अच्छा नहीं किया था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे ब्रेनवॉश करने वाले नेताओं के नामों का खुलासा नहीं करना चाहते हैं.

26 अप्रैल को नॉमिनेशन कर सकते हैं पीएम
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी बड़ा रोड शो करना चाहती है. मोदी दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मोदी के 25 और 26 अप्रैल को दो दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहने की संभावना है, जहां वह एक रोड शो कर सकते हैं. वाराणसी में 19 मई को वोट डाले जाएंगे. 2019 का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में हो रहा है, जिसमें 23 मई को परिणाम आएंगे.

Bank locker jewellery theft case solved

Purnoor, Chandigarh 13.04.2019 :

            Chandigarh police achieved a major success by nabbing the person namely Ashok Kumar s/o Satpal Gautam r/o # 1602, FF, Sector 4, Panchkula, Hr. age about 50 years and Lalit Soni s/o Dilbag r/o # 97, Gali No. 8 B, Shanti Nagar, MM, Chandigarh age about 20 years and 02 Juveniles who were involved in the bank locker jewellery theft case and vehicle theft cases within very short span.  

                        On 13.03.2019 Smt. Devika Mahajan W/o Dinesh Mahajan R/o H No 142, sec 6 Panchkula, HR made a complaint through public window that on 07-03-2019 at around 11:30 am she went to Bank Of Commerce SCF No. 826, NAC, Manimajra Chandigarh to operate his locker. On 13/3/2019 when she again went to bank to operate her locker then she saw that her one bangle box was not there. She searched here and there but didn’t found the box. She came to know that she forgot her bangle box in the room of locker when she operates last time on 07.03.2019. Some unknown person theft her bangle box from the locker room. Her box contained 6 golden bangles, One diamond Kada, 5 golden kada and one Wahi. After inquiry in this regard case FIR No. 56 dated 12.04.19 u/s 380 added 411 IPC PS-MM, Chandigarh registered against unknown person. After registration the case a special team of PS Mani Majra headed by SI Daljit Singh, along with HC Amarjit Singh 467/CP, Ct. Virender Singh 1880/CP constituted under the supervision of Insp. Ranjit Singh SHO Mani Majra. During the course of investigation secret information received that accused of said case was roaming near Hospital, MM, and try sold the stolen jewellery. On this information on dated 12.04.19 a naka was led near Civil Hospital, MM, Chandigarh accused Ashok Kumar S/o Satpal  Gutam Singh R/o # 1602 1st floor ,Sec 4 Panchkula, Haryana age 56 yrs has been arrested in above said case near the Civil Hospital MM, Chandigarh and on his discloser all the stolen items has been recovered from the washing machine of his house where he was hidden. It came to light that accused Ashok Kumar is a security person of Bank of Commerce SCF No. 826, NAC, MM, Chandigarh since last 08 months, and he steal all these item from the locker room on 07.03.19.

Name Number of items
Gold bangles 06
Diamond Kara 01
Gold Kara 05
Wahi 01

Total weight about 25 Tola Gold and one diamond kara.

Total value of items Approx. Rs. 11 lacs.

PROFILE OF ACCUSED

Ashok Kumar s/o Satpal Gautam r/o # 1602, FF, Sector 4, Panchkula, Hr.

Age about 50 years

Height 5’10”

Complexion  fair

Profession – Security Guard.

Qualification –  10th

Police File

Purnoor, DATED 13.04.2019 :

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Rajan Kumar R/o # 1, Minicipal Corporation House, Industrial Area, Phase- 9, Distt.- Mohali, Punjab from near Sehaz Safai Kendre, Sector- 47/C, Chandigarh and recovered 20.10 gram Heroin from his possession on 12.04.2019. A case FIR No. 122, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Balbir Singh R/o # 108, Village- Kambwala, Distt.- Mohali, Punjab from backside sports complex, Sector- 50, Chandigarh and recovered 20 gram Heroin from his possession on 12.04.2019. A case FIR No. 37, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two apprehended for MV theft

A case FIR No. 70, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Rakesh Kumar R/o # 76/2, Village- Raipur Khurd, Chandigarh who alleged that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-70A-7873 while parked near his house on the night intervening 11/12.04.2019. Later two juvenile boys (age-15 yrs both) have been apprehended in this case. Stolen vehicle recovered from their possession and Section 411 IPC has been added in this case. Juveniles sent to juvenile home. Investigation of the case is in progress.

01 arrested for Theft

Parminder Singh R/o # 828, Sector- 16/D, Chandigarh reported that Sumit R/o # 1733, Sector- 23/B, Chandigarh stolen away cash from the cash drawer from complainant’s Chemist Shop, SCO No. 23, Sector- 16/D, Chandigarh  on 12.04.2019. A case FIR No. 108, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. The accused person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Bhagat Jit Singh R/o SCO No. 4-5, Sector- 17/B, Chandigarh alleged that Amit Khera R/o Delhi and some of his accomplices hacked database in a illegal manner without payment, permission and without using any login or password. They download and copy text of complainant’s copy edited judgments, head notes, citations, list of referred cases, overruled cases and relied cases from complainant’s websitewww.LawFinderLive.com. A case FIR No. 107, U/S 420 IPC & 66/B, 66/C, 66/D IT Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Trespass

        Rajesh Kumar Sharma R/o # 1372, Sector- 44/B, Chandigarh alleged that Ved Parkash Sharma and others forcibly broke the lock of H.No. 172, Sector- 20/A, Chandigarh, which is in possession of complainant. A case FIR No. 55, U/S 453 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away  cash Rs. 10,000/- and pan Card from complainant’s clinic Rai Health Care, Colony No.4, Phase-1, Indust. Area, Chandigarh on 12.04.2019. She tried to stop him but he sped away. A case FIR No. 101, U/S 356, 380 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jaswant Singh R/o # 754/A, Sector- 7/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away  complainant’s stepny of Innova Car No. CH-01BL-8600 while parked near his residence on night intervening 11/12.04.2019. A case FIR No. 90, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Village- Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BB-4576 while parked near Blood Bank Parking, Sector- 16, Chandigarh on 11.04.2019. A case FIR No. 109, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shubham Mishra R/o # 1173, deep Complex, Village- Hallomajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01AW-9926 while parked near his residence on night intervening 11/12.04.2019. A case FIR No. 121, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

A lady resident of Sector- 7/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away 01 laptop, laptop bag, 01 hard disk, cash Rs. 5,000/- and 01 American Tourister bag containing woolen clothes from complainant’s residence on night intervening 11/12-04-2019. A case FIR No. 89, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of village- Kajheri, Chandigarh reported that his daughter age about 16½ years has been missing from complainant’s residence since 09.04.2019. A case FIR No. 36, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

        A lady resident of Village- Kajheri, Sector-52, Chandigarh alleged that Phoolmati and her daughter R/o # 233, Village- Kajheri, Sector-52, Chandigarh quarrel & beaten pregnant complainant at her residence due to which her pregnancy got terminated on 10.04.2019. A case FIR No. 869, U/S 315, 323 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 97, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of village- Maloya, Chandigarh who alleged that driver of car No. PB-01B-3267 and car No. CH-01AS-3643 hit to complainant’s activa scooter No. CH-01BJ-7930 near Circuit House, Sector- 39/D, Chandigarh on 10-04-2019. Complainant’s husband namely Rakesh Kumar got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

13 अप्रैल 2019: आज के दिन को पूरे मनोयोग से प्रयोग में लेने में व्यस्त होगे। आज आपका आत्म विश्वास और समृद्ध होगा। जिससे आप सीमित साधनों के बाद भी अपनी कार्मिक क्षमताओं का सर्वोत्तम प्रयोग करते हुए होगे। आज आपको पिता से कुछ सहयोग व सहानुभूति प्राप्त होगी। किन्तु संतान पक्ष के प्रति चिंता होगी।

Taurus

13 अप्रैल 2019: आज आप आशा व उत्साह से भूरे-पूरे होगे। आप देखेंगे कि आपके पराक्रम मे बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु आप अपने परिवार के साथ लगे हुए होगे। जिससे कुछ मांगलिक कामों को अंतिम रूप दिया जाएंगा। किन्तु अपने कुछ कामों के प्रति लापरवाह से होगे होगे। जिससे आपको आने वाले दिनों में परेशान होना होगा।

Gemini

13 अप्रैल 2019: आज आप सीमित संसाधनों के बावजूद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगे हुए होगे। हालांकि आप देखेंगे कि प्रगति का स्तर कोई खास नही है। नौकरी के क्षेत्रों आपको पहले के मुकाबले अधिक सफलता प्राप्त होगी। किन्तु स्वास्थ्य के लेकर आप कुछ परेशान होगे। जिससे आपको किसी अस्पताल में जाना होगा।

Cancer

13 अप्रैल 2019: आज आप व्यवसायिक प्रगति हासिल करने के लिए अधीनस्थ कर्मियों के साथ कुछ सलाह-मशविरा करते हुए होगे। जिसमें आपको कुछ प्रगति की स्थिति होगी। किन्तु अंतिम निर्णय लिए जाने में कुछ समय और देना होगा। आज का दिन निवेश व विदेश के कामों में बढ़त देने वाला होगा। किन्तु स्वास्थ्य में परेशानी की स्थिति होगी।

Leo

13 अप्रैल 2019: आज आप अपने बाहर के कामों को पूरा करने में संलग्न होगे। हालांकि आपको इसके लिए पहले से कुछ अधिक मेहनत करनी होगी। आप देखेंगे कि आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में कठिनाई होगी। आज कानूनी मामलों में कोई पुख्ता दस्तावेज पेश कर देंगे। जिससे आपके पक्ष और मज़बूत होगे तथा विरोधी कमजोर। 

Virgo

13 अप्रैल 2019: आज आप अपने कार्यक्रम की रूपरेखा को पुष्ट करते हुए होगे। जिससे तय समय में कामों को पूरा करने में प्रगति की स्थिति होगी। आज आपके विवेक का स्तर और बढ़िया होगा। अध्ययन के कामों में तेजी का रूख होगा। किन्तु धन जुटाने के कोशिशें आज ज्यादा सफल नहीं होगी। जिससे आप परेशान होगे। 

13 अप्रैल 2019: आज आप अपने स्तर पर कई काम-काजी योजनाओं को अंतिम रूप देंगे। जिससे लोगों के मध्य आपका विश्वास बना होगा। आज आप अच्छे सेहत के स्वामी होगे। घर परिवार के प्रति आपकी सजगता की सराहना होगी। आज आप बेहतर कल के लिए सक्रिय होगे। किन्तु धन लाभ को लेकर आप कुछ परेशान होगे।

Scorpio

13 अप्रैल 2019: आज आप अपने काम के क्षेत्रों में आ रही गड़बडियों को दूर करने में ध्यान देगे। जिससे तय समय मे कामों को पूरा करने का क्रम बना होगा। हालांकि आपके यह प्रयास आज उस स्तर पर सफल नहीं होगे। जिससे आप कुछ परेशान होगे। पत्नी बच्चों के मध्य तालमेल का स्तर अच्छा होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Sagittarius

13 अप्रैल 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में त्याग की भावना से युक्त होगे। जिसे लोगों द्वारा सराहे जाने के योग हैं। आज आप कुछ सकारात्मक परिवर्तन के लिए पहले से अधिक सचेत होगे।  जिससे आने वाले दिनों में लाभ की स्थिति होगी। हालांकि आपको आज कई स्तरों पर अधिक धन खर्च करना होगा। 

Capricorn

13 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको कई स्तर पर खुशहाली देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज जहाँ आपकी सेहत क्षमताएं उच्च होगी। वहीं काम-काजी जीवन में बढ़त की स्थिति होगी। आज अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पूरा जोर देगे। आज पत्नी के अनुकूल वस्त्राभूषणों की खरीद होगी। जिससे खुश होगे।

Aquarius

13 अप्रैल 2019: आज कामों को बढ़ाने के प्रयास उसी स्तर पर होगे। जिस स्तर पर साधन मौजूद हैं। हालांकि आप संसाधनों के आभावों को पूरा करने के लिए कुछ धन प्रबंधन को जुटाने में लगे हुए होगे। इस भाग-दौड़ का अपके स्वास्थ्य में विपरीत असर होगा। जिससे आप कुछ परेशान से होगे। आज प्रेम संबंधों में तनाव होगे।

Pisces

13 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके जीवन स्तर को समृद्ध करने वाला होगा। जिससे आप सहज ही अपने कामों को करते होगे। आज आपके कई प्रयासों को आर्थिक सफलता प्राप्त होगी। सफलता का स्तर कार्य व साधनों के आधार पर होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। यात्रा मे धन व्यय होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 13 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी प्रातः 11.42 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रःपुर्नवसु प्रातः 08.59 तक, 

योगः सुकृत प्रातः 10.53 तक,

करणःबव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.02, 

सूर्यास्तः 06.42 बजे।

नोटः आज दुर्गाष्टमी एवं श्रीरामनवमी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।