वाले रॉबर्ट वाड्रा को 19 तारीख तक जमानत मिली

‘मैंगो पीपल इन बनाना रिपब्लिक.’ वाले रॉबर्ट वाड्रा को 19 तारीख तक जमानत मिल गयी है अब वह चुनावों की घोषणा तक बड़े आराम से अपनी संभावित चुनाव क्षेत्र में बेधड़क विचरण कर सकते हैं और तत्पश्चात वह एक उम्मीदवार बन आचार्संहिता की आड़ में जांच अजेंसियों को बड़े आराम से धता बता ते हुए चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के युवा मोर्चा ने उन्हे मुरादाबाद से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है।

दिल्ली की एक कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शनिवार को रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत की अवधि को 19 मार्च तक बढ़ा दिया और निर्देश दिया कि जब कभी उनसे कहा जाए, वह जांच में शामिल हों.

एजेंसी ने दावा किया है कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे है और उनसे और पूछताछ किए जाने की जरूरत है. विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा को राहत दी और कहा कि गिरफ्तारी से दिए गए अंतरिम संरक्षण के आदेश सुनवाई की अगली तिथि तक जारी रहेंगे.

कोर्ट ने वाड्रा के करीबी और मामले के सह आरोपी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर भी अगली सुनवाई यानी 19 मार्च तक रोक लगा दी और उन्हें जांच में शामिल होने के निर्देश दिए.

ईडी की तरफ से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक डी पी सिंह ने कोर्ट को बताया कि वाड्रा ने मामले में सहयोग नहीं किया है. हालांकि वह जांच में शामिल हो गए हैं.

एजेंसी ने कहा कि आरोपियों से और पूछताछ किए जाने की जरूरत है और उन्हें 15 से 16 दिन का समय दिया जाए जिससे पूछताछ पूरी हो सके.

वाड्रा की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने हालांकि इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वाड्रा पहले ही जांच में शामिल हो गए थे और पूछताछ के दौरान उन्होंने सहयोग किया है.

कोर्ट ने कहा, ‘वकील ने बताया है कि रॉबर्ट वाड्रा जांच में शामिल हो चुके हैं और जांच के दौरान सहयोग कर रहे हैं. वकील ने कहा है कि वाड्रा जांच में शामिल होंगे और जब कभी जांच अधिकारी जांच में शामिल होने को कहेंगे, वह शामिल होंगे और सहयोग करने को तैयार हैं. तथ्यों और परिस्थतियों के अनुसार राबर्ट वाड्रा को आदेश दिया जाता है कि जब कभी जांच अधिकारी जांच में शामिल होने को कहें, वह इसके लिए तैयार रहें.’

ईडी ने कहा कि अरोड़ा से भी और पूछताछ किए जाने की जरूरत है. कोर्ट ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने कहा है कि मामले को 15-16 दिनों के बाद सूचीबद्ध किया जा सकता है जिससे पूछताछ पूरी हो सके.’

वाड्रा ने लंदन के 12, ब्रायनस्टोन स्कॉयर में 19 लाख पाउंड कीमत की एक संपत्ति की खरीद में हुए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़े मामले में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी. संपत्ति पर मालिकाना हक कथित तौर पर वाड्रा का है.

एजेंसी ने इससे पहले कहा था कि उसे लंदन में वाड्रा की विभिन्न कथित नई संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है. इसमें 40 और 50 लाख पाउंड के दो घर, छह अन्य फ्लैट और अन्य संपत्तियां शामिल हैं.

वाड्रा ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका में आरोप लगाया कि वह अवांछित, अन्यायपूर्ण और दुर्भावनापूर्ण अपराधिक अभियोजन का सामना कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और कानून के तहत निर्धारित कारणों से इतर है.

याचिका में कहा गया है कि वाड्रा के कार्यालय पर सात दिसंबर,2018 को छापा मारा गया इसलिए उन्हें गंभीर आशंका है कि उनकी स्वतंत्रता को जांच एजेंसी द्वारा कमतर किया जा सकता है.

ममता ने सौंपा राजीव कुमार को एसटीएफ़ का अतिरिक्त प्रभार

राजीव कुमार को उनके करी के प्रति सजगता और घोटालों की हवा निकालने की काबलियत की वजह से पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को आर्थिक अपराध राज्य निदेशालय तथा कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. गृह विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राजीव कुमार ने शहर पुलिस आयुक्त का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद हाल ही में राज्य सीआईडी प्रमुख का पद संभाला है. वह आगामी आदेश तक दो विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.

राज्य के गृह विभाग ने बीते शुक्रवार देर शाम यह आदेश जारी किया. राजीव कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है. वह शारदा चिट फंड और रोज वैली घोटालों में सीबीआई की जांच को लेकर विवाद में घिर गए थे. सीबीआई के अधिकारियों के एक दल को तीन फरवरी को उस समय कुमार के आवास में जाने से रोक दिया गया था जब वह चिट फंड घोटाला मामले में उनसे पूछताछ करने गए थे. उस समय राजीव कुमार कोलकाता पुलिस आयुक्त थे.

इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संवैधानिक नियमों पर हमले के खिलाफ धरने पर बैठ गई थीं. उच्चतम न्यायालय ने 5 फरवरी को राजीव कुमार को आदेश दिया था कि वह मामले की जांच के संबंध में सीबीआई के समक्ष पेश हों. कोर्ट ने यह भी कहा था कि राजीव कुमार के खिलाफ बलपूर्वक कोई कदम नहीं उठाया जाए. इसके बाद सीबीआई ने कुमार से शिलॉन्ग में 5 दिन तक पूछताछ की थी

अभिनंदन के शौर्य से इस शब्द के माने बदल जाएँगे: मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हिंदुस्तान जो भी करता है, दुनिया उसे बड़े गौर से देखती है, बीते कुछ दिनों में जो हुआ उससे संस्कृत का शब्द ‘अभिनंदन’ का मतलब अब बदल गया है

भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान की वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारत की कूटनीतिक जीत है. दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हिंदुस्तान जो भी करता है, दुनिया उसे बड़े गौर से देखती है.

सूत्रों के अनुसार बीते कुछ दिनों में जो हुआ उससे संस्कृत का शब्द ‘अभिनंदन’ का मतलब अब बदल गया है. ‘Construction Technology India 2019’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बिल्कुल बदल देता है.

कभी अभिनंदन का अर्थ होता था बधाई देना और अब अभिनंदन अर्थ ही बदल जाएगा. बता दें कि बीते शुक्रवार रात पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन को भारत को सौंपा. इस मौके पर वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके माता-पिता वाघा बॉर्डर पर मौजूद थे. इसके साथ-साथ कई अन्य लोग भी अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर पहुंचे थे. लोगों ने ढोल बजाकर और तिरंगा लहराकर देश के इस वीर को सम्मान दिया और भारत माता की जय के नारे जमकर लगाए.

दरअसल भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बीते बुधवार को क्रैश हो गया था. उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा था. वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके अभिनंदन वर्तमान का देश वापसी पर स्वागत किया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा था- घर में आपका स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन! राष्ट्र को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है. हमारे सुरक्षा बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं. वंदे मातरम!

भारतीय वायु सेना ने हमारे ट्रेनिंग कैंप तभाह किए: मौलाना अममार

एक ओर जहां पाकिस्तान कई बार भारत द्वारा बलकोट में हवाई हमले की बात को नकारता रहा है वहीं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने वीडियो जारी कर माना है कि उसके ठिकाने पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया था. जैश के सरगना मसूद अज़हर के भाई मौलाना अम्मार ने कबूला कि भारत की वायुसेना ने उस जगह पर बम गिराए जहां जैश आतंकियों को ट्रेनिंग देता था. हालांकि demokraticfront.com वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

उसने माना कि भारत ने किसी एजेंसी की बिल्डिंग पर हमला नहीं किया या किसी एजेंसी के मुख्यालय पर हमला नहीं किया बल्कि भारत ने उस जगह को निशाना बनाया जहां एजेंसी के लोग आकर मीटिंग करते थे. जहां तालिब इल्म जिहाद को समझते थे और कश्मीर की मदद को अपने लिए फ़र्ज़ करार देते थे.

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां कश्मीर में जिहाद के नाम पर लोगों को तैयार किया जाता था. इस ऑडियो में लोगों को भारत के लड़ाकू विमानों के हमले की आड़ में जिहाद के लिए उकसाया जा रहा है. पाकिस्तान से निष्कासित पत्रकार ताहा सिद्दिकी ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पोस्ट किया है.

बता दें पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. वायुसेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों की मौत हो गई. हालांकि सरकार ने इस संबंध में कोई आंकड़े जारी नहीं किया है.

इस्लामाबाद में शांति का संदेश दे रहे पाक ने सीमा पर जारी रखी गोलाबारी

नई दिल्‍ली/जम्‍मू: शांति‍ का राग अलाप रहा पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर वह गोलि‍यां बरसा रहा है तो पाकिस्‍तान समर्थ‍ित आतंकियों ने शनि‍वार शाम को शोपियां में एक आर्मी कैंप पर गोलिया चलाईं. शोपियां के 44 राष्‍ट्रीय रायफल्‍स के डाचू कैंप पर गोलियां चलाई गईं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इस घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

इससे पहले पुंछ राजौरी में सीमा पर पाक‍िस्‍तान ने गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया. भारत की ओर से गोलीबारी में पाक‍िस्‍तान के दो सैन‍िक ढेर हो गए. उधर पाकिस्‍तान के साथ चल रहे तनाव के बीच थलसेना अध्‍यक्ष वि‍प‍िन रावत जम्‍मू के दौरे पर पहुंच गए हैं.

यहां पर थलसेना अध्‍यक्ष जनरल विपिन रावत ने घाटी और एलओसी के हालात का जायजा लिया. उन्‍होंने लेफ्ट‍िनेंट जनरल रनबीर सिंह के साथ मीटिंग की.

इमरान खान बधाई के पात्र और सरकार कथित हमलों के सबूत दे: दिग्विजय

वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पार्टी के महासचिव और राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु माने जाने वाले दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तानी प्रधान मंत्री को बधाई देते हुए अपनी सरकार से पाकिस्तान के काश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए गाय कथित हमले के सबूत मांगे हैं और उन्होने इसके लिए अमरीका का उदाहरण भी दिया।

इंदौर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से सबूत मांगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि तकनीक इस जमाने में किसी भी चीज का सबूत मिल जाता है. सरकार को एयर स्ट्राइक का सबूत देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकार से एयर स्ट्राइक सबूत मांगता है तो भारत सरकार को सबूत देकर उनका मुंह बंद कर देना चाहिए. दिग्विजय ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को रिहा करने के फैसले पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बधाई भी दी.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अमेरिका ने भी ओसामा बिन लादेन की मौत का सबूत दिया था. उसी तरह भारत सरकार को भी एयर स्ट्राइक का सबूत देना चाहिए. अभिनंदन की वतन वापसी को लेकर बोले उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के पीएम इमरान को इसके लिए बधाई देता हूं. उन्होंने साबित किया कि वे अच्छे पड़ोसी हैं. इमरान ने बिना टालमटोल किये विंग कमांडर को छोड़ दिया. अब इमरान खान को बहादुरी से हाफिज सईद ओर अजहर मसूद को भी भारत को सौंप देना चाहिए. 

कैलाश विजयवर्गीय के बयानों पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से उनके बयान देख रहा हूं, वह भटके हुए लग रहे है. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ राजनीतिक लोगों और पत्रकारों को पाकिस्तान का समर्थक बताया था.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भी शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के मंत्री पाकिस्तान में हवाई हमले में हताहतों की संख्या के बारे में मीडिया में ”बढ़ा चढ़ाकर” आंकड़े लीक कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा दिये गये किसी भी आंकड़े को ”गंभीरता” से नहीं लिया जा सकता है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्विटर पर कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले में हताहतों की कुल संख्या के बारे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

उन्होंने टीवी समाचार की खबरों के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया, ”भारतीय वायुसेना लगातार कह रही है : ”कोई संख्या नहीं”. तो फिर बीजेपी के एक-दो मंत्री यह संख्या बढ़ा चढ़ाकर क्यों लीक कर रहे हैं? और दिल्ली की मीडिया इन आंकड़ों के जाल में फंस गयी. क्या कोई भी आंकड़ा जो यह सरकार देगी उस पर गंभीरता से भरोसा किया जा सकता है? पत्रकार? या दुष्प्रचार उर्फ सूत्रों के गुलाम?” टीवी समाचार चैनलों पर सूत्रों के हवाले से हवाई हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 200-300 आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही जा रही है.

बाद में एक बयान में ब्रायन ने आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर ”विभाजनकारी राजनीति” कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”देखिये ‘वोट बैंक की राजनीति’ के बारे में कौन बात कर रहा है. अमित शाह और बीजेपी विभाजनकारी और नफरत की राजनीति के सबसे बड़े समर्थक हैं.” उन्होंने कहा, ”हमलोग देशभक्ति पर उनका भाषण नहीं सुनेंगे. हमारी सशस्त्र सेना का नाता भारत से है न कि मोदी-शाह-बीजेपी से.” 

इस बयान के आने से एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमले के असर को लेकर सरकार से सबूत मांगे थे. भारत ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद यह हवाई हमला किया. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे.

3 dreaded criminals arrested

Today, three dreaded criminal have been arrested on production warrant in one attempt to murder case of Police Station-39 which was registered in the month of September 2018.  The case was registered on the complaint of Sunil Khassa S/o Shri Fateh Singh R/o #329, Sector-40, Chd in which, he reported that gangster Krishan @ Gatha with other has attacked on him with fire arms in Sector-40, Chd and a FIR No. 375 dated 17.09.2018 U/S 307, 34 IPC and U/S 27/54/59 of Arms Act was registered against Krishan @ Gatha & Others.  The accused Krishan @ Gatha was arrested by the Crime Branch, Sonepat alongwith his accomplishes.  Today, accused Krishan @ Gatha S/o Ram Phal #Uttam Nagar, Distt-Sonepat(HR) Age-31 yrs, Pawan @ Pauna S/o Ram Phal #Madina Distt-Sonepat (HR) Age-35 Yrs and Amit @ Mota S/o Shri Mahesh #Harsana Kalan, Distt-Sonepat (HR) Age-19 Yrs were arrested on production warrant and produced before the Hon’ble Court of Shri Jaspreet Singh, JMIC, U.T. Chd, where one day police remand has been taken of all the three accused person.Attachments area

“Know Your Case Scheme & Public Grievances Redressal Camp” by Chandigarh Police

02.03.2019

 “Know Your Case Scheme & Public Grievances Redressal Camp” of Chandigarh police are organized in unified way i.e. on every 1st Saturday of every month. The objective of these schemes is to provide easily accessible and speedy machinery for redressal of grievances. Implementation of these directives on a sustained basis would go a long way in creating confidence in public.

 “Know your case” scheme was launched by Chandigarh Police in 2013 under the title to bring greater transparency and accountability in police functioning. Under this scheme, citizen visits the concerned Police Stations/units and also in Traffic Lines Sector-29, Chandigarh to check the status of their cases, complaints and also traffic challans. Under this scheme, complainant can visit the concerned police station/unit to know the status of investigation/inquiry.

To bring greater transparency and accountability in police functioning, Chandigarh Police also launched another scheme under title “Public Grievances Redress Campaign” in July 2017 in all police stations of Chandigarh to redress grievances/complaints of public. The main idea behind this scheme is to redress/dispose maximum complaints/grievances of general public more effectively and in the short span of time.

  Today i.e. 02.03.2019Know your case & Public Grievances Redressal Campaign was organized in all police stations/units from 10 AM to 2 PM. The SDPO’s and concerned DSP’s personally supervise this campaign. During this, total 390 persons visited the Police Stations, units under these schemes.       381 persons visited under Public Grievances camp and 09 persons visited under Know your case Scheme. Total 314 complaints have been disposed off during Public Grievances Redressal camp. SDPOs of each sub-division also reviewed the process personally by spending adequate time at police stations of their sub-division. The facts of complaints were discussed with complainants. During the camp problems/issues discussed and instructions/directions regarding these have been issued to concerned Police officials/Beat staff to comply with accordingly.

          During the meeting a healthy interaction was made between police and public. The police station wise detail is as under:-

Public Grievances Redress campaign

Sr. No. Police Station/Unit Number of persons visited Total Complaints disposed off during PGRC Campaign
SDPO/Central
1.     PS-03 15 29
2.     PS-11 24 07
3.     PS-17 23 40
4.     PS-SARANGPUR 06 05
SDPO/East
5. PS-19 13 20
6.     PS-26 12 20
7.     PS- IND. AREA 06 06
8.     PS-MM 11 20
9.                  PS-Mauli Jagran 07 07
10.                  PS-IT PARK 12 02
SDPO/South
11.                  PS-31 20 15
12.                  PS-34 18 15
13.                  PS-36 22 18
14.                  PS-39 35 45
15.                  PS-49 13 07
16.                  PS-MALOYA 14 13
Other Units
17. CCIC 19 08
18.                  EOW 04 00
19. W&CSU 103 37
20. Crime 00 00
21. Ops. Cell 00 00
22. Traffic  04 00
               Total 381 314

Detail of Know Your Case Scheme

           Sr. No. Police Station/Unit Number of persons visited during KYC
SDPO/Central
1.     PS-03
2.     PS-11
3.     PS-SARANGPUR 1
4.     PS-17
SDPO/East
5. PS-19
6.     PS-26
7.     PS- IND. AREA 02
8.     PS-MM
9.                  PS-Mauli Jagran
10.                  PS-IT PARK
SDPO/South
11.                  PS-31
12.                  PS-34
13.                  PS-36
14.                  PS-39
15.                  PS-49 02
16.                  PS-MALOYA
Other Units
17. CCIC
18.                  EOW
19. W&CSU 04
20 Crime
21. Ops. Cell
22. Traffic 
               Total 09

 Issued by

Chandigarh Police

मुख्यमंत्री खट्टर लगभग 120 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व् शिलान्यास करेंगे

             कल दिनांक 3 मार्च 2019 को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर 1 पंचकूला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रातः 10:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगभग 120 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व् शिलान्यास  करेंगे । इस अवसर पर  माननीय सांसद श्री रतनलाल कटारिया जी, पंचकूला के  विधायक  श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी  व् विधायक कालका श्रीमती लतिका शर्मा जी वहां  उपस्थित रहेंगी ।
निम्नलिखित परियोजनाओं का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे ।  1. हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान मण्डलीय प्रशिक्षण केंद्र भवन , सेक्टर 25   2. राजकीय उच्च विद्यालय समलेहड़ी , खण्ड रायपुररानी के नवनिर्मित भवन   3. श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल परिसर में नारायणी आराधना स्थल   4. शहर की सुरक्षा हेतु 306  नंबर CCTV व् 2 ड्रोन कैमरे   5. महिला छात्रावास राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14  
निम्नलिखित परियोजनाओं का शिलान्यास  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे ।1. श्री माता मनसा देवी पूजास्थल परिसर में श्री माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय 2. राज्य पुरातत्व संग्राहलय, पंचकूला 3.  सरकारी आवास सेक्टर – 39 चंडीगढ़ 4. राजकीय ए.एन.  व्   जी.एस.एम. नर्सिंग स्कूल खेडावली, पंचकूला 

5 योजनाओं का उदघाटन व 4 का शिलान्यास समारोह -उपायुक्त

मुख्यमंत्री पंचकूला में 11961 लाख रुपए के विकास कार्यो की देंगे सौगात‘-

प्ंाचकूला 2 मार्च:
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल चण्डीगढ से रिमोट का बटन दबाकर 3 मार्च को प्रातः 10 बजे करोड़ों रुपए की पाँच विकास परियोजनाएं पंचकूला के नागरिकों समर्पित करेगें। इसके साथ ही 4 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 

उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 11961.38 लाख रुपए की 9 विकास परियोजनाआंे का उदघाटन एवं शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम का लाईव सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया जाएगा। इसमें अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका की विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद रहेंगें।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 मेें 500 लाख रुपए की लागत बने हुए महिला छात्रावास के अलावा हिपा की डिविजन लेवल के प्रशिक्षण केन्द्र के भवन का लोकार्पण करेंगें। सैक्टर 25 में बने इस सैंटर पर 901.98 लाख़ रुपए से  की लागत आई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नगर निगम द्वारा 1400 लाख़ रुपए की लागत से शहर में लगाए गए 308 सीसीटीवी कैमरों व दो ड्रोन कमरों का लोकार्पण करने के अलावा माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में 40 लाख रुपए की लागत से बने नारायणी अराधना स्थल तथा रायपुर रानी खण्ड के गांव समलेहडी के अपग्रेड हुए राजकीय उच्च विद्यालय के भवन कोे भी समर्पित करेंगें। इस भवन के निर्माण पर 68.83 लाख रुपए की लागत आई है। 

उपायुक्त ने बताया कि  मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा सैक्टर 39 चण्डीगढ में बनाए जाने वाले 12 सरकारी मकानों के निर्माण का नीवं पत्थर रखेंगें। एक कनाल क्षेत्र में बनने वाले इन मकानों के निर्माण पर 722.57 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में 500 लाख़ रुपए की लागत से बनने वाले संस्कृत महाविद्यालय, गावं खेड़ावाली में 44 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले एनएम, जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल तथा पुरातत्व विभाग के सैक्टर 5 में 7800 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राज्य स्तरीय म्यूजियम की भी आधारशिला रखेंगे।

ऽ प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता वाले गांवों की संख्या बढ़कर हुई 3474

ऽ हरियाणा के 50 प्रतिषत से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध 

ऽ 7 संपूर्ण जिलों में शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति सुनिष्चित